Archive | September, 2017

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर चलने वाला जन सहयोग केन्द्र दिनांक 17 सितम्बर को स्थगित रहेगा

Posted on 17 September 2017 by admin

11कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने भाजपा मुख्यालय पर जनसमस्याओं का किया निवारण
लखनऊ 16 सितम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर जनसमस्याओं के निराकरण के लिए कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी उपस्थित रहे। जनसहयोग केन्द्र पर आये हुए लोगो की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को उसके निस्तारण के लिए आदेश दिये। आज जन सहयोग केन्द्र पर लगभग 100 से अधिक समस्याएं आयी जिसके उचित निस्तारण के लिए सम्बन्धित जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है,
पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि मदरसों में कैमरा लगाने के सवाल का जबाव देते हुये मंत्री ने कहा कि पढ़ाई ठीक हो रही है, अध्यापक अच्छा व्यवहार कर रहे है कि नहीं, मदरसों के अन्दर अन्य गतिविधियां ठीक चल रही है कि नहीं, इस के पीछे यह जानने का है मदरसों का पोर्टल बनाया गया हैं जिस पर मदरसों के संदर्भ में सभी जरूरी जानकारियां उपलब्ध कराने को कहा गया है जिसकी अंतिम तिथि 15 सितम्बर को बढ़ाकर 30 सितम्बर कर दी गयी है।
श्री चौधरी ने दोपहर 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक जनसमस्याओं के निस्तारण किया। मा0 मंत्री जी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूराम निषाद एवं प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति जनसमस्याओं के निराकरण में जुटे रहे।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर चलने वाला जन सहयोग केन्द्र दिनांक 17 सितम्बर को स्थगित रहेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष तथा जन सुनवाई केन्द्र के प्रभारी डा0 राकेश त्रिवेदी ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि संगठनात्मक गतिविधियो के कारण 17 सितम्बर को जन सुनवाई को स्थगित रखा गया है। अतः अपनी समस्याओं के समाधान हेतु भाजपा जन सुनवाई केन्द्र लखनऊ आने वाले लोग एक दिन 17 सितम्बर को लखनऊ न आए। 18 सितम्बर से पुनः जन सेवा केन्द्र अपने पूर्व निर्धारित समय और क्रमानुसार चलेगा।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर दिनांक 18 सितम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह’ जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित रहेंगे। साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष जसवंत सैनी एवं प्रदेश मंत्री कौशलेन्द्र सिंह एवं कार्यालय सहायक आनंद पाण्डेय भी उपस्थित रहेंगे।

Comments (0)

राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने संवेदना व्यक्त की

Posted on 17 September 2017 by admin

राजस्थान के राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने उत्तर प्रदेश में निर्माेही अखाड़ा के महंत भास्कर दास के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। श्री सिंह ने कहा है कि ‘‘ स्वर्गीय दास स्पष्टवादी, सिद्वांतवादी और आदर्शवादी संत थे। राम मंदिर निर्माण के आन्दोलन में उनकी विशेष भूमिका थी। मुझे स्मरण है पिछली बार जब मैं अयोध्या गया था, तब इनसे भेंट करने हेतु स्वयं मैं उनके आश्रम गया था। ‘‘
श्री सिंह ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनो को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परमात्मा से प्रार्थना की है।

Comments (0)

सफाई अभियान से जुड़ कर दें प्रधानमंत्री श्री मोदी को जन्मदिन को शुभकामनाएं - शलभ मणि त्रिपाठी

