Archive | October 28th, 2017

सिड पीड़ित महिलाओं पर बनी फिल्म ‘अस्तित्व‘ की सीडी लांच की

Posted on 28 October 2017 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के समक्ष आज एसिड पीड़ित महिलाओं पर बनी फिल्म ‘अस्तित्व‘ की सीडी लांच की। उन्होंने कहा कि समाज के अवांछित तत्वों द्वारा महिलाओं व किशोरियों पर एसिड़ से हमला अपराधिक और अमानवीय कृत्य है। दोषियों को कड़ा दण्ड मिलना चाहिए। जो एसिड़ पीड़िता हैं उनके साथ दयाभाव या कोरी सहानुभूति दिखाने की जगह उनके स्वाभिमान की रक्षा करनी चाहिए। उन्हें आत्मनिर्भर और सहयोगी बनाने का काम करना चाहिए। 27-10-b
इस ‘अस्तित्व‘ फिल्म का निर्देशन एवं लेखन श्री आदिल पारी ने और फोटोग्राफी का निर्देशन सैयद कुदरत अली ने किया। इसमें प्रीति शुक्ला, कृष्ण कुमार तथा शिवम राय ने प्रभावशाली भूमिका निभाई है। फिल्म के निर्माण वाच इण्डिया प्रोडक्सन है जबकि इसका मीडिया पार्टनर मीडिया फोटोग्राफर क्लब, लखनऊ है।
मीडिया फोटोग्राफर क्लब के संस्थापक/अध्यक्ष श्री एसएम पारी ने बताया कि श्री अखिलेश जी के मुख्यमंत्रित्वकाल में ही एसिड पीड़िताओं की आर्थिक मदद हुई और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने का अवसर दिया गया। दो पीड़िताओं का उन्होंने इलाज भी कराया। एसिड पीड़ित महिलाओं द्वारा गोमतीनगर में शीरोज काफे संचालित किया जा रहा है। इसके लिए स्थान श्री अखिलेश जी ने ही मुहैया कराया था। उनके प्रति आभार प्रकट करने के लिए आज फिल्म यूनिट ने उनसे भेंट की।
इस अवसर पर श्री अखिलेश यादव जी के साथ सर्वश्री अहमद हसन, नरेश उत्तम पटेल, राजेन्द्र चौधरी, एसआरएस यादव, अरविन्द कुमार सिंह भी उपस्थित थे।

Comments (0)

भाजपा कार्यकर्ता निकाय चुनाव के लिए तैयार हैं - डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 28 October 2017 by admin

