Archive | February, 2011

प्रदेश में कोई पशु चिकित्सालय बन्द नहीं है

Posted on 16 February 2011 by admin

विधान परिषद में आज पशुधन एवं दुग्ध विकास राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री अवधपाल सिंह यादव ने बताया कि प्रदेश में कोई पशु चिकित्सालय बन्द नहीं हैं। नवनिर्मित पशु चिकित्सालयों के स्टाफ एवं पशु चिकित्सक की वैकल्पिक व्यवस्था नजदीक के पशु चिकित्सालयों से करते हुए पशुपालकों को सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पुस्तकों के साथ गाइड बेंचने वाले प्रकाशकों को काली सूची में डाला जायेगा

Posted on 16 February 2011 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने पुस्तकों के साथ गाइड़ खरीदवाने वालें प्रकाशकों को चििन्हत कर काली सूची में डाले जाने का निर्णय लिया है। शैक्षिक सत्र 2010-11 में माध्यमिक शिक्षा परिषद के नियन्त्रणाधीन हाईस्कूल स्तर के किसी भी विषक की पुस्तकों की कोई कमी नहीं है।

विधान सभा में आज श्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में माध्यमिक शिक्षा मन्त्री श्री रंगनाथ मिश्र ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुस्तकों के मूल्य निर्धारिण के लिए शासन के वरिष्ठ सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित है। इस समिति की संस्तुतियों पर ही पुस्तकों के मूल्य का निर्धारिण किया जाता है। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल (कक्षा 9 व 10) की हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, गणित, प्रा0 गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान विषयों की पाठ्य पुस्तकें प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। आंशिक रूप से पुस्तकों की कमी की सूचना मिलने पर सम्बन्धित जनपदों में तत्काल पुस्तकें प्रचुर मात्रा में उपलब्ध कराई गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मस्तिष्क ज्वार के रोगियों के इलाज के लिए सभी चिकित्सालयों में नि:शुल्क व्यवस्था विधान सभा

Posted on 16 February 2011 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मस्तिष्क ज्वार पर प्रभावी नियन्त्रण के लिए सभी जिला चिकित्सालयों, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रोगियों के त्वरित उपचार की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है।

विधान सभा में आज डा0 राधा मोहनदास अग्रवाल के प्रश्न के लिखित उत्तर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मन्त्री श्री अनन्त कुमार मिश्र ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में व्याप्त मस्तिष्क ज्वर पर नियन्त्रण के लिए सरकार ने नीति बनाई है। मस्तिष्क ज्वर पर प्रभावी नियन्त्रण के लिए प्रत्येक वर्ष जापानी इन्सेफ्लाइटिस नियन्त्रण कार्य योजना बनायी जाती है। इस कार्य योजना के अनुसार वाहक मच्छर पर नियन्त्रण, जे0ई0 टीकाकरण, स्वास्थ्य शिक्षा, ए0ई0एस0/जे0ई0 रोगियों का सर्वेक्षण एवं जांच की जाती है। उन्होंने बताया कि सभी जिला चिकित्सालयों, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रोगियों के त्वरित उपचार की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

किसानों को देय गन्ना मूल्य से 317.36 करोड़ रूपये का अधिक भुगतान

Posted on 16 February 2011 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों का चालू पेराई सत्र में कुल देय से 317.36 करोड़ रूपये का अधिक भुगतान किया, जो एक रिकार्ड है। साथ ही चीनी मिलों से ब्याज के रूप में 13.76 करोड़ रूपये की धनराशि वसूली गई। पेराई सत्र 2009-2010 में गन्ना मूल्य का अवशेष भुगतान न करने वाली निजी क्षेत्र की 10 चीनी मिलों के विरूद्ध आर0सी0 जारी की गई।

विधान सभा में आज श्री श्यामदेव राय चौधरी, श्री सुरेश कुमार खन्ना एवं डा0 अजय तोमर द्वारा पूंछे गये अल्पसूचित तारांकित प्रश्न के उत्तर में गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मन्त्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गन्ना किसानों के ब्याज धनराशि के भुगतान की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि चालू सत्र में चीनी मिलों को चलाने में कोई देरी नहीं हुयी है। एक अनुपूरक प्रश्न के उत्तर में श्री सिद्दीकी ने कहा कि अक्टूबर-2010 में एक चीनी मिल तथा नवम्बर-2010 में 92 चीनी मिलों में पेराई कार्य शुरू हो गया था।