Posted on 17 September 2017 by admin

लखनऊ 16 सितम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि प्रधामनंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी स्वच्छता ही सेवा के भाव से मना रही है और पूरे प्रदेश में सफाई अभियान चलाकर प्रधामनंत्री जी के स्वच्छता के आंदोलन को लक्ष्य तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है। इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री जी समेत प्रदेश सरकार के सभी मंत्रीगण और पदाधिकारीगण प्रदेश भर में स्वच्छता अभियान चलाएंगे और सफाई के अभियान से जुड़े लोगों को सम्मानित भी करेंगे। श्री त्रिपाठी ने प्रदेश की जनता से प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता के अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता के आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाने से बेहतर प्रधानमंत्री जी के लिए जन्मदिन का कोई उपहार नहीं हो सकता। प्रदेश के लोग इस अभियान से उत्साहपूर्वक जुड़ कर प्रधामनंत्री जी के सपनों को साकार करने में अपना योगदान दे सकते हैं और प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर अपनी शुभकामनाएं दे सकते हैं। इस अभियान को आगे बढाकर ही एक भारत-श्रेष्ठ भारत का सपना पूरा हो सकता है।
प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सरकार में आने के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्मदिवस पर स्वच्छता का अभियान शुरू किया था। इस अभियान के बाद देश के लोग स्वच्छता के अभियान से जुड़ते चले गए और इस अभियान ने एक सामाजिक आंदोलन का रूप ले लिया। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन को स्वच्छता ही सेवा के संकल्प साथ मनाया जाए। मन की बात के दौरान खुद प्रधामनमत्री जी ने भी इसका आह्वान किया था। ऐसे में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी वाराणसी में और प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र पाण्डेय जी गाजियाबाद में इस अभियान को आगे बढाएंगे।
प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने प्रदेश के लोगों से आह्वान किया है कि प्रधामनमंत्री जी के जन्मदिन पर वे स्वच्छता के आंदोलन से जुड़ें और सफाई अभियान को आगे बढाकर वे प्रधानमंत्री जी को जन्म दिवस पर अपनी शुभकामनाएं दें। खासतौर पर नौजवानों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हम आसपास सफाई करके तमाम परेशानियों से लोगों को बचा सकते हैं साथ ही उन लोगों को भी सफाई के प्रति जागरूक भी कर सकते हैं जो अभी जागरूक नहीं हैं। ये अभियान हमारे समाज, प्रदेश और देश को मजबूत करने की दिशा में बड़ा योगदान देगा।

Comments (0)

कह रहा बीएसएनएलकर्मी सरकार से….

Posted on 17 September 2017 by admin

img-20170915-wa0016-1*लौट आया हूं, फिर से संघर्षों के मैदान में…*

*अंदाज वही है, सिर्फ तरीका बदला है…*

*केन्द्रीय केबिनेट ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बीएसएनएल को समाप्त करने के लिये और मुकेश अम्बानी को सीधा फायदा पहुंचाने के लिये बीएसएनएल के राष्ट्र में स्थापित लगभग 70000 मोबाइल टॉवर की एक अलग से सब्सडायरी कम्पनी बनाने को नीतिगत सहमति प्रदान कर दी है।*

*इससे बीएसएनएल के सभी 70000 मोबाइल टॉवर्स बीएसएनएल के स्वामित्व से निकलकर अलग कम्पनी के तहत संचालित होंगे एवं बीएसएनएल को इन टॉवर्स की सेवा के लिये अलग से शुल्क चुकाना होगा यानी बीएसएनएल को अपरोक्ष रूप से घाटे में लाने का एक अंतिम प्रयास।*

*इन टॉवर्स का लाभ अब प्राइवेट मोबाइल कम्पनी उठा पाएंगी और उन्हें दुर्गम इलाकों में जहां बीएसएनएल कर्मियों ने विपरीत परिस्थितियों में रात दिन कार्य कर देश की रक्षा सुरक्षा में इन्हें स्थापित किया।*

*मिजोरम, त्रिपुरा, आसाम, जम्मू कश्मीर, झारखंड, उत्तराखंड, छतीसगढ़, आंध्रप्रदेश की नक्सलियों के इलाकों एवं अन्य कई राज्यों के दुर्गम इलाकों में इन्हें लगाया।*

*प्राइवेट मोबाइल ऑपरेटर और विशेष रूप से मुकेश अम्बानी यह चाहते थे कि बीएसएनएल के मोबाइल टॉवर्स की सब्सडायरी कम्पनी बनने से उसे इन इलाकों में अपने टॉवर्स स्थापित करने के लिये भारी भरकम राशि और समय की बर्बादी को रोकने का ये आसान तरीका है।*

*साथ ही आज जियो के मुकाबले वोडाफोन, एयरटेल, एयरसेल और अन्य कई मोबाइल कम्पनियां संघर्ष नहीं कर पाई।*

*केवल और केवल बीएसएनएल कर्मियों ने अपने बूते इस आक्रमण को झेला और देश की जनता ने बीएसएनएल का साथ दिया जबकि मोदी सरकार ने आते ही ऐलान किया था कि बीएसएनएल को आर्थिक सहायता की जायेगी ताकि उन्नत टेक्नोलॉजी लाए जा सके लेकिन कथनी और करनी में अंतर सिद्ध करते हुए बीएसएनएल को ही समाप्त करने का निर्णय लिया। अभी संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि बीएसएनएल की परफॉर्मेंस बेहतर है और बिना सरकारी सहायता के उसने लगभग 4000 करोड़ रुपये आय की है तो जनाब आपने क्या किया, क्यों झूठे आश्वाशन दिये, ये तो बीएसएनएल कम्पनी के कर्मचारियों के रातदिन मेहनत का परिणाम है। आपने नई टेक्नोलॉजी लाने के लिये क्या सहायता दी, उल्टे हमारी कम्पनी के 400000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार खा गई।*

