Archive | February 15th, 2012

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 1595 मामलों में 31 एफ0आई0आर0 दर्ज

Posted on 15 February 2012 by admin

  • लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 238 मामलों  में 13 एवं अन्य 50 मामलों में 18 एफ0आई0आर0
  • 9797 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी
  • सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116   के तहत 4222 व्यक्ति पाबन्द
  • 176 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी
  • 29 अवैध असलहे, 50 कारतूस तथा 78 कारखाने सीज

उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत की गई कार्यवाई में आज 4795 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है जिसमें 3232 लीटर देशी एवं 1563 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी। आयकर विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा डाले गये छापे में लगभग 26 लाख रूपये जब्त किया गया।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी. मेश्राम ने दी। उन्हांेने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 1595 मामलों में 31 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसमें लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 238 मामलों में कार्यवाई करते हुए 13 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण तथा अन्य 50 मामलों में 18 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज 29 अवैध असलहे एवं 50 कारतूस जब्त करते हुये 4222 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द करते हुए हथियार बनाने वाले 78 अवैध कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 9779 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 176 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि प्रदेश में लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक लगभग 16.32 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 4685 अवैध असलहे एवं 7361 कारतूस जब्त किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 22029 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा हथियार बनाने वाले 11507 अवैध कारखानों को सीज किया गया है।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 6.53 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 3126 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गयी है जिसमें लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 6694 मामलों में 2031 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 993 मामलों में 305 तथा अन्य 3204 प्रकरणों में 805 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जा चुकी है।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 5 लाख से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/ निष्प्रभावी किये गये। आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग  2.69 लाख लीटर अवैध शराब शराब जब्त की गयी है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग  34.46 करोड़ रूपये जब्त किये जा चुके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माई वोट माई वेलेन्टाइन की थीम पर आधारित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

Posted on 15 February 2012 by admin

उत्तर प्रदेश की संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी. मेश्राम ने कहा है कि समाज में नवयुवक ही नई परम्पराओं का वाहक होता है। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 में प्रथम तथा द्वितीय चरण में हुए मतदान के रिकार्ड को तोड़ने के लिए राजधानी के युवा मतदाताओं को न केवल अपना वोट डालना होगा बल्कि सभी को वोट डालने के लिए प्रेरित भी करना होगा। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा चलाये गये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के बेहतर परिणाम सामने आये हैं। आज लखनऊ विश्वविद्यालय, एनएसएस तथा इलाहाबाद बैंक के संयुक्त प्रयास से जो आयोजन किया गया है उसने मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की मूल अवधारणा को ही बदल दिया है।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी आज जय नरायन इण्टर कालेज के प्रांगण में ‘‘माई वोट माई वेलेन्टाइन’’ की थीम पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि दिल के आकार पर बनाई गयी इस थीम की परिकल्पना नौजवानों की बदलती सोच का प्रतीक है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आज इस अवसर पर जुटे नौजवान मतदाता अपने तथा अपने परिवार के वोट डलवाने के साथ ही अधिक संख्या में दूसरों का मतदान भी करायेंगे। उन्होेंने नवयुवकों का उत्साहवर्धन करते हुए उनका आह्वान किया है कि चैथे चरण के मतदान को एक रिकार्ड मतदान बनाने में जुट जायेंगे।
लखनऊ के जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार सागर ने इस मौके पर सभी नवयुवकों से आह्वान किया कि वह इस मुहिम को जारी रखते हुए लखनऊ में मतदान के प्रतिशत का रिकार्ड बनायें। उन्होंने कहा कि इस अभियान से जुड़े छात्र-छात्राओं ने लगभग 30 हजार लोगों से सम्पर्क किया है। उनकी मेहनत का परिणाम 19 फरवरी को जरूर दिखेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