श्री सिद्दीकी ने कहा कि गन्ना किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुये गन्ना आपूर्ति के 14 दिन बाद से ही गन्ना मूल्य पर ब्याज दिये जाने की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि जनपद बागपत की मलकपुर चीनी मिल से ब्याज धनराशि के रूप में 380.16 लाख रूपये की वसूली हो चुकी है तथा इस चीनी मिल के तीन गन्ना क्रय केन्द्रों को अन्य मिलों को हस्तान्तरित कर दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मिलावट खोरो के विरूद्ध 526 एफ0आई0आर0 दर्ज

Posted on 16 February 2011 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि मिलावटखोरी में संलिप्त पाये जाने पर मुख्य खाद्य निरीक्षक एवं खाद्य निरीक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी। मिलावटखोरी के विरूद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत 526 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही 494 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 4 करोड़ 64 लाख 74 हजार 126 रूपये मूल्य के खाद्य पदार्थ जब्त/नष्ट किये गये।

विधान सभा में आज श्री जोखू लाल यादव, श्री मदन चौहान व श्री सत्येन्द्र सोलंकी द्वारा पूंछे गये अल्पसूचित तारांकित प्रश्न के उत्तर में संसदीय कार्य मन्त्री श्री लाल जी वर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरूद्ध कार्यवाही के लिये विशेष जॉच दल को अपमिश्रित पाये गये नमूनों के लिये उत्तरदायी निर्माता/विक्रेता के विरूद्ध खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम-1954 व तत्सम्बंधी नियमावली-1955 तथा भारतीय दण्ड संहिता की धारा 272/273 के अधीन प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर धारा 7/16 के अन्तर्गत न्यायालय में वाद योजित कराये जाने की कार्यवाही की जाती है। उक्त अधिनियम की धारा 16 में आर्थिक दण्ड से आजीवन कारावास तक के दण्ड का प्राविधान है।

श्री वर्मा ने बताया कि सघन प्रवर्तन की कार्यवाही के अन्तर्गत 01 अप्रैल, 2010 से 31 जनवरी, 2011 की अवधि में अपमिश्रण के लिये दोषी पाये गये व्यक्तियों के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा-272/273 के अन्तर्गत 526 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गईं तथा 821 व्यक्तियों को अभियुक्त बनाते हुये 494 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवधि में 4 करोड़ 64 लाख 74 हजार 126 रूपये मूल्य के खाद्य पदार्थ जब्त/नष्ट कराये गये। अपमिश्रण के मामलों में अप्रैल-2010 से दिसम्बर-2010 की अवधि में खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम, 1954 की धारा-7/16 के अन्तर्गत न्यायालयों में 2475 वाद योजित कराये गये, जिसमें 416 व्यक्तियों को कारावास तथा 4 लाख 15 हजार 950 के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ब्रेट ली को ब्राण्ड एम्बेसेडर बनाने की घोशणा की

Posted on 16 February 2011 by admin

कैस्ट्रॉल इण्डिया ने आज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेन्दबाज ब्रेट ली को अगले दो वशोZ के लिये अपना वैिश्वक ब्राण्ड एम्बेसेडर बनाने की घोशणा की है। इस गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए बे्रट ने कहा कि, “मैं कैस्ट्रॉल के ब्राण्ड एम्बेसेडर के रूप में इससे जुड़कर अत्यन्त रोेमाचित हूं। कैस्ट्रंाल ब्राण्ड की पहचान इसकी लगन, प्रदशZन और मूल्यों के कारण है, जो कि मेरे खेलने के तरीके से बहुत मेल खाती है। डिजिटल क्षेत्र में कैस्ट्रॉल की पहलें सचमुच खोजपरक है। गेन्दबाजी के प्रदशZन को मापने के लिये कैस्ट्रॉल इण्डेक्स के जैसा कोई अन्य मापदण्ड मेरी नज़र में नही है। कैस्ट्रॉल इण्डेक्स की बाउलिंग एफिशिएंसी मेरे द्वारा लिये गये विकेटों की संख्या, उन विकेटो की गुणवत्ता और मेरी इकॉनोमी रेट को संलग्न कर सकती है तथा मुझे बता सकती है कि मेरा प्रदशZन कैसा रहा ! इस प्रकार का विश्लेशण और गहन जानकारी अपने प्रदशZन का मूल्यांकन करने और उसमें सुधार करने में मेरी सहायता करती है।  इस अवसर पर कैस्ट्रॉल इण्डिया के वाइस प्रेसिडेन्ट, विपणन  गिरीराज बागरी ने कहा कि बे्रट के आगमन ने शानदार प्रदशZन करने वाले क्रिकेटर ब्राण्ड एम्बेसेडर्स की हमारी टीम को पूरा किया है, जिसमें विश्व के महानतम बल्लेबाज सचिन तेन्दुलकर, आईसीसी द्वारा अनुशंसित अग्रणी ऑल राउण्डर शाकिब अल हसन और अब विश्व के सबसे तेज गेन्दबाजों में से एक बे्रट ली शामिल हुए है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चित्रकला प्रदशZनी 17 फरवरी को