भाजपा निकाय चुनाव बैठक में चुनाव रणनीति तैयारphoto_212
लखनऊ 27 अक्टूबर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय एवं डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पार्चन कर बैठक प्रारम्भ हुई। निकाय चुनाव विजय की अभेद्य रणनीति तैयार की गई।
प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल द्वारा क्षेत्रवार समीक्षा की गई। बैठक में सभी निकायों में अगले सप्ताह कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने पर सहमति बनी। प्रत्येक निकाय के लिए स्थानीय स्तर से तीन कार्यकर्ताओं का पैनल बनाकर प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया पर सहमति बनी है।
प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निकाय चुनाव अधिसूचना जारी करने का स्वागत करते हुए कहा कि रणभेरी बज चुकी हैं इसके साथ ही भाजपा के सभी कार्यकर्ता अपना बूथ जिताने के लिए भी पूरी तरह तैयार है। सपा-बसपा और कांग्रेस नगरीय निकाय चुनाव में दूर-दूर तक कही नहीं है। मा0 मोदी जी और योगी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ हम चुनावी मैदान में उतरेंगे।
हम एकतरफा विजयी परिणामों की ओर बढ़ रहे है। पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता, रातदिन एक करके जन सरोकार विषयों को आगे लाकर जनमत का मन जीतने के जतन में लगें। संगठन के कार्यकर्ता एकजुट होकर कमल के फूल को जिताने के लिए अपनी सम्पूर्ण शक्ति लगाएं। हमारे लिए प्रत्याशी महत्वपूर्ण नहीं है चुनाव चिन्ह महत्वपूर्ण है। प्रदेश से लगाए गए प्रभारी गण कार्यकर्ताओं की मनोभावना का ध्यान तथा चुनावी गतिविधियों पर पेनी दृष्टि रखंेगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष एंव प्रदेश निकाय चुनाव प्रबन्धन प्रभारी जेपीएस राठौर ने बताया कि निकायों में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलनों में मा0 मुख्यमंत्री, मा0 प्रदेश उपाध्यक्ष, मा0 उप मुख्यमंत्रियों सहित पार्टी के वरिष्ठ नेतागण पहुॅचेगें। बैठक के पश्चात् क्षेत्रशः रणनीति तैयार की गई।
बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापतिराम त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष अश्वनी त्यागी, बाबूरामनिषाद,प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, विद्यासागर सोनकर, अशोक कटारिया, सलिल विश्नोई, पंकज सिंह, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, संतोष सिंह, गोबिन्द नारायण शुक्ल, अमरपाल मौर्य, सुरेश अवस्थी, कौशलेन्द्र सिंह, पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह, वीरेन्द्र सिंह सिरोही, हरद्वार दूबे, मानवेन्द्र सिंह, वीएल वर्मा, भूपेन्द्र सिंह, लक्ष्मणाआचार्य, दयाशंकर सिंह, सीमा द्विवेदी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री रत्नाकर पाण्डेय, ब्रज बहादुर जी, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, भावनी सिंह, शिव कुमार पाठक आदि उपस्थित रहे।

Comments (0)

योगी सरकार की शुरूआत ही पिछले 15 साल पर हाबी - सुरेश राणा

Posted on 28 October 2017 by admin

28 अक्टूबर को जन सहयोग केन्द्र पर कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह रहेंगे उपस्थित

05लखनऊ 27 अक्टूबर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर जनता की समस्याओं के समाधान के लिए गन्ना विकास एवं चीनी मील और औद्योगिक विकास मंत्री सुरेश राणा जनसहयोग केन्द्र पर उपस्थित रहे। श्री राणा ने कहा कि विगत 15 वर्षो से प्रदेश की नोंचा जा रहा था। राजनीतिक संरक्षण में अपराध चल रहे थे। अल्पावधि में उत्तर प्रदेश स्थाई परिवर्तन की दिशा में बढ़ा है। भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर जनसहयोग केेन्द्र में सुरेश राणा के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ0 राकेश त्रिवेदी जनसमसस्याओं के समाधान में जुटे रहे।
श्री राणा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पिछली सरकारों में किसान, मजदूर, व्यापारी, नौजवान के लिए योजना ही नहीं बनाई गई थी। योगी सरकार ने अल्पावधि में ही गन्ना किसानों का भुगतान हो, डार्कजाने में कनेक्शन हो, अपराधियों पर नियन्त्रण हो, निवेशकों को उत्तर प्रदेश में बढ़ता रूझान हो, यह इशारा करता है कि 15 साल में जो काम सपा-बसपा नहीं कर पायी, योगी सरकार वही काम चंद महीनों में कर रही है।
श्री राणा ने कहा कि जनसमस्याओं के निदान के लिए मुख्यमंत्री आवास सहित निचले पायदान तक समस्या समाधान के केन्द्र बने है। हम जनसेवा की भावना से राजनीति करते है।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर दिनांक 28 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह‘ जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित रहेंगे। साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ0 राकेश त्रिवेदी एवं प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति एवं कार्यालय सहायक आनंद पाण्डेय भी उपस्थित रहेंगे।

Comments (0)

निकाय चुनाव तीन चरण में होंगे

Posted on 28 October 2017 by admin

सुरेन्द्र अग्निहोत्री ,लखनऊ उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। प्रदेश में 22 नवंबर से निकाय चुनाव तीन चरण में होंगे। मतदान सुबह 7.30 से शाम 5 बजे तक होगा।

उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने आज निकाय चुनाव के मतदान की तिथि घोषित की। उन्होंने बताया कि इस बात भी मतदान ईवीएम से ही होगा। पहले चरण का मतदान मतदान 22 नवंबर, दूसरे चरण का 26, नवंबर और तीसरे चरण का 29 नवंबर को मतदान होगा।राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने बताया कि आज आचार संहिता लागू हो गयी है। अब किसी भी ट्रांसफर, प्रमोशन व नियुक्ति पर रोक लगा दी गई है। किसी विषम परिस्थिति में राज्य निर्वाचन आयोग की अनुमति लेनी होगी। उन्होंने कहा कि इस बार निकाय चुनाव राज्य सरकार के संसाधन से होंगे। हम बाहर से फोर्स नही लेंगे। आज से एक दिसम्बर तक सभी जिलाधिकारी, एसपी व एसएसपी जिला छोड़कर कही नही जायेंगे। उनकी सारी छुट्टी कैंसिल कर दी गई है। 1 दिसम्बर को काउंटिंग होगी । इस बार 653 निकायों में 12007 वार्डों में चुनाव होगा। मेयर की 16 सीटों, पालिका परिषद चेयरमैन की 199 तथा नगर पंचायत की 429 सीटों पर मतदान होना है।

प्रथम चरण का चुनाव 22 नवम्बर को
22 नवम्बर – शामली, मेरठ, हापुड़
22 नवम्बर – बिजनौर, बदायूं, हाथरस
22 नवम्बर – कासगंज, आगरा, कानपुर
22 नवम्बर – जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट
22 नवम्बर – कौशाम्बी, प्रतापगढ़, उन्नाव
22 नवम्बर – हरदोई, अमेठी, फैजाबाद
22 नवम्बर – गोंडा, बस्ती, गोरखपुर
22 नवम्बर – आजमगढ़, गाजीपुर
22 नवम्बर को सोनभद्र में भी होगा चुनाव

दूसरे चरण का चुनाव 26 नवम्बर को
26 नवम्बर को लखनऊ में होगी वोटिंग
26 नवम्बर – मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद
26 नवम्बर – गौतमबुद्धनगर, अमरोहा
26 नवम्बर – रामपुर, पीलीभीत
26 नवम्बर – शाहजहांपुर, अलीगढ़
26 नवम्बर – मथुरा, मैनपुरी
26 नवम्बर – फर्रुखाबाद, इटावा
26 नवम्बर – ललितपुर, बांदा
26 नवम्बर – इलाहाबाद, लखनऊ
26 नवम्बर – सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर
26 नवम्बर – बहराइच, श्रावस्ती
26 नवम्बर – संतकबीरनगर, देवरिया
26 नवम्बर – बलिया, वाराणसी, भदोही

तीसरे चरण का चुनाव 29 नवम्बर को
29 नवम्बर – सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर
29 नवम्बर – मुरादाबाद, संभल, बरेली
29 नवम्बर – एटा, फिरोजाबाद
29 नवम्बर – कन्नौज, औरैया
29 नवम्बर – कानपुर देहात
29 नवम्बर – झांसी, महोबा
29 नवम्बर – फतेहपुर, रायबरेली
29 नवम्बर – सीतापुर, लखीमपुर खीरी
29 नवम्बर – बाराबंकी, बलरामपुर
29 नवम्बर – सिद्धार्थनगर, महराजगंज
29 नवम्बर – कुशीनगर, मऊ
29 नवम्बर – चंदौली, जौनपुर
29 नवम्बर को मिर्जापुर में भी होगा चुनाव

Comments (0)

आवेदन-पत्रों के पारदर्शितापूर्ण समयबद्ध रूप से निस्तारण हेतु आॅन-लाईन कन्सेन्ट मैनेजमेन्ट एण्ड माॅनिटरिंग सिस्टम

