एक तरफ जहां मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती अपने जन्मदिन का जश्न मना रही हैं वहीं दूसरी तरफ अपने जायज हक की मांग को लेकर संड़कों पर उतरे मोअल्लमे उर्दू डिग्री घारकों को पुलिसिया जुल्म का शिकार होना पड़ा है। लगभग 300 लोगों को जिनमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं, गिरफ्तार किया गया है। प्रदेश कंाग्रेस ने पुलिस के इस कारनामें की कड़ी निन्दा की है।
प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने आज यहां जारी बयान में कहा कि मोअल्लमे उर्दू एसोसिएशन की मांगों के लिए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी लगातार संघर्ष कर रही हैं। एनसीटीई में पैरवी करके मोअल्लमें उर्दू डिग्री धारकों को बीटीसी के समकक्ष मान्यता भी दिलाई है। यह अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है कि हाईकोर्ट की बेंच द्वारा मोअल्लमे उर्दू डिग्री धारकों के पक्ष में दिए गए निर्णय को मायावती सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी है, जहां डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी सारे आर्थिक बोझ का वहन करते हुए मुकदमा लड़ रही हैं।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आज प्रदेश सरकार द्वारा गिरफ्तार किये गये मोअल्लमे उर्दू डिग्री धारकों से मिलने डॉ0 जोशी पुलिस लाइन पहुंचीं एवं इस अलोकतान्त्रिक एवं तानाशाही तरीके से निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किये जाने की कड़ी निन्दा करते हुए मोहल्लमे उर्दू डिग्री धारकों की जायज मांगों के लिए संघर्ष में सदैव सहयोग करने की पुन: अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com