Archive | November 16th, 2010

लिमटेक्स का अपने दो नए ब्रंाड की चाय के साथ आगमन

Posted on 16 November 2010 by admin

नरगिस व रायल ब्राण्ड को अपनी सूची में जोड़ा

सन् 1977 से भारत व पूरे विश्व में विख्यात नाम लिमटेक्स अपनी श्रेणी में ब्राण्डेड चाय को प्रस्तुत कर देश में अपने ग्राहक आधार को बढ़ाते हुए बाजार में व्याप्त होकर एक और मानदण्ड स्थापित करने को प्रयासरत है। लिमटेक्स एक सपने के रूप में शुरू, वास्तविकता के रूप में विकसित और अब यह निZबाध रूप से गुणवत्ता के मानको को पूरा कर अपने ग्राहकों की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए अदभुत रूप से उभर रही है। लिमटेक्स का यह नया प्रस्ताव ग्राहकों के करीब रहने के कंपनी के उद्देश्य को दोहराता है तथा अपने बहुमूल्य ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवाएं उपलब्ध कराता है।

इन ब्राण्डों के लॉन्च की घोषणा करते हुए लिमटेक्स के सीएमडी श्री गोपाल पोधर ने कहा कि, “कंपनी के उत्पाद की गुणवत्ता उनकी उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्धता का सीधा अनुपात है। लिमटेक्स का प्रयास उन ऊंचाईयों को हासिल करना है जहां गुणवत्ता और मानक कंपनी के नाम के पर्यायवाची बन जाए।´´

कंपनी सभी प्रमुख बाजारों स्पैन्सर, बिग बाजार, मैट्रो कैश में लॉन्च हुई। यह कंपनी “सेना खरीद संगठन´´ द्वारा अनुमोदित है, यह कंपनी भारतीय रेलवे (आईआरसीटीसी) में भी शुरू हुई है। कंपनी का निर्यात व्यापार रूस और यूके के बाजारों में भी है। बाजार में लिमटैक्स के अपने ब्राण्ड हैं जिनकी रेंज 1/- रूपए से लेकर 25/- रूपए तक है। भारतीय बाजार के अनुसार अब कंपनी ने चाय को यैलो, गोल्ड व ग्रीन भागों में उतारा है जो 1/-,5/-,10/- रूपए से शुरू होते हुए 1 किलों के पैकेट तक है। यह सभी प्रमुख वगोेंZ, व्यापार व बाजार के लिए उपलब्ध है।

नरगिस चाय ब्राण्ड का उद्देश्य अपने ग्राहकों को बेहतरीन स्वाद का अद्वितीय मिश्रण प्रदान करना है। यह कृत्रिम रंग व स्वादों से रहित पूरी तरह से प्रकृतिक है इसके अतिरिक्त इसमें खास तरह के एंटी आक्सीडेंट व स्वास्थ्य सामिग्रयां निहित हैं जो आघात, दिल की बिमारियों और खास तरह के कैंसर का खतरा कम करने में मदद करता है। नरगिस को पहले से ही दोनो मानकों में सफलतापूर्वक शुरू किया जा चुका है।

लिमटेक्स गुणात्मक नियामकों का सख्ती से पालन करती आई है और यह अन्य बागानों दाजलिंग, आसाम व नीलगिरी के अलावा हमेशा अपने चाय के बागानों से ताजा चाय आयात करने को प्राथमिकता देती है। चाय की पत्तियों को हमारे सक्षम विशेषज्ञों की देखरेख में व पेश्ेावर कर्मचारियों द्वारा पूरी तरह से स्वास्थकर परिस्थितियों में प्रसंस्करण के लिए ध्यान से चुनकर तोड़ा जाता है।

लिमटेक्स का टेस्टींग रूम वह जगह है जहां पर हर सम्भव प्रयास किया जाता है कि बाजार में श्रेष्ठ स्वाद वाली चाय हमारे खास ग्राहकों तक पंहुच सके। चाय के प्रत्येक प्याले को स्वाद, ताजगी, शक्ति व तीव्रता के लिए विशेषज्ञो द्वारा कुशलता से चखा जाता है और इस तरह से प्रत्येक प्रकार की चाय का कुशलता से मूल्यांकन किया जाता है।

एक कप अच्छे चाय की खुशबू व स्वाद दिल व दिमाग के लिए स्फूर्तिदायक होती है। लिमटेक्स अपने सिद्धान्तों पर आगे बढ़ते हुए अपने चाय के विभिन्न ब्राण्डों के स्वाद, मिश्रण व का लाभ उठाने के लिए प्रयासरत है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

देखिये डिमॉलिशन मैन केवल यूटीवी ऐक्शन पर!

Posted on 16 November 2010 by admin

चैनल : यूटीवी ऐक्शन
नाम : डिमॉलिशन मैन
दिनांक : 21 नवंबर 2010
रात्रि : रात्रि 8.45 बजे

demoकथासार: वर्ष 1996 में जम चुका (फ्रोजेन) एक सजायाफ्ता हत्यारा फीनिक्स 21 वीं शताब्दी में सशर्त रुप से पिघल कर सक्रिय हो उठता है। एक अपराध मुक्त समाज में शारीरिक रुप से सक्रिय होने के बावजूद भी फीनिक्स अपना हिंसक क्रोधोन्माद बरकरार रखता है और कोई भी शक्स उसके ऊपर लगाम नहीं लगा पाता। स्पार्टन नामक पुलिस अधिकारी ने फीनिक्स को 1996 में गिरफ्तार किया था तथा वह एक ऐसे अपराध के लिये अतिशीतित रुप से जम गया था, जो उसने किया ही नहीं था। इस बार पुलिस महकमा फीनिक्स को पुन: गिरफ्तार करने हेतु हताशापूर्ण मन:स्थिति में स्पार्टन की मदद करने के लिये आगे आता है।

देखिये यूटीवी ऐक्शन इस रविवार 21 नवंबर 2010 को रात्रि 8.45 बजे और कुछ वास्तविक ऐक्शन का आनन्द उठाइये !

यूटीवी ऐक्शन के विषय में
यूटीवी ऐक्शन उन चैनलों में से एक है, जो यूटीवी के स्वामित्व में हैं, जैसे यूटीवी बिन्दास, यूटीवी वल्र्ड मूवीज और यूटीवी मूवीज। यह चैनल हिन्दी में डब की गई रोमांचक हॉलीवुड फिल्मों का प्रसारण करता है। इसके अतिरिक्त इस चैनल पर बॉलीवुड की नई ऐक्शन फिल्में भी प्रसारित की जाती हैं। महानगरों एवं अन्य शहरों में रहने वाले दर्शकों के बीच यह काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2010
M T W T F S S
« Oct   Dec »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in