Archive | October, 2017

इण्डिया-यू0एस0 सम्बन्धों को मजबूत करने में उत्तर प्रदेश की सुदृढ़ अर्थव्यवस्था बैकबोन का काम करेगी: मुख्यमंत्री

Posted on 24 October 2017 by admin

प्रधानमंत्री जी के प्रयास से इण्डिया-यू0एस0
सम्बन्धों के नए युग की शुरुआत हुई है

प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की उभरती
हुई अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ रहा है

प्रदेश में सभी क्षेत्रों में निवेश व कारोबार की अपार सम्भावनाएं

राज्य में निवेश फ्रैण्डली माहौल बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध

निवेशकों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय की
निगरानी में एक सिंगल विण्डो सिस्टम स्थापित किया गया है

मुख्यमंत्री से यू0एस0-इण्डिया स्टेªटजिक
पार्टनरशिप फोरम के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की

बोइंग इण्डिया के प्रेसिडेण्ट श्री प्रत्यूष कुमार के नेतृत्व में
प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक
विकास हेतु उठाए गए कदमों की प्रशंसा की

लखनऊ: 23 अक्टूबर, 2017press-2

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयास से इण्डिया-यू0एस0 सम्बन्धों के नए युग की शुरुआत हुई है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की उभरती हुई अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री जी की इच्छा है कि उत्तर प्रदेश तेजी से आर्थिक विकास के पथ पर आगे बढ़े। इण्डिया-यू0एस0 सम्बन्धों को और मजबूत करने में उत्तर प्रदेश की सुदृढ़ अर्थव्यवस्था बैकबोन का काम करेगी। प्रदेश सरकार राज्य में निवेश फ्रैण्डली माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस हेतु निवेशकों को बिजली आपूर्ति, बेहतर रोड कनेक्टिविटी जैसी सभी जरूरी बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ सुदृढ़ कानून व्यवस्था का वातावरण भी उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री जी से आज यहां शास्त्री भवन में यू0एस0-इण्डिया स्टेªटजिक पार्टनरशिप फोरम के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी मौजूद थे।
बोइंग इण्डिया के प्रेसिडेण्ट श्री प्रत्यूष कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक विकास हेतु उठाए गए कदमों की प्रशंसा की। प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने राज्य में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, फार्मास्युटिकल, जल संचयन, स्वच्छता, ग्राम्य विकास, अपशिष्ट प्रबन्धन, कृषि, दुग्ध विकास, पशुधन विकास, स्मार्ट सिटी, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास, साॅफ्टवेयर टेक्नोलाॅजी, यातायात, नवीकरणीय ऊर्जा, खाद्य प्रसंस्करण आदि क्षेत्रांे में निवेश करने में अपनी रुचि प्रदर्शित करते हुए प्रदेश सरकार से सहयोग किए जाने का अनुरोध किया।
योगी जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक बहुत बड़ा राज्य है। यहां की जनसंख्या 22 करोड़ है, जो प्रदेश को देश का सबसे बड़ा बाजार भी बनाती है। मध्यम वर्ग में हो रही वृद्धि के फलस्वरूप प्रदेश में सभी क्षेत्रों में निवेश व कारोबार की अपार सम्भावनाएं हैं। राज्य में ऊर्जा, बुनियादी ढांचे का विकास, स्मार्ट सिटी का विकास, इलेक्ट्राॅनिक्स, आई0टी0, नवीकरणीय ऊर्जा आदि क्षेत्रों में वृहद अवसर मौजूद हैं। यू0एस0 की कम्पनियों द्वारा प्रदेश में निवेश किए जाने से औद्योगिक विकास को गति मिलेगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। इस दृष्टि से राज्य सरकार द्वारा लागू की गई नई उद्योग नीति अत्यन्त उपयोगी सिद्ध होगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने निवेशकों एवं उद्यमियों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय की निगरानी में एक सिंगल विण्डो सिस्टम स्थापित किया है। इससे निवेशकों को कई कार्यालयों के स्थान पर एक ही कार्यालय में समयबद्ध ढंग से निवेश सम्बन्धी सुविधाएं एवं अनुमतियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। राज्य सरकार निवेशकों को प्रदेश में निवेश का अवसर देने के लिए तत्पर है। उन्होंने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया कि निवेश के दौरान निवेशकों को शासन-प्रशासन सभी स्तरों पर सकारात्मक और रचनात्मक वातावरण मिलेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य में पूर्वांचल एवं बुन्देलखण्ड 02 नए एक्सप्रेस-वे बनाए जा रहे हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ से गाजीपुर तक जाएगा। साथ ही, वाराणसी, अयोध्या एवं गोरखपुर को जोड़ेगा। इसी प्रकार बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे आगरा, झांसी, चित्रकूट होते हुए बुन्देलखण्ड तक जाएगा। दोनों ही एक्सप्रेस-वे के साथ औद्योगिक गलियारा भी बनाया जाएगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर इस वर्ष के अन्त तक तथा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे पर अगले वर्ष माह मार्च-अप्रैल तक कार्य शुरू हो जाएगा।
