Archive | February, 2011

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 26 व 27 फरवरी को मुरादाबाद में

Posted on 10 February 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक  26 व 27 फरवरी को मुरादाबाद में होगी। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक के पूर्व 25 फरवरी को पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की भी बैठक मुरादाबाद में ही होगी। इसके पूर्व 19 फरवरी को लखनऊ में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है।

प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर व्यापक विचार-विमर्श कर आगे की रणनीति तैयार की जायेगी। इसके अलावा प्रदेश की वर्तमान राजनैतिक परिस्थिति महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार, बसपा के मन्त्री, विधायकों के आतंक तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरूद्ध कार्यक्रम तय कर संघर्ष की रणनीति पर फैसला लिया  जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सी0एम0एस0 छात्र ने अखिल भारतीय एफ.आई.आई.टी.-जे.ई.ई. प्रतियोगिता जीती

Posted on 10 February 2011 by admin

lakshya-sharmaसिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर के कक्षा टप् के छात्र लक्ष्य शर्मा ने अखिल भारतीय एफ.आई.आई.टी.-जे.ई.ई. टैलेन्ट-रिवार्ड परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। यह जानकारी सी0एम0एस0 के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस प्रतििष्ठत प्रतियोगिता में देश भर के ख्यातिप्राप्त स्कूलों के अनेक छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सीएमएस, गोमती नगर के प्रतिभाशाली छात्र लक्ष्य शर्मा ने अपने उत्कृष्ट ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन कर यह अखिल भारतीय प्रतियोगिता जीती। श्री शर्मा ने बताया कि आयोजकों द्वारा लक्ष्य शर्मा को रू. 80,000/- का स्कालरशिप प्रदान किया गया। लक्ष्य शर्मा को एफ.आई.आई.टी.-जे.ई.ई.वल्र्ड स्कूल, हैदराबाद में दाखिले हेतु भी आमन्त्रित किया गया है तथा वहां उसे अतिरिक्त ट्यूशन फीस तथा होस्टल फीस में भी छूट दी जाएगी।

श्री शर्मा ने बताया कि सी0एम0एस0 एक आधुनिक विद्यालय की भूमिका छात्रों को नवीनतम ज्ञान-विज्ञान की शिक्षा देकर सफलतापूर्वक निभा रहा है। सी.एम.एस. द्वारा विश्वव्यापी तथा वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए छात्रों के दृष्टिकोण को वैज्ञानिक, मानवीय एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास किये जा रहे हैं। विगत वषोZ में सी0एम0एस0 के छात्रों ने अंग्रेजी, गणित, कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी, इण्टरनेट, विज्ञान एवं साइवर स्पेस विषयों की अनेक राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पुरस्कार जीतकर प्रदेश व देश का नाम राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है। सी0एम0एस0 के छात्र  अपनी सफलता का श्रेय सी0एम0एस0 के शैक्षिक वातावरण एवं अपने अनुभवी एवं विद्वान शिक्षकों के आत्मीयतापूर्ण मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन को देते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विकलांगों की स्पेशल ओलिम्पक खेल का हुआ समापन

Posted on 10 February 2011 by admin

पन्त स्टेडियम में विकलांगो की स्पेशल ओलिम्पक खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह मे बच्चो ने मार्चपास्ट करते हुए मुख्य अतिथि बेसिक िशक्षा अधिकारी के समक्ष अपने सशक्त कौशल का प्रर्दशन करते हुए अपनी क्षमताओं को प्रर्दशन किया। स्पेशल ओलिम्पक प्रतियोगिता के अन्तर्गत बैडमिंटन व शाटपुट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समापन समारोह में सजंय सिह, पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल, डा0 रामकुमार तिवारी, वरिश्ठ पत्रकार रामकृश्ण जायसवाल,राश्ट्रीय वालीवाल खिलाडी पंकज दूबे, वालीवाल संध के संयुक्त सचिव अतुल श्रीवास्तव (दीपक) “याम नरायण, कृशि अधिकारी ए0के0 सिंह व जे0पी0 ने बच्चो को स्वर्ण,रजत व कांस्यपदक से सम्मानित किया।

