Archive | March, 2019

सीधी भर्ती के माध्यम से चयनित 11 पशु चिकित्साधिकारी को तैनाती मिली

Posted on 07 March 2019 by admin

लखनऊ: 07 मार्च, 2019
उत्तर प्रदेश सरकार ने लोक सेवा आयोग, उ0प्र0, प्रयागराज द्वारा पशु चिकित्साधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयनित 11 अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा सेवा श्रेणी-2 के तहत पे बैण्ड-3 रु0 15600-39100, ग्रेड वेतन रु0 5400 पे मैट्रिक्स-10 में विभिन्न जनपदों में रिक्त पशु चिकित्सालयों पर तैनात किये जाने के आदेश जारी कर दिए हैं।
पशुधन विभाग द्वारा इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों में नितिन कुमार को एटा के रामनगर, कृष्ण प्रेम नारायण को बलिया के बड़ागांव, राम वचन को बलरामपुर के सहदुल्लानगर, दीक्षा चैधरी को बागपत के निरपुड़ा, बालेन्द्री सोनकर को जालौन के बंगरा, कमलेश कुमार को ललितपुर के नाराहट, अतुल कुमार को फतेहपुर के हसवा, त्रिवेणी कुमार को गोण्डा के भभुवा, सुनील कुमार को देवरिया के भटनी, बृजेश कुमार को गोरखपुर के लकुआ पाकड तथा सुभाष कुमार को लखीमपुरखीरी के पडरियातुला में तैनाती दी गई है।

Comments (0)

गेहूँ खरीद का कार्यकारी लक्ष्य 55 लाख मीट्रिक टन निर्धारित

Posted on 07 March 2019 by admin

6000 क्रय केन्द स्थापित किए जाएंगे
लखनऊः 7 मार्च 2019
उत्तर प्रदेश सरकार ने केन्द्रीकृत प्रणाली के तहत रबी विपणन वर्ष 2019-20 के लिए न्यूनतम् समर्थन मूल्य योजना के अनुरूप गेहूँ खरीद की नीति घोषित कर दी है। खाद्य एवं रसद विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती निवेदिता शुक्ला वर्मा द्वारा इस सम्बन्ध में 06 मार्च को आदेश जारी कर दिया गया है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि खरीद नीति के तहत आगामी एक अप्रैल से 15 जून, 2019 तक गेहूँ की खरीद किसानों से भारतीय खाद्य निगम तथा राज्य सरकार की क्रय एजेन्सियों द्वारा की जाएगी। रबी विपणन वर्ष 2019-20 में 55 लाख मीट्रिक टन गेहूँ खरीद का कार्यकारी लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गेहूँ 1840 रूपये प्रति कुन्तल की दर से खरीदा जाएगा। खरीद के लिए विभिन्न एजेन्सियों द्वारा कुल 6000 क्रय केन्द्रों की स्थापना की जाएगी।
श्रीमती निवेदिता शुक्ला वर्मा ने बताया कि क्रय केन्द्रों पर गेहूँ की बिक्री के लिए किसानों को खाद्य विभाग के पोर्टलूूूण्बिेण्नचण्हवअण्पद पर पंजीकरण कराना होगा। यह पंजीकरण वह स्वयं कर सकते हैं अथवा किसी साइबर कैफे के माध्यम से करा सकते हैं।
प्रमुख सचिव ने बताया कि सभी क्रय संस्थाएं एवं पंजीकृत सहकारी समितियां, मल्टी स्टेट कोआपरेटिव सोसायटीज, एफ0पी0ओ0/एफ0पी0सी0 अपने संसाधन से कम्प्यूटर व लैपटाप, आइपैड, इन्टरनेट कनेक्शन व इस निमित्त अन्य आधारभूत व्यवस्थायें समय से करेंगी। सामान्य रूप से क्रय केन्द्र रविवार एवं राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर सभी दिन प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक खुले रहेंगे, लेकिन जिलाधिकारी स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार क्रय केन्द्र के खुलने व बन्द होने के समय में आवश्यक परिवर्तन करने के लिए अधिकृत होंगे।

Comments (0)