योगी जी ने कहा कि राज्य के 03 नगरों-लखनऊ, गाजियाबाद एवं नोएडा में मेट्रो रेल के विस्तार का कार्य संचालित है। जल्द ही 03 अन्य शहरों में भी मेट्रो रेल का कार्य शुरू हो जाएगा। साथ ही, राज्य सरकार पब्लिक ट्रान्सपोर्ट सिस्टम के अन्य सस्ते, अच्छे और टिकाऊ विकल्प पर भी विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए रीजनल एयर कनेक्टिविटी आवश्यक है। इस पर भी राज्य सरकार तेजी से कार्य कर रही है।
प्रतिनिधिमण्डल को सम्बोधित करते हुए मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार निवेशकों को सुरक्षित, पारदर्शी और अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प है।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आई0टी0 एवं इलेक्ट्राॅनिक्स श्री संजीव सरन, अपर मुख्य सचिव श्रम श्री आर0के0 तिवारी, प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास श्री आलोक सिन्हा, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री रजनीश दूबे, प्रमुख सचिव नगरीय विकास श्री मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव खाद्य प्रसंस्करण श्री सुधीर गर्ग ने निवेशकों को राज्य में निवेश के अवसरों और निवेश प्रोत्साहन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों से अवगत कराया।press-3
प्रतिनिधिमण्डल में यू0एस0 दूतावास के हेड आॅफ नाॅर्थ इण्डिया आॅफिस श्री एरियल पोलाॅक, यू0एस0टी0डी0ए0 के कन्ट्री मैनेजर-साउथ एशिया एण्ड मिडिल ईस्ट श्री हेथर लैनिंगन, यू0एस0टी0डी0ए0 के इण्डिया रिप्रिजेण्टेटिव सुश्री मेनहाज़ अंसारी सहित अज़्योर पावर के सी0ई0ओ0 श्री इन्द्रप्रीत वाधवा, कारगिल इण्डिया के चेयरमैन श्री सिराज चैधरी, मर्क के एम0डी0 श्री विवेक कामथ, प्रैट एण्ड व्हिटनी के एम0डी0 श्री पलाश राॅय चैधरी, मेडट्राॅनिक के डाॅयरेक्टर श्री अमित कुमार सिंह, शायर के हेड-इक्सटर्नल अफेयर्स श्री भास्कर ज्योति सोनोवाल, दुआ कन्सल्टेंसी के पार्टनर श्री बालिन्दर सिंह, मास्टर कार्ड के वाइस प्रेसिडेण्ट-पब्लिक पाॅलिसी श्री रोहन मिश्रा, वाटर हेल्थ के बिजनेस डेवलपमेण्ट मैनेजर श्री देवेश शर्मा, कोका कोला इण्डिया के डायरेक्टर-पब्लिक पाॅलिसी श्री चन्द्रमोहन गुप्ता, हनीवेल के डायरेक्टर-गवर्नमेण्ट अफेयर्स श्री अश्विनी चन्नन, हनीवेल के सीनियर मैनेजर-गवर्नमेण्ट अफेयर्स श्री दिव्यज्योति भुयन सम्मिलित थे।
इसके अलावा, प्रतिनिधिमण्डल में एडोबी के डायरेक्टर-गवर्नमेण्ट अफेयर्स श्री रोहन मित्रा, उबर के पब्लिक पाॅलिसी-साउथ एशिया श्री समीर बोरे, महिन्द्रा के हेड-होमलैण्ड सिक्योरिटी एण्ड स्मार्ट सिटीज़ श्री जसबीर सिंह, फेसबुक के हेड-इकोनाॅमिक इनीशियेटिव्स श्री रजत अरोड़ा, यस बैंक की सीनियर प्रेसिडेण्ट सुश्री प्रीति सिन्हा, यस बैंक के वाइस प्रेसिडेण्ट-यस इंस्टीट्यूट सुश्री शाशवती घोष, मोनसैण्टो के डायरेक्टर-गवर्नमेण्ट अफेयर्स श्री राकेश दुबे, पी0 एण्ड जी0 की डायरेक्टर-गवर्नमेण्ट अफेयर्स सुश्री सुप्रिया शर्मा, ओरेकल की डायरेक्टर-गवर्नमेण्ट अफेयर्स सुश्री अस्लेशा खण्डेपार्कर, जी0ई0 हेल्थ के चीफ काॅमर्शियल आॅफिसर श्री मन्दीप सिंह शामिल थे।
बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Comments (0)

‘केसरिया बालम, पधारो म्हारे देस’ का आयोजन कल

Posted on 24 October 2017 by admin

सदर में बहेगी श्याम भजनों की गंगा
लखनऊ 23 अक्टूबर। श्री बालाजी श्री श्याम युवा मंच की ओर से ‘केसरिया बालम, पधारो म्हारे देस’ भजन रस गंगा का चतुर्थ आयोजन 25 अक्तूबर को संस्कृत पाठशाला कन्या डिग्री कॉलेज सदर बाजार में किया जायेगा। मंच के प्रवक्ता अनुज अग्रवाल व मोहित अग्रवाल ने बताया कि श्याम प्रभु के अद्भुत श्रंगार हेतु बाघा कोलकाता से आएगा तथा 56 भोग सवामणी भी लगेगी। उन्होंने बताया कि बाबा के गुणगान के लिए शीतल पांडे दिल्ली से एवं कुमार शानू नानपारा धाम से आयेंगे और बाबा को सुन्दर सुन्दर भजनों से रिझांयेंगे। कार्यक्रम को लेकर अर्जुन अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, आशीष, मुकेश, मोहित अग्रवाल, मनीष गोयल, नीलेश टाटा, सुनील वैश्य एवं मनोज मौर्य सहित अन्य लोग तैयारियों में लगे हैं।

