Archive | February 25th, 2011

स्पैन्सर के स्मार्ट पुरस्कार के साथ हर बार कमाएं स्मार्ट अंक

Posted on 25 February 2011 by admin

spen1स्पैन्सर रिटेल ने स्मार्ट रिवार्ड नाम का अपना शॉपर एंगेजमेंट कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अपने वफादार ग्राहकों को उनकी फूड, ग्रोसरी व अन्य चीजों की आवश्यकता के लिए स्पैन्सर को अपना गन्तव्य स्थान चुनने के लिए पुरस्कृत करना है।

कोई भी खरीदार जो एक बार में 500 रूपये या इससे ज्यादा की खरीदारी स्पैन्सर स्टोर से करता है, वह स्पैन्सर के स्मार्ट रिवार्ड प्रोग्राम में भागीदारी के योग्य हो जाएगा। खरीदार द्वारा हर बार इस कार्ड से स्पैन्सर स्टोर से खरीदारी करने पर उसे रिवार्ड प्वाइंट मिलेगा जिसे संचित कर बाद में अपनी अगली खरीद पर कैश काउंटर पर डिसकाउंट के रूप में लिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त लाभ व विशेशाधिकार के रूप में कार्यक्रम के सदस्यों को वििशश्ट प्रचार व अन्य लाभ स्पैन्सर के अन्य टाई अप के द्वारा प्रदान किए जाएगें।

स्पैन्सर रिटेल लिमिटेड के बारे में

स्पेंसर्स रिटेल लिमिटेड, 15,500 करोड़ रूपये के आरपीजी समूह का एक भाग है। मल्टी फॉर्मेट फूड फस्र्ट रिटेलर के रूप में इसकी पहचान कायम है, जो उत्पादों की सबसे व्यापक और समृद्ध श्रृंखला अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराता है। यह संगठन 31 बड़े फार्मेट स्टोरो के अतिरिक्त 150 छोटे फार्मेट स्टोर्स भारत के 35 शहरों में संचालित करता है, इसमें 7000 से अधिक पेशेवर दक्ष कार्मिक नियोजित हैं जो उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को और संगठन की कारोबारी जरूरतों को भलीभान्ति समझने के लिये अच्छी तरह प्रशिक्षित हैं। भारतीय उपभोक्ताओं को संगठित रिटेल के नये अन्दाज से परिचित कराने वाला स्पेंसर्स इस क्षेत्र में सबसे पहले प्रवेश करने वालों में है। वास्तव में, स्पेंसर्स द्वारा भारत में पहला हाइपर स्टोर हैदराबाद में वर्ष 2000 में लॉन्च किया गया था। इसमें 6000 से ज्यादा पेशेवरों को खास तरह से प्रिशक्षित किया जो ग्राहकों की आवश्यकताओं व संगठन के व्यवसायिक उद्देश्यों को पूरा करने में सक्षम है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

यूनिनॉर की क्रिकेट अनलिमिटेड पेशकश

Posted on 25 February 2011 by admin

अब यूनिनॉर की बदौलत पाएं सुविधाजनक अन्दाज़ में क्रिकेट अपडेट

uni1यूनिनॉर ने क्रिकेट के कद्रदानों के लिए इस सीज़न में नई पेशकश ´´क्रिकेट अनलिमिटेड“ ‘ाुरू करने का ऐलान किया है। यह पेशकश खासतौर से उन ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखकर की गई है जो क्रिकेट के मैदान की एक-एक पल की खबर पाना चाहते हैं।

´क्रिकेट अलिमिटेड` सर्विस प्राप्त करने का इरादा रखने वाले यूनिनॉर ग्राहकों को टॉल फ्री नंबर 52255 डायल कर इस सेवा के लिए अनुरोध करना होगा। यह सेवा 3 रु/दिन प्रति मैच या 30 रु मूल्य के मासिक पैक के आधार पर उपलब्ध है। इस सेवा का सब्सक्रिप्शन लेने के बाद ग्राहकों को ´लाइव मैच कवरेज` की ब्राउजिंग सुविधा मिलेगी, वे ´क्रिकेट ओपिनियन पोल` में भाग ले सकते हैं और इस ऑफर के तहत् रिंग टोन तथा कॉलर ट्यून्स समेत ´क्रिकेट ट्यून्स` भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा उन्हें क्रिकेट रैंकिंग, मैच ‘ौड्यूल को एक्सेस करने तथा क्रिकेट से सम्बंधित अन्य दिलचस्प खबरों को हासिल करने की भी सुविधा मिलेगी।

