पन्त स्टेडियम में विकलांगो की स्पेशल ओलिम्पक खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह मे बच्चो ने मार्चपास्ट करते हुए मुख्य अतिथि बेसिक िशक्षा अधिकारी के समक्ष अपने सशक्त कौशल का प्रर्दशन करते हुए अपनी क्षमताओं को प्रर्दशन किया। स्पेशल ओलिम्पक प्रतियोगिता के अन्तर्गत बैडमिंटन व शाटपुट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समापन समारोह में सजंय सिह, पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल, डा0 रामकुमार तिवारी, वरिश्ठ पत्रकार रामकृश्ण जायसवाल,राश्ट्रीय वालीवाल खिलाडी पंकज दूबे, वालीवाल संध के संयुक्त सचिव अतुल श्रीवास्तव (दीपक) “याम नरायण, कृशि अधिकारी ए0के0 सिंह व जे0पी0 ने बच्चो को स्वर्ण,रजत व कांस्यपदक से सम्मानित किया।
स्पेशल ओलिम्पक प्रतियोगिता के अन्तर्गत बैडिंमन्टन व शाटपुट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें फुटबाल विजेता ब्यक्ति कौशल में रामरूप प्रजापति प्रथम, रविशंकर कश्यप द्वितीय, मो0 मुनाफ तिृतीय रहे। शाटपुट में पंकज कुमार प्रथम, बलीराम मौर्य द्वितीय, राहुल शुक्ला तृतीय रहे। विजय विक्रम वर्मा केा विशेश स्वर्ण पदक दिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में समाजसेबी संजय सिहं नव चेतना विकलांंग सस्थान के सारे बच्चो को रजाई व कम्बल प्रदान करने की घोशणा की। समाजसेबी जय प्रकाश ने बच्चो को नकद पुरस्कार दिया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान निदेशन डा0 “याम बाबू मिश्र ने किया, संस्थान अध्यक्ष श्रीमती रिशा वर्मा ने सारे अतिथियो को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अनिल गुप्ता, रामकरन, अशोक, आशीश वर्मा आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com