जनपद इलाहाबाद की मेजा कताई मिल विगत लगभग 14-15 वषोZं से बन्द होने के कारण मिल में कार्यरत सैंकड़ों श्रमिकों के परिवारों के सामने भरण-पोषण की समस्या पैदा होने से श्रमिकों द्वारा श्रमिक नेता रघुनन्दन गुप्ता के नेतृत्व में वषोZं से धरना-प्रदर्शन कर श्रमिकों की समस्याओं को दूर करने की मांग की जा रही थी। किन्तु इतना लम्बा समय बीत जाने के बाद भी प्रदेश की सरकार द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने के उपरान्त 08फरवरी से लखनऊ के ज्योतिबाफुले पार्क में धरना-प्रदर्शन कर रहे कताई मिल के श्रमिकों के आन्दोलन मेें आज पूर्वान्ह प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने पहुंचकर श्रमिकों को न्याय दिलाने एवं उनकी मांगों को माने जाने को लेकर प्रदेश सरकार को चेतावनी दी, जिसके परिणाम स्वरूप आज सायं श्रमिक नेताओं को बुलाकर प्रदेश शासन के अधिकारियों द्वारा मेजा कताई मिल के श्रमिकों की मांगों को मान लिया गया।
प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि मेजा कताई मिल के श्रमिकों के आन्दोलन में आज पूर्वान्ह प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी के पहुंचने के पहले तक प्रदेश सरकार के कान में जूं नहीं रेंगी थी। डॉ0 जोशी द्वारा संघर्ष छेड़ने की चेतावनी दिये जाने की घोषणा के उपरान्त आनन-फानन में प्रदेश शासन को इन गरीब श्रमिकों की याद आयी और उन्होने श्रमिक नेताओं को बुलाकर उनकी मांगे मान ली।
मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि श्रमिकों की मुख्य मांगे यह थीं कि जो श्रमिक कताई मिल में कार्यरत थे उन्हें वी.आर.एस. का भुगतान एवं अन्य बकायों का भुगतान कर दिया जाय, जिसे आज शासन के अधिकारियों द्वारा मान लिया तथा एक माह के अन्दर उक्त समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया गया। जिसके उपरान्त मेजा कताई मिल के श्रमिकों का आन्दोलन समाप्त हो गया।
श्रमिकों की लम्बे समय से डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी के निर्देश पर इलाहाबाद के मेजा के स्थानीय नेता एवं युवा कंाग्रेस के महासचिव बाबा तिवारी, डॉ0 भगवत पाण्डेय अनवरत संघर्षरत रहे। कल से लखनऊ में आयोजित धरना-प्रदर्शन उपरोक्त नेताओं के नेतृत्व में आयोजित किया था। मेजा के कताई मिल श्रमिकों को मिले न्याय में एक ओर जहां प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 जोशी द्वारा आन्दोलन में पूर्ण सहयोग रहा वहीं युवा नेता बाबा तिवारी के संघर्ष का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com