´क्रिकेट अनलिमिटेड` वॉयस आधारित एप्लीकेशन है जिसकी बदौलत ग्राहक मोबाइल नेटवर्क के जरिए क्रिकेट कन्टेंट को ब्राउज़ कर सकते हैं। यह सेवा सभी हैण्डसेटों पर उपलब्ध है और इस तरह क्रिकेट प्रशंसकों के लिए वन-स्टॉप ‘ाॉप की तरह है।

वॉयस पैक

पैक का ब्योरा     ईयूपी (रु)    वैधता (दिन)    बण्डल्ड फ्री मिनट         दर
संक्षिप्त कोड
मैच डे पैक    3    1    अनलिमिटेड    52255    टॉल फ्री
मासिक सब्सक्रिप्शन     30    30    अनलिमिटेड    522555    टॉल फ्री
ब्राउजिंग                   52299    6 रु प्रति मिनट

एसएमएस पैक

पैक का ब्योरा    ईयूपी (रु)    ईयूपी (रु)    बण्डल्ड फ्री मिनट         दर
संक्षिप्त कोड
मैच डे पैक    3    1    अनलिमिटेड    52255    टॉल फ्री
मासिक सब्सक्रिप्शन    30    30    अनलिमिटेड    522555    टॉल फ्री
ब्राउजिंग                   52299    6 रु प्रति मिनट

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

क्रिकेट के खेल में आइडिया ने चलाया ´कीप क्रिकेट क्लीन´ कैम्पेन

Posted on 25 February 2011 by admin

´आइडिया चैिम्पयंस ऑफ द वल्र्ड´ के ज़रीए क्रिकेट शुद्धता को प्रोत्साहित करेगा आइडिया सैल्यूलर

विश्व कप 2011 के लिए अब आप अधिक आश्वस्त हो सकते हैं। एक ओर जहां क्रिकेट के मैदान पर टीमें विश्व विजेता के खिताब के लिए मुकाबला करेंगी तो वहीं दूसरी ओर मैदान से बाहर ब्रैण्ड आइडिया टेलीविजन पर क्रिकेट को शुद्ध रखने का सन्देश देने वाली ´कीप क्रिकेट क्लीन´ कैम्पेन चलाएगी।

विश्व कप 2011 की शुरुआत के साथ ही आईडिया ने टीवी विज्ञापनों की एक श्रृंखला आरम्भ कर दी है जिनमें 6 विश्व चैिम्पयनों को दिखाया जा रहा है- क्लाइव लॉइड, कपिल देव, ऐलन बॉर्डर, इमरान खान, अर्जुना रणतुंगा और स्टीव वॉ। ये सभी क्रिकेट को साफ रखने के बारे में बेबाक बात करेंगे। आइडिया देश भर के क्रिकेट दीवानों को क्रिकेट के इन महानायकों से मिलने का मौका भी देगी और इस तरह वे भी इस ईमानदार व अपूर्व अभियान का हिस्सा बन सकेंगे।

ये 6 महानायक पहले विज्ञापन में बृहस्पतिवार, 24 फरवरी 2011 को एक साथ दिखाई देंगे, इसका शीशZक होगा ´आइडिया चैिम्पयंस ऑफ द वल्र्ड´। इसके बाद प्रसारित होने वाले विज्ञापनों में ये सभी जाने माने क्रिकेटर ऐसे उपाय सुझाएंगे जिनके प्रयोग से उन स्थितियों व लोगों से निपटा जा सके जो खेल भावना के खिलाफ हैं। ये विज्ञापन एकदम स्पश्ट और दोस्ताना लुक लिए होंगे जिनमें इन 6 प्रतििश्ठत खिलाड़ियों की राय दशाZई जाएंगी जो कि क्रिकेट के वास्तविक मुÌों के बारे में होंगी।

