Archive | November 30th, 2018

सामाजिक प्रतिनिधि बैठक

Posted on 30 November 2018 by admin

लखनऊ 30 नवम्बर 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि अपनी भोग विलासिता के लिए सत्ता सुख से वंचित लोग अब माननीय प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी जी को रोकने के लिए गठबंधन कर रहे है। उन्होंने कहा भाजपा का जनता से गठबंधन है इसलिए कोई कितने भी गठबंधन क्यों न कर ले लेकिन मोदी जी को कोई भी ताकत फिर से प्रधानमंत्री बनने से नहीं रोक सकती। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश की सत्ता की बागडोर संभालते ही मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबों, वंचितों, शोषितो, अनुसूचितों सहित गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले सभी वर्गो के लोगों की जीवन शैली में बदलाव लाने के संकल्प के साथ कार्य करना शुरू किया और कई कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन तक सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचाकर लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने का काम किया है। डा0 पाण्डेय आज पार्टी की अनुसूचित मोर्चे द्वारा स्थानीय विश्वेश्वरैया सभागार में आयोजित सामाजिक प्रतिनिधि बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल जी भी उपस्थित थे। 041
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने महाऋषि बाल्मीकि को आदि कवि बताते हुए उनका स्मरण किया और कहा कि महाऋषि बाल्मीकि महान विद्धान और ज्ञाता थे, उन्होंने सृष्टि के पहले श्लोक की रचना की थी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने सपा-बसपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने महात्मा गांधी के नाम का तो उपयोग किया लेकिन उनके विचारों को नहीं अपनाया। कांग्रेस महात्मा गांधी जी के विचारों को कब का छोड़ दिया, इसके विपरीत मा0 मोदी जी ने गांधी जी के दिखाये रास्ते पर चलते हुए स्वच्छता को पूरे देश में एक आंदोलन का स्वरूप दे दिया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद सपा-बसपा और कांग्रेस जैसे दलों ने गरीबों के नाम पर गरीबी हटाने का नारा देकर सरकारें तो बनाई लेकिन इन गरीबों के जीवन स्तर में सुधार आये इसके लिए कोई कार्य नहीं किया। डा0 पाण्डेय ने कहा कि सपा-बसपा जैसे दल कांग्रेस के पद चिन्हों पर चलते हुए परिवारवाद और भ्रष्टाचार के दल-दल में फंस गई। उन्होंने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर तंज कसते हुए कहा कि क्या लोहिया जी ने यहीं सिद्धांत और आदर्श दिया था कि मुलायम अपने ही परिवार के 67 से भी अधिक लोगों को विभिन्न पदों पर बिठाकर शासन सत्ता का सुख भोगते रहे। बसपा ने भी आम्बेडकर के सिद्धान्तों को तिलाजंलि दे दी।111
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पिछड़ो, दलितो, शोषित वंचितो, गरीबो, किसान सहित समाज के सभी वर्गो के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने सामाजिक प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले ही देश की सवा सौ करोड़ जनता ने मा0 नरेन्द्र मोदी जी को अपना प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाकर लोकसभा चुनाव में प्रचण्ड बहुमत से भाजपा की सरकार बनवाई। आप सब एक बार फिर से एकजुट होकर मा0 नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए 73$ के नारे के साथ पूरे प्रदेश में सक्रिय होकर भाजपा के 73 से भी अधिक सांसदों को विजयी बनाने का काम करें।
अनुसूचित मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष सांसद कौशल किशोर ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा योजना, जनधन योजना, आयुष्मान भारत योजना सहित गरीबों के कल्याण के लिए कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू कर आमजन के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये है। सपा-बसपा और कांग्रेस जैसे दलों ने चाहे अनुसूचित जाति के लोग हो या किसी अन्य वर्ग के सभी का इस्तेमाल सिर्फ वोट बैंक के लिए किया। भाजपा ही एक मात्र ऐसा राजनीतिक दल है जिसने सबका साथ-सबका विकास की नीति पर काम करते हुए समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया है। उन्होंने अपील की कि मा0 मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए हम सबको अभी से एकजुट होकर काम करना होगा।
कार्यक्रम के संयोजक विधायक अनूप प्रधान बाल्मीकि ने कहा कि हमारे समाज के लोगों को सिर्फ वोट बैंक समझकर इस्तेमाल करने वाले सपा-बसपा और कांगे्रस जैसे दल हाशिये पर है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित वर्ग के लोगों के लिए ईमानदारी से यदि किसी सरकार ने काम किया तो व केन्द्र की मोदी सरकार है।
सामाजिक प्रतिनिधि बैठक को विधायक अनूप प्रधान बाल्मीकि, राजवीर दिलेर, प्रमोद उठवाल, मुकेश आर्य, मंजू दिलेर, निर्मल, उर्मिला चंदेल, राजीव वाल्मीकि, श्यामलाल वाल्मीकि, राम सिंह वाल्मीकि, राम नरेश पासवान, ओम प्रकाश, अशोक वर्मा, अमृत वाल्मीकि, अजय सिंह कोरी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं अनुसूचित मोर्चे के प्रभारी गोबिन्द नारायण शुक्ला भी उपस्थित थे।

