विगत 2007 के विधानसभा चुनाव में आज हो रहे 56 वि.स. क्षेत्रों के चुनाव में मात्र 36.65 प्रतिशत मत पड़ा था और 2012 के आज के चुनाव में बढ़ा हुआ महत्वपूर्ण मत प्रतिशत मतदाताओं के परिपक्व एवं प्रदेश के विकासोन्मुखी सोच को परिलक्षित करता है जिसका सीधा लाभ कांग्रेस को मिलेगा। यह मतदान युवा और नये मतदाताओं की रूचि दिखा रहा है जिसका सीधा अर्थ यह है कि वह पिछले गैर कांग्रेसी शासन एवं प्रशासन से तंग आ चुका है और अब परिवर्तन चाहता है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना निश्चित है।
प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राम कुमार भार्गव ने आज यहां नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि राहुल गांधी ने जो उ0प्र0 में सतत दौरे किये, उससे जो फिजा कायम हुई है उसका सुपरिणाम सामने आया है कि मतदाताओं के मन से जातिवाद, धर्मवाद की संकीर्णता के विचार हटे हैं और मुद्दों की बात हुई है यही परिस्थितियां ऐसे चुनाव परिणाम को लेकर आयेंगी जिससे कई राजनीतिक समीकरण उलट जायेंगे और कंाग्रेस एक सबसे बड़ी शक्ति के रूप में उभरकर सामने आयेगी।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जो सूचनाएं तमाम सूत्रों के हवाले से मिल रही है उससे यह बात भी सामने स्पष्ट हो गयी है कि सत्ता विरोधी रूझान का सीधा लाभ कांग्रेस को मिलेगा क्योंकि प्रदेश की जनता ने भाजपा का कुशासन और धर्म के आधार पर समाज को बांटने की गंदी साजिश देखी है, सपा के वक्त में हुए अत्याचार और बढ़ते जघन्य अपराध को भोगा है, और बसपा का भ्रष्टाचार और अपने आर्थिक अपराध छिपाने के लिए हत्याओं की श्रंखला और देश की सबसे भ्रष्ट प्रदेश की बसपा सरकार को भी पहचान चुकी है।
आज होने वाले 56सीटों के मतदान में कांग्रेस अधिकतम सीटों पर जीतकर न0ं एक पार्टी के रूप में सामने आयेगी।
आज सुश्री मायावती जी का आज मतदान करने के बाद यह कहना कि 2007 से अच्छा परिणाम सामने आयेगा, यह एक मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने जैसा है और सपने देखना सबको अधिकार है। सबसे बड़ी दुर्दशा बीएसपी की होने वाली है। 2007 में बीएसपी का कोई प्रदर्शन नहीं था बल्कि सपा सरकार के अत्याचार के विरूद्ध जनता का गुस्सा था और वही 2012 में इस बार भी होने जा रहा है, सत्ता के विरूद्ध ही जनता मतदान कर रही है। प्रदेश की जनता अपना फैसला सुना चुकी है और मायावती सरकार का 6मार्च का दिन आखिरी दिन होगा। प्रदेश की जनता सुश्री मायावती जी को सत्ता पर नहीं बल्कि उस जगह बैठाना चाहती है जहां अपराधी और भ्रष्टाचारियों की जगह है। देश के भ्रष्टतम सरकार की मुखिया अपने अपराधों की सजा अवश्य पायेंगीं, और वह जगह सत्ता की कुर्सी नहीं जेल होगी, जहां ऐशोआराम और जनकल्याणकारी केन्द्रीय योजनाओं में लूट के हजारों करोड़ रूपये से विलासिता का जीवन जीने वालों को तो नींद ही नहीं आती तो सपने कैसे देखेंगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com