Archive | November, 2011

सरकारी बकाया पर कानून का शिकंजा होगी कार्यवाही

Posted on 18 November 2011 by admin

सरकारी लोन लेना अच्छी बात है परन्तु ब्यवसाय न करके निजी खर्च में प्रयोग करके पैसा जेसे नहीं ही देना पड़ेगा सोंचना बुरी बात हैै। अब अनुसूचित वित्त एंव विकास निगम बकायेदारों पर नोटिस और आर0सी जारी करने जा रहा है निगम की 6 योजनाओं मे ऋण के बकायेदार डेढ हजार के आस पास है जिन्हे नोटिस और आ0सी भेजी गयी है अनुसूचित जाति के बेरोजगारों को वित्त एंव विकास निगम मे कई योजनाओं का संचालन होता है। निगम के द्धारा अनुदानशुदा लोन जरुरत मन्दांे को दिया जाता है। निगम के आधा दर्जन योजनाओं में अदा न करने पर अफसर और कर्मियों द्धार आर0सी जारी है विभाग मे पम्प सेट योजना मे 20 हजार का लोन दिया गया जिसमें 10 हजार अनुदान का था शेष पर 5 फीसदी का ब्याज मात्र 150 लोगों ने ही लोन अदा किया। लघु ब्यवसाय योजना मे 282 लोंगो को 1 लाख का लोन दिलाया गया जिसमे 10 हजार अनुदान शेष 90हजार का 5 फीसदी ब्ययज था पर किसी ने भी ब्याज या रु0 जमा नही किया महिलाओं ने स्वरोजगार को 340 महिलाओं को 25 हजार का लोन दिया गया जिसमें 10 हजार अनुदान व 15 हजार पर 4 फीसदी ब्याज 4 किस्तों मे 3 वर्षो में जमा करना था। परन्त 3 वर्ष बीत जाने पर महिलाओं ने किस्त नही दी सिलाई मसीन योजना 85 आवेदकों को 20 हजार की मसीने शेष 10 दस हजार पर 6 फीसदी का ब्याज था। रिक्शा ठेलिया योजना मे 543 लोगों ने आधी दर पर रिक्शा ठेलिया लेकर लोन दिलाया गया इसमें 48 रिक्शों पर आधी छूट तथा 4 हजार की ठेलिया आधी और 2 हजार पर 7 फीसदी ब्याज अदा करना था परन्तु 43 लोगों ने रु0 जमा किया निगम के सहायक प्रबन्धक यूपी सिंह ने बताया सभी ऋणों व बकायादारों पर आर0सी जारी कर दी गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Congress Releases Third List For Uttar Pradesh

Posted on 17 November 2011 by admin

The Congress Party today announced a fresh list of 78 candidates for the forthcoming Uttar Pradesh elections. The new list, which takes the tally of Congress candidates announced so far to 213, more than the halfway mark of the UP Assembly, reflects the Congress Party’s secular, all-inclusive character, giving substantial representation to all sections of the society, including youth, women, MBCs, SC, etc.

In a state where parties like the Bahujan Samaj Party and the Samajwadi Party use fancy terms like social engineering to disguise their selection of candidates on blatantly caste-based lines, the Congress Party has been quite different, if not radical, in their selection of candidates.

Of the 213 candidates selected so far, 75 are from general category, there are 55 OBC candidates, 57 Scheduled Caste candidates, and 26  Minorities. The list of 213 candidates includes 23 women candidates, which is higher than other parties in UP.

In a clear attempt to be inclusive of all sections of society, the Party has selected many Scheduled Caste candidates for open seats that are not in the reserved category. For example, Ms Nirmala Paswan, a SC Zila Parishad Member has been chosen to represent Pipraich, a general category seat. Similarly, Vijay Prakash Pasi, a SC candidate, will represent the Congress Party from Chail, another general category seat.

Twenty three of the 213 candidates selected so far are women. This demonstrates the clear resolve of the Congress Party to bring greater gender balance to its candidate list than has been the norm for political parties of Uttar Pradesh, It is well known that the Congress President Smt Sonia Gandhi has been the key force in national polity behind women’s reservation in all forms of election from Panchayat to  Lok Sabha and the Congress list clearly reflects this.