Posted on 28 October 2017 by admin

उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, लखनऊ द्वारा उद्योगों एवं संस्थानों को सहमति/अनापत्ति एवं प्राधिकार आवेदन-पत्रों के पारदर्शितापूर्ण समयबद्ध रूप से निस्तारण हेतु आॅन-लाईन कन्सेन्ट मैनेजमेन्ट एण्ड माॅनिटरिंग सिस्टम (व्ब्डडैद्ध का शुभारम्भ श्री राजीव कुमार, आई0ए0एस0 मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 27 अक्टूबर, 2017 को पूर्वान्ह 09ः30 बजे प्लूटो सभागार, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, विभूति खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य सचिव का स्वागत श्रीमती रेणुका कुमार, आई0ए0एस0 प्रमुख सचिव, पर्यावरण विभाग एवं अध्यक्ष उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं श्री आशीष तिवारी, आई.एफ.एस. सदस्य सचिव, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, लखनऊ द्वारा किया गया। amn_9552
उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जल अधिनियम, वायु अधिनियम एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 के अन्तर्गत प्रख्यापित नियम यथा हैजार्डस वेस्ट रुल, बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट रुल, प्लास्टिक वेस्ट मैनजमेन्ट रुल, ई-वेस्ट मैनेजमेन्ट रुल एवं साॅलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट रुल्स के प्राविधानों के अन्तर्गत आॅनलाइन आवेदन पत्रों की प्राप्ति एवं निस्तारण हेतु एन0आई0सी0 नई दिल्ली, भारत सरकार के सहयोग से ‘‘आन लाईन कन्सेन्ट मैनेजमेन्ट एण्ड माॅनिटरिंग सिस्टम’’ (व्ब्डडै) साॅफ्टवेयर विकसित कराया गया है। उक्त साॅफ्टवेयर को एन0आई0सी0, नई दिल्ली द्वारा उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की आवश्यकतानुसार कस्टमाइज किया गया है।
‘‘आन लाईन कन्सेन्ट मैनेजमेन्ट एण्ड माॅनिटरिंग सिस्टम’’ (व्ब्डडै) साफ्टवेयर के प्रयोग से विभिन्न अधिनियमों के अन्तर्गत प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्रों के निस्तारण की प्रक्रिया सरल हो जायेगी। आवेदन से संबंधित सभी प्रक्रिया आॅन-लाईन ही सम्पादित होंगी। उद्योगों को आॅन-लाईन पंजीकरण आवेदन एवं संलग्नक जमा करने की सुविधा प्राप्त होगी। आॅन-लाईन ई-पेमेन्ट द्वारा शुल्क जमा करने की सुविधा। आॅन-लाईन ई-अलर्ट (एस0एम0एस0 एवं ई-मेल ) के द्वारा आवेदक को जांच पत्र, निरीक्षण की स्थिति तथा आवेदन-पत्र की सूचना प्राप्त हो जायेगी। आॅन-लाईन डिजिटली हस्ताक्षरित प्राधिकार पत्र भी प्राप्त हो सकेगा।
उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा इस साफ्टवेयर के माध्यम से स्वतः ई-फाइल क्रियेशन किया जाना सम्भव होगा। ई-फाईल नोटिंग तथा प्रपत्र एवं पत्रों को अपलोड किया जा सकेगा। उद्योगों को आॅन-लाईन स्पष्टीकरण हेतु पत्र प्रेषित करना एवं निरीक्षण एवं संस्तुति को प्रदर्शित करना सम्भव होगा। बोर्ड द्वारा डिजिटली हस्ताक्षरित प्राधिकार पत्र का निर्गमन किया जा सकेगा। समस्त प्रक्रिया से प्रोसेसिंग टाइम कम हो जायेगा तथा उद्यमियों को बोर्ड कार्यालय में नहीं आना पड़ेगा।
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, विभूति खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में आॅन-लाईन कन्सेन्ट मैनेजमेन्ट एण्ड माॅनिटरिंग सिस्टम ;व्ब्डडैद्ध के शुभारम्भ से संबंधित कार्यक्रम के प्रारम्भ में एन0आई0सी0, नई दिल्ली के डाॅ0 सौरभ गुप्ता ने आॅन-लाईन कन्सेन्ट मैनेजमेन्ट एण्ड माॅनिटरिंग सिस्टम (व्ब्डडैद्ध के बारे में संक्षिप्त विवरण देते हुए बताया कि कई अन्य राज्यों में इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जा चुका है, लेकिन उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड देश का प्रथम बोर्ड है जिसमें आॅन-लाईन कन्सेन्ट मैनेजमेन्ट एण्ड माॅनिटरिंग सिस्टम (व्ब्डडैद्ध के शुभारम्भ के समय ही एल0जी0 एलेक्ट्रानिक्स, होडा कार इण्डिया लिमिटेड को आॅन-लाईन डिजिटली हस्ताक्षरित सहमति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