Comments (0)

पदयात्रा कार्यक्रम

Posted on 30 November 2018 by admin

लखनऊ 30 नवम्बर 2018, भारतीय जनता पार्टी महात्मा गांधी जी की 150वीं जंयती के उपलक्ष्य में कल से पूरे प्रदेश की सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा निकालेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय कल बांदा विधानसभा के गांव बिलगांव से पदयात्रा अभियान का शुभारम्भ करेंगे। पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक चलने वाले पदयात्रा के कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व मंत्रीगण सम्मलित होंगे। उन्होंने बताया कि सभी विधानसभाओं में 150 किमी. की पदयात्रा होगी। प्रत्येक विधानसभा में कम से कम 25 कार्यकर्ताओं की कुल 6 टोलियां बनाई जायेगी। पदयात्रा में पार्टी पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ समाज के सभी वर्ग के लोगों की सहभागिता होगी। विधानसभा स्तर पर निकलने वाली सभी 6 पदयात्राओं का शुभारम्भ किसी एक स्थान से होगा तथा समापन भी किसी एक स्थान पर होगा।
प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि एक दिन में एक टोली दो से तीन गांवों की पदयात्रा करेगी। टोली गांवों में केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा प्राप्त लाभार्थियों एवं बूथ समिति के कार्यकर्ताओं से घर-घर संपर्क करेगी। तथा चैपालों के माध्यम से केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा जनता के बीच करेगी। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जसवंत सैनी ने बताया कि पदयात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ता शहरी क्षेत्र के सभी वार्ड़ो तथा ग्रामीण अंचल के हर गांव में पहुंचकर आमजन को मोदी-योगी सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए चलाई जा रही नीतियों से अवगत करायेंगे।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय बांदा सदर विधानसभा के ग्राम बिलगांव से पदयात्रा का शुभारम्भ करेंगे। राजधानी लखनऊ में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन ‘गोपाल’ व जयपाल सिंह लखनऊ पूर्व, प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला व कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक लखनऊ मध्य, प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर व कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी लखनऊ कैण्ट, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 रमापति राम त्रिपाठी व सुरेश श्रीवास्तव लखनऊ पश्चिम, श्रीमती जयदेवी मलिहाबाद सु0, अविनाश त्रिवेदी बक्शी का तालाब, नीरज बोरा लखनऊ उत्तर, कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा कैसरगंज, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल बहराइच, प्रदेश उपाध्यक्ष अक्षवरलाल गौड़ कुर्सी, प्रदेश मंत्री अमर पाल मौर्य व राज्यमंत्री स्वाति सिंह सरोजनी नगर विधानसभा, कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री मनकापुर, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्र देव सिंह तरबगंज, प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया सरैनी, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता गौरा विधानसभा गोण्डा, यूपीसीएलडीएफ के अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी मिश्रिख, अनुसूचित मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर सिधौली विधानसभा में आयोजित पद यात्रा में सम्मलित होंगे।
