Posted on 08 January 2011 by admin
कृशि सूचना तन्त्र के सुदृढीकरण एवं कृशक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक विकास खण्ड पर एक दिवसीय कृशि प्रदशZनी एवं मेलों के आयोजन हेतु तिथियां निर्धारित कर दी गई हैै। जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने इन्ही कृशि मेलों में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को अभिनवीकरण प्रिशक्षण हेतु भी निर्देश दिये है। जिसमें कृशि पंचायतीराज, विकास विभाग, उद्यान पशुपाल मत्स्य, वन, ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा, सिंचाई, नलकूप, लघु सिंचाई, सौर ऊर्जा, समाज कल्याण विकलांग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण आदि विभागों के कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। जिलाधिकारी ने मेलें में कृशि गोश्ठी के आयोजन के निर्देश दिये है।
मुख्य विकास अधिकारी आर.के. श्रीवास्तव ने सभी खण्ड विकास अधिकारी और उप सम्भागीय कृशि प्रसार अधिकारी ने निर्देश दिये है कि क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत के प्रगतिशील कृशकों को मेले की तिथियां आदि की जानकारी हेतु प्रचार प्रसार करायें। उन्होंने बताया कि मेले में प्रिशक्षण एवं गोश्ठी हेतु तीन टोलियां गठित की गई है। प्रथम टोली के प्रभारी उप कृशि निदेशक/ जिला कृशि अधिकारी, द्वितीय टोली के प्रभारी जिला पंचायत अधिकारी और तीसरी टोली के प्रभारी परियोजना निदेशक/ जिला विकास अधिकारी होगे। जो अपनी टामों के साथ विकास खण्डों मे पहुंचकर कार्यक्रम सम्पादित करेगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 10 जनवरी को तहसील बाह के विकास खण्डों में , 12 जनवरी को खेरागढ तहसील, 13 जनवरी सदर, 17 जनवरी -एत्मादपुर, 19 जनवरी -फतेहाबाद और 21 जनवरी को तहसील किरावली के विकास खण्डों पर यह कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 January 2011 by admin
केराकत,जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के चन्दवक क्षेत्र में विगत दिनों दुधहरा की हत्या के प्रयास में हमलावर के भाग जाने के बाद पुलिस हिरासत में लिए गये उसके पिता मनीराम सिंह की गुरूवार की रात दो बजे पुलिस हिरासत में मौत हो जाने से क्षेत्र और तहसील में सनसनी फैल गई। पुलिस हिरासत में मौत के सम्बन्ध में मृतक के पुत्र संजय सिंह ने थानाध्यक्ष श्रीकान्त राय समेत तीन पुलिस जनों अपर बल सिंह, भीम सिंह व कौशल सिंह के विरूद्ध शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
बताया गया है कि तीन-चार दिन पहले चन्दवक क्षेत्र में एक दुध वाले को मृतक के पुत्र कमलेश सिंह ने पीछे से गोली मार कर फरार हो गया था। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए हमालवर के पिता मनीराम को पुलिस हिरासत में ले लिया था। बताते हैं कि पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद मृतक की दो बार तबियत बिगड़ गई थी। पुन: तबियत खराब होने पर मृतक को जिला अस्पताल उपचार हेतु पुलिस हिरासत में लाया गया। जहां बीती रात में मृत्यु हो गई। मनीराम की मृत्यु का समाचार फैलते ही लोगों ने जाम लगाकर विरोध किया तथा काफी हंगामा हुआ। बताया गया है कि मामले को देखते हुए थानाध्यक्ष श्रीकान्त राय को निलंबित कर दिया गया है। तथा इनके साथ पांच पुलिस कर्मी भी निलंबित करके उन्हें हिरासत में लिया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 January 2011 by admin
डाक बंगला बना एआरटीओ का आफिस