Comments (0)

अयोध्या, काशी, मथुरा, चित्रकूट के महत्व का ज्ञान नहीं हैं अखिलेश यादव को - मनीष शुक्ला

Posted on 23 October 2017 by admin

लखनऊ 22 अक्टूबर 2017, भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि सैफई को सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश और सैफई उत्सव को भारत की संस्कृति समझने वालों को अयोध्या, काशी, मथुरा और चित्रकूट के महत्व और वहां से भारतवासियों सी जुड़ी भावनाओं से क्या सरोकार? प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि सपा शासन में प्रदेशवासियों ने तुष्टिकरण एवं अपराध की राजनीति को देखा है। योगी सरकार की विकास की राजनीति को अखिलेश यादव बर्दाश्त नही कर पा रहे है।
श्री शुक्ला ने कहा कि 6 माह में योगी सरकार के विकासपरक कार्यो से उत्तर प्रदेश में आमूल-चूल परिवर्तन मूर्तरूप में दिखाई पड़ रहा है। किसानों के कर्ज माफ हुए है, गन्ना किसानों का 95 प्रतिशत भुगतान हो गया है, गेंहूॅ की रिकार्ड खरीद हुई है, धान क्रय का बड़ा लक्ष्य रखा गया है, बीपीएल परिवारों को मुफ्त विद्युत कनेक्शन दिया जा रहा है। ट्रांसफारमर अपग्रेड किये जा रहे है, 88 हजार किलोमीटर सड़क गड्डामुक्त की गई। अपराधियों पर कडी कार्यवाही की जा रही है, 22 दुर्दांत अपराधी पुलिस के साथ मुठभेंड में मारे गए है। तमाम विकास योजनाये चलाई जा रही है। भ्रष्टाचार पर कडे प्रहार हो रहे है।
श्री शुक्ल ने कहा कि अयोध्या, काशी मथुरा, चित्रकूट हमारे आस्था के ही केन्द्र नही बल्कि हमारी सभ्यता, संस्कृति के स्रोत है। इनका विकास केवल धर्म, संस्कृति सभ्यता का विकास नहीं बल्कि पर्यटन का विकास है। जिससे प्रदेश की जनता के आर्थिक हित की भी पूर्ति होगी।

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने हमीरपुर जनपद की कानून-व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा की

Posted on 23 October 2017 by admin

मुख्यमंत्री ने थानाध्यक्ष कुरारा व ललपुरा के अवैध खनन में लिप्त होने की शिकायत प्राप्त होने पर दोनांे थानाध्यक्षों के विरुद्ध जांच करके उन्हें निलम्बित करने के निर्देश दिये

मुख्यमंत्री ने मुख्य स्थानांे पर पुलिस गश्त सायं से चालू कराने के निर्देश दिये

यू0पी0-100 के वाहनांे के माध्यम से भी प्रभावी गश्त कराने के निर्देश

जनपद के सभी थानों में पांच-पांच बड़े और सक्रिय़
अपराधियांे की सूची तैयार कर उनपर कड़ी कार्यवाही की जाए

विकास कार्यों में सकारात्मक परिवर्तन दिखना चाहिए: मुख्यमंत्री

भूमि/खनन माफिया से सख्ती से निपटने के निर्देश दिये

मुख्यमंत्री ने विकास कार्याें से जुड़े अधिकारियों को अपनी कार्य-संस्कृति में सुधार लाने के लिए सचेत किया

लखनऊ: 22 अक्टूबर, 2017

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद हमीरपुर में स्थित डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभाकक्ष में कानून-व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा की। कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने थानाध्यक्ष कुरारा व ललपुरा के अवैध खनन में लिप्त होने की शिकायत प्राप्त होने पर दोनांे थानाध्यक्षों के विरुद्ध जांच करके उन्हें निलम्बित करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिए।

मुख्यमंत्री जी ने समीक्षा के दौरान बलात्कार, वाहन चोरी के अपराध अधिक पाये जाने पर अंकुश लगाये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस गश्त (पेट्रोलिंग) सायं से मुख्य स्थानांे पर चालू करायी जाए। साथ ही, यू0पी0-100 के वाहनांे के माध्यम से भी प्रभावी गश्त कराई जाए। उन्हांेने निर्देश दिए कि जनपद के सभी थानों में पांच-पांच बड़े और सक्रिय़ अपराधियांे की सूची तैयार की जाए और उनपर कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जिन थानाध्यक्षों व पुलिसकर्मियों के अपराधियांे से सम्बन्ध होने की शिकायत मिलें तो उनकी तत्काल जांच की जाए और सम्बन्ध साबित होने पर उन्हें निलम्बित करके जेल भेजा जाए।

