Archive | November 5th, 2018

मुख्यमंत्री को ऊर्जा मंत्री ने पष्चिमांचल डिस्काॅम के सभी 14 जिलों में सौभाग्य योजना का लक्ष्य पूरा होने पर बधाई दी

Posted on 05 November 2018 by admin

लखनऊ: 05 नवम्बर, 2018

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को आज उनके सरकारी आवास पर पष्चिमांचल डिस्काॅम के सभी 14 जिलों में सौभाग्य योजना के लक्ष्य पूरे होने के उपलक्ष्य में ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकान्त शर्मा ने बधाई दी।press-1
मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर विद्युत अधिकारियों को निर्देषित किया कि सौभाग्य योजना में विद्युत कनेक्षन देने की गति को और तेज किया जाय। प्रदेष में कोई भी ऐसा व्यक्ति शेष न रहे जो विद्युत कनेक्षन का इच्छुक हो। उन्होंने योजना में भ्रष्टाचार को रोकने हेतु कड़ी कार्यवाही के भी निर्देष दिये। उन्होंने भ्रष्टाचार की षिकायत मिलने पर जांच कराकर दोषियांे के निलम्बन के साथ-साथ उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये।
ज्ञातव्य है कि प्रदेष में पष्चिमांचल डिस्काॅम के 14 जिलों में सौभाग्य योजना का लक्ष्य पूरा हो गया है। इस तरह यह डिस्काॅम प्रदेष का पहला सौभाग्यषाली डिस्काॅम बन गया है। यहां सभी मजरों एवं गांवों का विद्युतीकरण हो गया है तथा इच्छुक व्यक्तियों को बिजली उपलब्ध करा दी गयी है। प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं पावर कारपोरेषन अध्यक्ष श्री आलोक कुमार ने यह जानकारी देते हुये बताया है कि आगामी 15 दिन के अन्दर यदि कोई सौभाग्य योजना के अन्तर्गत कनेक्षन प्राप्त करने आयेगा, तो उसे भी इसी योजना के तहत कनेक्षन दिया जायेगा।
पष्चिमांचल के 14 जिलों में 785768 कनेक्षन का लक्ष्य था, जिसे पूरा कर लिया गया है। इसमें सहारनपुर, में 93041, बिजनौर में 88594, मुजफ्फरनगर 51332, बुलन्दषहर 84153, मेरठ 44586, मुरादाबाद 91627, बागपत 17603, रामपुर 91181, ज्योतिबाफूले 62614, संभल 77226, शामली 22574, गाजियाबाद 12413, हापुड़ 27337 तथा गौतमबुद्धनगर 17287 में कनेक्षन दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त, आगरा के 03 जिले-मथुरा, हाथरस एवं चित्रकूट भी सौभाग्य योजना में संतृप्त हो गये हैं।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने भी पष्चिमांचल डिस्काॅम को सौभाग्यशाली डिस्काॅम घोषित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना में प्रदेष बहुत तेजी के साथ कार्य कर रहा है। कनेक्षन देने में वह पूरे देष में नम्बर एक पर है।

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने संविदाकर्मियों को सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत तथा उनका भुगतान समय से कराने हेतु उ0प्र0 पावर कारपोरशन द्वारा बनाए गए वेबपोर्टल का शुभारम्भ किया

Posted on 05 November 2018 by admin

लखनऊ: 05 नवम्बर, 2018

press-3उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने सरकारी आवास पर संविदाकर्मियों को सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत तथा उनका भुगतान समय से कराने हेतु उ0प्र0 पावर कारपोरशन द्वारा बनाए गए वेबपोर्टल का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकान्त शर्मा भी उपस्थित थे।
उ0प्र0 पावर कारपोरेषन लि0 द्वारा श्रमिकों की समस्याओं के निराकरण, पारदर्षिता एवं संविदाकर्मियों के भुगतान हेतु एक पोर्टल का निर्माण किया गया है। इस पोर्टल पर सम्बन्धित खण्ड अधिकारियों एवं आउटसोर्स एजेन्सी द्वारा अपनी-अपनी आई0डी0 एवं पासवर्ड के माध्यम से अनुबंधवार प्रत्येक भुगतान सम्बन्धी सूचनाएं अपलोड की जाएंगी। इस सम्बन्ध में आउटसोर्स एजेन्सी का दायित्व होगा कि वह अपने प्रत्येक श्रमिक का वेतन आर0टी0जी0एस0 से करने, ई0पी0एफ0 एवं ई0एस0आई0 अंषदानों को जमा किए जाने तथा बीमे आदि की समस्त सूचनाएं पोर्टल में अपलोड करके भुगतान सम्बन्धी विवरण साक्ष्य के रूप में अपलोड करें तथा सम्बन्धित अधिकारी के कार्यालय में आॅनलाइन पोर्टल पर बिल बीजक भी प्रस्तुत करें।
उ0प्र0 पावर कारपोरेषन के अधीन विद्युत वितरण निगमों में आउटसोर्स एजेन्सी के श्रमिकों के माध्यम से 33/11 के0वी0 उपकेन्द्रों के परिचालन एवं अनुरक्षण का कार्य कराया जाता है। इन आउटसोर्स एजेन्सी के श्रमिकों की संख्या लगभग 42 हजार है। जिनका अनुबंध खण्डीय एवं मण्डलीय स्तर पर किया जाता है। आउटसोर्स एजेन्सी द्वारा अपने श्रमिकों का समय से वेतन मजदूरी का भुगतान न करने, कम भुगतान करने एवं ई0एस0आई0 एवं ई0पी0एफ0 आदि न जमा करने आदि समस्याएं प्रबन्धन के समक्ष आ रही थी। संविदाकर्मियों को इन समस्याओं का सामना न करना पड़े, इसके लिए यह पोर्टल बनवाया गया है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री आलोक कुमार, उ0प्र0 पावर कारपोरेषन की प्रबन्ध निदेषक श्रीमती अपर्णा यू0 तथा पष्चिमांचल डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेषक श्री आषुतोष निरंजन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2018
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in