स्वच्छ शासन के लिये उत्तर प्रदेश का आवाम इस बार रिकार्ड मतों से भाजपा को चुनेगा

Posted on 15 February 2012 by admin

उत्तर प्रदेश मे भाजपा के चुनाव प्रचार के लिये लखनऊ आये छत्तीगढ़ के मुख्यमंत्री डा0 रमन सिंह ने एक विशेष भेंट में बताया कि उत्तर प्रदेश में भी इस बार भारतीय raman-cm-chattishgarजनता पार्टी की लहर चल रही है। चुनावी रैली में जनता का भारी जंन सैलाब बता रहा है कि उत्तर प्रदेश में परिवर्तन होने वाला है। डा0 सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार बनेगी तो वह सरकार, गरीबों, मजदूरों और छात्रों के लिये एक नई विकास की राह बनायेगी। छत्तीगढ़ में जिस तरह गरीबों के लिये एक रूपये किलो चावल और एक रूपये किलो नमक उपलब्ध कराके तीस लाख से अधिक गरीबों के जीवन में खुशियाली लाने के साथ-साथ जीरो कट बिजली की व्यवस्था करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उसी तरह भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में भयमुक्त, गुण्डामुक्त, उगाहीमुक्त, विकासयुक्त, सुशासन वाली सरकार जनता को देगी। छत्तीगढ़ जैसे छोटे राज्य ने अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को साकार करने में जो कदम बढ़ाये उन कदमों से आम और खास का फर्क मिट गया है। उत्तर प्रदेश में भी सपा और बसपा की सरकारों ने यहां की जनता को जी भर कर लूटा है। दोनों पार्टियों की सरकारें प्राईवेट लिमि की कम्पनी की तरह सिर्फ अपने परिवार का विकास करने में लगी रही इसी लिये यहां के दोनों  पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री आय से अधिक सम्मत्ति के मामले में फंसे हुये है। स्वच्छ शासन के लिये उत्तर प्रदेश का आवाम इस बार रिकार्ड मतों से भाजपा को चुनेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांगे्रस, बसपा और सपा चोर-चोर मौसेरे भाई हैं

Posted on 15 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने आज रायबरेली जनपद के सदर विधान सभा क्षेत्र में विपक्षी दलों पर प्रहार करते हुए कहा कि कांगे्रस, बसपा और सपा चोर-चोर मौसेरे भाई हैं। एक तरफ तो कांगे्रस की केन्द्र सरकार ने देश को लूटा है तो वही बसपा व सपा ने विगत कई वर्षो से प्रदेश को लूटा है। प्रदेश बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार से वंचित है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी तो महंगाई व भ्रष्टाचार पर अंकुश था। शिक्षा व स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था थी, महिलाओं की इज्जत सुरक्षित थी। आज क्या स्थिति है आपसे कुछ छिपा नहीं है।
श्री शाही ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आने पर पिछड़े और अति पिछड़े वर्गो के आरक्षण को बचाएंगे और मजहबी आरक्षण को तुरन्त समाप्त किया जाएगा। गांवों और शहरों में 24 घंटों बिजली आपूर्ति, 1 प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण व एक लाख रू0 तक के कृषि ऋण माफ किए जायेंगे। पुलिस में 1 लाख से अधिक सिपाहियों की भर्ती, किसान के्रडिट कार्ड की तर्ज पर युवा बेरोजगार के्रडिट कार्ड व 1 करोड़ लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। सभी वर्गों की बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल व 1.50 लाख शिक्षामित्रों को 100 दिन के अंदर नियमित व महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कालेज की स्थापना की जाएगी। विधवा पेंशन बढ़ाकर 1500 रू0 तथा उम्र व बी0पी0एल0 की सीमा समाप्त की जाएगी। पुलिस व पी0ए0सी0 में लक्ष्मीबाई बटालियन का गठन होगा। जिसमें सिर्फ महिलाएं होंगी। वृद्धावस्था पेंशन राशि बढ़ाकर 2000 रू0 की जाएगी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पशुपति श्ंाकर बाजपेई, जिला महामंत्री धनंजय ंिसह, अभिषेक तोमर,अतुल ंिसह, आर0बी0सिंह, डा0 रजनी पाठक,गैरूल हसन रिजवी, जिला सहमीडिया प्रभारी हिमांशु पाठक, अनीता श्रीवास्तव, नईम सरवर सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सभी ने जनता के दुःख को छोड़कर अपनो का बैंक बैलेंस बढ़ाने का ही काम किया है

