Categorized | Latest news, लखनऊ

सहारा ने सम्पन्न कराया वार्षिक `सामूहिक विवाह समारोह´ के अन्तर्गत निर्बल वर्ग के 101 जोड़ों का विवाह

Posted on 12 February 2010 by admin

लखनऊ : 41सामूहिक विवाह समारोह के अन्तर्गत निर्बल वर्ग के 101 जोड़ों का विवाह
वर्ष 2004 से अब तक 707 नवदम्पतियों को आशीष प्रदान किया गया

प्रमुख व्यावसायिक समूह सहारा इण्डिया परिवार ने  हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई जोड़ों के विवाह का भव्य समारोह आयोजित सामूहिक विवाह समारोह के अन्तर्गत समाज के निर्बल वर्ग की 101 कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया। यह प्रति वर्ष सहारा द्वारा सहारा शहर, लखनऊ में पूरी धूमधाम से आयोजित किया जाता है।

विभिन्न धर्मों के निर्बल वर्ग की 101 कन्याओं के एक ही स्थान पर सम्पन्न विवाह का यह आयोजन साक्षी बना। इस वर्ष 89 हिन्दू, 9 मुस्लिम, 2 सिख और 1 ईसाई जोड़ों का इस पवित्र अवसर पर गठबंधन सम्पन्न हुआ। सामूहिक विवाह समारोह वर्ष 2004 से आयोजित किया जा रहा है और यह उसका लगातार सातवां साल है। अभी तक 707 जोड़ों को आशीर्वाद दिया जा चुका है।

8ज्ञातव्य है कि प्रतिवर्ष 101 विवाह के लिए सहारा उन वर-वधु के परिवारों से आवेदन आमन्त्रित करता है जो विवाह का खर्चा स्वयं से वहन नहीं कर सकते। जांच पड़ताल की प्रक्रिया पश्चात आवेदकों को समारोह में सम्मिलित किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि सभी प्रकार की वैवाहिक व्यवस्थाओं जैसे रिश्तेदारों के लिए खाना, वस्त्र, निवास, बरात का स्वागत, कन्यादान, 101 मण्डपों को सजाना आदि सहारा इण्डिया परिवार द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त सभी नवदम्पतियों को उनके इस नये सफर की शुरूआत में भी मदद करता है। इस हेतु सहारा द्वारा एक लाख ýपये की गृहोपयोगी वस्तुएं नवदम्पतियों को भेंट की गईं, जिसमें रंगीन टेलीविजन, , आलमारी, डबल बेड, डेªसिंग टेबिल, आभूषण, वर के लिए सूट व वधु के लिए साड़ी तथा दोनों के लिए कलाई घड़ियां भी प्रदान की गईं। इन उपहारों को जोड़ों के घर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी सहारा इण्डिया परिवार निभाता है।

इस अवसर पर सहारा शहर का फूलों से बेहतरीन श्रृंगार किया गया था। जगह-जगह पर रंगोली सजायी गई थी एवं मन्त्रों के पवित्र उच्चारण व नेपथ्य से शहनाई वादन आल्हादित कर रहा था। रिश्तेदार खुशी में नाच रहे थे। उन्होंने अनेक व्यंजनों का स्वाद लिया। विभिन्न समुदायों के विवाह अवसर पर सम्बन्धित धर्म के नामी आचार्यों द्वारा पण्डालों में विधिवत वैवाहिक रस्म पूरी करायी गई। विवाह समारोह में अनेक गणमान्य अतिथि भी आमन्त्रित थे और सहारा इण्डिया परिवार के कर्तव्ययोगी कार्यकर्ता भी मौजूद थे। सभी ने दिल से अपनी मुबारकबाद इन नव-विवाहित जोड़ों को दी।5

नवदम्पतियों को आशीर्वाद स्वरूप फोटोग्राफ भेंट की गई जिसमें सभी 101 जोड़ों की फोटो थीं। इस स्विर्णम अवसर को कैद करने के लिए 1914 में निर्मित विशेष अमेरिकी पेनोरॉमिक कोडक स्टील कैमरा इस्तेमाल किया गया जो 360 डिग्री तक घूम सकता है और एकदम सुस्पष्ट चित्र देने की क्षमता रखता है। यही कैमरा लोकसभा व राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के चित्र लेने के लिए भी उपयोग किया जाता है।

7श्री अभिजीत सरकार, हेड-कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स, सहारा इण्डिया परिवार, ने कहा, सहारा इण्डिया परिवार ने हमेशा कॉर्पोरेट दायित्व और सामाजिक सेवाकार्यो की संस्था में आधारभूत स्थान दिया है और समाज के साथ ही समग्र रूप में राष्ट्र के विकास में दृढ़ प्रयास किए हैं। प्रति वर्ष आयेजित किए जाने वाला सामूहिक विवाह समारोह इस दिशा में ऐसा ही एक कदम है।

इस अवसर पर श्रीमती छबि रॉय- माननीय श्री सुब्रत रॉय सहारा जी की माताजी, क्रिकेट जगत की विभूति श्री युवराज सिंह, पूर्व मिस वल्र्ड एवं सिनेस्टार सुश्री डायना हेडेन, भूतपूर्व कप्तान एवं सम्प्रति भारतीय हॉकी टीम के मैनेजर श्री धनराज पिल्लई, श्रीमती स्वप्ना रॉय- डिप्टी मैनेजिंग वर्कर (पी एण्ड डब्ल्यू), सहारा इण्डिया परिवार, श्रीमती कुमकुम रॉय चौधरी, डिप्टी डायरेक्टर वर्कर, सहारा इण्डिया परिवार, श्री अशोक रॉय चौधरी, डिप्टी डायरेक्टर वर्कर, सहारा इण्डिया परिवार, श्री अभिजीत सरकार, हेड-कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स, सहारा इण्डिया परिवार ने नवदम्पतियों को आशीष प्रदान किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com31

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in