उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री ने फासीवादी तरीका अपना रखा है। प्रदेश भर में अपराधों की आंधी है। परन्तु पीडितों की रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है। उक्त उद्गार आज प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने एटा में व्यक्त किये।
डॉ0 जोशी ने इस मौके पर कहा कि नगर निगम व निकाय चुनावों में संशोधन को लेकर बसपा सरकार ने जो काला कानून पास किया है उसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस ने 10 एवं 11फरवरी को धरना-प्रदर्शन एवं पदयात्रा के माध्यम से उक्त अध्यादेश की होली जलाने का कार्यक्रम रखा था जिसके तहत प्रदेश के सभी जिलों सहित एटा में भी जिला कंाग्रेस अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता के नेतृत्व में काले अध्यादेश की होलिका जलायी गई थी, जिस पर लोकतन्त्र का गला घोंटने का कार्य करते हुए एटा प्रशासन ने जहां निहत्थे कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज किया वहीं जिला अध्यक्ष श्री प्रमोद गुप्ता, युवा कांग्रेस के नेता श्री विनीत बाल्मीकि की बर्बर पिटाई की, मैं इस कृत्य की घोर निन्दा करती हूं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता जोशी आज एटा पहुंचकर सीधे जिला जेल पहुंचीं, उनके साथ हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे, जो कि एटा प्रशासन और सरकार विरोधीनारे लगा रहे थे। तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष कलेक्ट्रेट बार पहुंची, जहां उन्होने प्रदेश में व्याप्त अराजकता का हवाला प्रस्तुत करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया।
इस मौके पर उन्होने उपस्थित अधिवक्ता समुदाय को नगर निगम और निकाय चुनाव को लेकर सरकार द्वारा जो संशोधन किया जा रहा है, के बारे में विस्तृत जानकारी दी और प्रदेश कंाग्रेस द्वारा इस पर जिस तरह का आन्दोलन चलाया जा रहा है उसके बारे में बताया। साथ ही उन्होने प्रमोद गुप्ता प्रकरण में प्रशासन द्वारा की गई जुल्म, ज्यादती पर रोष व्यक्त किया और स्थानीय व्यापार मण्डल और वकीलों द्वारा किये गये सहयोग पर आभार भी व्यक्त किया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 जोशी यहां से होकर श्री प्रमोद गुप्ता के घर पहुंची, जहंा उन्होने प्रमोद गुप्ता के परिजनों को सान्त्वना देने के बाद पत्रकार बन्धुओं से बात की। इसके बाद वे कांग्रेस कार्यालय पहुंचीं जहां उन्होने सैंकड़ों की संख्या में मौजूद कंाग्रेसजनों की मौजूदगी में कार्यालय पर पुलिस द्वारा जबरिया किये गये कब्जे को खाली कराते हुए कार्यकर्ताओं को सौंपा एवं उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कांग्रेस का इतिहास रहा है कि जब जब जनता पर उत्पीड़न हुआ है, तब तब कांग्रेस ने संघर्ष किया है और जनता को न्याय दिलाया है। उन्होने कहा किएक बालिका के साथ किये गये बलात्कार की घटना की आवाज उठाने पर श्री प्रमोद गुप्ता को प्रशासन ने अपना निशाना बनाया है परन्तु कांग्रेस पार्टी इस कृत्य को लेकर खामोश नहीं बैठेगी, चाहे इसके लिए सौ बार जेल जाना पड़े तो भी मंजूर है।
डॉ0 जेाशी के साथ इस मौके पर एमएलसी श्री विवेक बंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष एटा श्री अजय चतुर्वेदी, बुंलन्दशहर के जिलाध्यक्ष,, आगरा के जिला एवं शहर अध्यक्ष, डा0 शशिलता चौहान, डॉ0 भारत सिंह, श्री परवेज अली खां आदि नेता मौजूद थ्ेा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com