The Congress list also reflects the resolve of the Grand Old Party to give representation to Most Backward Castes of UP. This is evidenced by the emphasis placed on candidates belonging to the Shakya, Kushwaha, Nishad, Rajbhar, Bind, Banjara and Gadaria-Pal communities, with an unprecedented number of candidates being fielded from these communities.  A clear example of this is Ms Brinda Kushwaha, a three-time Block Pramukh  who has been given the Party ticket from Bhatparrani, the constituency in UP which boasts the largest number of Kushwahas in the state.

In keeping with the Party General Secretary Shri Rahul Gandhi’s well-known policy of encouraging the youth, a number of youth leaders in the state have been fielded. This includes Ms Manju Sant, two-time Zila Panchayat  Member, who has gotten the ticket from Bara.  Another example is Sarvesh (Baba) Tiwari, a youth leader in the state, also a Zila Parishad  Member who will contest from Meja.  Another youth leader, Virendra Chaudhary, again a Zila Parishad Member, will fight the Assembly elections from Barhaj. Other young faces among the Party’s candidates are Amit Verma, elected Youth Congress Lok Sabha President from Katheri,   Laliteshpati Tripathi from Marihan, and Jai Singh from Siswa, among others.

The Congress candidate list also reflects a new and unusual mix of professionals with a certain standing in society, social activists, and other upstanding eminent citizens. A leading example is Dr Hembala Yadav, the best known gynaecologist in the Azamgarh area who is famous in the region for her medical services. Another example is of Vishwavijay Singh, a social and environmental activist who is fighting the election from Sahjanwa, and has led the Ami Nadi Bachao Andolan in the Gorakhpur area to clean up the most major river of the area and thereby preserve the ecology and environment as well as the livelihood of the Nishad community. Yet
another example is Rajeev Kiran, a management graduate from Ireland and an elected Block Pramukh who has gotten the Party ticket from Saidpur.

Of late, there has been a steady flow of influential leaders of the state from other parties into the Congress Party. Prominent among them are multiple-term MLAs, including Anar Singh Dhobi from Jalesar, Chhote Singh Yadav (four-time ex-MP and one-time ex-MLA) from Chhibramau, Yogendra Kunnu Babu from Saheswan, Shyam Lal Rawat from Sidhauli, and Dharmagya Mishra from Bilgram Mallawan. Sitaram Nishad, perhaps the tallest leader among the Nishads, has been given the  Party ticket from Gosaiganj.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

FIR against Congress leaders

Posted on 16 November 2011 by admin

fir-copy-p1fir-copy-p2

Comments (0)

Congress released list of candidates for UP elections

Posted on 16 November 2011 by admin

View List of  Candidates

Comments (0)

जनविरोधी सरकार के खिलाफ आगामी शीत कालीन सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लायेगी