स्पेशल ओलिम्पक प्रतियोगिता के अन्तर्गत बैडिंमन्टन व शाटपुट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें फुटबाल विजेता ब्यक्ति कौशल में रामरूप प्रजापति प्रथम, रविशंकर कश्यप द्वितीय, मो0 मुनाफ तिृतीय रहे। शाटपुट में पंकज कुमार प्रथम, बलीराम मौर्य द्वितीय, राहुल शुक्ला तृतीय रहे। विजय विक्रम वर्मा केा विशेश स्वर्ण पदक दिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में समाजसेबी संजय सिहं नव चेतना विकलांंग सस्थान के सारे बच्चो को रजाई व कम्बल प्रदान करने की घोशणा की। समाजसेबी जय प्रकाश ने बच्चो को नकद पुरस्कार दिया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान निदेशन डा0 “याम बाबू मिश्र ने किया, संस्थान अध्यक्ष श्रीमती रिशा वर्मा ने सारे अतिथियो को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अनिल गुप्ता, रामकरन, अशोक, आशीश वर्मा आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मांगों को लेकर राज्य कर्मियों ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

Posted on 10 February 2011 by admin

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की प्रान्तीय कार्यकारिणी के निर्देश पर जनपद के राज्य कर्मियों ने जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर में गुरूवार को विशाल धरना का आयोजन किया।

धरना सभा को सम्बोधित करते हुए श्री श्रीवास्तव नेे राज्य सरकार पर कर्मचारी हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अनेक बार संगठनात्मक कार्यवाही के उपरान्त प्रान्तीय नेतृत्व और प्रदेश शासन के मध्य हुए लिखित समझौतों के बाद भी सरकार संवेदन शून्य बनी हुई है। सरकार द्वारा जान बूझकर कर्मचारियों के पावनों में विसंगतियां उत्पन्न कर प्रताड़ित करने की कार्रवाई की जाती है। दिनों-दिन सरकार की उपेक्षा में वृद्धि होती जा रही है। जिलामन्त्री सीबी सिंह ने समस्याओं/मांगों का विस्तार से उल्लेख करते हुए कहा कि केन्द्रीय पद से पद की समानता के आधार पर लिपिक सहित अन्य सभी संवगोंZ की विसंगतियां जो राज्य सरकार द्वारा उत्पन्न की गई है, को तत्काल दूर किया जाये। बाद में पुनरीक्षित वेतनमानों को 01 जनवरी 2006 से लागू किया जाये। इसके अतिरिक्त मत्स्य विकास निगम के साथ ही अन्य निगमों, अभिकरणों में केन्द्रीय छठवें वेतनमान लागू करने, परिवहन विभाग की विसंगतियों को दूर करने, राजकीय रोडवेज काल के नियुक्त कर्मियों तथा अगस्त 1982 के बाद नियुक्त सभी कर्मियों को पेंशन देने, मकान किराया भत्ता, नगर प्रतिकर भत्ता, शिशु शिक्षा भत्ता आदि की विसंगतियों को दूर करने, नियम 56 के आधार पर अधिवर्षता आयु 62 वर्ष किये जाने, जीपीएफ का रख-रखाव महालेखाकार से वापस लेने आदि 17 सूत्रीय मांगे सरकार के पास उचित शासनादेश जारी करने हेतु लिम्बत है।

धरना सभा में कर्मचारी प्रतिनिधियों ने सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमन्त्री ने जिन विकास कायोंZ का दावा करते नहीं थकती हैं, उन विकास कायोंZ की रीढ़ कर्मचारी समाज है। सरकार की समझ में यह क्यों नहीं आता कि इन कर्मचारियों की प्रताड़ना सरकार की चूलें हिला देने के लिए बहुत पर्याप्त है। धरना सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरपी पाण्डेय, संरक्षक डीआर सिंह, जेडी सिंह, हीरालाल आजाद, राजबली यादव, आरपी सिंह, शिव कुमार यादव, देवी प्रसाद मिश्र, कमलाकर पाण्डेय, कामरेड मो0 हनीफ, बसन्तू, बीबी सिंह, केके त्रिपाठी, महालक्ष्मी, श्रीदेवी, आशा मौर्या, रोशन श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, विकास भवन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह बब्बू, मिनिस्ट्रीयल संघ के अध्यक्ष पारसनाथ यादव, राज्य कर्मचारी महासंघ के जनपद अध्यक्ष राजबली यादव, संजीव रतन, सभाजीत यादव, आरआर तिवारी, प्रदीप कुमार सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सरकार से मांग किया कि यदि मांगों के सन्दर्भ में विधि सम्मत त्वरित कार्यवाही नहीं हुई तो 24 फरवरी को लखनऊ में प्रदेशव्यापी धरना आयोजित कर अगली रणनीति पर निर्णय लेकर संघर्ष किया जायेगा। परिषद द्वारा मुख्यमन्त्री को सम्बोधित 17 सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट बालमयंक मिश्र को सौंपा गया। अन्त में जिलाध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए 24 फरवरी को प्रान्तीय धरने की भागीदारी हेतु लखनऊ चलने का आवाह्न करते हुए धरना समाप्ति की घोषणा किया। संचालन जिला मन्त्री सीबी सिंह ने किया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी केके त्रिपाठी ने दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मनरेगा समिति के निष्क्रिय प्रभारी पद से हटाये गये

