सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर के कक्षा टप् के छात्र लक्ष्य शर्मा ने अखिल भारतीय एफ.आई.आई.टी.-जे.ई.ई. टैलेन्ट-रिवार्ड परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। यह जानकारी सी0एम0एस0 के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस प्रतििष्ठत प्रतियोगिता में देश भर के ख्यातिप्राप्त स्कूलों के अनेक छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सीएमएस, गोमती नगर के प्रतिभाशाली छात्र लक्ष्य शर्मा ने अपने उत्कृष्ट ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन कर यह अखिल भारतीय प्रतियोगिता जीती। श्री शर्मा ने बताया कि आयोजकों द्वारा लक्ष्य शर्मा को रू. 80,000/- का स्कालरशिप प्रदान किया गया। लक्ष्य शर्मा को एफ.आई.आई.टी.-जे.ई.ई.वल्र्ड स्कूल, हैदराबाद में दाखिले हेतु भी आमन्त्रित किया गया है तथा वहां उसे अतिरिक्त ट्यूशन फीस तथा होस्टल फीस में भी छूट दी जाएगी।
श्री शर्मा ने बताया कि सी0एम0एस0 एक आधुनिक विद्यालय की भूमिका छात्रों को नवीनतम ज्ञान-विज्ञान की शिक्षा देकर सफलतापूर्वक निभा रहा है। सी.एम.एस. द्वारा विश्वव्यापी तथा वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए छात्रों के दृष्टिकोण को वैज्ञानिक, मानवीय एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास किये जा रहे हैं। विगत वषोZ में सी0एम0एस0 के छात्रों ने अंग्रेजी, गणित, कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी, इण्टरनेट, विज्ञान एवं साइवर स्पेस विषयों की अनेक राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पुरस्कार जीतकर प्रदेश व देश का नाम राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है। सी0एम0एस0 के छात्र अपनी सफलता का श्रेय सी0एम0एस0 के शैक्षिक वातावरण एवं अपने अनुभवी एवं विद्वान शिक्षकों के आत्मीयतापूर्ण मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन को देते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com