Posted on 16 November 2011 by admin

जनस्वाभिमान यात्रा के आठवें दिन हैदरगढ़ पहुँचे यात्रा के नायक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने कहा कि पूरे प्रदेश में बसपा सरकार के खिलाफ जबरदस्ती जनाक्रोश व्याप्त हैं। खाद, बीज पानी बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए हाहाकार मचा है। भारतीय जनता पार्टी इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ आगामी शीत कालीन सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लायेगी।
thauri_me_kalraj_mishra_3उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक देख मायावती जनता का ध्यान बाँटने के लिए राज्य विभाजन का दाँव चल रही है। यदि ऐसा हो भी जाये तो इससे आम जनता को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है। न मँहगाई कम होने वाली न ही भ्रष्टाचार का सफाया हो सकता है। उ0प्र0 चुनाव के ठीक पहले लोकायुक्त की बढ़ती सक्रियता भ्रष्टाचार व अपराधीकरण के चलते मंत्रियों के लगातार हो रहे इस्तीफे के दबाव से बचने के लिए बसपा ने यह खेल खेला है। अब चलाचली की बेला में खिलौनों की तरह प्रदेश के बँटवारे का शिगुफा छोड़कर मायावती पैतरेंबाजी कर रही है।
श्री मिश्र ने कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में हुए घोटाले की हम शुरू से सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सीबीआई जांच कराने के आदेश का हम स्वागत करते है। उन्होंने कहा कि मनरेगा में हुए घोटालों की भी सीबीआई से जांच कराने की मंाग करता हूँ। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने हित को ध्यान में रखकर स्थानीय निकाय चुनाव में न कराने की लगातार कोशिश कर रही थी। हाईकोर्ट के निर्णय से उनका मंसूबा ध्वस्त हुआ है। अब उन्हें निकाय चुनाव का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि बसपा के साढे़ चार वर्षों के शासन में सर्वाधिक तबाही किसानों की हुई। उन्हें लागत का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। धान की खरीद बिचैलिये कम पैसे में कर रहे है। मजबूर होकर किसान आत्महत्या जैसे खतरनाक कदम उठा रहा है। अपने को दलित कहने वाली मायावती के शासन में दलितों के ऊपर ही सबसे अधिक अत्याचार हुए, माँ बहनों की इज्जत लूटी गई, सरकार के मंत्री/विधायक अबलाओं के साथ बलात्कार करते रहे और मायावती उन्हें बचाने में लगी रही। एससी-एसटी एक्ट का दुरपयोग कर सर्वर्णों को परेशान किया गया। व्यापारी सैट-वैट-मैट से तबाह होते रहे है, विरोध करने पर इनकी दिनदहाड़े हत्या तक कर दी गई। उन्होंने ऐसी अनाचारी, दुराचारी, अत्याचारी, सरकार को हटाकर प्रदेश में विकास का काम करने वाली भाजपा सरकार बनाने का आवाहन किया।
श्री मिश्र ने कहा कि कांग्रेस के महासचिव ने प्रदेश के नौजवान को बाहर जाकर भीख मांगने की बात कह कर उनका अपमान किया है। भीख मंगवाने के लिए सर्वाधिक जिम्मेदार कांग्रेस को ठहराते हुए कहा कि उनके इतने लम्बे शासन काल में प्रदेश में उद्योग क्यों नहीं लगे? आजीविका के लिए उ0प्र0 के लोग देश में ही नहीं विदेश में भी जाते है। मुम्बई को मुम्बई बनाने में सबसे ज्यादा योगदान उ0प्र0 के लोगों का ही है। राहुल गांधी द्वारा प्रदेश की महिलाओं को हर सप्ताह बच्चा पैदा करने की टिप्पणी को उनका ओछापन बताते हुए कहा कि उन्हें ऐसे शब्दों के प्रयोग से बचना चाहिए।
सभा को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता रामनाथ कोविद ने कहा कि इमरजेन्सी के समय भी जनता को इतनी परेशानी नहीं हुई थी। लोकतन्त्र में आप मालिक है मौका मिलते ही ऐसी तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंके।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष, यात्रा के प्रभारी पूर्व मंत्री शिवप्रताप शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में बैठ हुई। भ्रष्टाचार की देवी नोट गिनने की मशीन बन चुकी है।
प्रदेश मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि ख्ूानी पंजे, मस्ताना पागल हाथी, साइकिल सवार गुण्डों व बहूबेटियों के अपमान से यदि मुक्ति चाहते है तो प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनायें।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुभाष त्रिपाठी, प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक, प्रदेश मंत्री संतोष सिंह, अनुपमा जायसवाल, सुन्दर लाल दीक्षित,रामनरेश रावत जिलाध्यक्ष शरद अवस्थी, दिनेश दुबे, अतुल दीक्षित, आदि लोग उपस्थिति थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आज देश महंगाई की मार से कराह रहा

Posted on 16 November 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री भारत सरकार यशवंत सिन्हा ने आज अम्बेडकरनगर जनपद के जहांगीरगंज में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ ंिसह के नेतृत्व में चल रही जन स्वाभिमान यात्रा में शामिल होकर वहां पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश महंगाई की मार से कराह रहा है जिसके लिए केन्द्र की कांगे्रस सरकार तथा प्रदेश की बसपा सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई की सरकार में हमने महंगाई को बढ़ने नहीं दिया। आम आदमी से आज की सरकार को कोई लेना-देना नहीं रह गया है। यह सरकार पूरी तरह निरंकुश हो चुकी है। इनकी नीतियां जनविरोधी हैं तथा इनके कुप्रबंधन के कारण आम आदमी का जीवन दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकारों को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं जनता इन्हें उखाड़ फेंकेगी। भाजपा की सरकार बनने पर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा, दोषियों को सजा दी जाएगी, काला धन वापस लाया जाएगा।
सभा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार, संतोष गंगवार, डा0 रमापति राम त्रिपाठी, विनोद पाण्डेय, डा0 महेन्द्र ंिसह, जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने भी संबोधित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी ने हमेशा अल्पसंख्यकों को सम्मान दिया है