Posted on 15 February 2011 by admin

राज्य ललित कला अकादमी के तत्वावधान में चित्रकला प्रदशZनी का आयोजन आगामी 17 फरवरी से किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत अकादमी में रचानत्मक कला केन्द्र के ‘ाट्मासिक प्रिशक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रिशक्षण प्राप्त करने वाले प्रिशशुओं के चित्रों को प्रदिशZत किया जायेगा। प्रदशZनी का उद्घाटन 17 फरवरी को शाम 4.30 बजे सुप्रसिद्ध कलाकार श्री इन्दु प्रकाश एरन द्वारा किया जायेगा। प्रदशZनी 17 से प्रारम्भ होकर 19 फरवरी तक चलेगी।

यह जानकारी अकादमी सचिव डा0 बीना विद्यार्थी ने दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

“एफ.डी.ए.आपके द्वार´´ अभियान के तहत अब तक 3694 घरों में नमूनों की जांच

Posted on 15 February 2011 by admin

आज 07 जनपदों केे 65 घरों में खाद्य पदार्थों के नमूनों का परीक्षण

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी के निर्देश पर मिलावटखोरों के विरूद्ध एफ.डी.ए. टीम द्वारा चलाये जा रहे अभियान “एफ0डी0ए0 आपके द्वार´´के तहत अब तक कुल 3694 घरों में दूध एवं खाद्य पदार्थो के नमूनों का परीक्षण किया गया।

यह जानकारी खाद्य एवं औशधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि “एफ0डी0ए0 आपके द्वार´´ अभियान के तहत आज कुल 07 जनपदों-फैजाबाद, अम्बेडकर नगर, बान्दा, सुल्तानपुर, बागपत, बाराबंकी एवं लखीमपुर में आज कुल 65 घरों के दूध एवं खाद्य पदार्थों के नमूनों की जांच की गई। प्रवक्ता ने बताया कि जनपद बान्दा के विसन्डा एवं अतर्रा में 05, लखीमपुर खीरी के गोला क्षेत्र में 13, फैजाबाद के खण्डसा एवं रसूलाबाद क्षेत्र में 11 एवं अम्बेडकर नगर के मिरानपुर एवं अकबरपुर क्षेत्र में 14, सुल्तानपुर जनपद के सिरमरा रोड क्षेत्र में 06, बागपत के दोघट एवं बडौत क्षेत्र में 10 तथा जनपद बाराबंकी के मसोली क्षेत्र में 06 घरों के दूध, दाल, चावल, आटा, सब्जी, खाद्य तेल एवं मसालों के नमूनों का परीक्षण किया गया जिसमें कोई मिलावट नहीं पायी गई।

प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य पदार्थों एवं औशधियों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध अपनी िशकायत/सुझाव टोल फ्री नम्बर 18001805533 पर दे सकते हैं। िशकायतों की जांच विभाग द्वारा तत्काल की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