Posted on 10 February 2011 by admin

मनरेगा निगरानी समिति के चेयरमैन डा0 राकेश मिश्र मंगला ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मनरेगा निगरानी समिति के कुछ ब्लाक प्रभारी कार्यो के प्रति निष्क्रिय हैं। जिन्हें पदच्युत करने हेतु प्रदेश चेयरमैन संजय दीक्षित से अनुमति लेकर नये ब्लाक प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। जिसमें रामपुर ब्लाक से राजेश कुमार पाण्डेय, मछलीशहर से महेन्द्र कुमार सिंह, सिकरारा से अरूण कुमार सिंह, सुइथाकला से राम आशीष यादव तथा महराजगंज से सन्तोष कुमार मिश्र की नियुक्ति की है।  साथ-साथ फरवरी माह के अन्त तक ब्लाक कमेटी, न्याय पंचायत प्रभारी और ग्राम पंचायत प्रभारी के साथ उनकी कमेटी बनाकर देने हेतु आदेशित किया है, जिससे समस्त जनकल्यणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार व मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुख्य मन्त्री द्वारा औचक निरीक्षण की आशंका से जिला प्रशासन हलाकान

Posted on 10 February 2011 by admin

विकास भवन जिलाअस्पताल, नगर के डिवाइडरों की रंगाई पोताई जोरों पर

सूबे की मुखिया द्वारा प्रदेश का औचक निरीक्षण की  फरमान  जिला प्रशासन की नीद हराम कर  दी है। अम्बेडकर ग्रामों मेें निरीक्षण  के दौरान कोई कमी बहिन जी को न मिले इस कारण जिले के आला अधिकारियों का पूरा का पूरा अमला  विकास भवन से अम्बेडकर गॉव के लिए पलायन कर दिया है। विकास भवन में कोई अधिकारी मौजूद नहीं रह रहा हैं विकास भवन जहॉ लगभग अधिकतर विभागों के कार्यालय हैं, केवल पुताई का ही कार्य चल रहा है। विभागों  की कुर्सियां एवं फाइलें कार्यालय के बाहर या अन्य कमरों में बंधी दिखाई पड़ रही है। जिला चिकित्सालय  जहॉ पिछलों दिनों गन्दगी के अम्बार को देखकर  आयुक्त फैजाबाद  ने सीएमएस को क्लास ली थी,र्षोर्षो वहीं सूबे की मुखिया के संभावित दौरे को लेकर अस्पताल परिसर  में साफ-सफाई एवं रंग रोगन का कार्य जोरों पर चल रहा है।नगर में सड़को पर बने डिवाइडर तक को रंगा जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गैेंगरेप की िशकार महिला का मेडिकल न कराना राजनैतिक दबाव तो नहीं

Posted on 10 February 2011 by admin

कोतवाली देहात गांव लहिया जलपापुर में हुए 31 जनवरी को दबंगो द्वारा गैग रेप की िशकार महिला पति एैनुल हसन ने दुबारा अपनी पत्नी का मेडिकल कराना इन्कार कर दिया। एकाएक  इस सूचना ने एकाएक जिला अस्पताल में हडकम्प मच गया। जिले के वरिश्ठ नेताओ ने जिला अस्पताल पहुंचे कर अपना विरोध जताया। ज्ञात हो कि गैंगरेप की िशकार महिला को देखने राहुल गॉधी एवं केन्द्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष डा0 गिरिजा व्यास ने जिला अस्पताल आयी थी। जहॉ पर श्रीमती डा0 व्यास ने महिला का चिकित्सीय परीक्षण  स्पेशल मेडिकल बोर्ड द्वारा कराने की बात कही थी। परन्तु महिला के पति द्वारा महिला चिकित्साधिकारी को  दिए गये प्रार्थना पत्र ने जिले के कांग्रेसियों की नीन्द हराम कर दी।