Posted on 16 November 2011 by admin

dsc_0012नेता विरोधी दल, उत्तर प्रदेश विधान सभा श्री शिवपाल सिंह यादव से आज मुस्लिम बुद्धिजीवियों, शिक्षा संघर्ष संयुक्त मोर्चा तथा अखिल भारतीय मदरसा संघ,उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि मण्डलों ने भ्ेांटकर ज्ञापन सौपंे। श्री यादव ने उन्हें उनकी समस्याओं के निदान में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा अल्पसंख्यकों को सम्मान दिया है। नौकरियों में पर्याप्त स्थान दिया है। उर्दू भाषा और मदरसो को बढ़ावा दिया है।
शिक्षा संघर्ष संयुक्त मोर्चा ने अपने ज्ञापन में कहा है कि अनिवार्य शिक्षा के अधिकार से संबंधित अधिनियम 2009 तथा प्रदेश में नए नियम लागू होने से सभी प्राइवेट प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल/कालेज तथा अल्पसंख्यकों द्वारा चलाए जा रहे मदरसें बुरी तरह प्रभावित हो रहे है। लगभग एक लाख विद्यालय, मदरसा तथा वैदिक स्कूल सन् 2012 शिक्षा सत्र प्रारम्भ होने पर मान्यता की नई शर्ते लागू होने पर बंद हो जाएगें। इनमें कार्यरत 10 लाख शिक्षक/शिक्षिकाएं तथा कर्मचारियों के बेरोजगार होने का खतरा है।
षिक्षा संघर्ष संयुक्त मोर्चा के संयोजक मो0 जहीर तथा सह सयोजक डा0 अब्दुल कुद्दूष हाशमी ने बताया कि केन्द्रीय स्कूलों, मदरसों को नोटिस जारी हो रही है। नए मानक की पूर्ति न करनेवालों पर एक लाख रू0 का जुर्माना हो सकता है। उन्होने बताया कि मान्यता के नए  नियम इतने सख्त हैं कि बहुत कम विद्यालय या मदरसा इनका अनुपालन कर सकेगें।
शिक्षा संघर्ष संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मण्डल में सर्वश्री मो0 जमीर, एच0सी0 फिलिप्स, रंजीत सिंह, डा0 अब्दुल कुद्दूस हाशमी, रामदयाल मौर्य, जावेद आजाद, कुदरत उल्ला वेली, सैय्यद जाकिर हुसैन, अनवर अली सिद्दीकी, इलियास वारसी, विनोद कुमार रत्ना, अली अकबर, दीपक मिश्र शामिल थे।
अखिल भारतीय मदरसा संघ, उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि मण्डल ने नेता विरोधी दल को दिए ज्ञापन में बताया कि उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार ने साढ़े चार साल के शासनकाल में मदरसा अनुदेशको के मानदेय में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है। उन्हें मात्र 2000 रू0 मिलते हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव ने ही 1995 में मदरसा अनुदेशकों को 2 हजार रू0 का मानदेय केन्द्र सरकार से दिलाया था। मदरसा संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री जुबेर सोनू के साथ उपाध्यक्ष श्री अहमद सईद तथा कोआर्डिनेटर श्री मुश्ताक अहमद ने ज्ञापन सौंपा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनादेश समाजवादी पार्टी के पक्ष में

