Categorized | लखनऊ.

आवेदन-पत्रों के पारदर्शितापूर्ण समयबद्ध रूप से निस्तारण हेतु आॅन-लाईन कन्सेन्ट मैनेजमेन्ट एण्ड माॅनिटरिंग सिस्टम

Posted on 28 October 2017 by admin

उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, लखनऊ द्वारा उद्योगों एवं संस्थानों को सहमति/अनापत्ति एवं प्राधिकार आवेदन-पत्रों के पारदर्शितापूर्ण समयबद्ध रूप से निस्तारण हेतु आॅन-लाईन कन्सेन्ट मैनेजमेन्ट एण्ड माॅनिटरिंग सिस्टम (व्ब्डडैद्ध का शुभारम्भ श्री राजीव कुमार, आई0ए0एस0 मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 27 अक्टूबर, 2017 को पूर्वान्ह 09ः30 बजे प्लूटो सभागार, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, विभूति खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य सचिव का स्वागत श्रीमती रेणुका कुमार, आई0ए0एस0 प्रमुख सचिव, पर्यावरण विभाग एवं अध्यक्ष उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं श्री आशीष तिवारी, आई.एफ.एस. सदस्य सचिव, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, लखनऊ द्वारा किया गया। amn_9552
उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जल अधिनियम, वायु अधिनियम एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 के अन्तर्गत प्रख्यापित नियम यथा हैजार्डस वेस्ट रुल, बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट रुल, प्लास्टिक वेस्ट मैनजमेन्ट रुल, ई-वेस्ट मैनेजमेन्ट रुल एवं साॅलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट रुल्स के प्राविधानों के अन्तर्गत आॅनलाइन आवेदन पत्रों की प्राप्ति एवं निस्तारण हेतु एन0आई0सी0 नई दिल्ली, भारत सरकार के सहयोग से ‘‘आन लाईन कन्सेन्ट मैनेजमेन्ट एण्ड माॅनिटरिंग सिस्टम’’ (व्ब्डडै) साॅफ्टवेयर विकसित कराया गया है। उक्त साॅफ्टवेयर को एन0आई0सी0, नई दिल्ली द्वारा उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की आवश्यकतानुसार कस्टमाइज किया गया है।
‘‘आन लाईन कन्सेन्ट मैनेजमेन्ट एण्ड माॅनिटरिंग सिस्टम’’ (व्ब्डडै) साफ्टवेयर के प्रयोग से विभिन्न अधिनियमों के अन्तर्गत प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्रों के निस्तारण की प्रक्रिया सरल हो जायेगी। आवेदन से संबंधित सभी प्रक्रिया आॅन-लाईन ही सम्पादित होंगी। उद्योगों को आॅन-लाईन पंजीकरण आवेदन एवं संलग्नक जमा करने की सुविधा प्राप्त होगी। आॅन-लाईन ई-पेमेन्ट द्वारा शुल्क जमा करने की सुविधा। आॅन-लाईन ई-अलर्ट (एस0एम0एस0 एवं ई-मेल ) के द्वारा आवेदक को जांच पत्र, निरीक्षण की स्थिति तथा आवेदन-पत्र की सूचना प्राप्त हो जायेगी। आॅन-लाईन डिजिटली हस्ताक्षरित प्राधिकार पत्र भी प्राप्त हो सकेगा।
उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा इस साफ्टवेयर के माध्यम से स्वतः ई-फाइल क्रियेशन किया जाना सम्भव होगा। ई-फाईल नोटिंग तथा प्रपत्र एवं पत्रों को अपलोड किया जा सकेगा। उद्योगों को आॅन-लाईन स्पष्टीकरण हेतु पत्र प्रेषित करना एवं निरीक्षण एवं संस्तुति को प्रदर्शित करना सम्भव होगा। बोर्ड द्वारा डिजिटली हस्ताक्षरित प्राधिकार पत्र का निर्गमन किया जा सकेगा। समस्त प्रक्रिया से प्रोसेसिंग टाइम कम हो जायेगा तथा उद्यमियों को बोर्ड कार्यालय में नहीं आना पड़ेगा।