प्रारम्भ से ही यह सूचित किया था कि सरकार कोई सहायता नहीं करेगी बल्कि ये बीएसएनएल को धीरे धीरे खत्म ही करेगी और आज ये मोदी केबिनेट के इस प्रस्ताव से साबित भी हो गया।*

*आपको याद दिला दें कि इस मोबाइल सब्सडायरी कम्पनी बनाने के प्रस्ताव के विरुद्ध बीएसएनएल के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों ने एक साथ लामबद्ध हो इसका घोर विरोध करते हुए दिनांक 15 दिसम्बर 2016 को एकदिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल की थी।*

*आज आम जनता और बीएसएनएल को बचाने के लिये एकबार फिर संघर्ष का बिगुल फुंकने का समय आ गया है।*

*जनता भी याद करे कि जब बीएसएनएल को मोबाइल लाइसेंस नहीं मिला था तो ये प्राइवेट मोबाइल कम्पनी वाले उनसे इनकमिंग कॉल का भी शुल्क वसूलते थे।*

*जियो के आने के बाद घाटे में जा रही कई प्राइवेट मोबाइल कम्पनी ने आपस मे हाथ मिलाकर कई तो आपस मे मर्ज हो गई है और कई मर्ज होने के कगार पर है, सभी कम्पनियां चाहती है कि बीएसएनएल नहीं रहेगा तो ये आपस मे मिल बांटकर एकजुट हो मोबाइल की कॉल दरें बढ़ा सकेंगे।*

Launch hour Demonstration on 15.09.17 against Govt decision to form Tower subsidiary company. SNEA (परिमंडल सचिव ए0 के0 त्रिवेदी), BSNLEU, NFTE and AIGETOA (Union’s) join.
Further programs will be decided on 20th meeting at Delhi

Comments (0)

स्वच्छता ही सेवा अभियान में कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी एवं प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय गाजियाबाद में स्वच्छता अभियान का नेतृत्व करेंगे

Posted on 17 September 2017 by admin

लखनऊ 16 सितम्बर 2017, भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 02 अक्टूबर 2014 को गांधी जयन्ती पर लिया गया संकल्प स्वच्छ भारत अभियान अब तक एक आंदोलन बन गया है। राष्ट्रपति माननीय रामनाथ कोविंद जी कल कानपुर स्थित अपने गांव ईश्वरी गांव में स्वच्छता ही सेवा अभियान में स्वयं भाग लेकर प्रदेश की 22 करोड़ जनता को प्रेरित करने का काम किया है।
भारतीय जनता पार्टी स्वच्छता ही सेवा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सतत प्रत्यनशील है। स्वच्छता आम जन की जीवन शैली का हिस्सा बने हम सब स्वच्छता अभियान का हिस्सा बन कर स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत को साकार करें, इसके लिए पार्टी संगठन ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मा0 मुख्यमंत्री जी तथा प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी प्रमुख नेतागण प्रदेश के सभी जनपदों में कल 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन पर इस अभियान का नेतृत्व करेंगे। सभी जनपदों में प्रमुख नेतागण, सभी सांसद व विधायकगण अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि कल 17 सितम्बर को मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में, प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय गाजियाबाद, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बरेली, उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा झाॅसी, राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह अलीगढ़, एसटी-एससी आयोग अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया रायेबरेली, केन्द्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला नोएडा महानगर, केन्द्रीय मंत्री डा0 सतपाल सिंह बागपत, उ0प्र0 सरकार में कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही देवरिया, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना शाहजहांपुर, कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य अमेठी, कैबिनेट मंत्री सतीश महाना कानपुर दक्षिण, कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी कानपुर देहात अकबरपुर, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह पीलीभीत, कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल फिरोजाबाद जिला, कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचैरी वाराणसी जिला, कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री बाराबंकी, कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह बस्ती, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक हरदोई, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चैधरी लखनऊ जिला, कैबिनेट मंत्री चेतन चैहान फर्रूखाबाद, कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा मथुरा, कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप ‘मोती सिंह’ प्रतापगढ़, कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा बहराइच, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन लखनऊ महानगर, कैबिनेट मंत्री नन्द कुमार ‘नंदी गुप्ता’ इलाहाबाद में स्वच्छता ही सेवा अभियान में शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल श्रावस्ती, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेश राणा सम्भल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी हाथरस, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भूपेन्द्र सिंह चैधरी मुरादाबाद, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्म सिंह सैनी सहारनपुर महानगर, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिल राजभर चन्दौली, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह सिद्धार्थनगर, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाबों देवी रामपुर, तथा राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद कुशीनगर, राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह धुन्नी सिंह कौशाम्बी, गिरीश यादव जौनपुर, राज्यमंत्री बलदेव ओलख बरेली जिला, राज्यमंत्री सुरेश पासी गाजीपुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी कन्नौज, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा कानपुर ग्रामीण, प्रदेश उपाध्यक्ष अश्विनी त्यागी मुजफ्फरनगर, प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया नोएडा जिला, प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक आजमगढ़, प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर जौनपुर, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता लखीमपुर, प्रदेश मंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला सीतापुर, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष पुरूषोत्तम खण्डेलवाल एटा, सांसद धर्मेन्द्र कश्यप बदायूं में स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे।
स्वच्छता ही सेवा अभियान का समन्वय पूर्व मंत्री तथा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष हरद्वार दूबे तथा पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र तिवारी जी कर रहे है।

