Archive | February 12th, 2010

टेक्नालॉजी, होलिस्टिक हेल्थ, माइण्ड एण्ड मैटर विषय पर तकनीकी सत्र सम्पन्न

Posted on 12 February 2010 by admin

चित्रकूट  - महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में चल रहे विश्व यू3ए सम्मेलन में आज टेक्नॉंलाजी और होलेस्टिक हेल्थ विषय पर विभिन्न सत्रों का आयोजन तथा विश्व यू3ए की बैठक सम्पन्न हुई।

टेक्नॉलॉजी विषय पर आयोजित सत्र पर प्रमुख वक्तव्य देते हुये यू.के. से पधारे टाम हाल्वे ने सौ वर्ष से आज तक  टेक्नालॉजी मे आये परिवर्तनों पर चर्चा करते हुये बताया कि व्यक्ति बुढापें में मोबाइल, इंटरनेट इत्यादि तकनीकी से अपने को समाज से, परिवार से जोड़ सकता है और अकेलापन से बच सकता है। सुश्री आयांग डेलचाऊ (आस्ट्रेलिया) ने आन लाइन लर्निग पर प्रकाश डालते हुये बताया कि आज इंटरनेट के द्वारा हम अपने समय का सदुपयोग विभिन्न विषयों को सीखने में कर सकते हैं उन्होंने कहा कि आन लाइन लर्निग में भाषा, इतिहास, कला विभान संगीत आदि सैकड़ों विषय है जिनसे आन लाइन शिक्षा प्राप्त सकती हैं इस सत्र की अध्यक्षता एम.एस. व्यासमूर्ति हैदराबाद एवं एम.आर. रंगास्वामी बंगलौर ने किया। टेक्नॉंलाजी विषय पर आयोजित दूसरे सत्र में  डॉ. व्यास मूर्ति हैदरावबाद ने सिटीजन जनजिज्म एण्ड टेक्नॉली पर भाषण दिया उन्होंने  विस्व्तार से बताया कि आज इंटरनेट पर गूगल और अर्थ बेबसाइट का उपयोग करके अपने को एक सिटीजन जनलिस्ट बनाने की सौभाग्य प्राप्त कर सकते है। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि इस अन्तराष्ट्रीय कांफ्रेस मे बहुत से लोगों के विचार सुनने को मिले और सम्भव है कि भारतीय दर्शन का समावेश उसमें कम हुआ हो, लेकिन हमारा भारतीय दर्शन बहुत ही परिपक्व है। इस सत्र की अध्यक्षता प्रो. फामस कुवान सिंगापुरन एवं डॉ. मीना दरबारी इलाहाबाद ने किया ।

होलेस्टिक हेल्थ अर्थात समग्र स्वास्थ्य के तकनीकी सत्र पर मुख्य वक्तव्य देते हुये डॉ. सज्जन सिंह रीवा ने कहा कि व्यक्ति का व्यक्तित्व शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और अध्याित्मक स्तर पर होता है इन सभी व्यक्तित्वों के समाधान होने पर ही समग्र स्वास्थ्य की परिकल्पना पूरी होती है उन्होंने मनुष्य के शरीर की संरचना बताते हुये कहा कि व्यक्ति के अन्दर जीवन तत्व अर्थात आत्मा है वही हमारा वास्तविक स्वरूप है। हम लोग इसे भूल चुके हैं और अपने को या तो शरीर मानते है या मन या बुद्धि। यही भूल हमारी विडम्बनाओं का कारण है। इस सत्र की अध्यक्षता डॉ. अरूणा जीर बाली नई दिल्ली ऑर डॉ. बी. के जैन सद्गुरू सेवा संघ ट्रस्ट  चित्रकूट, ने किया । डॉ. विडिंगर (यू.के.) ने समग्र स्वास्थ्य पर वक्तव्य देते हुये विभिन्न देशों की स्वास्थ्य स्थितियों और समस्याओं पर प्रकाश डाला इसके पूर्व आयोजित माइण्ड एण्ड मैटर विषय पर आयोजित सत्र में प्रमुख वक्तव्य स्वामी प्रशान्तानन्द ने देते हुये मन, बुद्धि, आत्मा और इन सबका सम्बंध शरीर से प्रतिपादित किया। उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने मन को शान्त करने की प्रक्रिया अथवा साधना अपनानी चाहिये। इससे शरीर के स्तर पर भी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि बुढ़ापा शरीर में होता है मन और आत्मा में नही। अस्तु व्यक्ति  अपना तादात्म शरीर से हटाकर आत्मा में स्थिर करे तो बुढ़ापा के सभी बिडम्बनाओं से बच सकता है। माइण्ड एण्ड मैटर के दूसरे सत्र में श्रुश्री केथरिन फेन्टन में (साउथ अफ्रीका) ने कहा कि व्यक्ति का महत्व है, प्रत्येक व्यिष्क्त को अपने बुढ़ापे को स्वास्थ्य, सामाजिक सम्बंध, अर्थ प्रबंधन, मानसिक सन्तुलन और आध्यात्म के विषयों पर जानकारी दी। डॉ. अरूण जी बाली नई दिल्ली ने कहा कि बुढ़ापे को गौरवपूर्ण बनाना हमारे स्वयं के हष्थ में है। शिव स्वरूप अग्रवाल इलाहाबाद ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में बुढापे को गौरव पूर्ण तरीके से बिताने के लिये बानप्रस्थ आश्रम की परिकल्पना की गई है। अंकित शर्मा बाराणसी ने बताया कि बुढापे में विस्मरण काफी लोगों को प्रभावित  करती हैं और बुढ़ापे की सुख शान्ति से वंचित रहना पड़ता है। डॉ. राघवेन्द्र सिंह रीवां ने कहा कि बृद्धों को अपने बुढापे के लिये सक्षम बनना अत्यन्त आवश्यक है । इन सत्रों की अध्यक्षता डॉ. सज्जन सिंह एवं डॉ. एस. आर. तातेर ने किया। तकनीकी सत्रों के अलावा यू3ए के एक्जूकेटिव कमेेटी की बैठक सम्पन्न हुई ।