इस अभियान के बारे में आइडिया सैल्यूलर की वरिश्ठ उपाध्यक्ष-विपणन श्रीमती अनुपमा आहलुवालिया ने कहा, ´´क्रिकेट भारत में एक जुनून की तरह है और भारतीय प्रशंसक चाहते हैं कि यह खेल पूरी शुद्धता और सच्चे जज़्बे के साथ खेला जाए। इस नए प्रचार अभियान के साथ आइडिया ´कीप क्रिकेट क्लीन´ का सन्देश फैलाएगी और क्रिकेट के इस सीज़न में पूरे देश में मौजूद लाखों क्रिकेट प्रेमियों के साथ एक मजबूत जुड़ाव कायम करेगी।´´

क्रिकेट के इस मौसम के और जवान होने के साथ साथ आइडिया एक समग्र प्रचार अभियान चलाएगी, जिसके तहत सभी पारंपरिक व उभरते मीडिया मंचों के जरिए लोगों तक पहुंचा जा सकेगा। आइडिया द्वारा बनाई गई विशेश फिल्मों के माध्यम से क्रिकेट के महान खिलाड़ियों के साथ ऐतिहासिक पलों की झलकियां प्रदिशZत की जाएंगी। स्कूल से लेकर अन्तर्राश्ट्रीय स्तर तक आइडिया और 6 विश्व चैिम्पयन क्रिकेट के साथ खड़े दिखाई देंगे और भद्रजनों के इस खेल की विरासत को थामे रहेंगे।

क्रिकेट के विशय पर बनाए गए आइडिया के पूर्व विज्ञापन- ´आइडिया उंगली क्रिकेट´ और ´टॉक टू यूअर फेवरिट क्रिकेटर´ अपने वक्त के सबसे मशहूर क्रिकेट सम्बंधी विज्ञापनों में से एक हैं। आइडिया के ये नए विज्ञापन कंपनी की विज्ञापन एजेंसी ´लोवे´ ने डिजाइन किए हैं।

आइडिया सैल्यूलर लिमिटेड के बारे में
आइडिया सैल्यूलर राजस्व के लिहाज से देश की तीसरी सबसे बड़ी राश्ट्रीय स्तर की मोबाइल ऑपरेटर कंपनी है, जिसके 84 मीलियन से ज्यादा ग्राहक हैं। आधुनिक तकनीकी का प्रयोग करते हुए आइडिया अपने सबसे विस्तृत उपभोक्ता संपर्क केन्द्रों के जरिए विश्व स्तरीय सेवाएं देती है। आइडिया नैशनल स्टॉक ऐक्सचेंज (ऐनऐसई) और बॉम्बे स्टॉक ऐक्सचेंज (बीऐसई) में सूचीबद्ध कंपनी है।

आइडिया सैल्यूलर आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी है, जो वास्तविक अर्थों में भारत की सबसे पहली बहुराश्ट्रीय कंपनी है। यह समूह 26 देशों में कार्यरत है और 40 राश्ट्रीयताओं वाले 1,30,600 से अधिक कर्मचारी इस समूह में काम करते हैं। आइडिया   सैल्यूलर के बारे में अधिक जानकारी www.ideacellular.com पर तथा समूह के बारे में ज्यादा जानकारी  www.adityabirla.com पर उपलब्ध है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

क्रियात्मक अनुसंधान

Posted on 25 February 2011 by admin

img_8390“बच्चे कक्षा में अपशब्द बोलते हैं। विद्यालय देर से आते हैं। इस तरह की दैनिन्दन समस्यायें िशक्षकों के समक्ष होती है। हमारा व्यवसाय दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है। उत्पादकता घट रही है। इसका निदान किस प्रकार हो सकता है´´ कुछ ऐसी ही समस्याओं को लेकर आज बीएड एवं एमबीए विद्यार्थियों ने रिसर्च मैथडोलॉजी के सुविख्यात प्रोफेसर एम0 वर्मा को घेर लिया।

अवसर था राजधानी स्थित बोरा इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट साइन्सेज परिसर में बीएड व एमबीए छात्रों के लिए `क्रियात्मक अनुसंधान´ विशय पर आयोजित कार्यशाला का, जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय िशक्षा संकाय के प्रोफेसर एम0 वर्मा ने छात्र-छात्राओं को क्रियात्मक अनुसंधान के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी।

