Archive | January 15th, 2011

सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता निलिम्बत

Posted on 15 January 2011 by admin

उत्तर प्रदेश के सिंचाई मन्त्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कार्यों में लापरवाही बरतने तथा ठेकेदार से मिलकर विभाग को वित्तीय हानि पहुंचाने के आरोप में मध्यगंगा नहर निर्माण खण्ड-7 के एक अधिशासी अभियन्ता को तत्काल प्रभाव से निलिम्बत कर दिया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे कार्यों में लापरवाही बरतने वाले तथा लापरवाही के चलते वित्तीय हानि पहुंचाने वालों को चििन्हत कर ऐसे अभियन्ताओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाये।

प्रमुख अभियन्ता सिंचाई श्री किशन सिंह अटोरिया ने कहा कि सरकार की अपेक्षा के अनुसार अब ऐसे अभियन्ताओं को चििन्हत कर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि मध्यगंगा नहर निर्माण खण्ड-7 के अधिशासी अभियन्ता श्री शान्ति प्रकाश सैनी द्वारा मध्यगंगा लही परियोजना द्वितीय चरण के कि0मी0 5.535 पर क्रास ड्रेनेज काय के निर्माण में शासकीय धन का दुरूपयोग करने तथा ठेकेदार से मिल कर पम्पों का संचालन एवं रख-रखाव में जान बूझकर गड़बड़ी कर विभाग को वित्तीय हानि पहुंचाने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलिम्बत कर दिया गया है।

श्री अटोरिया ने बताया कि निलम्बन अवधि में श्री शान्ति प्रकाश सैनी को प्रमुख अभियन्ता, सिंचाई, लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

श्री मायावती ने राजतन्त्रीय व्यवस्था को भी मात दे दिया

Posted on 15 January 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र तिवारी ने प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमन्त्री के जन्म दिन पर करोड़ों के विज्ञापन और होर्डिगों द्वारा समूचे नगर को रंग देने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि श्री मायावती ने राजतन्त्रीय व्यवस्था को भी मात दे दिया। कोई तानाशाह भी सम्भवत: ऐसी हालातों में जब प्रदेश की जनता मंहगाई से बेतरह त्रस्त हो प्रदेश में हत्या, लूट, भंष्टाचार पर नियन्त्रण न हो पा रहा हो। बाढ़ से पीड़ित हजारों परिवारों को राहत न बांटी गई हो, बाढ़ से बबाZद हुई फसलों का मुआवजा न दिया गया हो, हजारों लोग डेंगू,और इन्ससेफिलाइटिस से चिकित्सा सुविधाओं का अभाव में काल कलवित हो गए हैं उन्हैं औषधियां न उपलब्ध हो पाई हों प्रदेश में भयानक ठण्डक से सैकड़ों लोग मर गए हों जिन्हैं रैन बसेरा न मिल सका, जिनके लिऐ कम्ब्ल और अलाव की व्यवस्था न हो सकी। दिव्या, शीलू जैसे अनेक काण्डों से प्रदेश की समूची शासन व्यवस्था की पोल पट्टी खुल गई हो कानून व्यवस्था ध्वस्थ हो गई हो, लूट, हत्या, डकैती, राहजनी के कारण प्रदेश की जनता आतंकित हो और प्रदेश की मुखिया सैकड़ों करोड़ खर्च कर अपने जन्म दिन का जश्न मना रही हो ऐसी हिम्मत कोई तानाशाह भी नहीं कर सकता।