तत्पश्चात् प्रमुख सचिव, पर्यावरण एवं अध्यक्ष, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्रीमती रेणुका कुमार ने पुष्पगुच्छ प्रदान करके मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश श्री राजीव कुमार का स्वागत किया। श्रीमती रेणुका कुमार ने मंचासीन अधिकारियों यथा विशेष सचिव, पर्यावरण श्री रूपेश कुमार तथा मुख्य वन संरक्षक श्री रूपक-डे एवं श्री एस0के0 उपाध्याय तथा आवास विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री प्रभु नारायण सिंह का स्वागत करते हुए बताया कि आॅन-लाईन कन्सेन्ट मैनेजमेन्ट एण्ड माॅनिटरिंग सिस्टम (व्ब्डडैद्ध के लागू हो जाने से उद्यमियों को “इज आॅफ डूइंग बिजनेस” में पारदर्शिता आयेगी तथा पूर्व में जैसे पत्रावलिया काफी समय तक लम्बित रहती थीं, अब उनका निस्तारण शीघ्रता से हो जायेगा। उन्होने यह भी आवश्वासन दिया कि पारदर्शिता की इस स्वच्छ परम्परा को उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सदैव कायम रखने का प्रयत्न करेगा।
इसके पश्चात् मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश श्री राजीव कुमार ने दीप प्रज्जवलित करने के पश्चात् आॅन-लाईन कन्सेन्ट मैनेजमेन्ट एण्ड माॅनिटरिंग सिस्टम (व्ब्डडैद्ध का शुभारम्भ किया तथा उन्होेंने उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सभी कर्मचारी/अधिकारियों को उक्त सिस्टम सफलता पूर्वक लांच करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि आॅन-लाईन आवेदन-पत्रों के निस्तारण एवं विभिन्न स्तरों पर उत्तरदायित्व निर्धारित किये जाने से पारदर्शिता एवं औद्योगिकीकरण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने यह भी सूचित किया कि क्रय संबंधी सभी निर्णय ई-टेण्डर एवं जेम पोर्टल द्वारा ही लिये जायेंगे।
इसके पश्चात् मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश श्री राजीव कुमार ने एल0जी0 इलेक्ट्रानिक्स, ग्रेटर नोएडा एवं होण्डा कार इण्डिया लिमिटेड, ग्रेटर नोएडा के मैनेजिंग डायरेक्टर को डिजिटली हस्ताक्षरित सहमति प्रमाण पत्र प्रदान किया।
तत्पश्चात् प्रमुख सचिव पर्यावरण एवं अध्यक्ष, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्रीमती रेणुका कुमार ने मुख्य अतिथि को रूद्राक्ष का पौधा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया तथा सदस्य सचिव, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मंचासीन अन्य अधिकारियों को पौधे प्रदान किये।
सदस्य सचिव, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश महोदय सभी को सदा नई पहल करने के लिए उत्साहित करते हैं तथा उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उन्हीं के “विजन” को लागू किया है। सदस्य सचिव, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रमुख सचिव पर्यावरण एवं अध्यक्ष, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्रीमती रेणुका कुमार धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हीं के प्रोत्साहन एवं अथक प्रयासों से राज्य बोर्ड की समस्त कार्य प्रणाली में पारदर्शिता आ सकी है।
———