प्रोफेसर वर्मा बताया कि समस्याओं के कई कारण होते हैं, जिसमें शैक्षिक, सामाजिक व पारिवारिक विसंगतियां प्रमुख हैं। रोजमर्रा की इन समस्याओं को हल करने के वैज्ञानिक एवं क्रमबद्ध अध्ययन का नाम ही क्रियात्मक अनुसंधान है, जिसके द्वारा समस्या का प्रश्न-परीक्षण व साक्षात्कार जैसे उपकरणों के माध्यम से कारण पता किया जाता है, और उन कारणों का वर्गीकरण कर व्यूह रचना की जाती है। इस क्रियाविधि द्वारा एक से चार दिन तक का प्रयास अधिकतर समस्याओं का समाधान करने में सफल होता है। उन्होंने बताया कि बच्चे अपशब्द बोलते हैं या कार्यालय में कर्मचारी समय से नहीं पहुंचते हैं तो इन परिस्थितियों में समस्या की आवृति का प्रतिशत निकालकर व्यूह रचना द्वारा इसका हल निकाला जाएगा। उन्होंने समस्या के निदान हेतु सूक्ष्म मनोवैज्ञानिक विश्लेशण करने तथा दण्ड आदि की सीमा के निर्धारण पर भी विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यशाला में लगभग 160 छात्रों ने भाग लिया। वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से रिसोर्स पर्सन डा0 एम0 वर्मा ने प्रात: 8 से सायं 4 बजे तक छात्रों का मार्गदशZन किया।

इन्स्टीट्यूट के चेयरमैन पंकज बोरा ने बताया कि हम समाज को अच्छे िशक्षक व कुशल एमबीए युवा देने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं। विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और विशय आधारित प्रिशक्षण हेतु विशेशज्ञों को आमन्त्रित कर नियमित रूप से ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन इस्टीट्यूट द्वारा कराया जा रहा है।

कार्यशाला के अन्तिम चरण में छात्राध्यापकों द्वारा क्रियात्मक अनुसंधान का प्रारूप तैयार किया गया, जिसे प्रोफेसर वर्मा ने काफी सराहा। कार्यशाला में बी0एड0 संकाय के प्राचार्य डॉ0 धर्मराज सिंह,प्रवक्ता डा0 जया सिंह, डा0 किरन सिंह, डा0 िस्मता श्रीवास्तव, सन्दीप कुमार सिंह, शैल कुमारी पाण्डेय एवं प्रशासनिक अनुभाग के चेतन मिश्रा भी मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप प्रोग्राम के लिए चयनित

Posted on 25 February 2011 by admin

nutan1_r1_c1सामजिक कार्यकर्ता और नेशनल आरटीआई फोरम की कन्वेनर डॉ नूतन ठाकुर को अमेरकी सरकार के प्रतिष्ठित इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप प्रोग्राम के लिए चयनित किया गया है. यह अमेरिकी सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट का एक प्रमुख कार्यक्रम है जिसमे लोक प्रशासन, एनजीओ प्रशासक, अकादमिक क्षेत्र तथा मीडिया कर्मियों को अमेरिका में अमेरिकी शासकीय व्यवस्था की पारदर्शिता से रू-ब-रू करने के लिए आमंत्रित किया जाता है. इसमें डॉ नूतन के अतिरिक्त भारत से दो अन्य लोगों, मानवाधिकार सम्बंधित अधिवक्ता अनुभा रस्तोगी और सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप आमंत्रित किये गए हैं. इन चयनित लोगों को यह बताया जाता है कि किस प्रकार शासन में पारदर्शिता लायी जाती है, कैसे इंटेग्रिटी और समरूपता स्थापित की जाती है और कैसे मीडिया और सिविल सोसायटी पारदर्शिता को प्रभावित करते हैं. इस वर्ष यह आइवीएलपी प्रोग्राम 02 अप्रैल से 23 अप्रैल 2011 के बीच प्रस्तावित है. इस दौरान ये लोग वाशिंगटन, न्यू योर्क, बोस्टन, मैनचेस्टर, डल्लास तथा मिआमि जायेंगे जहां वे अन्य लोगों के अलावा सीनेटरों, वरिष्ठ अधिकारियों, पत्रकारों आदि से मिलेंगे और अमेरिका की विभिन्न विषयों पर कार्यपद्धति के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं -नसीमुद्दीन सिद्दीकी