श्री तिवारी ने कहा कि बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती उ0प्र0 में वह हालात पैदा कर रही है जहंा लोकतन्त्र अपना मायने खो दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सबसे पहले शीलू के परिजनों से मिलने 31 दिसम्बर को बान्दा शाहवाजपुर गये थे और उन्होंने इस काण्ड की न्यायिक जांच की मांग की थी, परन्तु प्रदेश की मुख्यमन्त्री की हठधर्मिता और बसपा विधायक को बचाने के षडयन्त्र से पीड़ित एक माह से अधिक जेल में सड़ती रही। कानपुर में निर्दाेष मुन्ना लोधी दिव्या काण्ड में जेल में बन्द है। मीडिया और भाजपा नेतृत्व के इतने कड़े संघर्ष के बावजूद अभी तक दोषी अधिकारी जिन्होंने षडयन्त्र कर निर्दोषों को फंसाया और दोषी लोगों को बचाते रहे आज भी स्वतन्त्र घूम रहे हैं। कोई भी गिरफ्तार नहीं हुआ। शीलू को जेल से रिहाई का आदेश इलाहाबाद उच्चन्यायालय को देना पड़ा। ऐसे सैकड़ो मामले प्रदेश में हैं। बसपा राज में प्रदेश में अघोषित तानाशाही का राज कायम है। सहकारी संस्थाओं, जिला पंचायत अध्यक्षों, ब्लाक प्रमुखों की कुर्सी पर जिस तरह से पुलिस प्रशासन, स्थानीय प्रशासन और गुण्डो आदि के बल पर प्रदेश सरकार ने कब्जा किया और नगर निगमों और नगर निकायों पर कब्जा की योजना बन रही है वह केवल तानाशाह ही कर सकता है। आज समूचा प्रशासन तन्त्र भयानक दबाव में काम कर रहा है। मीडिया के लोग भी स्वतन्त्र अभिव्यक्ति नहीं कर पा रहे हैं। अन्याय के खिलाफ लड़ने वालों को धमकाया जा रहा है और पुलिस उन पर फर्जी मुकदमों में फंसा रही है।

श्री तिवारी ने कहा कि प्रदेश मुखिया के जन्म दिन पर पानी की तरह पैसा बहाया जाना अत्यन्त विडंम्बना पूर्ण है और प्रदेश की जनता कभी अतिरेक बर्दास्त नहीं करती। अच्छा यह होता कि मुख्यमन्त्री जन्म दिन को न्याय दिलाने के लिऐ उन्हें राहत पहुंचाने के लिए, कानून व्यवस्था ठीक करने के लिए काम करती।

श्री तिवारी ने प्रदेश नेतृत्व को चेतावती देते हुये कहा कि यदि उ0प्र0 शासन आम आदमी के सरोकारों के प्रति इतना संवेदनहीन रहा और निर्दोषों पर जुल्म होते रहे तो प्रदेश में अराजकता की हालात पैदा हो जायेगी। मुख्यमन्त्री को अपने जन्म दिन के अवसर पर आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे इस ्रपदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने प्रशासन, पुलिस को जवाबदेह बनाने, न्याय व्यवस्था कोत्वरित निष्पादन और विेकास की योजनाओं को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए। प्रदेश प्रवक्ता ने मुख्यमन्त्री के जन्म दिन पर प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई को पानी की तरह बयाने जाने की कटु निन्दा की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

संड़कों पर उतरे मोअल्लमे उर्दू डिग्री घारकों को पुलिसिया जुल्म

Posted on 15 January 2011 by admin

एक तरफ जहां मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती अपने जन्मदिन का जश्न मना रही हैं वहीं दूसरी तरफ अपने जायज हक की मांग को लेकर संड़कों पर उतरे मोअल्लमे उर्दू डिग्री घारकों को पुलिसिया जुल्म का शिकार होना पड़ा है। लगभग 300 लोगों को जिनमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं, गिरफ्तार किया गया है। प्रदेश कंाग्रेस ने पुलिस के इस कारनामें की कड़ी निन्दा की है।

प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने आज यहां जारी बयान में कहा कि मोअल्लमे उर्दू एसोसिएशन की मांगों के लिए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी लगातार संघर्ष कर रही हैं। एनसीटीई में पैरवी करके मोअल्लमें उर्दू डिग्री धारकों को बीटीसी के समकक्ष मान्यता भी दिलाई है। यह अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है कि हाईकोर्ट की बेंच द्वारा मोअल्लमे उर्दू डिग्री धारकों के पक्ष में दिए गए निर्णय को मायावती सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी है, जहां डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी सारे आर्थिक बोझ का वहन करते हुए मुकदमा लड़ रही हैं।

