बरूआसागर, पत्र सूचना कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मत्रांलय, कानपुर तथा मत्रंालय के अन्य विभागों के सहयोग से डॉ0 आर0 पी0 रिछारिया महाविद्यालय बरूआसागर, झांंसी के प्रांगण में आज दिनांक 08 जनवरी, 2011 को ´´भारत निर्माण-जन सूचना अभियान´´ के दूसरे दिन मुख्य अतिथि पद से बोलते हुऐ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वन्दना पाठक ने कहा समाज के निर्माण में महिलाओं की अहम भूमिका हैं। किसी व्यक्ति के विकास में जहॉ विद्यालयों एवं शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है, वही पिता के अलावा माता भी उसके विकास में मुख्य भूमिका अदा करती है। उन्होंने जन समूह से आवाह्न किया कि समाज मेें कन्या भू्रण हत्या बन्द किया जाना चाहिए। यह एक सामाजिक एवं कानूनी अपराध है। भारतीय समाज मेें महिलाओं की सर्वदा से पूजा होती रही हैं। आज के बदले हुऐ परिवेश मेें कन्या भू्रण हत्या के कारण स्त्री एवं पुरूष का सामाजिक सन्तुलन बिगड़ा है। सभा को सम्बोधित करते हुऐ श्री बृजेश पाठक ने कहा कि राष्ट्र और समाज का विकास तभी होगा जब बुन्देलखण्ड में व्यापक कृषि संशाधन उपलब्ध होगें औार उन्नतशील किस्म के पशुओं का पालन शुरू किया जायेगा।
उप-मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ0 जी0 आर0 रमन ने कहा कि जन-जन तक स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। डॉ0 रमन ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत जच्चा-बच्चा मृत्युदर को कम करना, क्षय एवं कुष्ठ रोग नियन्त्रण , ग्रामीण स्वक्षता एवं संस्थागत प्रसव को प्राथमिकता के आधार पर लिया गया है।
प्रत्येक ग्रामीण स्तर पर एक हजार की आबादी पर एक आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ती का चयन किया गया है जो गावों के लोगों की स्वास्थ्य की देख-भाल करेगी एवं आवाश्यकतानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को समय-समय पर सूचित करती रहेगी। कार्यक्रम में मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ0 राधेश्याम त्रिपाठी ने कहा कि कृषि के बाद पशुपालन भारतीय अर्थव्यवस्था की दूसरी रीड की हड्डी है। उन्होंने कहा कि पशुपालन के लिए बुन्देलखण्ड पैकेज में विशेष प्रावधान है जिसके अन्र्तगत आगामी कुछ महीनों में स्वयं सेवी संगठनो के सहयोेग से 52 कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र खोले जायेगें। उन्होंने कहा कि क्रास ब्रीड करके अधिक से अधिक पशुओं से दूध प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में बरबरी प्रजाति की बकरियों के पालन को प्राथमिकता के आधार पर रखा गया तथा योजना के अन्तर्गत 220 यूनिट बकरियों का पालन किया आरम्भ किया जायेगा।
सहायक बेसिक शिक्षाधिकारी श्रीमती क्षमा पाण्डेय ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान एवं मिड-डे मिल योजना लागू करने में सरकार काफी संवेदनशील हैं, और इस योजना से सम्बन्धित किसी भी शिकायत पर जिलाधिकारी के स्तर से तत्काल कार्यवाही की जाती है। राजीव गॉधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अभियन्ता श्री अभिनव कुमार ने बताया कि योजनान्तर्गत समस्त ग्राम सभाओं का विद्युतीकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बरूआसागर में लो वोल्टेज समस्या को दूर करने एवं प्रचूर मात्रा में विद्युत आपूर्ति करने हेतु एक-दो माह के अन्तर्गत एक और ट्रान्सफार्मर लगाया जायेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 जे0पी0 एन0 मिश्रा एवं समस्त आगन्तुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन जन सूचना अभियान के नोडल अधिकारी डॉ0 एम0एस0 यादव एवं कार्यक्रम संचालन डॉ0 नरसिंह राम ने किया। कार्यक्रम ने चिकित्साधिकारी डॉ0 सतीश चन्द्रा, श्री आर0 सी0 प्रजापति, डॉ0 राजेश कुमार दुबे, क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी, भोपाल समीर वर्मा एवं श्री प्रशान्त कुमार इत्यादि ने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय बॉदा एवं झॉसी की ओर से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, बॉदा श्री आरिफ रिजवी ने किया। गीत एवं नाटक प्रभाग द्वारा पंजीकृत कलाकार मुन्ना जादूगर, लखनलाल यादव बुन्देलखण्डीय कलाकार एवं 22 सदस्यीय सूचीबद्व कलाकारों द्वारा मनोरंजनपूर्ण, शिक्षा एवं सूचनाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया, कानपुर द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, झॉसी के सहयोग से रू0 6,60,000/-(रू0 छ: लाख साठ हजार ) के नये पुराने नोटों का विनिमय किया गया। स्टॉल प्रभारी एवं प्रबन्धक श्री सुशील कुमार दुग्गल ने बताया कि बैंक से सम्बन्धित किसी भी शिकायत लोकपाल कार्यालय रिजर्व बैंक आफ इण्डिया, कानपुर को भेजा जा सकता है। कार्यक्रम में विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय , भोपाल के सहयोग से ´´भारत प्रगति की ओर´´ चित्र प्रदर्शनी लोगो के आकर्षण का केन्द्र बनी रही।
Vikas Sharma
Editor
www.upnewslive.com , www.bundelkhandlive.com ,
E-mail : vikasupnews@gmail.com , editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119