Posted on 25 February 2011 by admin

लोक निर्माण मन्त्री द्वारा हरदोई जिले में 195 सड़कों व अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण

उत्तर प्रदेश के सिंचाई एवं लोक निर्माण मन्त्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने अभियन्ताओं को निर्देश दिए है कि वे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में निर्धारित मानकों की अनदेखी न करने दें। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हितों को संरक्षित रखने के लिए पूरी तरह कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि किसानों को उवर्रकों की आपूर्ति तथा समुचित सिंचाई सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।

श्री सिद्दीकी ने यह बात आज जनपद हरदोई में आर0ई0एस0 की 48, सिंचाई की 12 एवं पी0डब्लू0डी0 विभाग की 135 कुल 195 सड़कों एवं अन्य परियोजनाओं के लोकार्पण के अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गांवों को शहरों से जोड़ने के लिये मुख्य सड़कों को युद्ध स्तर पर सीसी रोड एवं सम्पर्क मार्गों के निर्माण से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वषोZं से उपेक्षित गांवों को भी वर्तमान सरकार ने विकास की दौड़ में शामिल किया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ ही सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को आम गरीब जनता तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने अधिकारियों से कहा कि वे सभी अम्बेडकर गांवों के साथ अन्य गावों में भी जो निर्माण एवं विकास कार्य अधूरे रह गये हों उन्हें तत्काल मानक एवं गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करायें। उन्हांने उपस्थित जनता से कहा कि शासन की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ हर गरीब तक पहुंचाया जायेगा और सभी के साथ समान न्याय किया जायेगा।

लोक निर्माण मन्त्री ने कहा कि सरकार किसानों के हितों को किसी भी स्तर पर अनदेखी नहीं होने देंगी। उन्होंने कहा कि किसानों को समुचित मात्रा में उवर्रक उपलब्ध हो इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाये गये है। उन्होंने कहा कि किसानों को अनुदान पर दिये जाने वाले उपकरणों एवं बीजों के वितरण में पूरी पारदर्शिता बरती जाये। उन्होंने इस अवसर पर 50 प्रतिशत अनुदान पर मिनी किट एवं दवा छिड़कने वाली मशीन का वितरण किसानों के बीच किया। लोकापर्ण अवसर पर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मन्त्री श्री अब्दुल मन्नान, परती भूमि विकास मन्त्री श्री रामपाल वर्मा, जनप्रतिनिधियों सहित लोक निर्माण, सिंचाई, कृषि एवं आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश भर में अपराधों की आंधी है

Posted on 25 February 2011 by admin

photo-etah1उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री ने फासीवादी तरीका अपना रखा है। प्रदेश भर में अपराधों की आंधी है। परन्तु पीडितों की रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है। उक्त उद्गार आज प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने एटा में व्यक्त किये।

डॉ0 जोशी ने इस मौके पर कहा कि नगर निगम व निकाय चुनावों में संशोधन को लेकर बसपा सरकार ने जो काला कानून पास किया है उसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस ने 10 एवं 11फरवरी को धरना-प्रदर्शन एवं पदयात्रा के माध्यम से उक्त अध्यादेश की होली जलाने का कार्यक्रम रखा था जिसके तहत प्रदेश के सभी जिलों सहित एटा में भी जिला कंाग्रेस अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता के नेतृत्व में काले अध्यादेश की होलिका जलायी गई थी, जिस पर लोकतन्त्र का गला घोंटने का कार्य करते हुए एटा प्रशासन ने जहां निहत्थे कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज किया वहीं जिला अध्यक्ष श्री प्रमोद गुप्ता, युवा कांग्रेस के नेता श्री विनीत बाल्मीकि की बर्बर पिटाई की, मैं इस कृत्य की घोर निन्दा करती हूं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता जोशी आज एटा पहुंचकर सीधे जिला जेल पहुंचीं, उनके साथ हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे, जो कि एटा प्रशासन और सरकार विरोधीनारे लगा रहे थे। तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष कलेक्ट्रेट बार पहुंची, जहां उन्होने प्रदेश में व्याप्त अराजकता का हवाला प्रस्तुत करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया।