353 मछुआ आवासों के निर्माण हेतु 423.60 लाख रूपये स्वीकृत

Posted on 07 March 2019 by admin

लखनऊः 7 मार्च 2019
उत्तर प्रदेश सरकार ने केन्द्रीय ब्लू रिवाॅल्यूशनः इन्टीग्रेटेड डेवलपमेण्ट एण्ड मैनेजमेन्ट आॅफ फिशरीज़ योजनान्तर्गत 353 सामान्य वर्ग के मछुआ आवासों के निर्माण हेतु 423.60 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की है।
मत्स्य विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में जारी शासनादेश के अनुसार स्वीकृत धनराशि का व्यय फतेहपुर, सिद्धार्थनगर, शाहजहाँपुर, अयोध्या, चित्रकूट, चन्दौली, बलिया, बलरामपुर, सोनभद्र, वाराणसी, बहराइच, आगरा, गोरखपुर, श्रावस्ती, फिरोज़ाबाद तथा देवरिया ज़िलों में मछुआ आवासों के निर्माण पर किया जायेगा।

Comments (0)

होली के उपलक्ष्य में 18 व 19 मार्च को इलाहाबाद एवं लखनऊ की कोर्ट में रहेगा अवकाश

Posted on 07 March 2019 by admin

लखनऊः 07 मार्च 2019
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपने न्यायालय एवं लखनऊ खण्ड पीठ के लिए 18 एवं 19 मार्च 2019 को होली का अवकाश घोषित किया है। इस तिथि को कोर्ट बन्द रहेंगे।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि 18 एवं 19 मार्च के एवज में 30 मार्च (शनिवार) और 16 नवम्बर (शनिवार) 2019 को न्यायालय खुले रहेंगे और न्यायालय कार्य सम्पन्न होंगे।

Comments (0)

सौभाग्य योजना में उत्कृश्ट कार्य करने वाले कार्मिक सम्मानित

Posted on 07 March 2019 by admin

लखनऊः 07 मार्च, 2019
प्रदेष की जनता को बगैर किसी दौड़ भाग के आसानी से विद्युत कनेक्षन समयबद्ध तरीके से मिल जाये, इसके लिये आज ‘‘झटपट कनेक्षन’’ के नाम से एक वेब पोर्टल (ूूूण्नचचबसण्वतह) की षुरूआत ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकान्त षर्मा ने की। षक्ति भवन में आयोजित एक समारोह में उन्होंने बताया कि पूर्व में विभिन्न स्थलों से नये संयोजन देने में विलम्ब से सम्बन्धित षिकायतें प्राप्त होती रही हैं। इसे समाप्त करने हेतु जन-सामान्य को त्वरित गति से भ्रश्टाचार मुक्त नये संयोजन निर्गत करने की आॅनलाईन व्यवस्था बनायी गयी है। इस व्यवस्था के अन्तर्गत 1912 पर काॅल करके, आॅनलाईन पोर्टल पर स्वंय आवेदन कर के तथा सी0एस0सी0 एवं सी0ई0जी0 के माध्यम से कनेक्षन प्राप्त हो सकेगें। पोर्टल की विषेशता यह है कि सभी प्रकार के संयोजनों हेतु घर बैठे संयोजन प्राप्त करने की सुविधा है। उपभोक्ता प्रौसेसिंग षुल्क, ऐस्टीमेटेड षुल्क, आॅन लाइन भुगतान कर सकेगा साथ ही एस0एम0एस0 से आवेदन की स्थिति की निरन्तर सूचना दी जायेगी। प्रत्येक स्तर पर समयबद्ध कार्यवाही का विभागीय स्तर पर कठोर अनुश्रवण किया जायेगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कस्बो, नगर निगमों एवं टाउन एरिया की नयी कालोनियों में भी उपभोक्ता को आसानी से कनेक्षन मिलें इसके लिये भी अधिकारी योजना बनाये।