Posted on 15 February 2012 by admin

जनता दल  (यू0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 शरद यादव जी प्रदेष में रोजाना 4-5 विधानसभाओं में चुनाव प्रचार कर रहे है । वे अपने सम्बोधन में कह रहें है कि उत्तर प्रदेष में अब तक जितनी पार्टियों ने राज किया सभी ने जनता के दुःख को छोड़कर अपनो का बैंक बैलेंस बढ़ाने का ही काम किया है । जनता दल (यू0) की सरकार आई तो छः माह में गुण्डा राज और भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेष बनेगा । उन्होंने कहा है कि हम वायदों की झड़ी न देकर जनता की जरूरतों को पूरा करेंगें । उन्होंने कहा कि देष व प्रदेष में घोटालों की बाढ़ आई है, काॅग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कुम्भ्कर्ण तो केवल छः माह तक सोता था लेकिन काॅग्रेस तो पिछले 40 साल तक सोती रही है । उन्होंने बसपा पर भी प्रहार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानोें की अधिकाॅष जमीनों को बिल्डरों को बेंच दिया । उन्होंने बिहार पर बोलते हुए कहा कि बिहार को गुण्डों का राज कहा जाता था अब वहाॅ गुण्डे जेल में हैं । और बिहार तरक्की के रास्ते पर चल रहा है । मा0 शरद यादव जी की सभा में जन शैलाब उमड़ रहा है । मा0 शरद यादव जी दिनाॅंक 15.02.2012 को रमाबाई नगर जनपद की अकबरपुर रनिया विधानसभा, सिकन्दरा विधानसभा, जालौन जनपद की माधौगढ़ विधानसभा, उरई विधानसभ एवं कालपी विधान सभाओं में जनसभांए करके पार्टी के प्रत्याषियों के पक्ष में प्रचार करेंगें ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी - चुनावी सभा

Posted on 15 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह कल 15 फरवरी को बांदा जनपद के तिन्दवारी, फतेहपुर जनपद के बिन्दकी, जहानाबाद, हमीरपुर जनपद के हमीरपुर वि0स0, कानपुर जनपद के घाटमपुर वि0स0 तथा लखनऊ के पश्चिम वि0स0 में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद डा0 मुरली मनोहर जोशी कल 15 फरवरी को चित्रकूट जनपद के कर्वी तथा लखनऊ के उत्तर विधानसभा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र कल 15 फरवरी को प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार कल 15 फरवरी को फर्रूखाबाद जनपद के भोजपुर, फर्रूखाद, कन्नौज जनपद के कन्नौज वि0स0, तिर्वा, तथा जालौन जनपद के उरई में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद हेमामालिनी कल 15
फरवरी को लखनऊ के मध्य व कैण्ट विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती कल 15 फरवरी को फतेहपुर जनपद के खागा, उन्नाव जनपद के उन्नाव वि0स0, बांगरमऊ हरदोई जनपद के शाहाबाद, उन्नाव जनपद के मोहान व पुरवा तथा लखनऊ जनपद के सरोजनीनगर, कैण्ट, लखनऊ पूर्व वि0सभा में  चुनावी सभा को संबोधित करेंगीे।
भारतीय जनता महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा स्मृति ईरानी कल 15 फरवरी को कानपुर जनपद के महराजपुर, सीसामऊ, आर्यनगर विधान सभा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद शाहनवाज हुसैन कल 15 फरवरी को कानपुर के दादामियां चैराहा पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2012
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
272829  
-->









 Type in