सम्मेलन के उद्घाटन की संध्या में बुन्देली और स्थानीय कलाकारों द्वारा बुदेलखण्ड, क्षेत्र का प्रसिद्ध बघाई, राई तथा नवरात्रा, नृत्य तथा मालवा का निमाड़ी, पंजाब का गिद्दा नृत्य, छत्तीसगढ़ का भाव नृत्य और गुजरात  का डाडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया ।

तीन दिवसीय इस सम्मेलन का उद्घाटन सोमवार को प्रख्यात समाजसेवी पद्मविभूषण नानाजी देशमुख ने किया। अध्यक्षता ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ज्ञानेन्द्र सिंह ने की। उद्घाटन अवसर पर यूथ्रीए के अन्तर्राष्ट्रीय समन्वयक टाम हालवे इण्डियन, सोसाइटी फार यूथ्रीएज के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. आर.एन. कपूर , उपाध्यक्ष डॉ. सज्जन सिंह योगा विशेषज्ञ डॉ. सत्यम, सद्गुरू सेवा संघ के ट्रस्टी डॉ. वी.के. जैन उद्यमिता विद्यापीठ के निदेशक डॉ. नन्दिता पाठक, आयोजन संयोजक डॉ. आर.सी. सिंह, सचिव द्वय डॉ. वीरेन्द्र कुमार व्यास एवं डॉ. आशुतोष उपाध्याय उपस्थित थे। सम्मेलन में  विभिन्न देशो के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दृष्टिबाधित अन्तर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ

Posted on 12 February 2010 by admin

dsc_2128लखनऊ। स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम पर डा0 शकुन्तला मिश्रा स्मृति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित नवम् दृष्टिबाधित अन्तर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री सतीश चन्द्र मिश्र, संसद सदस्य राज्य सभा एवं अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य सलाहकार परिषद् की अध्यक्षता में हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि महामहिम श्री राज्यपाल उ0 प्र0 श्री बी0एल0 जोशी एवं विशिष्ट अतिथिगण मा0 न्यायमूर्ति श्री उमानाथ सिंह, उच्च न्यायालय, लखनऊ खण्डपीठ, लखनऊ, मा0 न्यायमूर्ति श्री एच.के. सेमा, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता के उद्घाटन के समय श्री नकुल दुबे, मा0 मन्त्री नगर विकास, श्री अनन्त कुमार मिश्र, मा0 मन्त्री स्वास्थ्य, श्री विनोद कुमार, मा0 मन्त्री पर्यटन विभाग, श्री दद्दन मिश्रा, मा0 मन्त्री, आयुर्वेदिक चिकित्सा, मा0 न्यायमूर्ति श्री विष्णु सहाय, सदस्य, उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग, मा0 न्यायमूर्ति श्री डी0 के0 अरोड़ा एवं अन्य विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्रेल लिपि के जनक सर राबर्ट लुई ब्रेल, मा0 न्यायमूर्ति श्री त्रिवेणी सहाय मिश्र एवं डा0 शकुन्तला मिश्रा की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण तथा दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया। उद्घाटन के बाद संस्था के अध्यक्ष, मुख्य अतिथि महामहिम श्री राज्यपाल उ0 प्र0 श्री बी0एल0 जोशी एवं विशिष्ट अतिथिगण मा0 न्यायमूर्ति श्री उमानाथ सिंह, उच्च न्यायालय, लखनऊ खण्डपीठ, लखनऊ, मा0 न्यायमूर्ति श्री एच.के. सेमा, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने अपने उद्बोधन के द्वारा दृष्टिबाधित क्रिकेट खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया तथा उसके बाद महामहिम श्री राज्यपाल उ0 प्र0 नें दृष्टिबाधित क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ मैदान पर जाकर dsc_2233बल्लेबाजी एवं गेन्दबाजी भी की। महामहिम श्री राज्यपाल द्वारा अपने उद्बोधन में डा0 शकुन्तला मिश्रा स्मृति सेवा संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि दृष्टिबाधित खिलाड़ी अपने आत्मविश्वास से किसी भी सामान्य खिलाड़ी की तरह क्रिकेट खेल सकते हैं और उनके द्वारा दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता कराये जाने के लिये संस्थान के अध्यक्ष श्री सतीश चन्द्र मिश्र की भी प्रशंसा की गई। विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति श्री उमानाथ सिंह द्वारा यह कहा गया कि उनके द्वारा कहीं भी दृष्टिबाधित क्रिकेट का इतना भव्य आयोजन नहीं देखा गया जबकि वे विभिन्न प्रदेशों में न्यायमूर्ति के रूप में नियुक्त रहे हैं और उन्होनें अनेको कार्यक्रमों भाग लिया है।