Posted on 16 November 2011 by admin

031समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि सरकारी खुफिया एजेंसियों ने भी मुख्यमंत्री को बता दिया है कि अगले विधान सभा चुनावों में बसपा की सरकार बननेवाली नहीं है। जनादेश समाजवादी पार्टी के पक्ष में आनेवाला है। इससे घबराई-बौखलाई मुख्यमंत्री ने अपने भ्रष्टाचार और अक्षम प्रशासन से जनता का ध्यान बंटाने के लिए प्रदेश को चार खण्डो में विभाजित करने का शिगूफा छेड़ा है। जनता उनको इसके लिए भी सबक सिखाने को तैयार बैठी है।
प्रदेष प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बताया है कि श्री यादव ने समाजवादी क्रान्तिरथ यात्रा के सातवें चरण के पांचवें दिन कुशीनगर से चलकर तरकुलवा (पथरदेवा) रामपुर कारखाना, देवरिया, सोनूघाट (बरहज), सलेमपुर में आयोजित विशाल जनसभाओं को सम्बोधित किया। उनके साथ साॅसद श्री मोहन सिंह, सर्वश्री शाकिर अली, श्रीमती फसीहा मुराद लारी गजाला, रामइकबाल यादव जिलाध्यक्ष, प्रेमप्रकाश सिंह, मनबोध प्रसाद, दीनानाथ कुशवाहा सहित श्री राजीव राय, आनन्द भदौरिया, सुनील यादव, नवेद सिद्दीकी, नफीस अहमद, रामवृक्ष यादव, राम सागर यादव, राम सिंह राणा आदि भी चल रहे हैं।
सभाओं मंें हजारों की उपस्थिति से उत्साहित श्री अखिलेश यादव ने बसपा सरकार पर गरीबी और किसानों की बदहाली करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने अपराधियों को संरक्षण दिया है और लूट तथा भ्रष्टाचार से प्रदेश को तबाह किया है। कोई विभाग नहीं बचा जहां कमीशन और बजट की लूट नहीं हुई हो। ग्रामीण स्वास्थ्य योजना, में खूब लूट हुई और जब पोल खुलने की नौबत आई तो दो सीएमओ और एक डिप्टी सीएमओ की हत्या हो गई। इन घोटालों की जांच होने पर कई मंत्री, अधिकारी जेल जाएगें।
08श्री यादव ने कहा मुख्यमंत्री की विकास विरोधी नीतियों के चलते प्रदेश पिछड़ता गया है। साढ़े चार सालों में न तो बिजलीघर लगे, न चीनी मिलें लगी, नहीं नौजवानों को रोजगार मिला बल्कि 40 हजार करोड़ रूपए से ज्यादा का बजट मूर्तियों, पत्थर के स्मारकों पर खर्च कर दिया गया। यही पैसा अस्पतालों, स्कूलों, पेयजल, उद्योग धंधों को लगाने पर खर्च होता तो जनता का भला होता।
उन्होने जनता से आग्रह किया कि वह विधान सभा के सन् 2012 में होने वाले चुनावों में समाजवादी पार्टी को बहुमत से जिताए ताकि प्रदेश में पुनः विकास की गंगा बहे। किसानों को फसल का लाभप्रद मूल्य मिले ताकि उनके घरों में खुशहाली आए, व्यापार की तरक्की हो, बिजली, पानी की किल्लत दूर हो, अस्पतालों में गरीबों का मुफ्त इलाज हो और किसी कन्या को अर्थाभाव में पढ़ाई बीच में न छोड़नी पड़े। नौजवानों को रोजगार और बेकारी भत्ता मिले। मुस्लिम भाईयों को सच्चर कमेटी के अनुसार आरक्षण मिले।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मायावती की सरकार ने सरकारी धन एवं जनता को लूटा है

Posted on 16 November 2011 by admin

अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने आज बलिया में आज पूर्वाचल के बटवारे को लेकर कहा कि यह मायावती का राजनीतिक स्टंट है। साढ़े चाल सालों में मायावती को पूर्वाचल की याद नहीं आई। न ही पूर्वाचल के विकास के लिए मायावती ने कोई काम किया। जनता के भारी आक्रोश को देखते हुए मायावती यह खेल खेल रही है। साढ़े चार वर्षो में मायावती की सरकार ने सरकारी धन एवं जनता को लूटा है। यह बंटवारा बिना तर्कसंगत विचार किए ही गया है। जो किसी भी प्रकार से ठीक नहीं है। मायावती का पूरा मंत्रिमंडल ही भ्रष्ट हैै। कर्मचारी आंदोलनरत हैं, महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है उन्हें इसकी चिन्ता नहीं है। राहुल गांधी की सभा में उसके मंत्रियों और सुरक्षाकर्मियों द्वारा जिन युवकों को पीटा गया वह निन्नदनीय है। यह स्वस्थ्य राजनीति की परम्परा के खिलाफ है। जिन्होंने भी इस घटना को अंजाम दिया है उनके उपर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उ0प्र0 के लोगों को भिखारी कहने पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा बयान देकर राहुल गांधी ने उ0प्र0 की जनता का अपमान किया है। यहां के लोगों ने हर क्षेत्र में अपना व देश का नाम रोशन किया है। स्थानीय निकाय चुनाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस चुनाव को तुरन्त कराया जाना चाहिए। क्योंकि मायावती ने नीतियों को ताक पर रखकर अपने लोगों को स्थानीय निकाय के पदों पर बैठा रही हैं। क्योंकि मायावती को यह पता है कि उ0प्र0 की जनता महंगाई, भ्रष्टाचार और गिरती हुई कानून-व्यवस्था से त्र्रस्त है। मायावती के तानाशाही रवैये के कारण उ0प्र0 जल रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गन्दी राजनीति के शडयन्त का शिकार है मेरा बेटा