Comments (0)

महंत पूज्य श्री ‘भास्कर दास जी’ महाराज का निधन

Posted on 16 September 2017 by admin

img-20170916-wa0013“श्री रामजन्मभूमि मामले के मुख्य पक्षकार, निर्मोही अखाड़े व सिद्धपीठ श्री नाका हनुमानगढ़ी के महंत पूज्य श्री ‘भास्कर दास जी’ महाराज का निधन आज सुबह 3:30 बजे हर्षण हृदय संस्थान अस्पताल में हो गया है। श्वांस लेने में तकलीफ के चलते कराया गया था भर्ती,
88 साल के थे महंत श्री भास्कर दास। 1959 में अयोध्या राम जन्म भूमि के स्वामित्व का दावा दायर किया था।

Comments (0)

पुलिस और प्रशासन पूरी तरह उदासीन है

Posted on 15 September 2017 by admin

प्रदेश की कानून व्यवस्था किस कदर बद से बदतर हो चुकी है जिसका ताजा उदाहरण
दिनांक 13सितम्बर को राजधानी के इन्दिरा प्रतिष्ठान प्रांगण से चोरी हुई
बोलेरो गाड़ी है, जिसका आज तक पुलिस सुराग तक नहीं लगा पायी है। इतना ही नहीं
सीसीटीवी कैमरे से हुई पहचान के बावजूद भी अभी तक पुलिस और प्रशासन पूरी तरह
उदासीन है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्णकान्त पाण्डेय ने आज जारी बयान में कहा कि
राजधानी के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में दिनांक 13 सितम्बर को आयोजित पूर्व
प्रधानमंत्री स्व0 इन्दिरा गांधी जी की जन्मशताब्दी वर्ष समारोह में आये हुए
जनपद कन्नौज के अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष श्री रामभरोसे की बोलेरो
गाड़ी नं. यूपी 74 एम 1711 चोरी हो गयी। जिसकी एफआईआर थाना विभूतिखण्ड में
पंजीकृत करायी गयी। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से साफ तौर पर बोलेरो को चोरी
करने वाले चोर जिस सफेद रंग की इंडिगो गाड़ी यूपी 65 आर.के. 8947 से आये थे
दिख रहे हैं, जिसकी एफआईआर दर्ज भी हो चुकी है किन्तु आज तीन दिन बीत जाने के
बाद भी पुलिस न तो गाड़ी का पता लगा पायी है और न ही उन बोलेरो को चुराने वाले
चोरों का ही सुराग लगा पायी है।
श्री पाण्डेय ने कहा कि जिस प्रांगण में हजारों लेागों की मौजूदगी में लखनऊ के
इतने विशिष्ट स्थान से दिन-दहाड़े गाड़ी चोरी हो रही है इससे स्पष्ट है कि
मौजूदा सरकार में चोरों और बदमाशों का मनोबल किस कदर बढ़ चुका है।

Comments (0)