योगी जी ने भूमि/खनन माफिया से सख्ती से निपटने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दलितों, गरीबों, भूमिहीनों के मकान कतई न गिराये जाएं और उनका उत्पीड़न न किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस का काम जनपद को अपराधमुक्त करते हुए जनता का विश्वास जीतना है। पुलिस जनता से सीधे संवाद स्थापित करे और उनकी शिकायतों की सुनवाई करे। शिकायत सही होने की दशा में तत्काल कार्यवाही की जाए। उन्होंने एण्टी रोमियो अभियान में तेजी लाने के भी निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री जी ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि अब विकास कार्यों में सकारात्मक परिवर्तन दिखना चाहिए। सभी कार्य गुणवत्ता के साथ मानकों के आधार पर हों और वे धरातल पर दिखाई भी दें। उन्हांेने कहा कि थाना दिवस/सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मिलने वाली शिकायतों का मौके पर जाकर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि शिकायतकर्ता शासन स्तर पर जाने के लिए मजबूर न हों।

योगी जी ने जनपद के समीक्षा बैठक के दौरान जनपद के कतिपय अधिकारियों कार्यक्रम अधिकारी श्री पी0डी0 विश्वकर्मा, एन0आर0एल0एम0 श्री ज्ञानेश्वर तिवारी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम श्री आर0एस0 मौर्या, खनिज सर्वेयर श्री विजय कुमार की शिकायत मिलने पर उन्हें कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि वे अपने आचरण में सुधार लाएं और अपनी कार्य संस्कृति ठीक करें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

हमीरपुर जनपद के तहत चकबन्दी विभाग के कार्य-कलापों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री जी ने सुमेरपुर विकास खण्ड के कुछ ग्रामांे की चकबन्दी प्रक्रिया लम्बित होने के सम्बन्ध में एस0ओ0सी0 से जानकारी ली, जिसपर उन्हें बताया गया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश पर चकबन्दी प्रक्रिया बाधित है। उन्होंने चकबन्दी विभाग की कार्य-संस्कृति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें तत्काल सुधार लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने एस0ओ0सी0 को निर्देश दिए कि किसानांे का पुराना मूल चक वापस कराना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद की सड़कों की समीक्षा के दौरान उन्हें हमीरपुर राठ विधायक श्रीमती मनीषा अनुरागी ने बताया कि हमीरपुर राठ मार्ग पर बहुत से गड्ढे हैं, जिससे यात्रियों को आवागमन में काफी दिक्कत होती है। इसके सम्बन्ध में बैठक में मौजूद मुख्य अभियन्ता चित्रकूट धाम मण्डल ने बताया कि मार्ग को गड्ढामुक्त करने के लिए धनराशि प्राप्त हो चुकी है और कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री जी ने मण्डलायुक्त को मामले की जांच करके आख्या शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

आंगनबाड़ी केन्द्रांे की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केन्द्र के सभी बच्चों को आधार से जोड़कर पुष्टाहार दें। उन्हांेने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि वह आंगनबाड़ी निर्माण कार्यांे का नियमित निरीक्षण करें।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद मंे विकास कार्य परिलक्षित होने चाहिए। शासन की कल्याणकारी योजनाओं को आमजन से जोड़कर उन्हें समयबद्धता के साथ लाभान्वित कराना सुनिश्चित किया जाए। सभी अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर टीम भावना से विकास कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियांे की जनता के प्रति जवाबदेही बनती है। प्रशासन को संवेदनशील बनाना पडे़गा। उन्हांेने कहा कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जेल का औचक निरीक्षण करंे। जनपद हमीरपुर की अलग पहचान बनाने के लिए इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए।

इस अवसर पर परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री स्वतंत्र देव सिंह, ग्रामीण विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 महेन्द्र सिंह, श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री श्री मनोहर लाल मन्नू कोरी, जनप्रतिनिधिगण सहित मण्डल, जिला तथा पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार को मिलने वाली 25 लाख रु0 की अहेतुक सहायता राशि को बढ़ाकर 50 लाख रु0 करने की घोषणा की

Posted on 21 October 2017 by admin

पौष्टिक भत्ते की राशि में भी इजाफा

सत्ता में आते ही राज्य सरकार द्वारा अपराधमुक्त एवं भ्रष्टाचारमुक्त
प्रदेश बनाने के लिए गम्भीरता से कार्य शुरू किया: मुख्यमंत्री

उ0प्र0 पुलिस द्वारा अत्यन्त विषम परिस्थितियों में भी कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने
तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी गई

कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाना होगा, अभी काफी काम बाकी है

महत्वपूर्ण मेले, त्यौहारों जैसे- ईद-उल-फितर, बकरीद, मोहर्रम, दुर्गा पूजा, दशहरा, सावन झूला इत्यादि में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित
कर सभी त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराए गए

महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु ‘एण्टी रोमियो स्क्वाॅड’
का गठन कर अनवरत अभियान चलाने की व्यवस्था की गई

पुलिस अधिकारियों को कम से कम 60 मिनट फुट पेट्रोलिंग भी
सुनिश्चित करने के निर्देश राज्य सरकार द्वारा दिए गए