जबकि प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक रामपुर, केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा व प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह नोएडा, मंत्री चेतन चैहान नौगांव सादात, मंत्री भूपेन्द्र चैधरी बिलाई, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव बालियान मुजफ्फरनगर, मंत्री बलदेव ओलख व प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन बिलासपुर, पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी सहारनपुर नगर, प्रदेश उपाध्यक्ष कांता कर्दम सहारनपुर देहात व मंत्री सुरेश राणा थाना भवन, प्रदेश विधानसभा में पद यात्रा के कार्यक्रम में सम्मलित होंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना उपाध्याय बिधूना, केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर, मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह हुसैनगंज, श्रीमती अर्चना पाण्डेय छिबरामऊ, सत्यदेव पचैरी गोविन्द नगर, प्रदेश महामंत्री नीलिमा कटियार कल्याणपुर, मंत्री सतीश महाना महराजपुर, पिछड़ा वित्त आयोग के अध्यक्ष बाबूराम निषाद शीशामऊ, प्रदेश मंत्री प्रकाश पाल कायमगंज व सुब्रत पाठक बबीना विधानसभा में आयोजित पद यात्रा में सम्मलित होंगे। कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह आंवला, सुरेश खन्ना शाहजहांपुर, केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार व कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल बरेली कैण्ट, राम शंकर कठेरिया आगरा उत्तर, मंत्री संदीप सिंह अतरौली, एसपी सिंह बघेल टूण्डला, लक्ष्मी नारायण चैधरी छाता व श्रीकांत शर्मा मथुरा व प्रदेश उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम खडेलवाल बहेड़ी तथा बी.एल. वर्मा आगरा दक्षिण, प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति कोल, श्रीमता अंजूला महौर इग्लास विधानसभा में आयोजित पद यात्रा के कार्यक्रम में सम्मलित होंगे।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही पत्थरदेवा, मंत्री जय प्रकाश निषाद रूद्रपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र शुक्ला बस्ती सदर, प्रदेश मंत्री त्रयम्बक तिवारी अतरौलिया, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्रा बरहज, मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पडरौना, दारा सिंह चैहान मधुबन, प्रदेश उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह महराजगंज, क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरखपुर डा0 धर्मेन्द्र सिंह गोरखपुर ग्रामीण, प्रदेश मंत्री कामेश्वर सिंह मऊ सदर विधानसभा में आयोजित पद यात्रा के कार्यक्रम में सम्मलित होंगे। जबकि कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह इलाहाबाद पश्चिम, नंद कुमार नंदी इलाहाबाद दक्षिण, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य व मंत्री गिरीश यादव जौनपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 राकेश त्रिवेदी सुल्तानपुर, अनुसूचित मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सोनकर बाबागंज, प्रदेश मंत्री रामतेज पाण्डेय सकलडीहा, केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा गाजीपुर, मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह पट्टी, केन्द्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला व मंत्री अनिल राजभर शिवपुर विधानसभा तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी क्षेत्र महेश श्रीवास्तव वाराणसी कैण्ट विधानसभा में आयोजित पद यात्रा के कार्यक्रम में सम्मलित होंगे। पार्टी के अन्य पदाधिकारी विधायक, सांसद व मंत्रीगण भी अलग-अलग विधानसभाओं में पदयात्रा के कार्यक्रम में सम्मलित होंगे।

Comments (0)

सूचना विभाग के नुक्कड़ नाटक दलों द्वारा दिव्यांगजनों हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Posted on 30 November 2018 by admin