photo-etah3इस मौके पर उन्होने उपस्थित अधिवक्ता समुदाय को नगर निगम और निकाय चुनाव को लेकर सरकार द्वारा जो संशोधन किया जा रहा है, के बारे में विस्तृत जानकारी दी और प्रदेश कंाग्रेस द्वारा इस पर जिस तरह का आन्दोलन चलाया जा रहा है उसके बारे में बताया। साथ ही उन्होने प्रमोद गुप्ता प्रकरण में प्रशासन द्वारा की गई जुल्म, ज्यादती पर रोष व्यक्त किया और स्थानीय व्यापार मण्डल और वकीलों द्वारा किये गये सहयोग पर आभार भी व्यक्त किया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 जोशी यहां से होकर श्री प्रमोद गुप्ता के घर पहुंची, जहंा उन्होने प्रमोद गुप्ता के परिजनों को सान्त्वना देने के बाद पत्रकार बन्धुओं से बात की। इसके बाद वे कांग्रेस कार्यालय पहुंचीं जहां उन्होने सैंकड़ों की संख्या में मौजूद कंाग्रेसजनों की मौजूदगी में कार्यालय पर पुलिस द्वारा जबरिया किये गये कब्जे को खाली कराते हुए कार्यकर्ताओं को सौंपा एवं उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कांग्रेस का इतिहास रहा है कि जब जब जनता पर उत्पीड़न हुआ है, तब तब कांग्रेस ने संघर्ष किया है और जनता को न्याय दिलाया है। उन्होने कहा किएक बालिका के साथ किये गये बलात्कार की घटना की आवाज उठाने पर श्री प्रमोद गुप्ता को प्रशासन ने अपना निशाना बनाया है परन्तु कांग्रेस पार्टी इस कृत्य को लेकर खामोश नहीं बैठेगी, चाहे इसके लिए सौ बार जेल जाना पड़े तो भी मंजूर है।

डॉ0 जेाशी के साथ इस मौके पर एमएलसी श्री विवेक बंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष एटा श्री अजय चतुर्वेदी, बुंलन्दशहर के जिलाध्यक्ष,, आगरा के जिला एवं शहर अध्यक्ष, डा0 शशिलता चौहान, डॉ0 भारत सिंह, श्री परवेज अली खां आदि नेता मौजूद थ्ेा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्लाईवुड फैक्ट्री में आग से हुई कई लोगों की मृत्यु पर डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने गहरा शोक व्यक्त किया

Posted on 25 February 2011 by admin

लखनऊ की कैण्ट विधानसभा क्षेत्र स्थित तालकटोरा इण्डस्ट्रियल एरिया में की प्लाईवुड फैक्ट्री में आज भोर में लगी आग से हुई कई लोगों की मृत्यु पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि उक्त आगजनी में हुए जानमाल के नुकसान की जानकारी लेने शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ अध्यक्ष श्री श्यामकिशोर शुक्ल, प्रान्तीय प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान, सभासद श्रीमती ममता चौधरी, श्री ज्ञान प्रकाश राय, क्षेत्रीय सभासद श्रीमती चन्द्रकली पासी, श्री जितेन्द्र आदि नेता घटनास्थल पर पहुंचे एवं आगजनी में मृत कर्मचारियों के प्रति शोक संवेदनाएं प्रकट करते हुए हादसे में घायल हुए कर्मचारियों की जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए घटनास्थल का जायजा लिया।

श्री मदान ने बताया कि घटनास्थल पर क्षेत्रीय सभासद चन्द्रकली सहित मृत एवं घायल कर्मचारियों के परिजनों एवं स्थानीय नागरिकों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली। क्षेत्रीय लोगों में तालकटोरा इण्डस्ट्रियल एरिया में चल रही सभी कारखानों के प्रति आक्रोश व्याप्त है। क्योंकि कोई भी कारखाना मानकों के तहत नहीं चल रहा है, काम करने वाले मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। आस पास निवास करने वाले लेागों का कारखाने के प्रदूषण से स्वाथ्य सम्बंधी समस्याएं बढ़ रही हैं। इसके पूर्व भी इसी इण्डस्ट्रियल एरिया में एक सास बनाने की फैक्ट्री के टैंक से जहरीली गैस से कई कर्मचारियों केा अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था किन्तु लखनऊ प्रशासन द्वारा इस इण्डस्ट्रियल एरिया पर गम्भीरतापूर्वक ध्यान नहीं दिया गया। जिसका परिणाम यह हुआ कि आज सुबह एक प्लाईवुट फैक्ट्री में मानक के विरूद्ध चल रही प्लाई प्रेस के ब्वायलर के फटने से लगी आग में कई लोगों की जानें चली गईं तथा काफी लेाग घायल हो गये जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

