Archive | January 11th, 2012

समाजवादी पार्टी सुप्रीमों ने शराफत को हटाया राजेश यादव को जिला अध्यक्ष बनाया

Posted on 11 January 2012 by admin

सपा मे संगठन का फेरबदल अभी थमा नही है। मंशा पार्टी सुप्रीमो की कार्यकर्ता या नेता जो समाजवादी पार्टी का है नही समझ पा रहा कि इन पर विराम लगेगा या ऐसे ही चुनाव के वक्त तक चलता रहेगा अबकी बार शराफत अली को हटाकर राजेश यादव को जिला अध्यक्ष बनाया गया तथा शहर का अध्यक्ष वशीम अहमद सिद़ीकी को नगर अध्यक्ष बनाकर बैठाया गया शराफत को प्रान्तीय कार्यकारिणी के लिये नामित सदस्य बनाकर उनके आंशू पोछे गये इस विषय मे शराफत अली ने पत्रकारों के पूछने पर बताया कि पार्टी का सिपाही हॅू। जो जिम्मेदारी हमें दी जायेगी उसे मै पूरी निष्ठा के साथ निभाउंगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हरदोई की सण्डीला सीट पर बढा दलितों का दबदबा

Posted on 11 January 2012 by admin

नये परिशीमन के बाद सण्डीला सीअ पर सभी राजनैतिक हस्तियों का गणित का खाखा बिगड़ चुका है विधान सभा क्षेत्र पर पहले मुस्लिम बिरादरी का पूरा कब्जा था अब वो कट चुका है इस प्रकार दलितों का दबदबा बढ गया फिर भी अनुमान के अनुसार सवर्ण ब्राहमण ठाकुर इस क्षेत्र मे तुरुब के पत्ते शाबित हो सकते है। पुराने समीकरण मे बेहंदर ब्लाक की 56 ग्राम पंचायते कट गयी है, और सण्डीला, भरावन, अतरौली कोथावा ब्लाक जुडे है। बेहन्दर ब्लाक का जो हिस्सा कटा वह मुस्लिम वाहुल्य क्षेत्र था। इसके कटने से सण्डीला का जो क्षेत्र आया वो दलित वाहुल्य हो गया। नये समीकरण मे सवर्ण हर जाति को प्रभावित कर सकते है इस प्रकार कुल अनुपातिक आकडा इस प्रकार है। कुल वोटर 3.06 लाख, जिसमे दलित 80175 और पिछडा वर्ग 70301, ब्राम्हृण 40348, क्षत्रिय 35896, मुस्लिम 43676, वैश्य 17886 शेष अन्य जातिया। भाजपा ने ब्राम्हृणो की खातिर बेदव्रत बाजपेई को उतारा और मुस्लिम वोटो को लुभाने के लिये कई बार पाला बदल चुकी बेगम इसरत रसूल को काग्रेस ने उतारा। ठाकुरो के वोटो के लिये सपा ने महावीर प्रसाद पर दांव लगाया जबकि पूर्व चुनाव बेगम इसरत रसूल सपा से लडा था, वही वसपा केे कैबिनेट मन्त्री अब्दुल मन्नान से कुछ अन्तर से हार गई थी वो फिर सपा छोड अब काग्रेस से भाग्य अजमा रही है। प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला ब्राम्हृण और ठाकुर मतदाता करेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कानपुर में आज 19.5 लाख रूपये बरामद

Posted on 11 January 2012 by admin

  • आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में अब तक लगभग 3.66 लाख वालराइटिंग, पोस्टर, बैनर्स आदि हटाये गये
  • 757 अभियुक्तों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज
  • अब तक 113443 लाइसेंसी हथियार, 1563 अवैध असलहे बरामद
  • सी0आर0पी0सी0 की धारा 107/116 के तहत 451826 व्यक्ति पाबन्द
  • प्रदेश में अब तक 98312 लीटर अवैध शराब जब्त

प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं बिना किसी दस्तावेज/आय व्यय विवरण के निर्धारित सीमा से अधिक रूपये लेकर चलने पर स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा आज जनपद कानपुर के काकादेव में 15 लाख रूपये एवं बाबूपुरवा में 4.50 लाख रूपये बरामद किये गये। इस अभियान के तहत अब तक लगभग 22.53 करोड़ रूपये बरामद किये गये हैं। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में आज 1985 वालराइटिंग, 3647 बैनर्स, 5442 पोस्टर, 1787 झण्डे आदि हटाये गये और 164 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। आचार संहिता के उल्लंघन के तहत अब तक कुल 366822 मामलों में कार्यवाई करते हुए 33910 वालराइटिंग, 157390 पोस्टर तथा लगभग 1.75 लाख बैनर्स एवं अन्य सामग्री हटाई गयी। इन प्रकरणों में 757 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है।
यह जानकारी आज यहां मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने देते हुए बताया कि प्रदेश में आज 107 अवैध असलहे एवं 391 कारतूस जब्त करते हुये 32861 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया। उन्होंने बताया कि आज 501 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट जारी किये गये तथा अवैध हथियार बनाने वाले 300 कारखानों को सीज किया गया। उन्होेंने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत आज 13261 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 3258 संवेदनशील केन्द्रों का चिन्हीकरण किया गया। उन्होंने बताया कि 12499 व्यक्तियों को चुनाव में समस्या उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के रूप में चिन्हित किया गया।
श्री सिन्हा ने बताया कि अभियान के तहत प्रदेश में अब तक 1563 अवैध असलहों के साथ 2861 कारतूस जब्त किये गये और 451826 व्यक्तियों को धारा 107/116 सी0आर0पी0सी0 के अंतर्गत पाबन्द किया गया। इसके अतिरिक्त 6029 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा अवैध हथियार बनाने वाले 2838 कारखानों को सीज किया गया। उन्होने बताया कि अभियान के दौरान अब तक कुल 113443 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा जनपद एटा के थाना क्षेत्र मलावन एवं थाना मिरहची में 75 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद किया गया। इस प्रकरण में लौंगश्री पत्नी बादशाह सिंह, दिनेश पुत्र राम स्वरूप केे विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद पीलीभीत के थाना माधव टाण्डा क्षेत्र में 48 लीटर शराब, 10 किग्रा0 लहन, 5 किलो यूरिया को जब्त करते हुए शराब की भट्ठी को नष्ट किया गया तथा ओम प्रकाश एवं विद्याराम पुत्र बुद्धसेन के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गई। जनपद वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र में 25 लीटर कच्ची शराब जब्त करते हुए ललिता पत्नी राकेश को तथा थाना नेवादा क्षेत्र में अनीता पत्नी गोविन्द को भी 25 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जनपद सहारनपुर में 24 लीटर देशी शराब मसालेदार (हरियाणा प्रान्त में विक्रय के लिए अनुमन्य) जब्त करते हुए राकेश पुत्र जयसिंह के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के अन्तर्गत कार्यवाई की गई। उन्होेंने बताया कि    प्रदेश में अब तक कुल 98312 लीटर अवैध शराब जब्त गयी है जिसमें 76243 लीटर देशी, 12580 विदेशी एवं 9489 लीटर बियर शामिल है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2012
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in