लखनऊ: 30 नवम्बर, 2018

उत्तर प्रदेश सरकार के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा प्रदेश के दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण हेतु संचालित दिव्यांगजन पेंशन, कुष्ठावस्था पेंशन, कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण, यू.डी.आई.डी. दुकान निर्माण योजना तथा शल्य चिकित्सा अनुदान सुविधा का जनपदों में व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में नुक्कड़ नाटक दलों द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन सूचना निदेशक, श्री शिशिर द्वारा आज यहां सूचना निदेशालय के सभागार में किया गया।img
इस अवसर पर सूचना निदेशक ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजन तक उनके लिए संचालित योजनाओं को पहुंचाना ही इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है। प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों को सशक्त करने हेतु कटिबद्ध है। दिव्यांगों के साथ हमें इनसे जुड़े व्यक्तियों को भी जागरूक करना होगा, ताकि दिव्यांगों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा सके।
प्रदेश सरकार द्वारा संचालित इन योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए 56 जनपदों में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जायेगा। जिन जनपदों में नुक्कड़ नाटक होने हंै, उनमें मैनपुरी, मथुरा, एटा, कासगंज, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, हरदोई, सीतापुर, खीरी, बदायूँ, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बागपत, बुलन्दशहर, हापुड़, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर, सम्भल, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, संतरविदासनगर, सोनभद्र, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, फर्रूखाबाद, कन्नौज, औरैया, इटावा, फैजाबाद, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी, गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती एवं बहराइच शामिल हंै। ये नुक्कड़ नाटक प्रत्येक जनपद में 01 दिसम्बर, 2018 से 10 दिसम्बर, 2018 तक आयोजित किये जाएँगे।

Comments (0)

स्किल इण्डिया ने रिकॉग्निषन ऑफ प्रायर लर्निंग के तहत ट्विन पिट टेक्नोलॉजी में मज़दूरों का प्रषिक्षण शुरू किया

Posted on 30 November 2018 by admin

. परियोजना की षुरूआत में झांसी में 2710 मजदूरों का नामांकन किया गया
. चार राज्यों-उत्तर प्रदेष, बिहार, झारखण्ड और उड़ीसा में 50,000 मजदूरों को दिया जाएगा प्रषिक्षण; पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के तहत स्वच्छ भारत अभियान को किया जाएगा प्रोत्साहित

नई दिल्ली, 29 नवम्बर, 2018ः राष्ट्रीय कौशल विकास निगम जो कौशल भारत मिशन के तहत सरकार की मुख्य योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को कार्यान्वित कर रहा है, ने रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग प्रोग्राम के माध्यम से 2710 मज़दूरों को ट्विन पिट टेक्नोलॉजी में प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है।
mason-training-in-twin-pit-technology-rpl1
पेय जल एवं स्वच्छता मंत्रालय के सहयोग से लॉन्च की गई विशेष परियोजना के तहत एनएसडीसी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड और उड़ीसा में 50,000 मजदूरों को आरपीएल के तहत प्रशिक्षण देगी। स्वच्छ भारत अभियान को समर्थन देने वाली यह परियोजना ़मजदूरों को ट्विन पिट टेक्नोलॉजी में प्रशिक्षण प्रदान करेगी, जिसके द्वारा गांवों में साफ सफाई और ट्विन पिट शौचालयों के निर्माण पर विशेष रूप से ज़ोर दिया जाएगा। विशेष रूप से तैयार बिए गए ग्रामीण मजदूर क्वालिफिकेशन पैके अनुसार मजदूर को 4 दिनों में 32 घण्टे का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें 12 घण्टे का ओरिएन्टेशन 20 घण्टे का ब्रिज प्रशिक्षण और इसके बाद एक दिन- 8 घण्टे का मूल्यांकन एवं प्रमाणीकरण शामिल होगा। ओरिएन्टेशन प्रोग्राम में ट्विन पिट शौचालयों का निर्माण, मौजूदा ग्रामीण शौचालयों की रेट्रोफिटिंग, ठोस तरल व्यर्थ प्रबंधन, सॉफ्ट स्किल्स और डिजिटल साक्षरता शामिल है।

इस मौके पर राजेष अग्रवाल, संयुक्त सचिव एवं सीवीओ, एमएसडीई ने कहा, ‘‘रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग के तहत एक व्यक्ति के सालों के काम के अनुभव को पहचान कर उसे असंगठित क्षेत्र से संगठित अर्थव्यवस्था में आने के लिए मदद की जाती है। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के तहत संचालित की जा रही है यह मजदूर परियोजना कुशल कार्यबल की आवश्यकता को पूरा कर स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देगी, और देश को खुले में शौच की समस्या से मुक्ति दिला ने में मदद करेगी। हमें विश्वास है कि यह परियोजना प्रशिक्षण के मानकों में सुधार लाकर प्रभाविता और उत्पादकता बढ़ाने में मददगार साबित होगी।’’