मुख्यमंत्री पुलिस स्मृति दिवस में शामिल हुए

लखनऊ: 21 अक्टूबर, 2017

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कर्तव्यपालन के दौरान अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले पुलिसकर्मियों को आज यहां पुलिस लाइन मंे पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर अपनी श्रद्धांजलि देने के उपरान्त कहा कि राज्य सरकार शहीदों के परिवारों के साथ है और उनके हित में सभी आवश्यक कदम उठा रही है। इस अवसर पर उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को दी जाने वाली अहेतुक सहायता राशि को 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 40 लाख रुपए करने के साथ-साथ शहीद के माता-पिता को दी जाने वाली 05 लाख रुपए की सहायता राशि को 10 लाख रुपए करने की घोषणा की। इस प्रकार शहीद के आश्रितों एवं उनके माता-पिता को कुल 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने पुलिस विभाग के अपर पुलिस अधीक्षक से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को वर्तमान में दिए जा रहे पौष्टिक आहार भत्ते की राशि को भी बढ़ाने की घोषणा की। इसके तहत अब अपर पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को इस मद में दी जाने वाली 600 रुपए की धनराशि के स्थान पर 800 रुपए देय होगी, जबकि निरीक्षक से लिपिक संवर्ग के पुलिस कर्मियों को अब 900 रुपए के स्थान पर 1200 रुपए मिलेंगे। इसी प्रकार हेड काॅन्सटेबल/काॅन्सटेबल के लिए इस राशि को 1050 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए किया गया है, जबकि चतुर्थ श्रेणी के पुलिस कर्मियों को देय पौष्टिक भत्ते की राशि को 950 रुपए से बढ़ाकर 1350 रुपए कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सत्ता में आते ही राज्य सरकार द्वारा अपराधमुक्त एवं भ्रष्टाचारमुक्त प्रदेश बनाने के लिए गम्भीरता से कार्य शुरू किया गया। कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए स्वतंत्रता दिवस 2017 के अवसर पर 50 पुलिस कर्मियों को ‘उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह’ तथा 200 पुलिस कर्मियों को ‘सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह’ से सम्मानित किया गया।
योगी जी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 104 पुलिस कार्मिकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक के ‘प्रशंसा चिन्ह’ से भी सम्मानित किया गया है। इनमें राजपत्रित व अराजपत्रित, दोनों स्तर के कार्मिक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की समस्त इकाइयों, अग्निशमन तथा पी0ए0सी0 के अराजपत्रित/राजपत्रित अधिकारियों की उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवा के लिए प्रदेश सरकार ने पुलिस महानिदेशक के ‘प्रशंसा चिन्ह’ की संख्या को 200 से बढ़ाकर 950 किये जाने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि साथ ही, पुलिस विभाग में मृतक आश्रित के रूप में विभिन्न पदों पर लगभग 400 अभ्यर्थियों को सेवायोजन प्रदान कर दिवंगत पुलिस कार्मिर्कों के परिवारों को सहारा देने का काम भी किया गया है। पुलिस बल की कमी को दूर करने के लिए अगले 05 वर्षों की रणनीति तैयार की गई है। इसके तहत इस वर्ष आरक्षी एवं समकक्ष तथा उपनिरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर के 47 हजार पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों हेतु वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा ‘राज्य आपदा मोचन बल’ (एस0डी0आर0एफ0) के गठन का निर्णय लेते हुए इसके लिए 535 पदों का सृजन भी किया गया है। इसके साथ ही, ‘यू0पी0 100’ परियोजना को और अधिक सुदृढ़ कर सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु विभिन्न श्रेणी के 04 हजार 493 पदों के सृजन का फैसला लिया गया है। इन पदों को सीधी भर्ती एवं पदोन्नति के माध्यम से भरने की कार्रवाई शुरू की जा रही है।
