लखनऊ: 07 मार्च, 2019
उत्तर प्रदेश सरकार ने लोक सेवा आयोग, उ0प्र0, प्रयागराज द्वारा पशु चिकित्साधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयनित 11 अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा सेवा श्रेणी-2 के तहत पे बैण्ड-3 रु0 15600-39100, ग्रेड वेतन रु0 5400 पे मैट्रिक्स-10 में विभिन्न जनपदों में रिक्त पशु चिकित्सालयों पर तैनात किये जाने के आदेश जारी कर दिए हैं।
पशुधन विभाग द्वारा इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों में नितिन कुमार को एटा के रामनगर, कृष्ण प्रेम नारायण को बलिया के बड़ागांव, राम वचन को बलरामपुर के सहदुल्लानगर, दीक्षा चैधरी को बागपत के निरपुड़ा, बालेन्द्री सोनकर को जालौन के बंगरा, कमलेश कुमार को ललितपुर के नाराहट, अतुल कुमार को फतेहपुर के हसवा, त्रिवेणी कुमार को गोण्डा के भभुवा, सुनील कुमार को देवरिया के भटनी, बृजेश कुमार को गोरखपुर के लकुआ पाकड तथा सुभाष कुमार को लखीमपुरखीरी के पडरियातुला में तैनाती दी गई है।