झांसी के छह ब्लॉक्स-बबीना, बड़ागांव, बांगरा, चिरगांव, गुरसराय और मोथ-से 2710 मजदूरों को प्रशिक्षण के लिए नांमाकित किया गया है। यह परियोजना बिहार, झारखण्ड एवं उड़ीसा के अलावा झांसी के 495 गांवों के आठ ब्लॉक्स को कवर करेगी। परियोजना को कन्स्ट्रक्शन स्किल डेवलपमेन्ट काउन्सिल ऑफ इण्डिया द्वारा अंजाम दिया जाएगा जो इसके लिए परियोजना संचालन एजेन्सी होगी।

ट्विन पिट टेक्नोलॉजी में मजदूरों के लिए आरपीएल को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत वित पोषण दिया जाएगा। आरपीएल एक सेर्टिफिकेशन प्रोग्राम है जिसमें लम्बे समय से किसी काम को कर रहे व्यक्ति के कौशल का मूल्यांकन कर उसे प्रमाणपत्र दिया जाता है। उस व्यक्ति के पूर्व अनुभव को पहचाना जाता है जिसने अपने काम में अनौपचारिक कौशल प्राप्त किया हो। देश के असंगठित कार्यबल को राष्ट्रीय कौशल गुणवत्ता ढांचे के अनुरूप संगठित कार्यबल में शामिल करना इसका उद्देश्य है। अब तक प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत आरपीएल प्रोग्राम में 9.29 लाख उम्मीदवारों को नामांकित किया गया है और 70 फीसदी से अधिक को प्रमाण पत्र भी दिए गए हैं।’’

Comments (0)

अयोध्या शोध संस्थान के लिए 162.50 लाख रूपये मंजूर

Posted on 30 November 2018 by admin

लखनऊः 30 नवम्बर, 2018
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अयोध्या शोध संस्थान के लिए 162.50 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। इस सम्बन्ध में संस्कृति विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।

Comments (0)

गन्ना मंत्री के निर्देश पर, चीनी मिलों को प्रदान किये जाने वाले साफ्ट लोन की कार्रवाई में तेजी

Posted on 30 November 2018 by admin

गन्ना मंत्री द्वारा विभागीय अधिकारियों को साफ्ट लोन की धनराशि चीनी मिल के एस्क्रो खाते में तत्काल अन्तरित कराने के निर्देश दिये गये।

संबंधित जिला गन्ना अधिकारी, एस्क्रो एकाउन्ट में भेजी गई धनराशि किसानों के खाते में बकाया गन्ना मूल्य के सापेक्ष तत्काल कराये अन्तरित।

प्रदेश की 44 चीनी मिलों को लगभग रू.2,619 करोड़ के साफ्ट लोन का हुआ भुगतान जिससे इनके बकाया गन्ना मूल्य का सम्पूर्ण भुगतान हुआ।

पेराई सत्र 2017-18 में खरीदे गये कुल गन्ने की मात्रा के आधार पर रू.4.50 प्र्रति कुं. की दर से लगभग 430 करोड़ रूपये की धनराशि चीनी मिलों को होगी प्राप्त।