एक्साइज की बढ़ोत्तरी हुई है, जिसका बोझ आम जनता को उठाना पड़ रहा है

Posted on 15 September 2017 by admin

जहां यूपीए शासनकाल में पेट्रोल और डीजल का दाम एक बार बढ़ जाने पर भाजपा के
जिम्मेदार शीर्षस्थ पदों पर आसीन लोग सड़कों पर उतर आते थे। बैलगाडि़यों पर
प्रदर्शन करना शुरू कर देते थे वहीं पर आज एनडीए के शासनकाल में 11 बार
एक्साइज के अंदर बढ़ोत्तरी की गयी जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग एक
तिहाई की कटौती खुदरा मूल्य में हुई है। इसके बावजूद भी पेट्रोल और डीजल के
दाम आसमान छू रहे हैं। सरकार की इन नाकामियों की वजह से पेट्रोल में 133
प्रतिशत और डीजल में 400 प्रतिशत से भी ज्यादा एक्साइज की बढ़ोत्तरी हुई है,
जिसका बोझ आम जनता को उठाना पड़ रहा है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्णकान्त पाण्डेय ने आज जारी बयान में कहा कि
133.47प्रतिशत पेट्रोल एवं 400.86 प्रतिशत डीजल पर टैक्स बढ़ा है और वैट में
73.34प्रतिशत पेट्रोल में एवं 91.31प्रतिशत डीजल में बढ़ोत्तरी हुई है। समझने
की आवश्यकता है कि यदि आप 100 रूपये का पेट्रोल लेते हैं तो 51 रूपये 78पैसे
टैक्स के रूप में सरकार को जा रहा है। इसी तरह डीजल में 100 रूपये पर 44 रूपये
40पैसे सरकारी की जेब में जा रहा है।
प्रवक्ता ने कहा कि हमारे देश में 18करोड़ 11 लाख एलपीजी उपभोक्ता हैं। जिनको
सब्सिडी की एलपीजी मिलती है। उनके अन्दर भी 75रूपये अगर प्रतिशत के हिसाब से
देखा जाय तो बहुत बड़ी बढ़ोत्तरी की गयी है। मिट्टी के तेल के अन्दर इसी साल
31.2प्रतिशत पीडीएस के द्वारा जो मिट्टी का तेल बिकता है 31.36प्रतिशत की
बढ़ोत्तरी की गयी है इसी वजह से जो कन्ज्यूमर प्राइस रिटेल इन्डेक्स तेल का है
साल दर साल वह अगस्त माह में 3.36 प्रतिशत और थोक भाव मूल्य 3.24प्रतिशत
बढ़ाया गया है। यह सारा बोझ जनता वहन कर रही है। इसी तरह अगर प्याज में देखा
जाय तो 88.46प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गयी है। सभी सब्जियों में 44.91प्रतिशत
की बढ़ोत्तरी और फल एवं दूध में 7.35प्रतिशत, 3.94 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी है तो
इतनी बड़ी तादाद के अन्दर मंहगाई का बढ़ना और सरकार जिस तरीके से टैक्स पर
टैक्स लगा रही है, साथ ही अर्थव्यवस्था पिछड़ती जा रही है यह सरकार पर सवालिया
निशान लगाता है।
श्री पाण्डेय ने कहा कि अलग-अलग जगहों पर कांग्रेस आन्दोलन कर सरकार पर तेल पर
जो एक्साइज और वैट बढ़ाया जा रहा है इसको कम करने के लिए दबाव बनाकर रोल बैक
करने की मांग करेगी।

Comments (0)

मृतक परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए किन लापरवाही के चलते यह इतना बड़ा हादस हुआ इसकी जांच कर रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपेगा

Posted on 15 September 2017 by admin

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजबब्बर सांसद के निर्देश पर
जनपद बागपत में हुई नाव दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक लोगों की दुःखद मृत्यु
की घटना की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करने के लिए कल दिनांक 16सितम्बर
2017 को कांग्रेस पार्टी का 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बागपत जायेगा और मृतक
परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए किन लापरवाही के चलते यह
इतना बड़ा हादस हुआ इसकी जांच कर रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपेगा।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्णकान्त पाण्डेय ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल
में सांसद श्री पी0एल0 पुनिया, पूर्व सांसद श्री राशिद अल्वी, पूर्व सांसद चौ0
बिजेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री श्री सतीश शर्मा, श्री शिव पाल सिंह, डा0 संजीव
शर्मा शामिल रहेंगे।

Comments (0)

मोदिज़्म के मायने

Posted on 15 September 2017 by admin

photo-_pustak-bhet_2भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एंव संासद डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय जी को भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के ऊपर अपने द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘मोदिज़्म के मायने‘‘ डाॅ0 संघमित्रा मौर्या एवं दीपक कुमार सोनी ने भेंट किया।
पुस्तक में ‘अटल की भाजपा से मोदी के वीजेपी तक‘, मोदिज़्म मतलब जीत के मायने‘‘, तथा संघ की समझ से योगी के असर से और मोदी की नजर से एवं अबकी वार मोदी सरकार 4 अध्यायों में संकलित है।
पुस्तक लेखिका डाॅ0 संघमित्रा उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्या की पुत्री है।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2017
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in