योगी जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अत्यन्त विषम परिस्थितियों में भी कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी गई है। इससे आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है एवं पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है, लेकिन कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाना होगा। उन्होंने कहा कि अभी बहुत काम करना बाकी है, क्योंकि चुनौतियां बहुत हैं। साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक एवं वैधानिक कार्यवाही की गयी है। महत्वपूर्ण मेले, त्यौहारों जैसे- ईद-उल-फितर, बकरीद, मोहर्रम, दुर्गा पूजा, दशहरा, सावन झूला इत्यादि में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर सभी त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराए गए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं एवं छात्राओं की सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से सतर्क एवं प्रतिबद्ध है। इसीलिए महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु ‘एण्टी रोमियो स्क्वाॅड’ का गठन कर अनवरत अभियान चलाने की व्यवस्था की गई। प्रदेश की आम जनता के बीच सुरक्षा की भावना जागृत करते हुए पुलिस की मित्र छवि बनाए जाने एवं अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने के उद्देश्य से, प्रतिदिन चेकिंग आदि की कार्यवाही के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों को कम से कम 60 मिनट फुट पेट्रोलिंग भी सुनिश्चित करने के निर्देश राज्य सरकार द्वारा दिए गए हैं।
योगी जी ने कहा कि पुलिस द्वारा अपराधियों की धर-पकड़ के लिए प्रभावी कार्रवाई की गई, जिसके फलस्वरूप अब तक पूरे प्रदेश में 543 मुठभेड़ें हुयी हैं। इन मुठभेड़ों के फलस्वरूप 01 हजार 405 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 01 हजार 80 पुरस्कार घोषित अपराधी भी सम्मिलित हैं। अपराधियों तथा पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ों में 22 इनामी अपराधी मारे गए तथा 130 घायल हुए। इन मुठभेड़ों में 127 पुलिस कर्मी भी घायल हुए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ए0टी0एस0 द्वारा आतंकवादी संगठनों- आई0एस0आई0एस0, बब्बर खालसा, अन्सारुल बंगलादेश टीम, हिजाबुल मुजाहिद्दीन के 19 आतंकवादी और विदेशी खुफिया एजेंसी से जुड़े 03 जासूसों को गिरफ्तार किया गया तथा एक मुठभेड़ में आई0एस0आई0एस0 से जुड़े आतंकवादी को मार गिराया गया।
योगी जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश बड़ा राज्य है। विभिन्न आतंकवादी संगठन प्रदेश की कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करते रहते हैं। ऐसे तत्वों से मुकाबला करने के लिए ए0टी0एस0 द्वारा विशेष प्रशिक्षण प्रदान कर जनपदीय स्वाट टीमों का गठन किया गया है, जिनमें जनपद वाराणसी एवं आगरा की टीमें भी शामिल हैं। प्रदेश की विस्तृत अंतर्राष्ट्रीय सीमा एवं आतंकवाद व नक्सलवाद की गम्भीर समस्याओं के दृष्टिगत प्रदेश में विशेष प्रशिक्षण एवं अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त होकर कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध आॅपरेशन संचालित करने हेतु आतंकवाद निरोधक दस्ता के अंतर्गत ‘विशेष पुलिस संचालन टीम’ ैचमबपंस च्वसपबम व्चमतंजपवदे ज्मंउ ;ैच्व्ज्द्ध के गठन हेतु विभिन्न श्रेणी के कुल 694 पदों की मंजूरी प्रदान की गई है। इसमें 517 पद पुलिस विभाग से समायोजन करते हुए 177 नवीन पद सृजित किए गए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि तकनीक के विस्तार से साइबर अपराध भी बढ़े हैं। इसको दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार द्वारा साइबर अपराधों की प्रभावी रोकथाम हेतु राजधानी लखनऊ एवं जनपद गौतमबुद्धनगर में साइबर थानों की स्थापना की गयी है। समाज व राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर कानून-व्यवस्था सम्बन्धी गम्भीर समस्याएं पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है, इससे निपटने के लिए सोशल मीडिया पर निरन्तर निगरानी करते हुए प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक श्री सुलखान सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 01 सितम्बर, 2016 से 31 अगस्त, 2017 की अवधि में 76 पुलिस कर्मियों ने कर्तव्यपालन के दौरान शहादत दी। उन्होंने शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार, प्रमुख सचिव गृह श्री अरविन्द कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Comments (0)