प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं उ0प्र0 पावर कारपोरेषन अध्यक्ष ने बताया कि इस पोर्टल पर कनेक्षन मिलने की मानीटरिंग पावर कारपोरेषन के मुख्य अभियन्ता (वाणिज्य) करेंगे। उन्होेंने कहा कि उपभोक्ताओं को निष्चित समयावधि में विद्युत कनेक्षन मिल जाये इसमें यह पोर्टल बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
ऊर्जा मंत्री पण्डित श्रीकान्त षर्मा ने आज सौभाग्य योजना में उल्लेखनीय कार्य कर प्रदेष में निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने में दिये गये योगदान के लिये अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं उ0प्र0 पावर कारपोरेषन के अध्यक्ष आलोक कुमार तथा प्रबन्ध निदेषक अपर्णा यू0 सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
उत्तर प्रदेश ने सौभाग्य योजना के तहत कुल 76 लाख 44 हजार कनेक्शन के साथ 23 माह में कुल 97 लाख बिजली कनेक्शन देने का रिकॉर्ड बनाया है। यह देश में अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इसके लिये यूपी को सौभाग्य योजना के तहत सर्वाधिक कनेक्शन देने के लिए सम्मानित किया जा चुका है। केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार श्री आर0के0 सिंह द्वारा प्रदेश के ऊर्जा मंत्री पं0 श्रीकांत शर्मा एवं प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं उ0प्र0 पावर कारपोरेषन के अध्यक्ष आलोक कुमार को गुरुग्राम में ऊर्जा मंत्रालय द्वारा आयोजित राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के विद्युत मंत्रियों के सम्मेलन में यह पुरस्कार दिया था।
ऊर्जा मंत्री पं0 श्रीकांत शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ’‘आजाद भारत में पहली बार, ‘‘बिजली आई सबके द्वार’’ का लक्ष्य लेकर ऊर्जा विभाग ने पिछले 23 महीने में उत्तर प्रदेश के सभी 1 लाख 21 हजार मजरों में बिजली पहुंची थी। इसका श्रेय आमजन से मिले सहयोग और लाइनमैन से लेकर चेयरमैन तक के परिश्रम को जाता है। सभी के सहयोग के बिना यह कार्य संभव नहीं हो सकता था।
सौभाग्य योजना में उत्कृश्ठ कार्य के लिये निदेषक (वितरण) विजय कुमार, मध्यांचल के प्रबन्ध निदेषक संजय गोयल, पूर्वांचल के प्रबन्ध निदेषक, गोबिन्द राजू, आगरा के प्रबन्ध निदेषक एस0के0 वर्मा, मेरठ के प्रबन्ध निदेषक असुतोश निरंजन, अधिषाशी निदेषक पी0पी0 सिंह सहित 50 कार्मिकों जिसमें, अवर अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अधिषाशी अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता, मुख्य अभियन्ता तथा निदेषक (तकनीकी) को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करके जन सहभागिता एवं जागरूकता बढ़ाने हेतु जनसम्पर्क अधिकारी के0के0 सिंह ‘अखिलेष’ को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सौभाग्य योजना पर बनायी गयी काफी टेबिल बुक का विमोचन भी किया गया। प्रमुख सचिव ऊर्जा ने बताया कि इस बुक के माध्यम से योजना के प्रमुख बिन्दुओं को संकलित करके रखा गया है।

