एक सुर एक ताल तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
संगीत राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का एक सशक्त माध्यम है। संगीत के माध्यम से आम जन हृदय की दूरियां मिटाकर एक दूसरे के करीब आता हैै। युवक बिरादरी का यह आयोजन जिसमें बच्चे देश की विभिन्न भाषाओं से गीत संगीत के माध्यम से रूबरू हेाते हैं और उन भाषाओं को करीब से समझते हैं इन मार्गों पर चल कर हम क्षेत्रवाद, भाषावाद जैसी क्षुद्र मानसिकताओं से हम पृथक हो सकते हैं, और राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरो सकते हैं।
उक्त विचार गांधी भवन में उ0 प्र0 सरकार के राज्यमंत्री एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवधेश कुमार वर्मा ने एक सुर-एक ताल मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर व्यक्त किये। उन्होंने छात्र/छात्राओं को सफल प्रदर्शन हेतु बधाई दी। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय एकीकरण समिति एवं जिला पंचायत अध्यक्ष बहादुर लाल आजाद ने युवक बिरादरी द्वारा आयोजित इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में इस प्रकार के आयोजन अत्यंत सामायिक हैं, इस प्रकार के आयोजन प्रतिवर्ष होने चाहिए, ताकि राष्ट्रीय एकता के संदेश को सहजता पूर्वक बालमन तक एवं आमजन तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि यह मेरा प्रयास रहेगा कि यह कार्यक्रम केवल नगर तक सीमित न रहकर तहसील स्तर पर भी पहुंचाया जाये, साथ ही उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि शहीद दिवस 19 दिसम्बर को एक सुर - एक ताल के वृहद आयोजन में भी उनका हर संभव सहयोग रहेगा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ ताल नृत्य संस्थान द्वारा प्रस्तुत मां भारती की वन्दना ‘‘वन्दे मातरम’’ से हुआ। जिसकी उपस्थित लोगों द्वारा खूब प्रशंसा की गई। तदोपरांत मुख्य प्रशिक्षक प्रान्तीय संचालक शरद राही के नेतृत्व में शहर के लगभग 20 विद्यालयों के 500 छात्र-छात्राओं ने गांधी जयंती की पूर्व बेला पर नरसी मेहता द्वारा लिखित महात्मा गांधी का प्रिय भजन ‘‘ वैष्णव जन तो तेणे कहिये जे, पीर पराई जाणे रे’’, अभिलाष द्वारा रचित ‘‘इक बाग है यह दुनिया’’ शिव कुमार बटालवी का पंजाबी गीत ‘‘ढोलिया वे ढोलिया’’ डा0 भूपेन हजारिका के गीत बंगाली गीत ‘भारोतेरी माटीर घोरे‘, उमाश्ंाकर जोशी का गीत ‘‘ अमे गीत गगन नां गाशुं’’ वसुंधरा बचाओं अभियान के तहत विलास जैतापकर का ‘‘हा नाश थांबवा भूमातेचे तन मन जलते आहे’’ कवि डा0 इन्दु अजनबी के गौरव गीत ‘‘अमर शहीदों की यह धरती, हम सबका अभिमान है’’ का प्रस्तुतिकरण किया। जिसे उपस्थित लोगों द्वारा मुक्त कंठ से सराहा गया। इसके बाद वेलडन ग्रुप द्वारा युवक बिरादरी का ‘‘पुण्य तीर्थ भारत गीत - नमन करो मन नमन करो’’ ने खूब तालियां बटोरी। इन गीतों का भाव प्रशिक्षण अंकित मिश्रा व अदिति राठौर ने निकुंज गुप्ता के निर्देशन में दिया। गायन में सहयोग पल्लवी मिश्रा व अल्का राठौर का रहा।
कवि डा0 इन्दु अजनबी के कुशल संचालन में हुए समारोह का आरंभ मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा माता सरस्वती एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले विद्यालयों में संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर, सुदामा प्रसाद कन्या इण्टर कालेज, आर्य महिला इण्टर कालेज, देवी प्रसाद इण्टर कालेज, आकांक्षा हाई स्कूल, हरकुमार पाठक कन्या इण्टर कालेज, डाॅन एण्ड डोना इण्टर कालेज, फूल सिंह शिक्षा निकेतन, होली एंजिल, राजकीय इण्टर कालेज, रोटी गोदाम पूर्व माध्यमिक विद्यालय, गुरूनानक कन्या पाठशाला इण्टर कालेज, क्रिश्चियन गल्र्स हाई स्कूल, इस्लामिया इण्टर कालेज, एनटीआई इण्टर कालेज, डाटा एक्पर्ट इंस्टीट्यूट सहित अन्य छात्र-छात्राओ ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के सफल बनाने में युवक बिरादरी के संरक्षक मो0 इरफान, जिलाध्यक्ष नितेश गुप्ता, नगर अध्यक्ष शमिन्दर सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष पवन सिंह, अजय शर्मा, जितिन गुप्ता, विनय गुजराती, कमल कठेरिया, रविन्दर, संदीप सोनी, संजय, मनीष खन्ना, केके सक्सेना, यतीन्द्र त्रिवेदी, युगेश कृष्ण, प्रीती, आस्था, राजीव शुक्ला, व पवन रस्तोगी व आनंद अमृत का विशेष सहयोग रहा। संगीत संयोजन गोपाल रंजन, मनोज व रिंकू का रहा। ध्वनिसंयोजन का दायित्व सौरभ अग्निहोत्री नेे संभाला। आरंभ में कार्यक्रम पर डा0 सुरेश मिश्रा ने प्रकाश डाला। इस मौके पर चन्द्रवीर गंगू, संजीव गुप्ता, समीर सक्सेना, चित्रा सक्सेना, गीतिका मिश्रा, अर्चना मिश्रा, नानक दास मैसी, अंकित अग्रवाल, स्वाति सक्सेना, दिनेश कुमार, शेषमणि त्रिपाठी, हृयदेश कुमार सक्सेना, मधुमिता डे, नीलम सक्सेना, अरपना सिन्हा, शशिबाला तिवारी, कंचन मिश्रा, रवि शर्मा, अमिता, हुसैन मोहम्मद मुस्तफा आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समस्त प्रतिभागियों को कार्यक्रम अध्यक्ष बहादुर लाल आजाद द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अन्त में आभार संस्था के संरक्षक मो0 इरफान द्वारा आये हुए अतिथियों एवं बच्चों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com