Archive | January, 2010

वन कर्मियों ने कलेक्ट्रेट में किया धरना प्रदर्शन

Posted on 29 January 2010 by admin

हटाये गये  कर्मी भुखमरी की कगार पर
सुल्तानपुर - लगभग 22 वर्षों से अनुचित तरीके से वन विभाग से निकाले गये 33 श्रमिकों ने न्यायालय के आदेश का पालन कराने के लिए आमरण अनशन का रास्ता अख्तियार कर लिया है।

कलेक्ट्रेट में अनशन पर बैठे मालियों ने बताया कि  वर्ष 1982 में सामाजिक वानिकी वन प्रभाग ने अलग-अलग नर्सरियों में माली के पद पर 33 लोगों को सेवा पर लगाया था। आरोप है कि पांच वर्ष तक नौकरी करने के बाद उन्हें बिना कोई नोटिस दिये ही उनकी सेवा समाप्त कर दी गई।  मालियों ने 1992 में श्रम न्यायालय की शरण ली। मालियों का कहना है कि उन लोगों ने प्रत्येक कैलेन्डर वर्ष में 240 दिनों से अधिक दिन काम किया है। चूंकि वे लोग श्रमिक सक्रिय ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ता हैं। इसलिए वेतन, बोनस आदि की मांग का लेकर सेवायोजक उनसे नाराज हो गये।  श्रमिकों की दलील पर श्रम न्यायालय ने सेवा समापन को अवैध एवं अनुचित कहते हुए सभी 33 मालियों को सेवा में पुर्नयोजन का हकदार बताया। न्यायालय ने आदेश में कहा कि 18 नवंबर 02 से सेवा में नियोजित समझे जायेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चुनाव के जरिये बनेंगे युवक कांग्रेस के अध्यक्ष- राहुल

Posted on 29 January 2010 by admin

मुख्य संगठन के पदाधिकारियों के चुनाव के मुद्दे पर कांग्रेसी बंटे दिखाई पड़े
सुल्तानपुर- अमेठी क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर आये सांसद व कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी  मिशन-2012 को सफल बनाने के लिए युवाओं को आकर्षित करने के लिए एक और कदम उठाने जा रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि युवक कांग्रेस का अध्यक्ष चुनाव के जरिये बनाया जायेगा। उन्होंने न्याय पंचायत अध्यक्षों के साथ बैठक में पार्टी संगठन के निर्माण के बारे में जानकारी की। जब उन्होंने  मुख्य संगठन के पदाधिकारियों के चुनाव का मुद्दा छेड़ा तो मौजूद कांग्रेसी दो भागों में बंटे दिखाई पड़े। राहुल गांधी ने गुरूवार को संजय गांधी अतिथि गृह में बैठक के दौरान हाल ही में हुए युवक कांग्रेस के सदस्यता अभियान का भी जायजा लिया।

राहुल गांधी ने कहा कि युवक कांग्रेस का अध्यक्ष चुनकर आने से युवा हमारे संगठन की तरफ आकर्षित होंगे, और पार्टी मजबूत होगी। जब राहुल गांधी ने मुख्य संगठन के पदाधिकारियों के चुनाव के बारे में उनकी राय मांगी तो आधे लोगों ने चुनाव का समर्थन किया और बल्कि आधे लोगों ने मनोनयन किये जाने की वकालत की।

राहुल गांधी ने सभी न्याय पंचायत अध्यक्षों को अपना मोबाइल नंबर दिया। इस बात की हिदायत दी कि सबसे फोन पर बात करना कि सभी लोग जरूरत के आधार पर उनके प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा को अपनी समस्या नोट करायें।
अमेठी सांसद राहुल गांधी ने अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन जगदीशपुर औद्योगिक आस्थान में स्थित स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड फैक्ट्री के निर्माण का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने फैक्ट्री और मजदूरों की कमियों को दूर करने के लिए डीजीएम से जानकारी की। राहुल गांधी गुरूवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिनी दौरे के क्रम में फुर्सतगंज उतरे तो बहादुरपुर गये और राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान के निर्माण कार्य को देखा। इसकी जानकारी यहां के पेट्रोलियम संस्थान के अफसरों तक को नहीं थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विधानसभा में जबर्दस्त हंगामा