संवेदनहीनता का आरोप

Posted on 15 February 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह ने प्रदेश की मुख्यमन्त्री पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुय कहा कि एक महिला मुख्यमन्त्री के शासनकाल में अब महिलायें मौत को गले लगाने को मजबूर हैं। मुख्यमन्त्री के दौरों से उनके कुशासन की पोल खुल रही है। पंचम तल के जिला प्रशासन को कड़े निर्देशों के बाद भी पीड़ित महिलाएं मुख्यमन्त्री के दौरे के दौरान अपनी व्यथा व्यक्त करने सड़कों पर आ रही हैं। श्री सिंह ने कहा कि गाजियाबाद की दलित महिला बबीता ने दबंगों से तंग आकर  मुख्यमन्त्री के जनपद दौरे के दौरान 20 फरवरी को आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। उसकी ओर से अपने परिवार के उत्पीड़न के विरूद्ध मुख्यमन्त्री को फैक्स भेजा गया है। कमोबेश पूरे प्रदेश का यही हाल है, महिलाओं के उत्पीड़न की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। बान्दा, कानपुर, फतेहपुर, गौतमबुद्धनगर, हरदोई आदि जनपदों में हुई महिला उत्पीड़न की घटनाएं ताजा उदाहरण हैं।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कुशीनगर के बिशनपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बैकुण्ठपुर अहिरौेली में दबंगों ने मुस्लिम महिला शमनिशा के घर पर हमला बोला उसका खम्भे से बांध कर मारा पीटा और उसका घर उजाड़ दिया। इन हालातों में प्रदेश को पहुंचाने की जिम्मेदार बसपा सरकार को शासन करने का नैतिक अधिकार नहीं है। श्री सिंह ने कहा कि विरोधी दल सपा को भ्रष्टाचार, आतंक, महिला उत्पीड़न और जमीनों पर कब्जे आदि पर बोलने से पहले अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए। तत्कालीन सपा सरकार को जनता ने इन्हीं सब कारणों से सत्ता से बाहर किया था। सपा के कुशासन के दोषी मुलायम सिंह यादव व अमर सिंह आदि नेताओं को बसपा सरकार बनने पर जेल भेजने के नाम पर बसपा सत्ता में आई थी लेकिन मुख्यमन्त्री जनता से किया अपना वादा भूल चुकी हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

युवा पीढ़ी को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने में सक्षम है `जड़, जमीन, जहान´

Posted on 15 February 2011 by admin

मूर्धन्य विद्वानों की आम राय

book-release1प्रख्यात साहित्यकार व लेखक पं. हरि ओम शर्मा `हरि´ द्वारा लिखित पुस्तक `जड़, जमीन, जहान´ का भव्य विमोचन आज सी.एम.एस. गोमती नगर ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। उल्लासपूर्ण माहौल व तालियों की जोरदार गड़गड़ाहट के बीच मुख्य अतिथि डा. दिनेश शर्मा, मेयर, लखनऊ व अन्य विशिष्ट अतिथियों ने पुस्तक `जड़, जमीन, जहान´ का विमोचन किया। समारोह का शुभारम्भ पं. हरि ओम शर्मा `हरि´ के पूज्य माता-पिता एवं पुस्तक `जड़, जमीन, जहान´ के मार्गदर्शक श्री मिहीलाल शर्मा व श्रीमती रेशम देवी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर जहां एक ओर बड़ी संख्या में लेखकों, साहित्यकारों, कवियों, प्रशासनिक अधिकारियों, वरिष्ठ पत्रकारों, शिक्षाविदों, कानूनविदों व लखनऊ के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने समारोह को यादगार बना दिया तो वहीं दूसरी ओर मंचासीन साहित्य, शिक्षा, पत्रकारिता जगत के मूर्धन्य विद्वानों की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा में चार चान्द लगा दिये।

