जिले की 4 लाख 22हजार परिवारों में एक-एक बन्दा ही कामगार यानी बेरोजगार यह है मनरेगा भेजी जाने वाली रिपोर्ट जो जिले से 2010-11 मंे भेजी गई है जबकि निर्देश स्पष्ट है सभी बेरोजगारों को काम दिया जाये जिले की आला अधिकारी भी हैरान एवं परेशान है जिले में 1101 ग्राम पंचायते हैं जिसमें 4लाख 22हजार 415 परिवारों को काम की तलाश है और उनका पंजीकरण भी करवाया गया था इन सभी परिवारों में केवल एक-एक व्यक्ति काम करने लायक निकला बाकी सब बेकार है यही है रिपोर्ट यह तथ्य समझ से परे है शाहाबाद में कुछ परिवार को सभी लोगों को काम में दर्ज है तो कुछ में सभी बेकार होने पर केवल एक व्यक्ति को रोजगार मिला तो कुछ को वह भी नहीं यही क्या सत्यता है बात गले से नीचे नहीं उतरती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com