5 परम् पूज्य सरसंघचालकों के व्यक्तित्व पर केन्द्रित पुस्तकों का राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा लोकार्पण

Posted on 11 October 2017 by admin

लखनऊ 10 अक्टूबर 2017, संघ के पूज्य सरसंघचालकों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को प्रभात प्रकाशन ने 5 पुस्तकों के रूप में कलमबद्ध किया। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पुस्तकों का लोकार्पण करते हुए सघ और पूज्य सरसंघचालकों के जीवन वृत्त को रेखांकित किया।
हमारे डाॅ0 हेडगेवार जी, हमारे श्री गुरू जी, हमारे बाला साहब देवरस, हमारे रज्जू भैया, हमारे सुदर्शन जी यह पांच पुस्तके पाठकों को राष्ट्र नव निर्माण के पथ पर आगे बढाने का काम करेंगी।
साइंटिफिक कन्वेशन संेटर के सभागार में पुस्तको का विमोचन करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मेरे जैसे कार्यकर्ता का यह सौभाग्य है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पांचो दिवगंत सरसंघ चालको पर लिखी पुस्तक के विमोचन का मैं हिस्सा रहा।
श्री शाह ने कहा कि संघ जीवनकाल में कई बार ऐसा लगा कि प्रकाश देने वाली यह ज्योति कहीं बुझ तो नहीं जाएगी, परन्तु हर बार कठिन से कठिन संकटो से गुजरती हुई और भी दिव्य रूप में प्रकाशित हुई। ऐसे तमाम अवसर आए जब संघ ने एक आदर्श प्रस्तुत करते हुए हमें अपनी परम्पराओं के पालन के साथ आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया। संघ में जब गुरू बनाने की बात आई तो यह प्रश्न उठा कि गुरू पूजन किसका करें तो परम्पराओं की जगह भगवाध्वज को गुरू के रूप मे स्वीकार किया। ध्येय भी हमें इन्ही आदर्शो से मिला।
श्री शाह ने स्पष्ट करते हुए कहा कि शुद्ध आचरण के साथ ईश्वर पर अस्था रखकर यह कार्य किया गया होगा जो आज संघ ने इतना विशाल रूप ले लिया है। जब 1925 में संघ की स्थापना हुई उस समय देश के सारे देशभक्त यह सोचते थे कि देश गुलाम क्यों हुआ परन्तु पूज्य डाॅक्टर साहब की सोच थी कि देश गुलाम क्यों हुआ और जब तक देश को गुलाम बनाने वाले कारणों को नहीं खोजेगें और रोग के मूल को निर्मूल नहीं करेगें, तब तक देश की अखण्डता को अक्षुण्य नहीं रख सकते। डाॅ0 साहब ने जब संघ की स्थापना की तब भी उनके साथ कुछ बच्चे ही थे, इन युवको के साथ खेलते हुए शाखा नाम की संस्था से व्यक्ति निर्माण, व्यक्ति निर्माण से समाज का निर्माण और समाज के निर्माण से राष्ट्र का निर्माण एवं राष्ट्र गौरव की दिशा में आगे बढते हुए संघ इतना विस्तृत रूप लेगा यह किसी ने नहीं सोचा था।
श्री शाह ने कहा कि राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र का सर्वे करने वाले छात्र हमसे मिले तो हमने उन्हें बताया कि संघ चंदा नही लेता, गुरू दक्षिणा के समर्पण से ही संघ का काम चलता है। जब संघ पर प्रतिबंध लगा तो बात आई कोर्ट में संघ का संविधान प्रस्तुत करना है, लेकिन संघ का कोई संविधान ही नहीं, संघ मैं अपने बारे में लिखने की प्रथा नही। संघ को समझने के लिए बस इतना ही काफी है कि ‘‘पायो जी मैंने राम रतन धन पायो‘‘। संघ आज जो इतने बडे़ रूप में दिखता है उसमें बाला साहब देवरस जी का अथक परिश्रम और दूरदृष्टि थी। मुझे पूज्य बाला साहब देवरस, पूज्य रज्जू भैया, पूज्य सुदर्शन जी का सानिध्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ यह मेरे लिए सौभाग्य का विषय है।
डाॅ0 हेडगेवार जी के व्यक्तित्व एंव कृतित्व को श्याम बहादुर वर्मा ने कमलबद्ध किया। हमारे गुरू जी पुस्तक का लेखन संदीप देव ने किया। हमारे बालासाहब देवरस पुस्तक राम बहादुर राय एवं राजीव गुप्ता, हमारे रज्जू भैया पुस्तक देवेन्द्र स्वरूप एवं ब्रज किशोर शर्मा, हमारे सुदर्शन जी पुस्तक का बलदेव भाई शर्मा ने लेखन किया।
1मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक, प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्रनाथ पाण्डेय, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर पश्चिम क्षेत्र के संघचालक प्रो0 भगवती प्रकाश शर्मा एवं नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष बलदेव शर्मा मंचासीन एवं वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

Comments (0)

खादी फाॅर नेशन, खादी फाॅर फैशन की नई नीति के साथ खादी- सत्यदेव पचैरी

Posted on 11 October 2017 by admin

55 हजार नौजवानों को कर्ज पर 25 से 35 फीसदी सब्सिडी देकर बनाएगें उद्यमी
लखनऊ 10 अक्टूबर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय के जनसहयोग केन्द्र पर खादी ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचैरी ने कहा कि खादी युवाओं में लोेकप्रिय हो और देश की पहिचान बने हम इस नीति पर काम कर रहे है। खादी को लोकप्रिय और जनप्रिय बनाने के लिए खादी समितियों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
खादी ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचैरी सुबह 11 बजे से प्रदेश उपाध्यक्ष जसवन्त सैनी एवं प्रदेश मंत्री कौशलेन्द्र सिंह के साथ जनसमस्याओं के समाधान में जुटे। सरकार और संगठन के समन्वय से जनसमस्याओं का अनवरत क्रम जारी है।
खादी ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचैरी ने पत्रकारों के प्रश्नों के जबाब देते हुए हुए कहा कि खादी विभाग नई खादी नीति बना रहा है, खादी समितियों को प्रोत्साहन देकर खादी को लोकप्रिय एवं जनप्रिय बनाने पर काम आगे बढ रहा है। सरकार ने खादी पर 15 प्रतिशत की छूट दी है, जो पूरे वर्ष जारी रहेगी। इसके साथ ही कतिन बुनकरों को भी 5 प्रतिशत अतिरिक्त दिया जाएगा। खादी के साथ सोलर उत्पाद और पौली खादी पर भी 15 फीसदी की छूट रहेगी। यह छूट केवल उत्तर प्रदेश में उत्पादित खादी पर ही होगी, जिससे प्रदेश में खादी उत्पादन को प्रोत्साहन मिले। उत्पादन बढाने और उद्यमी बनाने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के द्वारा अब तक प्रदेश को 1 से 11 करोड़ अनुदान मिलता है। जो इस वर्ष बढकर 278.93 करोड़ हो गया है। 15 अक्टूबर तक आॅनलाइन आवेदन स्वीकर करके लगभग 55 हजार नौजवानों को उद्यमी बनाया। रोजगार के लिए ऋण पर 25 फीसदी अनुदान होगा, महिला एवं अनुसूचित जाति को ऋण में 35 फीसदी का अनुदान दिया जाएगा। प्रत्येक बैंक ब्रान्च को कम से कम एक अनुसूचित जाति के आवेदक को ऋण देना अनिवार्य होगा। बैंको को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि विभाग द्वारा भेजे आवेदनों पर कर्ज देने में कोताही न बरते।
प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ0 राकेश त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कार्यसमिति बैठक के दृष्टिगत दिनांक 11 व 12 अक्टूबर को जनसहयोग केन्द्र बन्द रहेगा।