मैच के दौरान ही भारतीय क्रिकेट टीम के अति महत्वपूर्ण एवं वरिष्ठ खिलाड़ी श्री युवराज सिंह मैदान में आये तथा खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर एवं मैदान में जाकर आंख पर काली पट्टी बांधकर बल्लेबाजी एवं गेन्दबाजी करके खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

scoreप्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, गुजरात, झारखण्ड, हरियाणा, कर्नाटक, बिहार, राजस्थान एवं महाराष्ट्र की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का आज पहला लीग मैच हरियाणा व  राजस्थान के बीच के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में खेला गया। राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाली करनें का फैसला किया। राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाये जिसमें हनुमान पुनिया नें 76 रन नाट आउट तथा राम स्वरूप ने 30 रन नाट आउट बनाये, जिसका पीछा करते हुये हरियाणा की टीम ने मात्र 12.2 ओवर में कुल 134 रन बिना किसी नुकसान के बनाते हुये 10 विकेट से मैच जीत लिया।

प्रतियोगिता का द्वितीय लीग मैच उत्तर प्रदेश व झारखण्ड के मध्य के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में खेला गया। उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाली करने का फैसला किया। उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाये व झारखण्ड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर कुल 106 रन ही बना सकेे। इस प्रकार उत्तर प्रदेश ने 177 रनों से मैच जीत लिया।

प्रतियोगिता का आज तृतीय लीग मैच कर्नाटक व  महाराष्ट्र के बीच चौक स्टेडियम, लखनऊ में खेला गया। महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेन्दबाजी करने का फैसला किया। कर्नाटक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाये व महाराष्ट्र की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 139 रन ही बना सकी। इस प्रकार कर्नाटक ने 13 रनों से मैच जीत लिया।

प्रतियोगिता का आज चतुर्थ लीग मैच बिहार व  गुजरात के बीच चौक स्टेडियम, लखनऊ  में खेला गया।  बिहार ने टॉस जीतकर पहले गेन्दबाजी करने का फैसला किया। गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाये व बिहार की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 120 रन ही बना सकी। इस प्रकार गुजरात ने 48 रनों से मैच जीत लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सहारा ने सम्पन्न कराया वार्षिक `सामूहिक विवाह समारोह´ के अन्तर्गत निर्बल वर्ग के 101 जोड़ों का विवाह

Posted on 12 February 2010 by admin

लखनऊ : 41सामूहिक विवाह समारोह के अन्तर्गत निर्बल वर्ग के 101 जोड़ों का विवाह
वर्ष 2004 से अब तक 707 नवदम्पतियों को आशीष प्रदान किया गया

प्रमुख व्यावसायिक समूह सहारा इण्डिया परिवार ने  हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई जोड़ों के विवाह का भव्य समारोह आयोजित सामूहिक विवाह समारोह के अन्तर्गत समाज के निर्बल वर्ग की 101 कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया। यह प्रति वर्ष सहारा द्वारा सहारा शहर, लखनऊ में पूरी धूमधाम से आयोजित किया जाता है।

विभिन्न धर्मों के निर्बल वर्ग की 101 कन्याओं के एक ही स्थान पर सम्पन्न विवाह का यह आयोजन साक्षी बना। इस वर्ष 89 हिन्दू, 9 मुस्लिम, 2 सिख और 1 ईसाई जोड़ों का इस पवित्र अवसर पर गठबंधन सम्पन्न हुआ। सामूहिक विवाह समारोह वर्ष 2004 से आयोजित किया जा रहा है और यह उसका लगातार सातवां साल है। अभी तक 707 जोड़ों को आशीर्वाद दिया जा चुका है।

