स्पैन्सर रिटेल ने स्मार्ट रिवार्ड नाम का अपना शॉपर एंगेजमेंट कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अपने वफादार ग्राहकों को उनकी फूड, ग्रोसरी व अन्य चीजों की आवश्यकता के लिए स्पैन्सर को अपना गन्तव्य स्थान चुनने के लिए पुरस्कृत करना है।
कोई भी खरीदार जो एक बार में 500 रूपये या इससे ज्यादा की खरीदारी स्पैन्सर स्टोर से करता है, वह स्पैन्सर के स्मार्ट रिवार्ड प्रोग्राम में भागीदारी के योग्य हो जाएगा। खरीदार द्वारा हर बार इस कार्ड से स्पैन्सर स्टोर से खरीदारी करने पर उसे रिवार्ड प्वाइंट मिलेगा जिसे संचित कर बाद में अपनी अगली खरीद पर कैश काउंटर पर डिसकाउंट के रूप में लिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त लाभ व विशेशाधिकार के रूप में कार्यक्रम के सदस्यों को वििशश्ट प्रचार व अन्य लाभ स्पैन्सर के अन्य टाई अप के द्वारा प्रदान किए जाएगें।
स्पैन्सर रिटेल लिमिटेड के बारे में
स्पेंसर्स रिटेल लिमिटेड, 15,500 करोड़ रूपये के आरपीजी समूह का एक भाग है। मल्टी फॉर्मेट फूड फस्र्ट रिटेलर के रूप में इसकी पहचान कायम है, जो उत्पादों की सबसे व्यापक और समृद्ध श्रृंखला अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराता है। यह संगठन 31 बड़े फार्मेट स्टोरो के अतिरिक्त 150 छोटे फार्मेट स्टोर्स भारत के 35 शहरों में संचालित करता है, इसमें 7000 से अधिक पेशेवर दक्ष कार्मिक नियोजित हैं जो उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को और संगठन की कारोबारी जरूरतों को भलीभान्ति समझने के लिये अच्छी तरह प्रशिक्षित हैं। भारतीय उपभोक्ताओं को संगठित रिटेल के नये अन्दाज से परिचित कराने वाला स्पेंसर्स इस क्षेत्र में सबसे पहले प्रवेश करने वालों में है। वास्तव में, स्पेंसर्स द्वारा भारत में पहला हाइपर स्टोर हैदराबाद में वर्ष 2000 में लॉन्च किया गया था। इसमें 6000 से ज्यादा पेशेवरों को खास तरह से प्रिशक्षित किया जो ग्राहकों की आवश्यकताओं व संगठन के व्यवसायिक उद्देश्यों को पूरा करने में सक्षम है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com