Comments (0)

एक दिवसीय बागवानी उद्यमिता सेमिनार-2019 सम्पन्न

Posted on 07 March 2019 by admin

खेती-बागवानी में खाद-उर्वरक एवं कृषि रक्षा रसायनों का
उचित मात्रा में प्रयोग करें कृषक
निदेशक, उद्यान
लखनऊ: दिनांक: 07 मार्च, 2019
निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण डा0 राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि बागवानी के क्षेत्र में हो रहे विकास, नवीन किस्मों, उनकी उत्पादन तकनीक तथा इससे सम्बन्धित जानकरियों से जनसाधारण को अवगत कराना तथा शहरी जीवन की अतिव्यस्तता को देखते हुये पुष्पों की व्यावसायिक रुप से बागवानी करना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि इसके लिये संरक्षित खेती में पुष्प उत्पादन अब व्यावसायिक उद्यम के रुप में स्थापित हो रहा है।
श्री सिंह आज उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ0प्र0 एवं केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेडा़, लखनऊ के सहयोग से सेन्टर फाॅर एग्रीकल्चर एण्ड रुरल डेवलपमेन्ट, लखनऊ द्वारा उद्यान भवन प्रेक्षागृह, लखनऊ में बागवानी उद्यमिता पर आयोजित कार्यशाला में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कृषकों द्वारा खेती-बागवानी में खाद-उर्वरक एवं कृषि रक्षा रसायनों का प्रयोग अन्धा-धुन्ध करने से भूमि की संरचना बिगड़ती जा रही है, जो कि एक चिन्ता का विषय है। इस बात का ध्यान रखते हुये प्रदेश एवं केन्र्द्रीय सरकार जैविक खेती करने के प्रति कृषकों को निरन्तर जागरुक कर रही है। इससे जहां खेतों-बागों का स्वास्थ्य बेहतर होगा वहीं मानव जीवन भी सुरक्षित रह सकेगा।
केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेडा़, लखनऊ के निदेशक डा0 शैलेन्द्र राजन ने कार्यशाला में आये हुये प्रतिभागी कृषकों को बताया की बागवानी का कृषि क्षेत्र में अत्यन्त महत्वपूर्ण स्थान है तथा प्रति इकाई क्षेत्र से अधिक आय, रोजगार तथा पोषण देने के कारण यह फसलें व्यावसायिक रुप ले रही हंै। प्रदेश की अधिकांश छोटी जोत के किसानों के लिए बागवानी फसलंे अच्छा विकल्प प्रस्तुत करती हैं।
इस कार्यशाला का उद्घाटन प्रो0 हसीब अख्तर, पूर्व उपकुलाधिपति, नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, अयोध्या द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा0 अनीस अंसारी, अध्यक्ष, सेन्टर फाॅर एग्रीकल्चर एण्ड रुरल डेवलपमेन्ट, लखनऊ, मुख्य रुप से उपस्थित थे। इस कार्यशाला में बागवानी तथा खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र से जुडे प्रदेश एवं केन्द्रीय संस्थानों के वैज्ञानिकगण की प्रतिभागिता के साथ-साथ प्रदेश के सभी मण्डलों के प्रगतिशील कृषकांे एवं उद्योगपतियों द्वारा भी प्रतिभागिता की गई।
इस अवसर पर प्रो0 हसीब अख्तर, पूर्व उपकुलाधिपति, ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि औद्यानिक फसलें प्रति इकाई क्षेत्र से अधिक पोषण, उत्पादन एवं आय देने में सक्षम हैं। इसी कारण देश में कुल कृषि फसलों केे अंतर्गत आच्छादित क्षेत्र में से मात्र 09 प्रतिशत क्षेत्र होते हुए भी कृषि जी.डी.पी. में औद्यानिक फसलों का लगभग 25 प्रतिशत का योगदान है। शहरों की बढ़ती जनसंख्या एवं प्रदूषण से पैदा हुए पर्यावरण असंतुलन के कारण मनुष्य के लिए आज यह अनिवार्य हो गया है कि उसका बागवानी फल-वृक्षों, शाकभाजी, फूलों एवं अलंकारिक उद्यानों से कुछ न कुछ सम्बन्ध अवश्य बना रहे। संतुलित आहार के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 85-90 ग्राम फल तथा 250 से 350 ग्राम सब्जी प्रतिदिन उपयोग में लाना चाहिए। विभाग का प्रयास है कि प्रदेश की जनता के स्वस्थ्य जीवन यापन हेतु औद्यानिक फसलों की न केवल आवश्यक आपूर्ति हो अपितु इनके विपणन एवं निर्यात से प्रदेश को तथा कृषकों को पर्याप्त आय प्राप्त हो सके।
कार्यशाला में विशेष रुप से फूलों की बागवानी में सूक्ष्म सिंचाई पद्धति के अंतर्गत टपक सिंचाई के बारे में डा0 वी0 के0 सिंह, प्रधान वैज्ञानिक, केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेडा़, लखनऊ, श्री ए0के0 मिश्रा, राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड, डा0 एन0एल0एम0 ़ि़त्रपाठी, नोडल अधिकारी (सूक्ष्म सिंचाई) उद्यान निदेशालय, लखनऊ तथा श्री मोइनुद्दीन, पुष्प उत्पादक ने विस्तार से जानकारी दी।
कार्यशाला में आये कृषकों को जैविक खेती के तकनीकी पहलुओं की जानकारी, श्री वी0के0 सचान, उप निदेशक कृषि, डा0 चन्द्र शेखर गुप्ता, राष्ट्रीय वनस्पति स्वास्थ्य प्रबन्ध संस्थान, डा0 राम अवध राम, प्रधान वैज्ञानिक, केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेडा़, लखनऊ, डा0 शशांक शेखर सिंह, नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय तथा श्री विनोद चैहान, उद्यमी, ने दी।
उच्च गुणवत्तायुक्त शाकभाजी एवं फल उत्पादन की नवीनतम जानकारी से डा0 अतुल कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक (उद्यान), उद्यान निदेशालय लखनऊ, डा0 एस0के0 चैहान, नोडल अधिकारी (खाद्य प्रसंस्करण), सुश्री अनामिका सिन्हा, इन्दिरा गाॅधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, तथा केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेडा़, लखनऊ, के प्रधान वैज्ञानिक डा0 एस0आर0 सिंह, तथा डा0 अशोक कुमार ने कृषकों को अवगत कराया।