Comments (0)

जनपद मथुरा की पूर्ववर्ती नगर पालिका परिषद वृन्दावन एवं नगर पंचायत बरसाना के अधिसूचित क्षेत्र पवित्र तीर्थस्थल घोषित

Posted on 28 October 2017 by admin

धर्मार्थ कार्य विभाग द्वारा आदेश जारी
पौराणिक महत्ता एवं पर्यटन की दृष्टि से इनके अत्यधिक महत्व
को देखते हुए पवित्र तीर्थस्थल घोषित किया गया
लखनऊ: 27 अक्टूबर, 2017
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद मथुरा की पूर्ववर्ती नगर पालिका परिषद वृन्दावन एवं नगर पंचायत बरसाना के अधिसूचित क्षेत्र को पवित्र तीर्थस्थल घोषित किया गया है। इस सम्बन्ध में शासन के धर्मार्थ कार्य विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मथुरा जिले का वृन्दावन क्षेत्र भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली एवं भगवान श्री कृष्ण तथा उनके ज्येष्ठ भ्राता श्री बलराम की क्रीड़ास्थली के रूप में विश्व विख्यात है। साथ ही, बरसाना श्री राधारानी की जन्मस्थली एवं क्रीड़ास्थली है। इन पवित्र स्थानों पर देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने एवं पुण्य लाभ हेतु आते हैं। इन तीर्थस्थलों की पौराणिक महत्ता एवं पर्यटन की दृष्टि से इनके अत्यधिक महत्व को देखते हुए इन्हें पवित्र तीर्थस्थल घोषित किया गया है।

Comments (0)

सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लाण्ट का शिलान्यास किया

Posted on 28 October 2017 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की लखनऊ में उपस्थिति में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 27 अक्टूबर, 2017 को नई दिल्ली से वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से नगर के हैदर कैनाल पर 336.10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 120 एम0एल0डी0 क्षमता के सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लाण्ट का शिलान्यास किया।

press-31

Comments (0)

भ्रष्टाचारमुक्त, निष्पक्ष और पारदर्शी शासन के लिए मील का पत्थर साबित होगी ई-ऑफिस व्यवस्था - डा0 चन्द्रमोहन

Posted on 28 October 2017 by admin

लखनऊ 27 अक्टूबर 2017, भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा सचिवालय के दो दर्जन से अधिक विभागों में ई-ऑफिस व्यवस्था की शुरुआत किया जाना एक ऐतिहासिक कदम है। इस व्यवस्था से भ्रष्टाचारमुक्त, निष्पक्ष और पारदर्शी शासन देने की मुख्यमंत्री के संकल्प ने एक आकार लिया है।
प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि प्रदेश में सत्ता संभालने के बाद से मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की भ्रष्टाचार के प्रति-जीरो टॉलरेंस की नीति रही है। इसीलिए पूर्व की विपक्षी सरकारों की कार्यप्रणाली के उलट भाजपा सरकार हर वह सारे कदम उठा रही है जिससे भ्रष्टाचार को सरकारी कामकाज से दूर रखा जा सके। इसी के साथ प्रदेश की भाजपा सरकार ने 66 और सेवाओं को जनहित गारंटी अधिनियम में शामिल कर जनता को सहूलियत देने का निर्णय किया है। प्रदेश सरकार 30 विभागों की 139 सेवाएं तथा सभी विभागों की 10 कॉमन सेवाओं समेत कुल 149 सेवाओं को पहले ही जनहित गारंटी अधिनियम में शामिल कर चुकी है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ लगातार जनता की समस्याओं के निपटारे के लिए बनाई गई व्यवस्था की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जो जिले जनता की समस्याओं के निपटारे में उदासीनता दिखा रहे हैं उनपर कड़ी कार्रवाई भी हुई है। जनता की शिकायतों का और त्वरित निस्तारण करने के लिए ही सरकार-मुख्यमंत्री आपके द्वार हेल्पलाइन शुरू करने जा रही है। इस टोलफ्री नंबर पर 500 लोग एक साथ अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। सरकार न केवल इन पर दर्ज शिकायतों पर कार्रवाई करेगी बल्कि पीड़ित पक्ष से फीडबैक भी लेगी।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2017
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in