इस भव्य समारोह में विशिष्ट अतिथि व मुख्य वक्ताओं के रूप में श्री वीरेन्द्र सक्सेना, सूचना आयुक्त, उ.प्र, प्रो. बलराज चौहान, उपकुलपति, डा. राम मनोहर लोहिया लॉ युनिवर्सिटी, श्री कपिल देव दुबे, आई.पी.एस., पूर्व पुलिस महानिदेशक बिहार, श्री कृष्ण चन्द्र सहाय, जाने माने गांधीवादी तथा पूर्व सचिव गांधी शान्ति प्रतिष्ठान एवं प्रो. गीता गांधी किंगडन, प्रोफेसर लन्दन युनिवर्सिटी, लन्दन एवं श्री के. विक्रम राव, वरिष्ठ पत्रकार, श्री उमेश चन्द तिवारी, आई.ए.एस., श्री पार्थ सारथी सेन, आई.ए.एस., श्री आर. के. मित्तल, आई.ए.एस., श्री सत्यजीत ठाकुर, आई.ए.एस,  श्री जी. के. गोस्वामी, आई.पी.एस., श्री सुनील दुबे, वरिष्ठ पत्रकार, सुश्री कीर्ति शुक्ला, संपादक, जनकदम, श्री एस. एल. सिंह, संपादक, स्पष्ट आवाज, श्री अजय सोनकर, वरिष्ठ अधिकारी, सूचना विभाग, उ.प्र., श्रीमती रमा आर्य `रमा´, प्रख्यात कवियत्री आदि उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गांधी ने की। इससे पहले समारोह का शुभारम्भ श्री महाकालेश्वर वैदिक गुरुकुल संस्कृत विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत ईश वन्दना से हुआ। संस्कृत भाषा में प्रस्तुत ईश वन्दना एवं वैदिक मन्त्रोच्चारों से सम्पूर्ण ऑडिटोरियम आध्याित्मक चेतना से अभिभूत हो गया।

book-release2इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. दिनेश शर्मा, मेयर, लखनऊ ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुझे विश्वास है कि यह पुस्तक किशोर व युवा पीढ़ी को नई दिशा देगी साथ ही साथ पारिवारिक-सामाजिक तानेबाने को भी मजबूती प्रदान करेगी।  डा. शर्मा ने कहा कि पं. शर्मा का लेखन सदैव से ही प्रभावशाली रहा है। आपकी सरल, सुबोध लेखन शैली ही आपकी अपनी पहचान है जो पाठकों को उत्साह से भर देती है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह पुस्तक निश्चित रूप से अपने नाम को सार्थक कर दुनिया भर को भारत की सभ्यता व संस्कृति से रूबरू करायेगी। सूचना आयुक्त, श्री वीरेन्द्र सक्सेना ने अपने संबोधन में कहा कि पं. शर्मा लेखन के माध्यम से समाज की जो सराहनीय सेवा कर रहे हैं, वह अतुलनीय है। आज समाज को ऐसे ही पथ-प्रदर्शकों की जरूरत है जो आने वाली पीढ़ी को ऊर्जा व उत्साह को समाज के रचनात्मक विकास हेतु प्रेरित कर सके। श्री सक्सेना ने कहा कि पुस्तक में प्रकाशित छोटी-बड़ी कहानियों के माध्यम से पं. शर्मा ने ऐसे ज्वलन्त सामाजिक विषयों पर प्रकाश डाला है जिनकी आज महती आवश्यकता है। दरअसल यह पुस्तक युवा पीढ़ी को संस्कारों व जीवन मूल्यों की शिक्षा देने में अहम भूमिका निभायेगी।