Posted on 29 January 2010 by admin

लखनऊ - हाल ही में हुए विधान परिषद चुनावों में धांधली का आरोप लगाते हुए सम्पूर्ण विपक्ष ने गुरुवार को विधानसभा में जबर्दस्त हंगामा किया। विपक्ष चर्चा की मांग कर रहा था। मांग अस्वीकार हो जाने पर कांग्रेस, भाजपा और रालोद सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गयेए लेकिन सपा के सदस्य श्वेलश् में आकर नारेबाजी करने लगेए इस वजह से दस-दस मिनट के लिए दो बार सदन स्थगित करना पड़ा।

शून्य प्रहर में कार्यस्थगन प्रस्ताव के माध्यम से इस मुद्दे को नेता प्रतिपक्ष शिवपाल सिंह यादव, सपा के अम्बिका चौधरी व वकार अहमद शाह, भाजपा के ओम प्रकाश सिंह, हुकुम सिंह व सुरेश कुमार खन्ना, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, प्रदीप माथुर, संजीव दरियाबादी, ईश्वर चन्द्र शुक्ला, अजयपाल सिंह, रालोद के कोकब हमीद व सत्येन्द्र सोलंकी सहित करीब ढाई दर्जन सदस्यों ने उठाया।

सदस्यों का कहना था कि विधान परिषद चुनाव में सत्तापक्ष द्वारा धनबल एवं बाहुबल का खुलेआम दुरुपयोग हुआ है। इससे चुनावी वातावरण प्रदूषित हुआ और लोकतन्त्र की हत्या की गई है। सपा के अम्बिका चौधरी ने कहा कि लखनऊ में एक मन्त्री के इशारे पर लखनऊ के निराला नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में मतदाताओं को कैद रखा गया। भाजपा के हुकुम सिंह ने कहा कि ऐसे चुनावों में लोकतन्त्र को मजबूती दिलाने के लिए चुनावी प्रक्रिया में संशोधन को लेकर एक समिति का गठन किया जाना चाहिए जिसमें सभी दलों के विधायक हों।

संसदीय कार्यमन्त्री लालजी वर्मा ने विपक्ष के आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि विधान परिषद चुनाव में कोई धांधली नहीं हुई। चुनाव निष्पक्ष तरीके से हुआ और विपक्ष से ही सवाल किया कि यदि सत्ता का दुरुपयोग हुआ होता तो रायबरेली में कांग्रेस और प्रतापगढ़ में सपा का उम्मीदवार कैसे जीत जाता ?


Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

अपने ज्ञान की क्षितिज स्वयं तय करें- श्री बी.एल. जोशी

Posted on 29 January 2010 by admin

आज, आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ में साईन्स एक्स्पो-2010 कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर राज्यपाल श्री बी.एल.जोशी ने लखनऊ तथा आस-पास के लोगों का आह्वान किया कि वे लखनऊ में आंचलिक विज्ञान नगरी के रूप में उपस्थित इस ज्ञान के सागर से लाभ उठाये।  उन्होंने कहा कि ज्ञान विज्ञान तो निस्सीम है परन्तु हर किसी को अपनी रूचि और क्षमताओं के अनुसार अपना क्षितिज तलाशना है।  उन्होंने पण्डित नेहरू को देश में विज्ञान के मंदिर के रूप में प्रतिष्ठा दिलाये जाने का श्रेय देते हुए कहा कि पण्डित नेहरू ने ही स्वतन्त्र भारत में विज्ञान की आधारशिला रखी तथा वैज्ञानिक सोंच के विचार को बढ़ावा दिया।  साईन्स एक्स्पो के दौरान लगाई गई उत्तर प्रदेश की 18 तथा दिल्ली के रक्षा अनुसंधान इकाई की  प्रदर्शनी को लखनऊ तथा आस-पास के लोगों के लिए एक दुर्लभ अवसर बताया।

expo-1

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग के माध्यम से इस विज्ञान नगरी तथा इस  प्रदर्शनी की जानकारी सभी विद्यालयों में पहुंचाई जानी चाहिए।  उन्होंने भूतपूर्व राष्ट्रपति डा0 ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को उद्धृत करते हुए कहा कि स्वप्न देखना जरूरी है- एक विकसित भारत का स्वप्न!  उन्होंने बच्चों से कहा कि उन्हीं पर आने वाले दिनों में इसका दारोमदार है।

कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय विज्ञान केन्द्र, नई दिल्ली के निदेशक, श्री एस.एम. खेनेड ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को देश के विकास की दृष्टि से कायाकल्प करने का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि अन्न की भीषण अभाव की स्थिति से धनधान्य परिपूर्ण भारत तक पहुंचाने का श्रेय हमारे कृषि वैज्ञानिकों को है।  expo-2

अपने अध्यक्षीय भाषण में बीरबल साहनी पुरावनस्पतिविज्ञान संस्थान के निदेशक तथा साईन्स एक्स्पो-2010 आयोजन के एक संरक्षक डा. नरेश चन्द्र मेहरोत्रा ने कहा कि वैज्ञानिक सोंच को बढ़ाना हमारे संबिधान में संनिहित है।  उन्होंने कहा कि यदि सबसे मेधावी बच्चे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में नहीं जाते तो इसका कारण केवल आर्थिक नहीं है, शायद हमारी असमर्थता भी है कि वैज्ञानिक शोध करने का रोमांच उन्हें नहीं समझा पाये।  साईन्स एक्स्पो जैसे कार्यक्रम अपने  प्रदर्शनो तथा व्याख्यानों आदि के माध्यम से इस उद्देश्य की पूर्ति करते हैं।
आंचलिक विज्ञान नगरी के परियोजना समायोजक तथा विज्ञान एक्स्पो-2010 की आयोजन समिति के सचिव श्री समरेन्द्र कुमार ने इन पांच दिनों में होने वाले कार्यक्रमों का परिचय देते हुए कहा कि न केवल स्कूली विद्यार्थियों के लिए बल्कि इंजीनियरिंग, परास्नातक विद्यालयों के विद्यार्थियों तथा परिवारों एवं महिलाओं के लिए भी विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की जा रही हैं।

उन्होनें आगे जानकारी दी कि दिनांक 29.1.2010 को दो विशेष लोकप्रिय विज्ञान व्याख्यानों का आयोजन किया गया है जिसमें पूर्वाõ 10 बजे “नैनो पदार्थ” विषय पर एक लोकप्रिय व्याख्यान कानपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. किंगशुक मुखोपाध्याय द्वारा दिया जायेगा तथा 11 बजे आटोमैशन: कवर्जेन्स आफ टेक्नोलॉजीज विषय पर उत्तर प्रदेश टेकनिकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 कृपाशंकर द्वारा दिया जायेगा।  इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों के लिए एक विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन दोपहर 12 बजे किया जायेगा और परास्नातक एवं शोध विद्यार्थियों के लिए `वाटर: दि ब्लू गोल्ड´ विषय पर `पावर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन´ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।  कार्यक्रम का संचालन डा. सी.एम. नौटियाल ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

वानपुर मन्दिर मूर्ति चोरी काण्डःहजारो की मूर्ति को पुलिस से करोडो का बताकर वाहवाही लूटी

Posted on 28 January 2010 by admin

झांसी - एक माह पूर्व ललितपुर जनपद के बानपुर से चोरी हुईं जैन व हिन्दू धर्म के देवी देवताओं की आठ प्रतिमाओं को पुलिस ने सैंयर गेट से बरामद कर लिया। इस मामले में बर्खास्त सिपाही समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। बरामद मूर्तियों की कीमत एक करोड़ रुपये पुलिस बता रही है जबकी मन्दिर के पुजारी का कहना है की मूर्ति पीतल की है जो दस साल पहले मन्दिर में इस्थापित की गई थी आप खुद ही सुनिए मन्दिर के पुजारी क्या बोल रहे है।