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, विभूति खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में आॅन-लाईन कन्सेन्ट मैनेजमेन्ट एण्ड माॅनिटरिंग सिस्टम ;व्ब्डडैद्ध के शुभारम्भ से संबंधित कार्यक्रम के प्रारम्भ में एन0आई0सी0, नई दिल्ली के डाॅ0 सौरभ गुप्ता ने आॅन-लाईन कन्सेन्ट मैनेजमेन्ट एण्ड माॅनिटरिंग सिस्टम (व्ब्डडैद्ध के बारे में संक्षिप्त विवरण देते हुए बताया कि कई अन्य राज्यों में इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जा चुका है, लेकिन उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड देश का प्रथम बोर्ड है जिसमें आॅन-लाईन कन्सेन्ट मैनेजमेन्ट एण्ड माॅनिटरिंग सिस्टम (व्ब्डडैद्ध के शुभारम्भ के समय ही एल0जी0 एलेक्ट्रानिक्स, होडा कार इण्डिया लिमिटेड को आॅन-लाईन डिजिटली हस्ताक्षरित सहमति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
तत्पश्चात् प्रमुख सचिव, पर्यावरण एवं अध्यक्ष, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्रीमती रेणुका कुमार ने पुष्पगुच्छ प्रदान करके मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश श्री राजीव कुमार का स्वागत किया। श्रीमती रेणुका कुमार ने मंचासीन अधिकारियों यथा विशेष सचिव, पर्यावरण श्री रूपेश कुमार तथा मुख्य वन संरक्षक श्री रूपक-डे एवं श्री एस0के0 उपाध्याय तथा आवास विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री प्रभु नारायण सिंह का स्वागत करते हुए बताया कि आॅन-लाईन कन्सेन्ट मैनेजमेन्ट एण्ड माॅनिटरिंग सिस्टम (व्ब्डडैद्ध के लागू हो जाने से उद्यमियों को “इज आॅफ डूइंग बिजनेस” में पारदर्शिता आयेगी तथा पूर्व में जैसे पत्रावलिया काफी समय तक लम्बित रहती थीं, अब उनका निस्तारण शीघ्रता से हो जायेगा। उन्होने यह भी आवश्वासन दिया कि पारदर्शिता की इस स्वच्छ परम्परा को उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सदैव कायम रखने का प्रयत्न करेगा।
इसके पश्चात् मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश श्री राजीव कुमार ने दीप प्रज्जवलित करने के पश्चात् आॅन-लाईन कन्सेन्ट मैनेजमेन्ट एण्ड माॅनिटरिंग सिस्टम (व्ब्डडैद्ध का शुभारम्भ किया तथा उन्होेंने उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सभी कर्मचारी/अधिकारियों को उक्त सिस्टम सफलता पूर्वक लांच करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि आॅन-लाईन आवेदन-पत्रों के निस्तारण एवं विभिन्न स्तरों पर उत्तरदायित्व निर्धारित किये जाने से पारदर्शिता एवं औद्योगिकीकरण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने यह भी सूचित किया कि क्रय संबंधी सभी निर्णय ई-टेण्डर एवं जेम पोर्टल द्वारा ही लिये जायेंगे।
इसके पश्चात् मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश श्री राजीव कुमार ने एल0जी0 इलेक्ट्रानिक्स, ग्रेटर नोएडा एवं होण्डा कार इण्डिया लिमिटेड, ग्रेटर नोएडा के मैनेजिंग डायरेक्टर को डिजिटली हस्ताक्षरित सहमति प्रमाण पत्र प्रदान किया।
तत्पश्चात् प्रमुख सचिव पर्यावरण एवं अध्यक्ष, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्रीमती रेणुका कुमार ने मुख्य अतिथि को रूद्राक्ष का पौधा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया तथा सदस्य सचिव, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मंचासीन अन्य अधिकारियों को पौधे प्रदान किये।
सदस्य सचिव, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश महोदय सभी को सदा नई पहल करने के लिए उत्साहित करते हैं तथा उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उन्हीं के “विजन” को लागू किया है। सदस्य सचिव, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रमुख सचिव पर्यावरण एवं अध्यक्ष, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्रीमती रेणुका कुमार धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हीं के प्रोत्साहन एवं अथक प्रयासों से राज्य बोर्ड की समस्त कार्य प्रणाली में पारदर्शिता आ सकी है।
———

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in