Comments (0)

वीथिकाओं के निर्माण हेतु 03 करोड़ रुपये मंजूर

Posted on 07 March 2019 by admin

लखनऊः 07 मार्च, 2019

उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में लखनऊ के लाल बारादरी भवन में स्थित राज्य ललित कला अकादमी में उत्तर प्रदेश की वीथिकाओं के निर्माण हेतु 03 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं।
इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया गया है।

Comments (0)

राज्य संग्रहालय में नये एच0डी0 व नाइट विजन कैमरे प्रतिस्थापित किये जाने हेतु 59.91 लाख रुपये मंजूर

Posted on 07 March 2019 by admin

लखनऊः 07 मार्च, 2019

उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ स्थित राज्य संग्रहालय में सुरक्षा के दृष्टिगत पुराने सी0सी0टी0वी0 कैमरे के स्थान पर नये एच0डी0 व नाइट विजन कैमरे आवश्यक एसेसरीज सहित प्रतिस्थापित किये जाने हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में
59.91 लाख रुपये मंजूर किये हैं।
इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया गया है।

Comments (0)

राज्य संग्रहालय हेतु 58.41 लाख रुपये मंजूर

Posted on 07 March 2019 by admin

लखनऊः 07 मार्च, 2019

उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में लखनऊ स्थित राज्य संग्रहालय के एक्सेशन रजिस्टर का आटोमेशन कराये जाने हेतु 58.41 लाख रुपये मंजूर किये हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य संग्रहालय उ0प्र0 संग्रहालय निदेशालय के नियंत्रणाधीन है।

Comments (0)

राज्यपाल ने पं0 गोविन्द बल्लभ पंत की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Posted on 07 March 2019 by admin

पं0 गोविन्द बल्लभ पंत बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे - राज्यपाल
—–
मतदान से सफल लोकतंत्रात्मक व्यवस्था का संदेश जायेगा - श्री नाईक
—–
लखनऊः 7 मार्च, 2019
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पं0 गोविन्द बल्लभ पंत की पुण्यतिथि के अवसर पर लोकभवन परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी एवं प्रदेश की जनता की ओर से श्रद्धांजलि दी। 002
राज्यपाल ने कहा कि पं0 गोविन्द बल्लभ पंत बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। उन्होंने गरीबों और असहायों के लिये बहुत कार्य किया है। स्वतंत्रता संग्राम में उनकी अग्रणी भूमिका थी। गांधी जी द्वारा चलाये गये आन्दोलनों में उनका सहभाग होता था। आजादी के बाद वे उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री बने। उन्होंने सुशासन का आदर्श चित्र प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री रहते हुये उन्होंने उस समय जमीन से जुडे़ कानूनों में सुधार का कार्य किया। बाद में वे भारत सरकार में गृह मंत्री भी बने। पं0 गोविन्द बल्लभ पंत की सराहनीय सेवाओं एवं कार्यों के लिये उन्हें ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया। राज्यपाल ने कहा कि पं0 गोविन्द बल्लभ पंत का जीवन आदर्श है, हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
श्री नाईक ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है। आबादी की दृष्टि से उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा प्रदेश है। प्रदेशवासियों को मतदान कर अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिये। पूर्व में मताधिकार हेतु 21 वर्ष की आयु निर्धारित थी परन्तु संविधान में संशोधन कर उसे 18 वर्ष किया गया। संविधान द्वारा दिये गये मताधिकार का प्रयोग कर जनता के लिये योग्य प्रतिनिधि और योग्य सरकार चुनने का काम करना चाहिये। राज्यपाल ने कहा कि किस पार्टी अथवा दल को मतदान करना है यह जनता का अधिकार है परन्तु मतदान अवश्य करें जिससे विश्व में भारत की सबसे बड़ी एवं सफल लोकतंत्रात्मक व्यवस्था का संदेश जायेगा। उन्होंने कहा कि यही हमारे महापुरूषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2019
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in