Archive | March 15th, 2019

पिछड़ा वर्ग मोर्चा बैठक

Posted on 15 March 2019 by admin

लखनऊ 15 मार्च 2019, भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा की आज पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि मोर्चे के कार्यकर्ता प्रदेश में 74 प्लस सीटों पर विजय के संकल्प के साथ हर घर की चैखट पर दस्तक देकर माननीय नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को वोट की अपील करेंगे। बैठक में प्रदेश की सभी लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आयोजित किये जाने वाले सम्मेलनों के संदर्भ में विस्तारपूवर्क चर्चा करके योजना बनाई गई।25
केन्द्रीय मंत्री उमा श्रीभारती ने पिछड़ा वर्ग मोर्चा का चुनावी समर के लिए आह्वाहन करते हुए कहा कि मोदी जी गरीबों के नेता है, मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बने इसके लिए हम सभी को कड़ी तपस्या के लिए जुटना है। पिछड़ा वर्ग मोर्चा अपनी शक्ति से भाजपा की शक्ति बढाएगा और फिर एक बार मोदी सरकार का संकल्प पूरा करेगा। मोदी जी के नेतृत्व में पिछडे वर्ग का सामाजिक सम्मान, आर्थिक उत्थान और बराबर की भागीदारी सुनिश्चित हो रही है। पिछडी जातियों को एक करके भाजपा मजबूत हुई है। सुश्री भारती ने कहा कि 2019 के चुनाव में भाजपा की विजय से आगामी 20 वर्षो तक भाजपा सरकार का मार्ग प्रशस्त होगा।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज पूरे देश की जनता एक स्वर में माननीय नरेन्द्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्प के साथ कह रही है कि मोदी है तो मुमकिन है। उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों के मंसूबो पर जनता पानी फेर देगी। श्री मौर्य ने कहा कि 100 में 60 हमारा है बाकी में बंटवारा है के नारे के साथ पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ता गांव, गली, चैबारो तक जाकर माननीय नरेन्द्र मोदी द्वारा पिछड़े वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए किये गये कार्यो और पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिये जाने जैसे ऐतिहासिक फैसलों का जिक्र करते हुए उन्हें बताये कि मोदी सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यो और योजनाओं में पूर्ववर्ती सपा सरकार बैरियर लगाने का काम करती थी। आज मोदी-योगी की सरकार ने प्रदेश में गांव, गरीब, किसान, नौजवान, अगड़ा-पिछड़ा, दलित समाज सभी वर्गो के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाकर उनको लागू करने का काम किया है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि भारत को विश्व में एक सशक्त व मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए माननीय नरेन्द्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प के साथ हम सब को लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में अबकी बार 74 पार के संकल्प के साथ विजय के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्य करना होगा।
प्रदेश सह प्रभारी गोरधन झड़फिया ने पिछड़ा वर्ग मोर्चा की बैठक में कहा कि भाजपा का पिछड़ा वर्ग मोर्चा 2019 की विजय की रीढ़ होगा। पिछड़ा वर्ग मोर्चा का एक-एक कार्यकर्ता टोलियां बनाकर समाज के सभी वर्गो में जाकर मोदी सरकार एवं योगी सरकार की जनकल्याणकारी उपलब्धियों को पहुंचाने का काम करे।
कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दारा सिंह चैहान, प्रदेश अध्यक्ष पिछड़़ा वर्ग मोर्चा राजेश वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष बीएल वर्मा, जसवंत सैनी, प्रदेश मंत्री प्रकाश पाल, कौशलेन्द्र पटेल, अमर पाल मौर्य, धर्मवीर प्रजापति, क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रद्दुम्न जी, मोर्चा सह प्रभारी ब्रज बहादुर जी, प्रदेश सरकार के मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, अनुपमा जायसवाल, जय प्रकाश निषाद, अनिल राजभर, गिरीश यादव, सांसद हरनाथ सिंह यादव, पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम अध्यक्ष बाबूराम निषाद, धर्मेन्द्र कश्यप, नरेन्द्र कश्यप, लोकेन्द्र प्रजापति आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Comments (0)

गठबंधन के नेता बताये क्या मुलायम सिंह जी बसपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे - डा0 चन्द्रमोहन

Posted on 15 March 2019 by admin

लखनऊ 15 मार्च 2019, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार से घबराकर सपा और बसपा ने अविश्वास का गठबंधन किया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन के नेता बताये पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव बसपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कब और कहाॅ-कहाॅ करेंगे।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन यह भी बताये कि वह अपने चुनाव प्रचार का आरम्भ देवबंद से ही क्यों करने जा रहे है। जबकि उनकों पता होना चाहिए, सहारनपुर जनपद में ही माँ शाकुम्भरी पीठ है वहां से प्रचार अभियान प्रारम्भ क्यों नहीं किया जा रहा है ? यह भी बताना चाहिए आखिर माँ शाकुम्भरी के दरबार से यह द्वेष क्यों ?
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने बसपा सुप्रीमो मायावती जी से सवाल करते हुए पूछा कि सहारनपुर में ही मा0 काशीराम जी के नाम से बनाये गये मेडिकल कालेज का नाम बदलने वालों के साथ अविश्विसनीय और अवसरवादी गठजोड़ करके उनकी सभा में जाकर क्या वह काशीराम जी का अपमान नहीं कर रही है ?

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2019
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in