Categorized | Companies, लखनऊ.

क्रिकेट के खेल में आइडिया ने चलाया ´कीप क्रिकेट क्लीन´ कैम्पेन

Posted on 25 February 2011 by admin

´आइडिया चैिम्पयंस ऑफ द वल्र्ड´ के ज़रीए क्रिकेट शुद्धता को प्रोत्साहित करेगा आइडिया सैल्यूलर

विश्व कप 2011 के लिए अब आप अधिक आश्वस्त हो सकते हैं। एक ओर जहां क्रिकेट के मैदान पर टीमें विश्व विजेता के खिताब के लिए मुकाबला करेंगी तो वहीं दूसरी ओर मैदान से बाहर ब्रैण्ड आइडिया टेलीविजन पर क्रिकेट को शुद्ध रखने का सन्देश देने वाली ´कीप क्रिकेट क्लीन´ कैम्पेन चलाएगी।

विश्व कप 2011 की शुरुआत के साथ ही आईडिया ने टीवी विज्ञापनों की एक श्रृंखला आरम्भ कर दी है जिनमें 6 विश्व चैिम्पयनों को दिखाया जा रहा है- क्लाइव लॉइड, कपिल देव, ऐलन बॉर्डर, इमरान खान, अर्जुना रणतुंगा और स्टीव वॉ। ये सभी क्रिकेट को साफ रखने के बारे में बेबाक बात करेंगे। आइडिया देश भर के क्रिकेट दीवानों को क्रिकेट के इन महानायकों से मिलने का मौका भी देगी और इस तरह वे भी इस ईमानदार व अपूर्व अभियान का हिस्सा बन सकेंगे।

ये 6 महानायक पहले विज्ञापन में बृहस्पतिवार, 24 फरवरी 2011 को एक साथ दिखाई देंगे, इसका शीशZक होगा ´आइडिया चैिम्पयंस ऑफ द वल्र्ड´। इसके बाद प्रसारित होने वाले विज्ञापनों में ये सभी जाने माने क्रिकेटर ऐसे उपाय सुझाएंगे जिनके प्रयोग से उन स्थितियों व लोगों से निपटा जा सके जो खेल भावना के खिलाफ हैं। ये विज्ञापन एकदम स्पश्ट और दोस्ताना लुक लिए होंगे जिनमें इन 6 प्रतििश्ठत खिलाड़ियों की राय दशाZई जाएंगी जो कि क्रिकेट के वास्तविक मुÌों के बारे में होंगी।

इस अभियान के बारे में आइडिया सैल्यूलर की वरिश्ठ उपाध्यक्ष-विपणन श्रीमती अनुपमा आहलुवालिया ने कहा, ´´क्रिकेट भारत में एक जुनून की तरह है और भारतीय प्रशंसक चाहते हैं कि यह खेल पूरी शुद्धता और सच्चे जज़्बे के साथ खेला जाए। इस नए प्रचार अभियान के साथ आइडिया ´कीप क्रिकेट क्लीन´ का सन्देश फैलाएगी और क्रिकेट के इस सीज़न में पूरे देश में मौजूद लाखों क्रिकेट प्रेमियों के साथ एक मजबूत जुड़ाव कायम करेगी।´´

क्रिकेट के इस मौसम के और जवान होने के साथ साथ आइडिया एक समग्र प्रचार अभियान चलाएगी, जिसके तहत सभी पारंपरिक व उभरते मीडिया मंचों के जरिए लोगों तक पहुंचा जा सकेगा। आइडिया द्वारा बनाई गई विशेश फिल्मों के माध्यम से क्रिकेट के महान खिलाड़ियों के साथ ऐतिहासिक पलों की झलकियां प्रदिशZत की जाएंगी। स्कूल से लेकर अन्तर्राश्ट्रीय स्तर तक आइडिया और 6 विश्व चैिम्पयन क्रिकेट के साथ खड़े दिखाई देंगे और भद्रजनों के इस खेल की विरासत को थामे रहेंगे।

क्रिकेट के विशय पर बनाए गए आइडिया के पूर्व विज्ञापन- ´आइडिया उंगली क्रिकेट´ और ´टॉक टू यूअर फेवरिट क्रिकेटर´ अपने वक्त के सबसे मशहूर क्रिकेट सम्बंधी विज्ञापनों में से एक हैं। आइडिया के ये नए विज्ञापन कंपनी की विज्ञापन एजेंसी ´लोवे´ ने डिजाइन किए हैं।

आइडिया सैल्यूलर लिमिटेड के बारे में
आइडिया सैल्यूलर राजस्व के लिहाज से देश की तीसरी सबसे बड़ी राश्ट्रीय स्तर की मोबाइल ऑपरेटर कंपनी है, जिसके 84 मीलियन से ज्यादा ग्राहक हैं। आधुनिक तकनीकी का प्रयोग करते हुए आइडिया अपने सबसे विस्तृत उपभोक्ता संपर्क केन्द्रों के जरिए विश्व स्तरीय सेवाएं देती है। आइडिया नैशनल स्टॉक ऐक्सचेंज (ऐनऐसई) और बॉम्बे स्टॉक ऐक्सचेंज (बीऐसई) में सूचीबद्ध कंपनी है।

आइडिया सैल्यूलर आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी है, जो वास्तविक अर्थों में भारत की सबसे पहली बहुराश्ट्रीय कंपनी है। यह समूह 26 देशों में कार्यरत है और 40 राश्ट्रीयताओं वाले 1,30,600 से अधिक कर्मचारी इस समूह में काम करते हैं। आइडिया   सैल्यूलर के बारे में अधिक जानकारी www.ideacellular.com पर तथा समूह के बारे में ज्यादा जानकारी  www.adityabirla.com पर उपलब्ध है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in