डा. राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर प्रो. बलराज चौहान ने अपने सारगभिZत सम्बोधन में कहा कि सच्चाई यह है कि हमारी युवा पीढ़ी आज सामाजिक सराकारों से दूर होती जा रही है, ऐसे में पं. शर्मा की यह पुस्तक युवा पीढ़ी को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ जीवन की बुलिन्दयों को छूने का हौसला देती है। श्री कपिल देव दुबे, आई.पी.एस, पूर्व पुलिस महानिदेशक, बिहार ने कहा कि आज हमारे देश को ऐसे ही प्ररेणादायी लेखकों की जरूरत है। आजकल बाजार में गन्दा व अश्लील साहित्य भरा पड़ा है और साफ सुथरे रोचक साहित्यिक लेखों का अभाव है। ऐसे में पं. शर्मा ने प्रेम व भाईचारे को प्राथमिकता दी है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ऐसी प्रेरणादायी पुस्तकें प्रत्येक परिवार में होनी चाहिए। इस अवसर पर लन्दन युनिवर्सिटी की प्रोफेसर व प्रख्यात शिक्षाविद् प्रो. गीता गांधी किंगडन ने पुस्तक `जड़, जमीन, जहान´ की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान भौतिकतावादी युग में हमारी युवा पीढ़ी आगा-पीछा सोचे बिना भौतिक सुखों के पीछे भाग रही है और क्रमश: इसी का अनुकरण किशोरों द्वारा किया जा रहा है, जिसका परिणाम यह है कि जीवन मूल्य, संस्कार व सामाजिक सरोकारों की हमारी अनूठी विरासत कहीं पीछे छूटती जा रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पुस्तक `जड़, जमीन, जहान´ आदर्श सामाजिक व्यवस्था की स्थापना में योगदान देगी। गांधी शान्ति प्रतिष्ठान के पूर्व सचिव श्री कृष्ण चन्द्र सहाय ने कहा कि यह संग्रहणीय पुस्तक सामाजिक सरोकारों पर भी पैनी नज़र रखती है और समाज के प्रत्येक सदस्य को नई राह दिखाती है।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गांधी ने कहा कि पं. हरि ओम शर्मा जी पिछले 37 वषोZं से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हैं एवं देश भर में उनके लेख, कविताएं व कहानियां नियमित प्रकाशित होते रहते हैं। इस लम्बी समयावधि में उन्होंने सदैव रचनात्मक व सकारात्मक दृष्टिकोण को ही प्राथमिकता दी है और यही कारण है कि पं. शर्मा सिर्फ लेखक ही नहीं अपितु सी.एम.एस. में अध्ययनरत 39000 छात्रों के मार्गदर्शक भी हैं। समारोह का संचालन करते हुए सुश्री अर्चना पाण्डे ने पुस्तक `जड़, जमीन, जहान´ की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पुस्तक सिर्फ युवाओं व किशोरों के लिए प्रेरणास्रोत ही नहीं है अपितु यह समाज के हर वर्ग, हर आयु के लोगों को आदर्श सामाजिक व्यवस्था से रूबरू कराती है। सुश्री पाण्डे ने कहा कि पुस्तक `जड़, जमीन, जहान´ में प्रयुक्त 33 अनूठी कहानियों, छोटे-छोटे कोटेशनो, जीवन्त उदाहरणों व सरल, सुबोध लेखन शैली के माध्यम से पं. हरि ओम शर्मा `हरि´ ने भावी पीढ़ी में एक नई सोच, नया उत्साह व एक नया जज्बा भरने का भरसक प्रयास किया है।

पुस्तक `जड़, जमीन, जहान´ के लेखक पं. हरि ओम शर्मा `हरि´ ने इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों व बुद्धिजीवियों का हादिZक स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी की उपस्थिति ने मेरा मनोबल व उत्साह दो गुना नहीं अपितु सौ गुना कर दिया है। मैं आप सभी का तहे दिल से स्वागत व अभिनन्दन करता हूं और वायदा करता हूं कि आज यहां पधारकर आपने जो प्रेरणा व आत्मबल मुझे प्रदान किया है, उसकी बदौलत मैं सदैव सामाजिक लेखन करता रहूंगा। श्री शर्मा ने कहा कि मां सरस्वती की कृपा व पूज्य माता-पिता के आशीर्वाद से मेरी लेखनी सदैव भावी पीढ़ी के चारित्रिक व नैतिक उत्थान को समर्पित रहेगी। इस अवसर पर पं. शर्मा ने घोषणा की कि उनकी अगली पुस्तक `जिद, जुनून, जिन्दादिली´ का विमोचन आगामी 20 अगस्त 2011 को होगा।

समारोह के संयोजक श्री प्रवीण शुक्ला ने बताया कि साहित्य जगत में अतुलनीय योगदान देने हेतु अभी हाल ही में विगत 31 जनवरी को प्रधानमन्त्री डा. मनमोहन सिंह ने श्री शर्मा को सम्मानित किया है। इसके अलावा हिन्दी साहित्य की अतुलनीय सेवा के लिए पं. शर्मा को विभिन्न प्रतििष्ठत पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। वर्ष 1984 में `पत्रकार गौरव सम्मान´, वर्ष 2007 में `सागरिका सम्मान´ एवं `साहित्य मनीषी सम्मान´, वर्ष 2008 में `साहित्य सागर सम्मान´, वर्ष 2009 में `प्रकृति रत्न सम्मान´ एवं `साहित्य रत्न सम्मान´ एवं वर्ष 2010 में `साहित्य श्री सम्मान´ के अलावा अन्य सम्मानों से भी नवाजा जा चुका है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2011
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28  
-->









 Type in