Posted on 16 November 2011 by admin

क्यों नही हो रही सीबीआई जांच-रोज्जन निशा

किसी समय लखीमपुर खीरी मंे निघासन राजनैतिक पार्टियों का अडडा बना था। सभी के लिये इस कांण्ड का मकशद राजनीतिक रोटिंया सेकना था। इस काण्ड मंे कई माह बीत गये है सीबीसीआईडी ने एक निर्दोश को फर्जी फंसा दिया। यह कहना अभियुक्त अतीक अहमद की मां रोज्जन निशा व पीडिता सोनम की मां, तरन्नुम का है। वहीं दूसरी तरफ इस कांण्ड मंे फसें अभियुक्त अतीक अहमद की मां रोज्जन निशा ने राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री उपराष्ट्रपति,कानून मंत्री, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग राष्ट्रीय महिला आयोग,अल्प संख्यक आयोग उत्तर प्रदेश राज्यपाल सीबीआई निदेशक आदि को पत्र लिखा है। अभियुक्त अतीक अहमद की मां ने पत्र के माध्यम से कहा है कि गन्दी राजनीति व षडयन्त्र के चलते मेंरे बेटे को फंसाया गया है। उन्होने लिखा है कि जब पीडिता सोनम की मां ने भी अतीक अहमद को फर्जी फसांये जाने की बात कही है और उत्तर प्रदेश सरकार की सीबीआई जांच की सस्तुति हो चुकी है तो उसके बावजूद केन्द्र सरकार सीबीआई जांच क्यों नही करवा रही है? …..काग्रेंस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी निघासन मामले में पर नजर डाला जाय तो इस काण्ड के समय सभी राजनैतिक पार्टियो ने डेरा डाल कर इन्साफ का भरोसा दिलाया था। सपा पीस पार्टी,भाकपा,माले ने धरना दिया था। सपा के आजम खां, भाजपा की उमा भारती, सांसद जफर अली नकबी, इलियास आजमी,अखलेन्द्र प्रताप सिंह केे अलावा महिला आयोग की अध्यक्ष व राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष आभा अग्निहोत्री भी निघासन पहुंची थी परन्तु आज पीडिता सोनम की मां तरन्नुम और इस काण्ड में अभियुक्त बनाये गये अतीक अहमद की मा रोज्जन निशा ने कहा कि सीबीसीआईडी के जरिये दोशी पुलिस कर्मियों को बचाकर निर्दोश अतीक अहमद केा फर्जी फंसा दिया गया। दोनेा पक्ष ने लगातार सीबीआई जांच की माग की है परन्तु इस समय कोई भी नेता व उनकी पार्टी इनकी बात उठाने व सुनने के लिये साथ नही है इससे साफ जाहिर हो गया है कि इन पार्टियों का मुख्य मकशद राजनीति करना है पीडिता का इन्साफ दिलाने से केाई मतलब नही है। सीबीआई भी उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार की सस्तुति के बाद भी आज तक जांच के लिये तैयार नही है। अभियुक्त की मा रोज्जन निशा पत्नी हकीम अहमद निवासी लोलेपुर थाना कोतवाली नगर ने राष्टपति व  राहुलगांधी समेत उक्त सभी को पत्र प्रेषित कर सीबीआई जांच की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2011
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in