मैं मन्त्री का खास रिश्तेदार हूं। एआरटीओ अधिकारी हूं। मैं दफ्तर क्यों जाऊं। मेरा दफ्तर, कार्यालय यही डाक बंगला है। मैं यही ड्यूटी देता हूं और सारे आफिशियल कार्य यहीं पर करता है। यह कहना है जनपद के आरटीओ आफिस के एआरटीओ (सहायक सड़क परिवहन संभाग) अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद का।
दरअसल में वाहनों का डीएल और खरीदे गये वाहनों के कागजात आदि बनवाने के मामले में गोरखधंधे और लूटपाट का केन्द्र बना आरटीओ आफिस जिले को भ्रष्टतम विभाग है। कुछ लोग इन्हीं कार्यो को लेकर बराबर आरटीओ आफिस का चक्कर लगाकर परेशान हो गये तो उन लोगों ने अधिकारी से मिलना चाहा तो वहां मौजूद एआरटीओ के दलाल ने तपाक से कहा कि साहब से मिलना है तो आइये हम मिलाते हैं। इतना कहकर जब दलाल कुछ लोगों को लिवाकर आफिस से बाहर जाने लगा तो पूछने पर उसने बताया कि साहब आफिस में कभी नहीं आते। वो अपनी ड्यूटी और सारा काम डाक बंगले में ही निबटाते हैं। दलाल द्वारा उन लोगों को साहब के पास लिवा जाने पर साहब, मुगाZ आते देख खुश हो गये और दलाल को अन्य मुर्गो की तलाश के लिए वापस आरटीओ आफिस भेज दिया तथा मिलने वालों से सौदेबाजी कर ले-देकर काम निबटा दिया। जब उनसे लोगों ने पूछा कि साहब आफिस सब जानते है और वहीं जाते हैं। मगर आप वहां मिलते ही नहीं तो जवाब देते हुए एआरटीओ ने मूछों पर ताव देते हुए कहा कि मैं मन्त्री का खास रिश्तेदार हूं और एआरटीओ हूं। इसलिए मैं आफिस कभी नहीं जाता। अपना सारा काम और आप जैसे लोगों की सेवा यहीं डाक बंगले से करता हूं। जो आदमी आपको मुझ तक लाया है, वह मेरा खास आदमी है। जो भी काम हो आप उसे लिवाकर आ जाइयेगा। मैं यही से फाइनल कर दूंगा। यहां काम-काज के दौरान लेन-देन में कोई दिक्कत या लफड़ा नहीं रहता।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 January 2011 by admin
जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पड़ रही कड़ाके की ठण्ड से दो बालिकाओं की मौत हो गई।
सिरकोनी संवाददाता के अनुसार जलालपुर थाना अन्तर्गत सिरकोनी के ग्रामसभा नखनपुर, कबूलपुर में कड़ाके की ठण्ड व शीत लहर के चलते एक 15 वषीZय बालिका द्रौपदी मौर्या पुत्री पप्पू मौर्या की कल शाम 4 बजे मौत हो गई। मृतका बालिका हाईस्कूल की छात्रा बताई गई है। सिकरारा संवाददाता के अनुसार शीत लहर के प्रकोप से सुरतासापुर गांव निवासी एक 8 वषीZय बालिका की कल मौत हो गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 January 2011 by admin
बल्दीराय - थाना क्षेत्र बल्दीराय की पुलिस चौकी वल्लीपुर के अन्तर्गत दो गुटों में लगातार चल रहे घमाशान जानलेवा हमलें में आज एक व्यक्ति को घर में घुसकर गोलियो से भून ड़ाला।
ज्ञात हो कि बरासिन (बेहटा) निवासी महेन्द्र तिवारी बृहस्पतिवार को अपने बोलेरो गाडी से गोड़ा से आपने घर वापस आ रहे थे कि दूसरे पक्ष के राम सहाय मिश्र आदि लोगों ने उनके उपर तमंचे से जान लेवा हमला कर दिया,किन्तु इस हमलें में महेन्द्र तिवारी बाल-बाल बच गये किन्तु उनकी बोलेरो गाड़ी का शीसा टूट गया और गोली गाड़ी में जा टकराई। पीड़ित ने नाम जद्द अभियुक्त राम सहाय आदि लोगों का अपनी तहरीर थाने पर देकर की, जिस पर पुलिस ने मामले केा गम्भीरता से लेते हुए नाम जद् लोगोंं में से रामसहाय को तत्काल गिरफ्तार कर लिया और शुक्रवार को जेल भेज दिया। इधर पुलिस आरोपित को जेल भेज कर वापस थाने नही पहुची थी कि दूसरे पक्ष के लोगों ने गिरफ्तार ब्यक्ति के भतीजे स्वदेश कुमार को घर में घुस कर गोलिंयो से भून डाला, जिसने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया लोगो को कहना है कि यह वारदात चुनावी रजिंश हुई, गांव में तनाव ब्याप्त है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com