Archive | November 12th, 2018

देश के आम नागरिक को हवाई यात्रा सुलभ कराने के प्रधानमंत्री के सपने को ध्यान में रखकर केन्द्र सरकार ने ‘उड़ान’ योजना संचालित की: मुख्यमंत्री

Posted on 12 November 2018 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने वाराणसी हवाई अड्डे पर एक
दिन में यात्रियों की संख्या 10 हजार से अधिक हो जाने पर प्रधानमंत्री श्री
नरेन्द्र मोदी जी को बधाई दी है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में मिली इस
उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री जी ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।
ज्ञातव्य है कि 10 नवम्बर, 2018 को वाराणसी हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों
की संख्या 4,863 तथा यहां से प्रस्थान करने वाले यात्रियों की संख्या 5,174
रही। इस प्रकार इस हवाई अड्डे से एक दिन में कुल 10,037 यात्रियों ने हवाई
सेवा का लाभ प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार
कनेक्टिविटी बढ़ाने को प्राथमिकता दे रही है। प्रधानमंत्री जी का सपना है कि
देश के आम नागरिक के लिए हवाई यात्रा सुलभ हो। इसे ध्यान में रखकर केन्द्र
सरकार ने ‘उड़ान’ योजना संचालित की है, जिसके माध्यम से छोटे शहरों को हवाई
सेवा से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विभिन्न हवाई
अड्डों के विकास के साथ-साथ कुशीनगर तथा जेवर में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों
के निर्माण कार्य को गति दी गई है।

Comments (0)

श्री राम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण के लिए 25 नवम्बर को अयोध्या में विराट धर्म सभा

Posted on 12 November 2018 by admin

लखनऊ, 12 नवम्बर। विश्व हिन्दू परिषद विहिप के प्रांत संगठन मंत्री अवध प्रांतभोलेन्द्र ने कहा कि
श्री राम जन्म भूमि का मसला देश के स्वाभिमान से जुड़ा है। अगर कोर्ट 03 सितम्बर 1992 के निर्णय
को 12 दिसम्बर पर नहीं टालता तो 06 दिसम्बर को कथित बाबरी मस्जिद विध्वंस नहीं होता। कोर्ट
ने इस मामले को फिर आगे बढ़ा दिया हैं। पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्र पर विरोधियों ने
इतना दबाव बनाया कि वह राम मंदिर पर निर्णय करने की हिम्मत नहीं जुटा सके। वह 29 नवम्बर से
नियमित आदेश की सुनवाई का निर्देश देकर सेवा निवृत्त हो गये, वहीं कोर्ट ने दो मिनट के अंदर दो
महीने के लिए राम मंदिर की सुनवाई टाल कर हिन्दू समाज को उद्वेलित करने का काम किया है। कोर्ट
के इस निर्णय से हिन्दू समाज अपमानित एवं कुंठित है। इसलिए श्री राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर
निर्माण के लिए पूज्य संत-धर्माचार्यो के नेतृत्व में 25 नवम्बर को अयोध्या में विराट धर्म सभा का
आयोजन किया जा रहा है। अवध प्रांत में 25 हजार बजरंगदल सैनिकों की नई भर्ती की जा रही है
एवं उन्हें मंदिर निर्माण का संकल्प दिलाया जा रहा है।
भोलेन्द्र जी ने आगे बताया कि 25 नवम्बर की धर्मसभा के लिए विश्व हिन्दू परिषद द्वारा 11 नवम्बर
को श्री अयोध्या जी में सभी प्रांत पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। इस बैठक में पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र
के चार प्रांतों - अवध प्रांत, कानपुर प्रांत, गोरक्ष प्रांत और काशी प्रांत से 2 लाख राम भक्तों की धर्म
सभा करने की विस्तृत रणनीति बनायी गयी। बैठक में विहिप के अन्तर राष्टींय उपाध्यक्ष श्री चम्पत राय,
प्रांत संगठन मंत्री अवध क्षेत्र श्री भोलेन्द्र जी एवं प्रांत के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
इसी क्रम में अपराह्न 12 बजे संघ के पदाधिकारी गण के साथ भी बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया
गया कि धर्म सभा का स्थान भक्त माल की बगिया, परिक्रमामार्ग, रामघाट चौराहा श्री अयोध्या जी होगा
और धर्म सभा का समय मध्यान 12 से 4 बजे तक होगा।
इसी क्रम में आज 12 नवम्बर 2018 को इस धर्म सभा के आयोजन के स्थान का भूमि पूजन किया
गया। इस अवसर पर श्री चम्पत राय, श्री भोलेन्द्र जी एवं विहिप के अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2018
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in