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आज प्रदेश सरकार द्वारा गिरफ्तार किये गये मोअल्लमे उर्दू डिग्री धारकों से मिलने डॉ0 जोशी पुलिस लाइन पहुंचीं एवं इस अलोकतान्त्रिक एवं तानाशाही तरीके से निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किये जाने की कड़ी निन्दा करते हुए मोहल्लमे उर्दू डिग्री धारकों की जायज मांगों के लिए संघर्ष में सदैव सहयोग करने की पुन: अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

धनराशि का सद्उपयोग करके करें अपने क्षेत्र का विकास-डी.एम

Posted on 15 January 2011 by admin

पंचायत सामान्य निर्वाचन 2010 के फल स्वरूप नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्यों को कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में शपथ ग्रहण कराया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी गौरव दयाल ने नव निर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती अनीता सिद्धार्थ को शपथ दिलाया तत्पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी जिला पंचायत सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया।

जिलाधिकारी गौरव दयाल ने कहा कि आज से आप सबको विधिवत जिला पंचायत अध्यक्ष/सदस्य के रूप में जाना जायेगा। उन्होंने सभी को हादिZक बधाई देते हुए कहा कि पंचायत जिले के विकास की सबसे बड़ी संस्था है। जिला पंचायत की जिले के विकास में अहं भूमिका होती है ,आप सबको 5 वषोंZ का मौका जनता द्वारा दिया गया है ,आपसे जनता को जो अपेक्षाएं हैं उसका निर्वहन निष्पक्षता पूर्वक करते हुए जिले का विकास करें। जिले के विकास के लिए जिला पंचायत में काफी धनराशि दी जाती है,उसका सद्उपयोग करते हुए अपने-अपने क्षेत्र का विकास करें जो भी प्रशासन द्वारा सहयोग होगा आप सबको दिया जायेगा।

सांसद धनन्जय सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप सबको जनता ने चुनकर भेजा है । इसलिए आप सबका दायित्व है कि अपनी जिम्मेदारी समझे और अपने क्षेत्र का विकास करें। इस अवसर पर विधायक केराकत बिरजूराम, श्रीमती प्रभावती पाल सदस्य विधान परिषद, वीरेन्द्र कुमार चौहान सदस्य विधान परिषद ने भी सम्बोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार तथा संचालन सभाजीत द्विवेदी `प्रखर´ ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Press Statement of Sri Mulayam Singh Yadav (National President,Samajwadi Party) at a Press Conference at Samajwadi Party Office

Posted on 15 January 2011 by admin

pc

Comments (0)

छात्र राजनीती में एक नए उर्जा का संचार

Posted on 15 January 2011 by admin

उत्तर प्रदेश में जहाँ कांग्रेस महासचिव अमेठी सांसद राहुल गाँधी के अथक प्रयासों का नतीजा है के उत्तर प्रदेश मैं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन कचुनव होना आगामी समय में सुनिश्चित हुआ है चुनाव के घोषणा के बाद से उत्तर पदेश के छात्र राजनीती में एक नए उर्जा का संचार हुआ है और उत्तर प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालय महाविद्यालाओं के छात्र तेजी से संगठन के सदयस्ता ले रहे हैं उत्तर परदेश के छात्र नेताओं नए राहुल गाँधी के इस कदम सराहना की है .१६ दिसम्बर को सदयस्ता अभियान का आखिरी दिन है.संगठन चुनाव के प्रक्रिया पर संगठन के पूर्व प्रदेश सचिव राहुल मिश्र नए कहा के राहुल गाँधी के इस कदम से उत्तर प्रदेश के छात्र वर्ग में विशेष उत्साह है और प्रदेश के विश्वविद्यालय महाविद्यालय में छात्र संगठन के सदयस्ता ले रहे है. राहुल मिश्र नए कहा के छात्र है अबकी बार उत्तर प्रदेश में किसके सरकार बनेगी का निर्धारण करेंगे.

राहुल मिश्र (पूर्व प्रदेश सचिव - भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन)

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2011
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in