उत्तर प्रदेश के सिंचाई मन्त्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कार्यों में लापरवाही बरतने तथा ठेकेदार से मिलकर विभाग को वित्तीय हानि पहुंचाने के आरोप में मध्यगंगा नहर निर्माण खण्ड-7 के एक अधिशासी अभियन्ता को तत्काल प्रभाव से निलिम्बत कर दिया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे कार्यों में लापरवाही बरतने वाले तथा लापरवाही के चलते वित्तीय हानि पहुंचाने वालों को चििन्हत कर ऐसे अभियन्ताओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाये।
प्रमुख अभियन्ता सिंचाई श्री किशन सिंह अटोरिया ने कहा कि सरकार की अपेक्षा के अनुसार अब ऐसे अभियन्ताओं को चििन्हत कर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि मध्यगंगा नहर निर्माण खण्ड-7 के अधिशासी अभियन्ता श्री शान्ति प्रकाश सैनी द्वारा मध्यगंगा लही परियोजना द्वितीय चरण के कि0मी0 5.535 पर क्रास ड्रेनेज काय के निर्माण में शासकीय धन का दुरूपयोग करने तथा ठेकेदार से मिल कर पम्पों का संचालन एवं रख-रखाव में जान बूझकर गड़बड़ी कर विभाग को वित्तीय हानि पहुंचाने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलिम्बत कर दिया गया है।
श्री अटोरिया ने बताया कि निलम्बन अवधि में श्री शान्ति प्रकाश सैनी को प्रमुख अभियन्ता, सिंचाई, लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com