जिला अस्पताल पहुचे कांग्रेस जिलाअध्यक्ष मकसूद आलम ने मेड़िकल परीक्षण न कराने पर विरोध जताते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन देने की बात कही। उक्त घटना से पूरे नगर में आम चर्चा रही कि पीड़ित महिला के पति द्वारा अपनी पत्नी का मेड़िकल परीक्षण न कराना कही न कहीं राजनीतिक दबाव जरूर है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मेजा कताई मिल - धरना-प्रदर्शन कर श्रमिकों की समस्याओं को दूर करने की मांग

Posted on 10 February 2011 by admin

जनपद इलाहाबाद की मेजा कताई मिल विगत लगभग 14-15 वषोZं से बन्द होने के कारण मिल में कार्यरत सैंकड़ों श्रमिकों के परिवारों के सामने भरण-पोषण की समस्या पैदा होने से श्रमिकों द्वारा श्रमिक नेता रघुनन्दन गुप्ता के नेतृत्व में वषोZं से धरना-प्रदर्शन कर श्रमिकों की समस्याओं को दूर करने की मांग की जा रही थी। किन्तु इतना लम्बा समय बीत जाने के बाद भी प्रदेश की सरकार द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने के उपरान्त 08फरवरी से लखनऊ के ज्योतिबाफुले पार्क में धरना-प्रदर्शन कर रहे कताई मिल के श्रमिकों के आन्दोलन मेें आज पूर्वान्ह प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने पहुंचकर श्रमिकों को न्याय दिलाने एवं उनकी मांगों को माने जाने को लेकर प्रदेश सरकार को चेतावनी दी, जिसके परिणाम स्वरूप आज सायं श्रमिक नेताओं को बुलाकर प्रदेश शासन के अधिकारियों द्वारा मेजा कताई मिल के श्रमिकों की मांगों को मान लिया गया।

meja-kataimill-ke-shramiko-ka-dharna-at-jyotiba-phule-parkप्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि मेजा कताई मिल के श्रमिकों के आन्दोलन में आज पूर्वान्ह प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी के पहुंचने के पहले तक प्रदेश सरकार के कान में जूं नहीं रेंगी थी। डॉ0 जोशी द्वारा संघर्ष छेड़ने की चेतावनी दिये जाने की घोषणा के उपरान्त आनन-फानन में प्रदेश शासन को इन गरीब श्रमिकों की याद आयी और उन्होने श्रमिक नेताओं को बुलाकर उनकी मांगे मान ली।

मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि श्रमिकों की मुख्य मांगे यह थीं कि जो श्रमिक कताई मिल में कार्यरत थे उन्हें वी.आर.एस. का भुगतान एवं अन्य बकायों का भुगतान कर दिया जाय, जिसे आज शासन के अधिकारियों द्वारा मान लिया तथा एक माह के अन्दर उक्त समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया गया। जिसके उपरान्त मेजा कताई मिल के श्रमिकों का आन्दोलन समाप्त हो गया।

श्रमिकों की लम्बे समय से डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी के निर्देश पर इलाहाबाद के मेजा के स्थानीय नेता एवं युवा कंाग्रेस के महासचिव बाबा तिवारी, डॉ0 भगवत पाण्डेय अनवरत संघर्षरत रहे। कल से लखनऊ में आयोजित धरना-प्रदर्शन उपरोक्त नेताओं के नेतृत्व में आयोजित किया था। मेजा के कताई मिल श्रमिकों को मिले न्याय में एक ओर जहां प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 जोशी द्वारा आन्दोलन में पूर्ण सहयोग रहा वहीं युवा नेता बाबा तिवारी के संघर्ष का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी के नेतृत्व में विशाल पदयात्रा कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा

Posted on 10 February 2011 by admin

लखनऊ शहर कंाग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय निकायों के चुनाव प्रक्रिया में किये जा रहे बदलाव से संबधित विधेयक जिसमें नगर निगम एवं नगर पालिका परिषदों के चुनाव गैर दलीय आधार पर कराना एवं महापौर का चुनाव सीधे जनता से न करवाकर पार्षदों द्वारा कराने के प्रावधान के विरोध में आगामी 11फरवरी को पदयात्रा के माध्यम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी के नेतृत्व में विशाल पदयात्रा कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

पदयात्रा की तैयारी के सिलसिले में आज प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी द्वारा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में लखनऊ के प्रमुख कांग्रेसजनों एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, वार्ड अध्यक्षों, पार्षदों की बैठक शहर अध्यक्ष श्री श्यामकिशोर शुक्ल की अध्यक्षता में आहूत की गई थी। आज सम्पन्न हुई तैयारी बैठक में निर्णय लिया गया कि पदयात्रा में हजारों की संख्या में कांग्रेसजनों द्वारा पदयात्रा के माध्यम से प्रदेश सरकार की स्थानीय निकायों पर जबरिया कब्जा किये जाने के प्रयास का विरोध किया जायेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि हजारों की संख्या में कांग्रेसजन बाल संग्रहालय, चारबाग पर एकत्रित होंगे एवं जुलूस की शक्ल में पदयात्रा करते हुए लाटूश रोड, कैसरबाग होते हुए शहीद स्मारक पहुंचेंगे।

बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि स्व0 राजीव गांधी सत्ता के विकेन्द्रीकरण के प्रबल पक्षधर थे जबकि उ0प्र0 की बसपा सरकार जिस तरह से जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में सरकारी धन, बल के बल पर जबरिया तमाम जिला पंचायतों पर कब्जा किया, उसी तरह शहरों में जनाधार विहीन बहुजन समाज पार्टी खरीद-फरोख्त के माध्यम से नगर निगमों अपने लोगों को बैठाकर कब्जा करना चाहती हैं। बसपा सरकार का यह कदम अलोकतान्त्रिक और अनैतिक है, जिसका हर स्तर पर विरोध किया जायेगा तथा मायावती सरकार को उखाड़ फेंकने हेतु आन्दोलन को तेजकर नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से प्रत्येक विधानसभावार मायावती सरकार के भ्रष्टाचार को जन-जन तक उजागर किया जायेगा।

शहर कंाग्रेस के प्रवक्ता रामगोपाल सिंह ने बताया कि इस मौके पर प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी के अलावा पूर्व मन्त्री श्रीमती स्वरूप कुमारी बख्शी, प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष एवं विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, श्री गिरीश मिश्रा, पार्षद रामस्वरूप वर्मा, नागेन्द्र सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह गप्पू, डोरी लाल यादव, डा0 दयाशंकर दीक्षित, ममता चौधरी, कृष्णकुमार मुन्ना, पूर्व पार्षद राजाराम राठौर, के.के.शुक्ला, रामगोपाल दादा, राजेन्द्र पाण्डेय, आर.बी. सिंह, रामगोपाल सिंह, राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला, रामपाल शर्मा, नवीन विक्रम सिंह, शिव पाण्डेय, अनिल सक्सेना, माता प्रसाद नेता,रूद्रप्रताप सिंह, सलीम सिद्दीकी, सुनीता रावत, नवीन तिवारी, महेश चन्द्र बाल्मीकि, वीरेन्द्र यादव, वार्डअध्यक्ष रामदुलारे चौधरी, मुन्ना भारती, स्वयंबर सिंह, श्रीमती महजबी, रामसिंह यादव, आर.बी.हिल्दया, शिव नारायण पाल, बद्री यादव, दिनेश त्रिपाठी, रंजीत गुप्ता, दुगाZ शंकर दुबे, श्रीमती मीतू सिंह, राजेन्द्र सिंह भदौरिया, सूर्यभान यादव, जे.पी. पाण्डेय, वाहिद अली, नन्दकिशोर अग्रवाल, श्रीमती नीरज शर्मा, अशोक शुक्ला, मो. शकील, मो. कसीम बबलू, मो0 जावेद, नीलू रावत, श्रीमती मानू सिंह सहित सैंकड़ों कंाग्रेसजन मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

महामहिम राज्यपाल ने जनगणना में नाम अंकित कराया

Posted on 10 February 2011 by admin

pks_7363census-2011-001

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2011
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28  
-->









 Type in