बानपुर स्थित जैन मन्दिर से 25 /26 दिसम्बर की रात भगवान महावीर स्वामी, आदिनाथ, शान्ति नाथ, विष्णु  दुर्गा,राधा व श्रीकृष्ण की अष्टधातु की प्रतिमाएं चोरी कर ली गई थीं। इस घटना के बाद ललितपुर में प्रदर्शन किया गया था। जनपद का मामला होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने झांसी की एसओजी को सक्रिय कर दिया था। दोनों जनपदों की एसओजी ने इस खुलासे के लिए संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान पता चला कि सिपाही के पद से बर्खास्त आजादपुरा निवासी अजय प्रताप चोरी कर सकता है। उसकी तलाश की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि मूर्तियों के साथ बर्खास्त सिपाही सैंयर गेट में है। सूचना के आधार पर एसओजी प्रभारी ललितपुर एएसओजी प्रभारी झांसी ने बाहर सैंयर गेट स्थित साबिर के मकान में छापा मारा। पुलिस ने यहां से ललितपुर के आजादपुरा निवासी अजय प्रताप, मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के जतारा निवासी राजू बटलर व ललितपुर के आजादपुरा निवासी दिनेश उर्फ बच्चू को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने करीब तीस किलो वजनी भगवान महावीर स्वामी, आदिनाथ, शान्तिनाथ, विष्णु, गणेश, दुर्गा , राधा- श्रीकृष्ण की मूर्तियां भी बरामद कर लीं। अब आप खुद ही सुनिए अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश कुमार के अनुसार  इन मूर्तियों की कीमत इतनी है जबकि पुजारी इन मूर्तियों को पीतल की बता रहे है अरे सीओ साहब पीतल के दाम इतने भी नही बड़े की हजारो की मोर्तियो को आप करोडो में बता कर चोरो को फिर से न्योता दे रहे है या अपनी पुलिस की पीठ थपथपाना चाह रहे है मगर इस चोरी में बर्खास्त ही सही पुलिस का सिपाही् भी शामिल है ये आप ने ही बताया है ।

चूंकि ये मामला हजारो लोगो की  धार्मिक  आस्था से जुड़ा है इस प्रकार की गट्नाओ पर रोक लगनी चाइये  इस पर  अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार उत्साहवर्धन हेतु पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। मगर बानपुर से चोरी हुईं मूर्तियों समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। vlcsnap-29732

vlcsnap-28896

इसमें कुछ खाकी वर्दी धारी लोगों के और शामिल होने की चर्चां हैं। सूत्रों का कहना है कि इस घटनाक्रम में शामिल बर्खास्तशुदा सिपाही व वर्तमान में तैनात स्टाफं के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन स्टाफ के लोगों को विभागीय कार्रवाई के माध्यम से ही दण्ड दिया जाएगा। वहीं इस चोरी की घटना में शामिल झांसी के दो युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अभी किसी को फरार नहीं बताया है।


Vikas Sharma
upnewslive.com
E-mail :editor@upnewslive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

मंसूरी समाज ने कराया 101 जोड़ों का सामूहिक विवाह

Posted on 28 January 2010 by admin

जावेद मंसूरी के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

लखनऊ  - सामूहिक विवाह कार्यक्रम वक्त की आज सबसे बड़ी जरूरत है,क्योकि एक गरीब मां-बाप के लिए उसके लिए संसाधन जुटाना बहुत मुश्किल है। मुझे खुशी है कि सेठ हाजी नसरूल्लाह मंसूरी इस नेक काम को बाखुबी से अंजाम दे रहे है।

यह बात आज यू0पी0एग्रो के चेयरमैन राज्य मन्त्री जावेद इकबाल मंसूरी ने मंसूरी समाज कोच द्वारा आयोजित 101 गरीब जोड़ों के विवाह के अवसर पर आयोजित एक बड़े समारोह में मंसूरी बिरादरी के लोगो को सम्बोधित करते हुए कही।