लखनऊ: 30 नवम्बर,2018

प्र्रदेश के गन्ना किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान शासन के एजेण्डे में सर्वोपरि है गन्ना किसानों को शीघ्र अतिशीघ्र भुगतान कराने हेतु सत्त प्रयत्नशील प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों के क्रम में गन्ना मंत्री श्री सुरेश राणा के द्वारा किये जा रहे प्रयासों से गन्ना कृषकों के हित में विभागीय स्तर पर बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की कार्यवाही तेज कर दी गई है जिससे गन्ना किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान समय से किया जा सके।
राज्य सरकार द्वारा साफ्ट लोन योजना हेतु अनुपूरक अनुदान के माध्यम से रु.4,000 करोड़ का बजटीय प्राविधान कराया गया था, जिससे प्रदेश के निजी क्षेत्र के चीनी मिलों को पेराई सत्र 2017-18 के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान हेतु ऋण के रुप में, प्रदेश में स्थित राष्ट्रीयकृत, अनुसूचित व्यावसायिक बैंकों एवं उ.प्र. सहकारी बैंक के माध्यम से, धनराशि उपलब्ध करायी जानी थी। इस क्रम में चीनी मिलों से प्राप्त दावों के अनुसार 44 चीनी मिलों को लगभग रू.2,619 करोड़ के साफ्ट लोन का भुगतान किया जा चुका है। जिसे संबंधित उप गन्ना आयुक्त एवं जिला गन्ना अधिकारी एस्क्रो एकाउन्ट के माध्यम से किसानों के खाते में तत्काल अन्तरित करायेगे।

जिन 44 चीनी मिलों को आज दोपहर तक रू.2,619 करोड़ का साफ्ट लोन प्रदान किया गया है उनमें द्वारिकेश समूह की मिलों को रू.134.48 करोड़, बलरामपुर समूह की मिलों को रू.365.08, उत्तम समूह की मिलों को रू.101.31, बिडला समूह की मिलों को रू.257.13, त्रिवेणी समूह की मिलों को रू.364.00, डालमिया समूह की मिलों को रू.150.07, धामपुर समूह की मिलों को 266.22, डी.एस.सी.एल. को 201.73, दौराला को रू.54.24, टिकौला को रू.5.69, बिसवां को रू.31.52, मोतीनगर को रू.47.76 तथा एच.एल.पीलीभीत को रू.67.86, ऐरा को 118.94, नवाबगंज को 53.49, सेवरही को 365.08 व न्योली को 34.36 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। शेष चीनी मिलों के दावों का भी परीक्षण किया जा रहा हैं तथा कतिपय त्रुटि निवारण के पश्चात इनके साफ्ट लोन के भुगतान की कार्रवाई भी प्रक्रिया में है।
पेराई सत्र 2017-18 में खरीदे गये गन्ने की मात्रा के सापेक्ष रू.4.50 प्रति कंु. की दर से चीनी मिलों को वित्तीय सहायता प्रदान की जानी थी इस क्रम मे वित्तीय सहायता का आगणन चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2017-18 में खरीदे गये कुल गन्ने की मात्रा के आधार पर रू.4.50 प्र्रति कुं. की दर से करते हुये लगभग रू.430 करोड़ की धनराशि संबंधित उप गन्ना आयुक्त एवं जिला गन्ना अधिकारी एस्क्रो एकाउन्ट के माध्यम से किसानों के खाते में तत्काल अन्तरित करायेगे। उक्त धनराशि का उपयोग भी चीनी मिलों द्वारा गन्ना कृषकों के बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान में किया जायेगा।

Comments (0)

जौनपुर की जगदीशपुर पम्प नहर क्षमता 20 क्यूसेक के आधुनिकीकरण के लिए 2 करोड़ 11 लाख स्वीकृत

Posted on 30 November 2018 by admin

लखनऊ: दिनांक 30 नवम्बर, 2018
उ0प्र0 सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में जनपद जौनपुर की जगदीशपुर पम्प नहर क्षमता 20 क्यूसेक के आधुनिकीकरण की परियोजना के लिए धनराशि रुपये 2 करोड़ 11 लाख, 50 हजार की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
विभाग द्वारा जारी शासनादेश में कार्यदायी संस्था/विभागाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि परियोजना पर निर्माण कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व सक्षम स्तर से तकनीकी स्वीकृति आवश्य प्राप्त कर लें। विभागाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि नियमानुसार समस्त आवश्यक वैधानिक अनापत्तियां एवं पर्यावरणीय क्लीयरेंश सक्षम स्तर से प्राप्त करके ही निर्माण कार्य प्रारम्भ करायें।

Comments (0)

500 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना हेतु 10 विकासकर्ताओं का चयन

