लखनऊ: 05 नवम्बर, 2018
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को आज उनके सरकारी आवास पर पष्चिमांचल डिस्काॅम के सभी 14 जिलों में सौभाग्य योजना के लक्ष्य पूरे होने के उपलक्ष्य में ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकान्त शर्मा ने बधाई दी।
मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर विद्युत अधिकारियों को निर्देषित किया कि सौभाग्य योजना में विद्युत कनेक्षन देने की गति को और तेज किया जाय। प्रदेष में कोई भी ऐसा व्यक्ति शेष न रहे जो विद्युत कनेक्षन का इच्छुक हो। उन्होंने योजना में भ्रष्टाचार को रोकने हेतु कड़ी कार्यवाही के भी निर्देष दिये। उन्होंने भ्रष्टाचार की षिकायत मिलने पर जांच कराकर दोषियांे के निलम्बन के साथ-साथ उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये।
ज्ञातव्य है कि प्रदेष में पष्चिमांचल डिस्काॅम के 14 जिलों में सौभाग्य योजना का लक्ष्य पूरा हो गया है। इस तरह यह डिस्काॅम प्रदेष का पहला सौभाग्यषाली डिस्काॅम बन गया है। यहां सभी मजरों एवं गांवों का विद्युतीकरण हो गया है तथा इच्छुक व्यक्तियों को बिजली उपलब्ध करा दी गयी है। प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं पावर कारपोरेषन अध्यक्ष श्री आलोक कुमार ने यह जानकारी देते हुये बताया है कि आगामी 15 दिन के अन्दर यदि कोई सौभाग्य योजना के अन्तर्गत कनेक्षन प्राप्त करने आयेगा, तो उसे भी इसी योजना के तहत कनेक्षन दिया जायेगा।
पष्चिमांचल के 14 जिलों में 785768 कनेक्षन का लक्ष्य था, जिसे पूरा कर लिया गया है। इसमें सहारनपुर, में 93041, बिजनौर में 88594, मुजफ्फरनगर 51332, बुलन्दषहर 84153, मेरठ 44586, मुरादाबाद 91627, बागपत 17603, रामपुर 91181, ज्योतिबाफूले 62614, संभल 77226, शामली 22574, गाजियाबाद 12413, हापुड़ 27337 तथा गौतमबुद्धनगर 17287 में कनेक्षन दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त, आगरा के 03 जिले-मथुरा, हाथरस एवं चित्रकूट भी सौभाग्य योजना में संतृप्त हो गये हैं।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने भी पष्चिमांचल डिस्काॅम को सौभाग्यशाली डिस्काॅम घोषित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना में प्रदेष बहुत तेजी के साथ कार्य कर रहा है। कनेक्षन देने में वह पूरे देष में नम्बर एक पर है।