लखनऊ अनुसंधान और विकास सहयोग समझौते पर आज वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर), भारत और यूनिट Innovasi (UNIK) खास, मलेशिया के बीच भारत के माननीय प्रधान मन्त्री की यात्रा के अवसर पर हस्ताक्षर किए गए. UNIK मलेशिया इसके प्रधानमन्त्री कार्यालय में प्रधान पता होने के सरकार का प्रतिनिधित्व करते हुए सीएसआईआर भारत गणराज्य इसके अनुसन्धान भवन, नई दिल्ली, भारत में िप्रंसिपल पते होने के सरकार का प्रतिनिधित्व किया. सहयोग समझौते को मजबूत बनाने, समानता और आपसी लाभ के आधार पर अनुसंधान एवं विकास, नवाचार और बौद्धिक संपदा के व्यावसायीकरण को बढ़ावा देने की योजना है. ऊपर सहयोग समझौते के अनुसरण में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर), भारत और यूनिट Innovasi (UNIK) खास, औषधीय और सुगंधित पौधों के केन्द्रीय संस्थान (CIMAP), सीएसआईआर भारत के एक राष्ट्रीय प्रयोगशाला, मोनेश विश्वविद्यालय Sunway के बीच हस्ताक्षर किए पता लगाने के लिए और औषधीय और सुगंधित पौधों के प्रयोजनों के लिए और अपने हिस्से की के माध्यम से उपयोग विकास, कैम्पस, मलेशिया और UNIK, मलेशिया प्रा—तिक वनस्पति पूर्वेक्षण के लिए मलेशिया में एक संयुक्त नवीनता त्वरक की स्थापना के लिए एक साझेदारी (त्रिपक्षीय) समझौते पर हस्ताक्षर किए निष्कर्षण तकनीक, प्रक्रिया और उत्पादों, विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं और अन्य कार्यक्रमों कि सभी भागीदारों के पारस्परिक लाभ के किया जाएगा के आदान प्रदान के लिए. प्रो राम राजशेखरन, निदेशक, CIMAP की ओर से समझौते पर हस्ताक्षर किए.
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com