मा0 मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ एवं ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकान्त षर्मा ने
प्रमुख सचिव ऊर्जा को दिये निर्देष
मा0 मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ एवं मा0 ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकान्त षर्मा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को सांय छः बजे से सुबह छः बजे तक कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति देने के निर्देष दिये हैं। उनके निर्देषों के अनुपालन में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सांय छः बजे से सुबह छः बजे तक कटौती मुक्त विद्युत आूपर्ति प्रारम्भ करने के निर्देष दे दिये गये है। आज से यह आपूर्ति प्रारम्भ हो जायेगी।
यह जानकारी देते हुये प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं उ0प्र0 पावर कारपोरेषन के अध्यक्ष श्री आलोक कुमार ने बाताया है कि मा0 मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री ने निर्देषित किया है कि जिन जिलों में बाढ़ का प्रकोप है वहाॅ जनता की परेषानियों को देखते हुये बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को अधिकतम कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित की जाये।
प्रदेष के जो जिले बाढ़ से ज्यादा प्रभावित हुये हैं। उनके नाम हैं। गोरखपुर, सीतापुर, लखीमपुर, महाराजगंज, देवरिया, गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, मऊ, आजमगढ़, बलिया तथा बस्ती।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों सीतापुर जनपद के बिसवा और रेउसा, लखीमपुर जनपद के धौरहरा, तिकुनिया, निघासन, छाउस, षारदानगर, महराजगंज जनपद के पनियरा, नौगढ़, निचलौल तथा चेहरी, गोरखपुर जनपद के धानी, पीपी गंज, राजधानी, उनवल, नौसढ़ तथा रूद्रपुर जनपद क्षेत्र में सांय छः से प्रातःकाल छः बजे तक कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति के निर्देष दिये गये हैं। इसी तरह गोण्डा जनपद के करनैलगंज, परसपुर, बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर एवं बलरामपुर ग्रामीण, श्रावस्ती जनपद का इकौना, मोतीपुर एवं भिन्गा, बहराइच जनपद का नानपारा, महशी, फखरपुर मऊ जनपद का मधुबन तथा दोहरी घाट, बलिया जनपद के लतारीताल, गौरी टालघोशा, दुबौली भगवानपुर, चैनपुर गुलौरा, मठिया, तुर्तीपार, मनियर टुकड़ा न0-2, भोजपुरवा, रेगहा चाॅदपुर, रामपुर नम्बरी गम्मीरार, दियरा, कोलकलाॅ, आजमगढ़ जनपद के महाराजगंज तथा रौनापुर, बस्ती जनपद के बजुआ, रूधनी, बदौली, बरगिया, सोपरहा, लोटन बाजार, परसौना, करूवावल, गणेषपुर, परसा, इमलिहा बरपुर, पेगड़िया वतनार, तेनुआ, बजराबारा, फरसोहन, ढेबरूआ, सिद्धार्थनगर जनपद के डेगहर, परसोहन, इमिलिया देवियापुर, षंकरपुर, ष्यामनगर, अकबरनगर, षहदी, बेलबनवा, रानीगंज सोनखर लखनापार, टोहनी, गयाघाट सूपा, बसवाड़ी बवारी, टोपिया, बंझरिया, नगूआ तथा संतकबीर नगर के मगहर क्षेत्रों में सांयकाल छः बजे से सुबह छः बजे तक कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति की जायेगी।
प्रमुख सचिव ऊर्जा ने विद्युत अधिकारियों को यह भी निर्देषित किया है कि वह बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में निर्धारित षिड्यूल के अनुरूप बिजली आपूर्ति सुनिष्चित हो इसके लिये लगातार विषेश सजगता बरतें और स्थानीय दोश कम से कम समय में ठीक किये जायें।