Archive | April 5th, 2011

पूर्व सांसद उमाकांत अदालत में पेश

Posted on 05 April 2011 by admin

श्याम कन्हैया हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी अभियुक्त बसपा के पूर्व सांसद उमाकांत यादव को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जज की अदालत में सोमवार को पेश किया गया। जिसमें गवाही नियती किन्तु गवाही न हो सकी। 8 अप्रैल को नियत तिथि अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्धारित हुयी। ज्ञात हैं कि विद्यालय की विवाद को लेकर श्याम कन्हैया यादव का जपटापुर बाजार के मोड़ पर हत्या कर दी गयी थी। जिसमें पूर्व सांसद सहित अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शासन की रिपोर्ट मनरेगा की उपलब्धि

Posted on 05 April 2011 by admin

जिले की 4 लाख 22हजार परिवारों में एक-एक बन्दा ही कामगार यानी बेरोजगार यह है मनरेगा भेजी जाने वाली रिपोर्ट जो जिले से 2010-11 मंे भेजी गई है जबकि निर्देश स्पष्ट है सभी बेरोजगारों को काम दिया जाये जिले की आला अधिकारी भी हैरान एवं परेशान है जिले में 1101 ग्राम पंचायते हैं जिसमें 4लाख 22हजार 415 परिवारों को काम की तलाश है और उनका पंजीकरण भी करवाया गया था इन सभी परिवारों में केवल एक-एक व्यक्ति काम करने लायक निकला बाकी सब बेकार है यही है रिपोर्ट यह तथ्य समझ से परे है शाहाबाद में कुछ परिवार को सभी लोगों को काम में दर्ज है तो कुछ में सभी बेकार होने पर केवल एक व्यक्ति को रोजगार मिला तो कुछ को वह भी नहीं यही क्या सत्यता है बात गले से नीचे नहीं उतरती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिले के प्रभारियों को नसीहत सुधर जाओ पुलिस अधीक्षक के चेतावनी

Posted on 05 April 2011 by admin

जिले में आयोजित मासिक बैठक में एस0पी0लवकुमार ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सभी थाना प्रभारियों को खुले शब्दों में चेतावनी देते हुये कहा कि अपराधों को नियंत्रित करने वरना कार्यवाही करने में कोई गुंजाइश नहीं रखी जायेगी। महिला उत्पीड़न, दलित पर उत्पीड़न, अपहरण, बलात्कार लूट में शामिल लोगों पर कड़ी कार्यवाही करें सरकार की मंशानुरूप भयमुक्त समाज की स्थापना में त्वरित कार्यवाही करके फरियादी को निजात दिलाये अन्यथा दण्ड के भागीदार बनेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से अपर पुलिस अधीक्षक ओ0पी0सिंह सी0ओ0सिटी, त्रिभुवन सिंह सी0ओ0 बिलग्राम, मधुवन सिंह एवं जिले के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी शामिल रहे। इसी बैठक में जिलाधिकारी श्री अवधेश कुमार सिंह ने सभी क्षेत्राधिकारियों को अपराध डायरी बनाकर प्रतिदिन भेजने का निर्देश एवं कार्यवाही का विवरण अंकित करने का निर्देश भी दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विश्वकप जीत पर खूब हुई आतिशबाजी

Posted on 05 April 2011 by admin

नगर में निकला ट्राफी का जुलूस
क्रिकेट विश्वकप जीत का असर जनपद में आज होली गुलाल के साथ विश्व कप ट्राफी का जुूलूस निकाल कर क्रिकेट पं्रेमियों ने मनाया। प्रात‘ 10 बजे से ही विश्व कप ट्राफी बैण्ड बाजे के साथ पूरे नगर  भर में घुमाई गई। क्रिकेट का जुनून इस तरह का था कि  ट्राफी लिए नगर के युवा तो युवा बच्चे तथा बूढ़े भी बैण्ड बाजे एवं  अबीर-गुलाल के साथ नाचते हुए मस्त नजर आये। ऐसा जोश जो देखते ही बनता था। क्रिके्रट मैच में रात पौने ग्यारह बजे जैसे ही भारतीय क्रिक्रेट टीम के कप्तान ने आखिरी क्षणों में छक्का मारा वैसे ही पूरा नगर भारत माता की उद्घोष के साथ  बच्चे, बूढ़ जवान व महिलाओं का खुशी का इजहार करने के लिए घरों की छतों व सड़कों पर निकलकर जमकर आतिश बाजी की। इस दौरान सभी  ,खेल प्रेमियों ने भारतीय टीम की महान सफलता पर सभी  खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई भी दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जयन्त सिंह विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बने

Posted on 05 April 2011 by admin

युुवा भाजपा नेता मयंक श्रीवास्तव की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जयन्त सिंह एडवोकेट को भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष व जिला संयोजक मनोनीत किया गया है। जिसके उपलक्ष्य में सुपर मार्केट स्थित भाजपा कार्यालय पर, जिले के सभी पदाधिकारी  जयन्त सिंह को नियुक्त किये जाने पर जिलाध्यक्ष सहित सभी ने हर्ष व्यक्त किया है।श्री सिंह ने कहा कि हमारी प्राथमिकता संगठन के कार्यों को सभी के सहयोग से आगे बढ़ाने का हेागा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2011
M T W T F S S
« Mar   May »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in