Archive | October 25th, 2017

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

Posted on 25 October 2017 by admin

लखनऊ: 24 अक्टूबर, 2017

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में आज यहां लोक भवन में सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए:-

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की स्थापना और संचालन के लिए लखनऊ में 500 सीटों के काॅल सेण्टर की स्थापना का निर्णय

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निजी क्षेत्र की सहभागिता से किफायती आवास (अफोर्डेबल हाउसिंग-इन-पार्टनरशिप) योजना लागू करने का फैसला

राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल काॅलेज में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरे जाने के सम्बन्ध में

जनपद चन्दौली में 400 के0वी0 उपकेन्द्र साहूपुरी एवं तत्सम्बन्धी लाइन के निर्माण का फैसला

उ0प्र0 कृषि उत्पादन मण्डी नियमावली, 1965 में संशोधन कर ‘डिजिटल पेमेण्ट’ की व्यवस्था करने का निर्णय

उ0प्र0 औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति, 2017 के क्रियान्वयन सम्बन्धी नियमावली को प्रख्यापित करने का निर्णय

फिल्म ‘टाॅयलेट-एक प्रेम कथा’ में दर्शकों द्वारा प्रवेश हेतु देय राज्य माल और सेवा कर के समतुल्य धनराशि की प्रतिपूर्ति करने का निर्णय

कृषकों को गेहूं एवं जौ की उन्नतशील प्रजातियों के प्रमाणित बीजों पर विशेष अनुदान द्वारा प्रोत्साहित करने का निर्णय

उ0प्र0 सहकारी चीनी मिल्स संघ की चीनी मिलों को पेराई सत्र 2017-18 हेतु उ0प्र0 सहकारी बैंक/जिला सहकारी बैंकों से उपलब्ध कराई जाने वाली नकद साख सीमा की सुविधा के लिए शासकीय गारण्टी देने तथा शासकीय गारण्टी पर देय गारण्टी शुल्क माफ करने का निर्णय

आई0सी0डी0एस0 योजना के तहत नवीन ई-निविदा की कार्यवाही निष्पादित होने की समयावधि में वर्ष 2013 के अनुबन्ध की दरों/शर्तों पर पोषाहार की आपूर्ति 03 माह अथवा नवीन ई-निविदा निष्पादित होने तक बनाए रखने का निर्णय

लखनऊ में नगरीय प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र की स्थापना सम्बन्धी परियोजना में उच्च विशिष्टियों के प्रयोग को मंजूरी

भूमिधरी कृषिकीय कृषि भूमि पर बाढ़ के कारण जमा बालू/मौरम को हटाने हेतु खनन अनुज्ञा पत्र की स्वीकृति

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना के आंशिक वित्त पोषण हेतु हडको से ऋण प्राप्त करने सम्बन्धी प्रस्ताव मंजूर

गोरखपुर विकास प्राधिकरण की कारपोरेट पार्क योजना के मध्य स्थित जीर्ण-शीर्ण निरीक्षण भवन के ध्वस्तीकरण का निर्णय

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के नवीन मुख्यालय भवन के निर्माण में उच्च विशिष्टियों के प्रयोग को अनुमति

गाजीउद्दीन हैदर (जी0एच0) कैनाल, लखनऊ पर 120 एम0एल0डी0 क्षमता के सीवेज ट्रीटमेण्ट प्लाण्ट एवं तत्सम्बन्धी कार्यों हेतु 336.0845 करोड़ रु0 की संशोधित लागत अनुमोदित

उ0प्र0 खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2017 अनुमोदित

विकास कार्यों में इस्तेमाल होने वाली साधारण मिट्टी के उपयोग सम्बन्धी प्रक्रिया का निर्धारण

प्रयागराज मेला प्राधिकरण, इलाहाबाद के गठन का निर्णय

अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक एवं प्रवक्ताओं के पदों पर 70 वर्ष की आयु से कम सेवानिवृत्त अध्यापकों व प्रवक्ताओं को नियत वेतन व अवधि के लिए नियुक्त करने का निर्णय