मंसूरी समाज के वरिष्ठ नेता जावेद इकबाल मंसूरी को मुस्लिम समाज बसपा के प्रदेशिक सह सहयोजक बनाये जाने के बाद आज पहली बार मंसूरी बिरादरी सामूहिक विवाह कार्यक्रम की अध्यक्षता करने पहुंचे, तो हजारों की तादात में मंसूरी समाज के लोग उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़े, और एक बड़े जुलूस की शक्ल में जब जावेद मंसूरी समारोह स्थल गल्ला मण्डी कोच पहुंचे तो गगन भेदी नारो के साथ उनका स्वागत किया गया।

श्री मंसूरी ने कहा कि 101 जोड़ो का सामूहिक विवाह कराकर मंसूरी जमात के लोगों ने एक मिशाल कायम की है। उन्होने कहा कि वह प्रदेश की मुखिया बहन सुश्री मायावती जी को मंसूरी बिरादरी के इस नेक काम की जानकारी देकर ऐसे नेक काम करने वाले लोगों को सम्मान दिलाने की कोशिश करेंगे। उन्होने कहा बहन मायावती जी ने मुझे मन्त्री बनाकर जो इज्जत बक्शी है, उसका एहसान जिन्दगी भर मंसूरी समाज के लोग नही भूलेगे। उन्होने कहा कि मंसूरी समाज के ज्यादा से ज्यादा लोग बसपा पार्टी से जुड़कर बहन जी के हाथो को मजबूत करे।

मंसूरी बिरादरी इिज्तमायी शादी सम्मेलन के आयोजक हाजी सेठ नसरूल्लाह मंसूरी ने कहा कि इस सामूहिक विवाह में मुस्लिम व हिन्दू सभी जाति के लोग शामिल है। उन्होने कहा कि अगले वर्ष इस सामूहिक विवाह में जोड़ों की संख्या और बढाई जायेंगी।

यू0पी0जमीअतउल मंसूर के महामन्त्री सलीम अहमद मंसूरी ने कहा कि हाजी सेठ नसरूल्लाह द्वारा ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर जो नेक काम किया जा रहा है, उसकी जितनी तारीफ की जाये कम है।

इस समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय पिछड़ा वर्ग आयेाग के सदस्य व मंसूरी समाज के राष्ट्रीय नेता अब्दुल अली अजीजी मंसूरी को बनाया गया था, लेकिन अचानक उनकी तबीयत खराब होने के कारण वह इस समारोह में नही आ सके  और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राज्य मन्त्री जावेद इकबाल मंसूरी को दोहपर बाद एक बैठक में भाग लेने के लिए अचानक लखनऊ आना पड़ गया, तब आयोजकों ने आल इण्डिया मंसूरी समाज के अध्यक्ष अनीस मंसूरी को मुख्य अतिथि  व कार्यक्रम की अध्यक्षता सल्लू चच्चा मंसूरी से करानी पड़ी। श्री अनीस मंसूरी ने समारोह को सम्बोधित करते हुए मंसूरी समाज को एक जुट करने का आहवान किया।

मंसूरी समाज के इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हजारों की तादात में लोग शामिल हुए, जिनमे प्रमुख रूप से मंसूरी बिरादरी के वरिष्ठ नेता हाजी रवीउल्ला मंसूरी, अनीस अहमद मंसूरी, पप्पू मंसूरी, मुख्तार मंसूरी, इकराम मंसूरी, हाजी नबीबक्श मंसूरी, सेठ जलील मंसूरी आदि लोग शामिल थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सुनीलम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोनीत

Posted on 28 January 2010 by admin

लखनऊ- समाजवादी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने  कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम     सिंह यादव ने पूर्व केन्द्रीय मन्त्री और समाजवादी पार्टी के केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य श्री रशीद मसूद को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा श्री अताउर्रहमान पूर्व मन्त्री, उ0प्र0 एवं श्री सुनीलम को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया है।

समाजवादी पार्टी, उत्तर प्रदेश ने इन नियुक्तियों पर हर्ष प्रकट करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा मनोनीत नेताओं को बधाई दी है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव एवं नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि इन नियुक्तियों से पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी और समाजवादी आन्दोलन की और ज्यादा प्रगति होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आदिवासी समिति ने सौंपा ज्ञापन

