समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधान परिशद के लिए स्नातक निर्वाचन क्षेत्र बरेली-मुरादाबाद मण्डल से प्रत्याशी डा0 अनुराग कुमार सक्सेना को समर्थन देने की घोशणा की है। डा0 सक्सेना ‘ााहजहॉपुर के निवासी है जो विधिवत समाजवादी पार्टी में ‘ाामिल हुए है। डा0 सक्सेना एक कालेज के योग्य प्रवक्ता होने के साथ ही उन्होने शिक्षा क्षेत्र में बरेली मण्डल में तीन इन्टर कालेज भी स्थापित किए हैं। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर मंहगी शिक्षा के खिलाफ 26 अक्टूबर,2010 से छेड़े गए समाजवादी छात्रसभा के हस्ताक्षर अभियान मे आज तीसरे दिन राजधानी में आधा दर्जन गल्र्स कालेजों की सैकड़ों छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी दिखाई। छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील यादव ने मेरठ में अभियान का नेतृत्व किया। लखनऊ विश्वविद्यालय और अन्य महाविद्यालयों में आज भी समाजवादी छात्रसभा के नेताओं ने पर्चे बांटे और हस्ताक्षर अभियान चलाया। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अब शिक्षा के बाजारीकरण के िख्लाफ अपना विरोध प्रदशZन करने आगे आ रहे है।
मंहगी शिक्षा और बढ़ी फीस के विरोध में आज नारी शिक्षा निकेतन, अवध डिग्री कालेज, महिला पीजी कालेज, करामत गल्र्स पीजी कालेज, आईटी कालेज की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर दिलचस्पी दिखाई और बड़ी संख्या में हस्ताक्षर कर अपने समर्थन का प्रदशZन किया। नेता सुभाश चन्द्र बोस गल्र्स कालेज में आज भी छात्राओं के बीच हस्ताक्षर अभियान चला।
आज लखनऊ विश्वविद्यालय में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष श्री अरविन्द सिंह और उपाध्यक्ष श्री बृजेश यादव के साथ छात्र नेता सर्वश्री मनोज काका, रंजीत सिंह बघेल, सहदेव सिंह बघेल राघवेंन्द्र सिंह, दीपक सिंह ने, विद्यान्त कालेज में सर्वश्री सूर्यभान सिंह, अनिल यादव, सतीश, अमित प्रकाश, अभिशेक तथा अतुल अवस्थी ने, कालीचरण कालेज में सर्वश्री जितेन्द्र सिंह जीतू, रेहान खान रानू, पंकज पाण्डेय तथा विश्णु पाण्डेय ने, क्रििश्चयन कालेज में सर्वश्री ‘ााहिद खान, कुमार उदयन, फखरूल हसन चान्द ने, के0के0वी में सर्वश्री मनीश यादव, दीपक यादव, अशोक यादव, सन्तोश राज, विमल सेठ ने, डीएवी में सर्वश्री परम प्रकाश यादव, चन्द्रशेखर एवं गुड्डू ने, शिया कालेज में मो0 यामीन, नकी हैदर तथा कमर अब्बास ने, मुमताज कालेज में सर्वश्री जमशेद अली, सलमान अख्तर, ‘ाीबू गाजी ने, इस्लामिया कालेज में नदीम खां, ‘ाोएब तथा सोहेल उमर ने और केकेसी में सर्वश्री प्रदीप ‘ार्मा, संजय यादव, अभिशेक चौहान, अनीस राजा ने काली पट्टी बांधकर पर्चे बांटे तथा हस्ताक्षर अभियान चलाया। लखनऊ :: 28 अक्टूबर, 2010:: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने बेराजगार फार्मासिस्टों की वशZवार ज्येश्ठता के आधार पर नियुक्ति में हीलाहवाली करने और न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने के लिए राज्य सरकार की आलोचना करते हुए उनकी मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया है। उन्होने बेरोजगार फार्मासिस्टों के साथ अपनी पूरी सहानुभूति जताई है।
बेरेाजगार फार्मासिस्ट एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मण्डल ने, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज सचान, उपाध्यक्ष श्री कमलेश सिंह, सचिव श्री हरिनाथ यादव तथा लखनऊ जिलाध्यक्ष श्री प्रमोद पटेल ‘ाामिल थे, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से भेंट की और उन्हें बताया कि उनका चयन वशZवार ज्येश्ठता क्रम से होता था बाद में विभाग द्वारा चयन में साक्षात्कार प्रक्रिया अपनाने का प्रयास हुआ। इसका विरोध किया गया।
मई, 2009 में उच्च न्यायालय और अगस्त,2010 में सर्वोच्च न्यायालय ने स्पश्ट रूप से फार्मासिस्टों को नियुक्ति देने का निर्देश दिया किन्तु निदेशक पैरामेडिकल इसके बावजूद हठपूर्ण रवैया अपनाए हैंं और नियुक्ति देने से मना कर रहे हैं। वशZ 2007 के फार्मासिस्ट अभी भी नौकरी के लिए दौड़ रहे हैं। इन लोगों ने अपनी मांगों को लेकर 21 दिवसीय धरना भी दिया था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com