घटनास्थल का जायजा लेने के बाद उक्त नेताओं ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया एवं उनके नि:शुल्क समुचित इलाज हेतु चिकित्सालय प्रशासन से अनुरोध किया।

श्री मदान ने बताया कि घटना में कितना बड़ा विस्फोट हुआ इसका अन्दाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ऊपर लगा हुआ कई टन वजन का ब्वायलर लगभग 5सौ मीटर दूर जाकर गिरा है।

शहर अध्यक्ष श्री श्यामकिशोर शुक्ल एवं प्रान्तीय प्रवक्ता श्री वीरेन्द्र मदान ने मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा एवं घायलों को नि:शुल्क चिकित्सा कराये जाने तथा दोषी फैक्ट्री मालिक के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर अविलम्ब गिरफ्तारी किये जाने की मांग करते हुए इस इण्डस्ट्रियल एरिया में पुन: कोई घटना न हो इसके लिए गम्भीर उपाय किये जाने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

16 अतिपिछड़ी जातियां को अनुसूचित जाति की श्रेणी में शिामल करने के लिए उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी प्रतिबद्ध है

Posted on 25 February 2011 by admin

उत्तर प्रदेश की 16अतिपिछड़ी जातियां जिनमें केवट, मल्लाह, बिन्द, धीवर, कश्यप, मांझी, मझवार, गोड़िया/गोण्ड, तुरेहा/तुराहा, खरवार, बेलदार आदि को अनुसूचित जाति की श्रेणी में शिामल करने के लिए उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी प्रतिबद्ध है, लेकिन प्रदेश की सुश्री मायावती की सरकार हीलाहवाली कर रही है। इसके साथ ही मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती यह भ्रामक प्रचार कर रही हैं कि केन्द्र सरकार इस मामले में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। गौरतलब है कि प्रदेश कंाग्रेस ने वर्ष 2008 में अपने कानपुर अधिवेशन में इन 16 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने हेतु प्रस्ताव पारित किया था और कांग्रेस पार्टी लगातार इस मुद्दे को मुखर होकर उठाती रही है और लगातार केन्द्र सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मन्त्रालय को पत्र भी लिखे गये हैं।

प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव ने आज यहां जारी बयान में कहा कि प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी द्वारा प्रेषित पत्र के जवाब में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्री श्री मुकुल वासनिक ने एक बार पुन: यह स्पष्ट किया था कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्रालय के 11.4.2008 को भेजे गये पत्र के माध्यम से प्रदेश सरकार से उन सभी जातियों को जिन्हें अनुसूचित जातियों में शामिल किये जाने का प्रस्ताव है उनके अलग-अलग विस्तृत नृवंशीय विवरण(एथनोग्राफिक प्रोफाइल) उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश सरकार केा लिखा गया है किन्तु 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक प्रदेश सरकार ने केन्द्र के उस पत्र का जवाब नहीं भेजा है। श्री मुकुल वासनिक ने डा. जोशी को भेजे पत्र के जवाब में स्पष्ट किया कि जब तक राज्य सरकार मांगे गये विवरण को उपलब्ध नहीं कराती है जब तक इस विषय पर आगे कार्यवाही कर पाना सम्भव नहीं है।

मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि यदि सुश्री मायावती इन 16अतिपिछड़ी जातियों के कल्याण में जरा भी गम्भीर हैं और उन्हें प्रदेश में अनुसूचित जाति में शामिल करना चाहती हैं तो उनकी सरकार को भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्रालय द्वारा मांगा गया विवरण उचित प्रारूप पर अविलम्ब प्रेषित करना चाहतए। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि यह एक संवैधानिक प्रक्रिया है और मुख्यमन्त्री द्वारा केवल पत्र लिखने मात्र से काम नहीं चलने वाला है। पत्र भेजे जाने के बाद से मायावती सरकार इस मुद्दे को पूरी तरह ठण्डे बस्ते में डाल चुकी है, यही कारण है कि केन्द्र सरकार द्वारा भेजे गये पत्र का कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है, इसलिए सुश्री मायावती को यह भी जवाब देना होगा कि इस मुद्दे पर उन्होने पिछले 3साल से कोई कार्यवाही क्यों नहीं की।

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि केवट, मल्लाह, कश्यप, बिन्द, निषाद, कहार जातियों के पूरे प्रदेश की सभी विधानसभाअों से तीन से पांच प्रतिनिधियों का एक सम्मेलन आगामी 26फरवरी, 2011 को उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री उम्मेद निषाद द्वारा दारूलशफा, लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जाति प्रमाण पत्र के सत्यापन हेतु अपीलीय फोरम गठित

Posted on 25 February 2011 by admin

फोरम के अध्यक्ष होंगे मण्डलायुक्त
वादों का निस्तारण 30 दिन के अन्दर
फोरम के निर्णय से असन्तुश्ट िशकायतकर्ता शासन स्तर पर गठित स्क्रूटनी कमेठी में कर सकते हैं अपील

उत्तर प्रदेश सरकार ने जिला स्तर पर राजस्व अधिकारियों द्वारा समय-समय पर जारी किये जाने वाले जाति प्रमाण पत्रों के सत्यापन, जांच एवं उसकी वैधानिकता को लेकर उठ रहेे विवादों के त्वरित निस्तारण हेतु मण्डल स्तर पर अपीलीय फोरम का गठन किया है।

यह जानकारी प्रमुख सचिव समाज कल्याण श्री बलविन्दर कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि अपीलीय फोरम के गठित होने से जनपद स्तर पर जारी किये जाने वाले जाति प्रमाण पत्रों की वैधानिकता और अन्य सम्बंधित विवादों को स्थानीय स्तर पर शीघ्र निस्तारण करने हेतु प्रत्येक मण्डल में अपीलीय फोरम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस फोरम के गठन से जाति प्रमाण पत्र से सम्बंधित सत्यापन, जांच एवं इसकी वैधानिकता और अन्य  विवादों के निस्तारण हेतु न्यायालय में दायर किये जाने वाले वादों की संख्या में कमी आयेगी।

श्री कुमार ने बताया कि अपीलीय फोरम के अध्यक्ष मण्डलायुक्त होंगे। फोरम में सम्बंधित जिलाधिकारी या उनके द्वारा नामित (जो अपर जिलाधिकारी के स्तर से कम न हो) अधिकारी, मण्डलायुक्त द्वारा नामित अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग का मण्डल स्तर का एक अधिकारी सदस्य होंगे। उप निदेशक समाज कल्याण (अनुसूचित जाति/जनजाति के मामलों में) या उप निदेशक पिछड़ा वर्ग (अन्य पिछड़ा वर्ग के मामलों में) सदस्य सचिव होंगे। उन्होंने बताया कि इस अपीलीय समिति के समक्ष जिलाधिकारी/उप जिलाधिकारी/तहसीलदार या अन्य सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किये गये प्रमाण पत्र के निस्तारण से क्षुब्ध कोई व्यक्ति उनके द्वारा दिये गये निर्णय के अधिकतम 90 दिनों अन्दर फोरम में अपील कर सकता है।

प्रमुख सचिव ने बताया कि अपीलीय फोरम िशकायतकर्ता को सुनवाई का समुचित अवसर प्रदान करते हुए तथा आवश्यकतानुसार इस प्रकरण की जांच कराकर विलम्बतम् 30 दिनों में निर्णय करेगा। उन्होंने बताया कि मण्डलीय अपीलीय फोरम के निर्णय से असन्तुश्ट होने की स्थिति में िशकायत कर्ता प्रमुख सचिव समाज कल्याण की अध्यक्षता में गठित स्क्रूटनी कमेटी के समक्ष अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2011
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28  
-->









 Type in