Comments (0)

एनपीए कर्ज माफी सराहनीय फैसला, कर्ज में डूबे किसानों को मिली बड़ी राहत - शलभ मणि त्रिपाठी

Posted on 11 October 2017 by admin

लखनऊ 10 अक्टूबर 2017, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने श्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार के उस फैसले का स्वागत किया है जिसमें कर्ज में डूबे किसानों के एनपीए यानी नान परफारमिंग एसेट्स के कर्ज माफ कर दिए गए हैं। श्री त्रिपाठी ने कहा है कि कैबिनेट के इस फैसले का सीधा फायदा करीब 13 लाख ऐसे किसानों को मिलेगा जो ना सिर्फ कर्ज में बुरी तरफ डूबे हुए थे बल्कि जिनके बैंक खातों को भी एनपीए की श्रेणी में डाल दिया गया था। ऐसे किसानों के खाता संचालन पर भी रोक थी और वे दुबारा कर्ज भी नहीं ले सकते थे। अब एनपीए की ऋण माफी के बाद ऐसे किसान ना सिर्फ खातों का संचालन कर पाएंगे बल्कि दुबारा खेती के लिए कर्ज भी ले सकेंगे। योगी सरकार के इस कदम से ऐसे 13 लाख किसानों को बड़ी आर्थिक मदद मिली है और किसानों के हित में इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे।
प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि श्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार पहले ही दिन से किसान हित में फैसले ले रही है। कर्ज माफी, रिकार्ड गेहूं खरीद और गन्ना भुगतान के बाद धान खरीद के बेहतर इंतजाम के जरिए किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत करने की योजना सफलतापूर्वक काम कर रही है। इस बीच कैबिनेट बैठक में किसानों के एनपीए कर्ज के इस फैसले से भी किसानों की हालत में काफी सुधार होगा। एनपीए एकाउंट वाले इन किसानों की मदद के लिए सरकार ने एकमुश्त समाधान योजना के तहत किसानों का एक लाख तक का कर्ज माफ करने के लिए कोआरपेटिव बैंकों से समझौता किया है। किसानों के एक लाख तक के कर्ज का 75 फीसदी राज्य सरकार भुगतान करेंगी जबकि 25 फीसदी कोआपरेटिव बैंक। ये कुल रकम 1893 करोड़ रूपए की होगी। इस तरह किसानों के साथ ही साथ कोआरपेटिव बैंकों की भी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और वे किसान हित में बेहतर काम कर पाएंगे।
शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि एनपीए खाते वाले किसानों को तमाम तरह की विसंगतियों से जूझना पड़ रहा था। उनके खाते कुर्क थे और संपत्तियां कुर्क होने के कगार पर थीं। खेती के लिए नया कर्ज ना मिल पाने के चलते उनके लिए भविष्य की राह भी मुश्किल साबित हो रही थी। ऐसे में प्रदेश की भाजपा सरकार का ये फैसला ऐसे किसानों के लिए बड़ी राहत साबित होगा। श्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार किसान हित में लिए गए इस फैसले के लिए बधाई की पात्र है।

Comments (0)

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति 11 व 12 अक्टूबर को कानपुर में

Posted on 11 October 2017 by admin

प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
लखनऊ 10 अक्टूबर 2017, उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति कानपुर में 11 व 12 अक्टूबर को होगी। 11 अक्टूबर को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक व 12 अक्टूबर को प्रदेश कार्यसमिति होगी। कार्यसमिति की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय जी करेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री मा0 योगी आदित्यनाथ जी रहेंगे।
कार्यसमिति का एजेण्डा गत कार्यवाही की पुष्टि, पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी कार्यक्रम की समीक्षा, स्थानीय निकाय चुनाव, सहकारिता चुनाव, राजनैतिक प्रस्ताव एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा है। कार्यसमिति में 12 अक्टूबर को 04 सत्र होंगे।
कार्यसमिति बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय, प्रदेश प्रभारी मा0 ओम प्रकाश माथुर, राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) मा0 शिव प्रकाश, प्रदेश के निवासी राष्ट्रीय पदाधिकारीगण, महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल , प्रदेश पदाधिकारी एवं सभी कार्यसमिति में अपेक्षित महानुभाव उपस्थित रहेगें।

Comments (0)

बाराबंकी की घटना की जांच के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने गठित की तीन सदस्यीय समित

Posted on 10 October 2017 by admin

तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी कमेटी
लखनऊ 09 अक्टूबर 2017, बाराबंकी जिले के सुरजनपुर बेलहारा ब्लाक फतेहपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई घटना की जांच के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। कमेटी को तीन दिन के अन्दर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है। इस कमेटी में मा0 विधायक राम नरेश रावत, मा0 विधायक नीरज बोरा, मा0 विधायक शरद अवस्थी शामिल है। मालूम हो की बाराबंकी जिले की सुरजनपुर बेलहारा ब्लाक फतेहपुर के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस पर लाठी चार्ज का आरोप लगा था। जिसमें कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए थे। आरोप यह भी है कि पुलिस ने कुछ कार्यकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनके साथ दुव्र्यवहार किया था। विषय के संज्ञान में आते ही प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय जी ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर घटना की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2017
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in