8ज्ञातव्य है कि प्रतिवर्ष 101 विवाह के लिए सहारा उन वर-वधु के परिवारों से आवेदन आमन्त्रित करता है जो विवाह का खर्चा स्वयं से वहन नहीं कर सकते। जांच पड़ताल की प्रक्रिया पश्चात आवेदकों को समारोह में सम्मिलित किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि सभी प्रकार की वैवाहिक व्यवस्थाओं जैसे रिश्तेदारों के लिए खाना, वस्त्र, निवास, बरात का स्वागत, कन्यादान, 101 मण्डपों को सजाना आदि सहारा इण्डिया परिवार द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त सभी नवदम्पतियों को उनके इस नये सफर की शुरूआत में भी मदद करता है। इस हेतु सहारा द्वारा एक लाख ýपये की गृहोपयोगी वस्तुएं नवदम्पतियों को भेंट की गईं, जिसमें रंगीन टेलीविजन, , आलमारी, डबल बेड, डेªसिंग टेबिल, आभूषण, वर के लिए सूट व वधु के लिए साड़ी तथा दोनों के लिए कलाई घड़ियां भी प्रदान की गईं। इन उपहारों को जोड़ों के घर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी सहारा इण्डिया परिवार निभाता है।

इस अवसर पर सहारा शहर का फूलों से बेहतरीन श्रृंगार किया गया था। जगह-जगह पर रंगोली सजायी गई थी एवं मन्त्रों के पवित्र उच्चारण व नेपथ्य से शहनाई वादन आल्हादित कर रहा था। रिश्तेदार खुशी में नाच रहे थे। उन्होंने अनेक व्यंजनों का स्वाद लिया। विभिन्न समुदायों के विवाह अवसर पर सम्बन्धित धर्म के नामी आचार्यों द्वारा पण्डालों में विधिवत वैवाहिक रस्म पूरी करायी गई। विवाह समारोह में अनेक गणमान्य अतिथि भी आमन्त्रित थे और सहारा इण्डिया परिवार के कर्तव्ययोगी कार्यकर्ता भी मौजूद थे। सभी ने दिल से अपनी मुबारकबाद इन नव-विवाहित जोड़ों को दी।5

नवदम्पतियों को आशीर्वाद स्वरूप फोटोग्राफ भेंट की गई जिसमें सभी 101 जोड़ों की फोटो थीं। इस स्विर्णम अवसर को कैद करने के लिए 1914 में निर्मित विशेष अमेरिकी पेनोरॉमिक कोडक स्टील कैमरा इस्तेमाल किया गया जो 360 डिग्री तक घूम सकता है और एकदम सुस्पष्ट चित्र देने की क्षमता रखता है। यही कैमरा लोकसभा व राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के चित्र लेने के लिए भी उपयोग किया जाता है।

7श्री अभिजीत सरकार, हेड-कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स, सहारा इण्डिया परिवार, ने कहा, सहारा इण्डिया परिवार ने हमेशा कॉर्पोरेट दायित्व और सामाजिक सेवाकार्यो की संस्था में आधारभूत स्थान दिया है और समाज के साथ ही समग्र रूप में राष्ट्र के विकास में दृढ़ प्रयास किए हैं। प्रति वर्ष आयेजित किए जाने वाला सामूहिक विवाह समारोह इस दिशा में ऐसा ही एक कदम है।

इस अवसर पर श्रीमती छबि रॉय- माननीय श्री सुब्रत रॉय सहारा जी की माताजी, क्रिकेट जगत की विभूति श्री युवराज सिंह, पूर्व मिस वल्र्ड एवं सिनेस्टार सुश्री डायना हेडेन, भूतपूर्व कप्तान एवं सम्प्रति भारतीय हॉकी टीम के मैनेजर श्री धनराज पिल्लई, श्रीमती स्वप्ना रॉय- डिप्टी मैनेजिंग वर्कर (पी एण्ड डब्ल्यू), सहारा इण्डिया परिवार, श्रीमती कुमकुम रॉय चौधरी, डिप्टी डायरेक्टर वर्कर, सहारा इण्डिया परिवार, श्री अशोक रॉय चौधरी, डिप्टी डायरेक्टर वर्कर, सहारा इण्डिया परिवार, श्री अभिजीत सरकार, हेड-कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स, सहारा इण्डिया परिवार ने नवदम्पतियों को आशीष प्रदान किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com31

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2010
M T W T F S S
« Jan   Mar »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
-->









 Type in