उ0प्र0 चलचित्र (विनियमन), अधिनियम, 1955 में संशोधन का निर्णय

View Detail

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका विदुषी

Posted on 25 October 2017 by admin

गिरिजा देवी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया
लखनऊ: 24 अक्टूबर, 2017
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बनारस घराने की सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका विदुषी गिरिजा देवी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री जी ने अपने शोक संदेश में कहा है कि विदुषी गिरिजा देवी ने ठुमरी गायन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। गिरिजा देवी जी की संगीत साधना के दृष्टिगत उन्हें पद्मश्री, पद्मभूषण तथा पद्म विभूषण पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। उन्होंने अपनी प्रतिभा से सम्पूर्ण विश्व में देश एवं प्रदेश का गौरव बढ़ाया। उनके संगीत शिक्षण में उनके कई शिष्यों ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं। अपने जीवन की अन्तिम अवस्था तक विदुषी गिरिजा देवी संगीत साधना में लीन रहीं।
योगी जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।

Comments (0)

उत्तर प्रदेश से तीन हजार कार्यकर्ता जायेंगे केरल

Posted on 25 October 2017 by admin

राजनीतिक हिंसा बर्दाश्त नहीं करेगी विद्यार्थी परिषद
img_20171024_181446केरल हिंसा के विरोध में 31 अक्टूबर को जिला केन्द्रों पर प्रदर्शन करेंगे अभाविप कार्यकर्ता
लखनऊ, 24 अक्टूबर । केरल में वामपंथियों द्वारा की जा रही राजनीतिक हिंसा को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बर्दाश्त नहीं करेगी। अभाविप केरल में हो रही हिंसा के खिलाफ आगामी 11 नवम्बर को महारैली करेगी। इस रैली में देशभर से 50 हजार विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता केरल पहुँचेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश से तीन हजार कार्यकर्ता केरल जायेंगे। यह बातें अभाविप के अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रमुख हरि बोरिकर ने मंगलवार को प्रेसक्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही।
उन्होंने बताया कि केरल में सामाजिक नेतृत्व को उभरने नहीं दिया जा रहा है। सत्ता के संरक्षण में अभाविप कार्यकर्ताओं की बर्बरतापूर्वक हत्यायें हो रही हैं। 2008 से 2016 तक तीन गुना हिंसा बढ़ी है। एक साल में 701 बच्चे लापता हो गये जिनमें से 448 छात्राएं हैं। जिससे साबित होता है कि केरल में मानव तस्करी भी पूरी तरह से हावी हो चुकी है। केरल के वर्तमान मुख्यमंत्री की विधानसभा में 69 हत्यायें हुई हैं। पिनरई विजयन ने जो कन्नून माडल शुरू किया था आज पूरे प्रदेश में लागू है। मुख्यमंत्री बनने के बाद पिनरई विजयन सत्ता का दुरूपयोग कर राष्ट्रवादी विचारधारा के लोगों की निर्मम हत्या कर रहे हैं।
हरि बोरिकर ने कहा कि कम्युनिस्टों को डर सता रहा है कि पूरे विश्व की तरह उनकी विचारधारा का अन्त भारत में न हो। सिर्फ कम्युनिस्टों के कारण ही केरल जैसे सुन्दर प्रदेश को लाल आतंक से पीड़ित प्रदेश के रूप में देख रहे हैं। जहां सभी राज्य विकास की तरफ अग्रसर हैं वहीं केरल सरकार अपनी आतंकी विचारधारा को बचाने में लगी है।
अभाविप के प्रदेश अध्यक्ष डा. राकेश द्विवेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश से तीन हजार कार्यकर्ता केरल में हो रही महारैली में शामिल होने के लिए जायेंगे। यह रैली 11 नवम्बर को है। डा. राकेश ने बताया कि केरल में हो रही हिंसा को लेकर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में गोष्ठी का आयोजन कर छात्रों को जागरूक किया जा रहा है।
अभाविप के प्रान्त अध्यक्ष रमन सिंह कहा कि अवध प्रान्त के सभी जिला केन्द्रों पर 31 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा। रमन सिंह ने बताया कि अवध प्रान्त से 500 कार्यकर्ता केरल रवाना होंगे। महानगर अध्यक्ष डा. शीला मिश्रा और महानगर सह मंत्री अविरल अवस्थी भी मौजूद थे।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2017
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in