Posted on 30 November 2018 by admin

लखनऊ: दिनांक 30 नवम्बर, 2018
उत्तर प्रदेश सरकार ने 500 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता के लिए 10 परियोजना विकासकर्ताओं के चयन की स्वीकृति प्रदान कर दी है। सौर ऊर्जा के लिए आमंत्रित प्रतिस्पर्धात्मक टैरिफ बेस्ड विडिंग के आधार पर प्राप्त नियत कोटेड टैरिफ के अनुसार विकासकर्ताआंे का चयन किया गया है।
यह जानकारी अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि चयनित बिडर्स को ग्रिड संयोजित सोलर पावर परियोजनाओं की स्थापना एवं टैरिफ की स्वीकृति 25 वर्ष की अवधि के लिए प्रदान की गई है। इसमें माहेश्वरी माईनिंग एण्ड इनर्जी प्रा0लि0, हैदराबाद 20-20 मेगावाट की दो, एनटीपीसी (आर.ई.) नोएडा 140 एवं 20 मेगावाट की दो तथा महोबा सोलर यूपी. प्रा0लि0 अहमदाबाद 50-50 मेगावाट की दो परियोजनाए स्थापित की जायेगी इनके अलावा सुखवीर एग्रो इनर्जी प्रा0लि0 पंजाब, तालुतुत्ई सोलर प्रोजेक्ट फाइव प्रा0लि0, इडन रिन्यूएबल जेसमीन प्रा0लि0, नई दिल्ली एवं गिरिराज रिन्यूएबल प्रा0लि0, नोएडा द्वारा 50-50 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएं स्थापित करेंगी।
प्रमुख सचिव के अनुसार सौर ऊर्जा नीति के तहत बंुदेलखण्ड और पूर्वांचल में स्थापित परियोजनाओं को निश्चित किलोमीटर तक परियोजना विकासकर्ता द्वारा निर्मित पारेषण लाइन पर व्यय धनराशि की प्रतिपूर्ति राज्य सरकार द्वारा यूपी. नोडा के माध्यम से की जाएगी। यह प्रतिपूर्ति सौर ऊर्जा स्रोतों पर आधारित विद्युत उत्पादन प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत देय होगी।
प्रमुख सचिव ने कहा कि सौर परियोजना विकासकर्ता द्वारा पारेषण संबंधी किये गये निर्माण कार्य आदि का भुगतान सत्यापन के आधार पर संबंधित वर्ष में प्रति किलोमीटर पारेषण लाईन निर्माण के अनुसार किया जायेगा। यह भुगतान उ0प्र0 पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड/वितरण अनुज्ञप्तिधारी द्वारा जारी की गयी ‘‘दर अनुसूची’’ के अनुसार एवं वास्तविक निष्पादित लागत में जो भी कम हो, देय होगी।

Comments (0)

विश्व दिव्यांग दिवस पर राज्यस्तरीय पुरस्कार समारोह आगामी 03 दिसम्बर को

Posted on 30 November 2018 by admin

लखनऊ: दिनांक 30 नवम्बर, 2018
‘विश्व दिव्यांग दिवस’ 03 दिसम्बर के अवसर पर दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित व्यक्तियों/संस्थाओं, नियोक्ताओं, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह का आयोजन आगामी 03 दिसम्बर को गोमती नगर स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर सभागार में प्रातः 10ः00 बजे से किया जायेगा।
यह राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदेश के राज्यपाल, श्री राम नाईक द्वारा प्रदान किया जायेगा।

Comments (0)

अब तक करीब 4.09 लाख मीट्रिक टन हुई धान खरीद

Posted on 30 November 2018 by admin

64,252 किसानों को किया गया 718.01 करोड़ रूपये का भुगतान

लखनऊ: 30 नवम्बर, 2018

खरीफ क्रय वर्ष 2018-19 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत प्रदेश में खोले गए धान क्रय केन्द्रों के माध्यम से, अब तक 4,09,929.50 मीट्रिक टन धान किसानों से सीधे क्रय किया गया। इस योजना से अब तक 64252 किसान लाभान्वित हुए हैं तथा किसानांे को 718.01 करोड़ रूपये का भुगतान उनके खातों में सीधे किया गया है।
खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज 41,647.65 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2018
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in