Posted on 28 January 2010 by admin

जौनपुर- बेतहाशा बढ़ती हुई मंहगाई, कालाबाजारी, जमाखोरी और राशन वितरण में धांधली से परेशान आम जनता, मजदूर, किसान, दलित, आदिवासियों के दुखद हालत पर चिन्ता जाहिर करते हुए नेशनल कन्फडरेशन आफ दलित आर्गनाइजेशन ने विगत दिनों कलेक्ट्रेट में धरना देते हुए प्रधानमन्त्री डा0 मनमोहन सिंह को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर त्वरिक कार्रवाई की मांग की है।

आदिवासी वनवासी कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष एवं एकता परिषद जिला प्रभारी रामजीत बनवासी की अध्यक्षता मे सम्पन्न धरने को सम्बोधित करते हुए नेक्डोर के प्रदेश संयोजक विनोद गौतम ने कहा है कि जलवायु संकट के कारण खाद्यान्न संकट से जूझ रहे जनमानस को मंहगाई और कालाबाजारी ने भूखों मरने को विवश कर दिया है। राष्ट्रीय युवा योजना के प्रदेश अध्यक्ष द्विजेन्द्र विश्वात्मा ने कहाकि जनविरोधी आर्थिक एवं भूमि कृषि व वननीति में आमूल चूल परिवर्तन करके ही श्रमजीवी कृषिजीवी राष्ट्र को बाजार के संकट से मुक्त कराया जा सकता है। धरने का संचालन जनहित सेवा स्वास्थ्य समिति के निदेशक जेडी राव ने किया।

धरने में दलित एक्शन ग्रुप के ओम प्रकाश, ब्रेक फ्रव डा0 आशा राव, एकता युवा विकास समिति के जशवन्त यादव, युवा एकता मंच के रिशाला वनवासी, श्रवण वनवासी, राष्ट्रीय युवा योजना से नवीन, सम प्रताप, राष्ट्रीय जागृति सेवा समिति से रविन्द्र गौतम, सुलेखा पाल, मीरा, प्रेमा निषाद आदि ने भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मन्त्री श्री वीर सिंह का आकिस्मक निधन

Posted on 28 January 2010 by admin

लखनऊ- वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मन्त्री श्री वीर सिंह(उम्र 86वर्ष), जनपद गाजियाबाद के आकिस्मक निधन पर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं शोक सन्तप्त परिजनों को इस असह्य दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

उल्लेखनीय है कि स्व. वीर सिंह वर्ष 1952-57 एवं 62में विधायक रहे। वर्ष 9184 में शिक्षा मन्त्री रहे। वर्ष 1985 में खुर्जा संसदीय क्षेत्र से सांसद के साथ ही स्व0 राजीव गांधी जी के मन्त्रिमण्डल में वन एवं पर्यावरण राज्यमन्त्री भी रहे हैं।  डॉ0 जोशी ने शोक सन्देश में कहा है कि स्व0 वीर सिंह के निधन से कांग्रेस संगठन विशेषकर गाजियाबाद में अपूरणीय क्षति हुई है। यह जानकारी उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के मीडिया सचिव विजय सक्सेना ने आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अमेठी में महिला प्रतीक्षालय व पूछताछ केन्द्र का उद्धाटन

Posted on 28 January 2010 by admin

अमेठी (सुल्तानपुर) -केन्द्रीय रेल  राज्य  मन्त्री  के. यन. मुनियप्पा ने आज अमेठी रेलवे स्टेशन पर नव निर्मित महिला प्रतीक्षालय व पूछताछ केन्द्र का उद्घाटन किया।

उद्घाटन के अवसर पर रेल मन्त्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 2 करोड़ 30 लाख की लागत से अमेठी रेलवे स्टेशन का सुन्दरीकरण  किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अमेठी-उंचाहार रेलवे लाइन का सर्वे हो रहा है शीघ्र ही नई लाइन बिछायी जायेगी । स्टेशन का निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था पाने पर रेल मन्त्री ने अधिकारियों को फटकार लगायी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2010
M T W T F S S
    Feb »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in