Archive | July 3rd, 2017

मा0 मुख्य मंत्री के निर्देष पर उ0प्र0 पावर कारपोरेषन ने विद्युत उपभोक्ताओं के हित में लिया एक और बड़ा फैसला

Posted on 03 July 2017 by admin

जनता को कम कागजी औपचारिकताओं में मिलेगा 7 दिन के अन्दर संयोजन
नये विद्युत संयोजनों को त्वरित गति से निर्गत किये जाने हेतु ‘‘सुगम संयोजन योजना’’ आज से षुरू
घरेलू कनेक्षन हेतु इस्टीमेट की प्रणाली समाप्त

उत्तर प्रदेष सरकार 24ग्7 पावर फार आॅल के लक्ष्य के प्रति समर्पित है। इसी उद्ेष्य के तहत प्रदेष के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्य नाथ के निर्देष पर प्रदेष की जनता के हित में एक बड़ा और एतिहासिक फैसला लिया गया है। अब 5 किलो वाट तक के विद्युत संयोजन के लिये उपभोक्ताओ को भटकना नहीं पडे़गा। सुगम संयोजन योजना के तहत उसे बेहद सरल ढ़ग से बिना किसी ऐस्टीमेट व 18 सरल किष्तो में संयोजन दिया जायेगा। यह योजना आज से ही लागू हो गयी है।
यह जानकारी देते हुये  ऊ र्जा मंत्री श्री श्री कान्त षर्मा ने बताया है कि सुगम संयोजन की इस नयी योजना में अभी तक प्रयोग होने वाले दस्तावेजो में छूट दी गयी है। आवेदक को पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड या आधार कार्ड की अनुपस्थिति में वोटर आई0डी0 कोर्ड देना होगा इसी प्रकार स्वामित्व प्रमाण पत्र के रूप में भवन स्वामी को भवन की रजिस्ट्रिी, कब्जा प्रमाण पत्र, कुटुम्भ रजिस्टर, ग्राम प्रधान का स्वामित्व प्रमाण पत्र, विभाग का एलाॅटमेन्ट लैटर  में से कोइ्र एक दस्तावेज ही देना होगा। किराये दार को परिसर के स्वामी का सहमति पत्र या किरायेदारी का प्रमाण पत्र देना होगा। साथ ही उपरोक्त किसी भी दस्तावेज के अभाव में भी संयोजन प्रीपेड मीटर लगाकर  संयोजन दिया जायेगा।
5 कि0वा0 भार तक ग्रामीण एवं षहरी क्षेत्र के घरेलू बत्ती पंखा उपभोक्ताओं को नये संयोजन निर्गत करने हेतु चार्जेज किष्तों में लिये जायेंगे। 5 कि0वा0 भार तक के घरेलू बत्ती पंखा के उपभोक्ताओं से सिस्टम लोडिग चार्जेज नहीं लिये जायेगे। उत्तर प्रदेश नियामक आयोग ने भी छोटे उपभोक्ताओं को राहत देते हुये ये निर्धारित किया है कि ऐसे उपभोक्ताओं से सिस्टम लोडिंग चार्ज नहीं लिया जायेगा। उपभोक्ता को विभाग द्वारा सामान्यतया केबिल लगाकर संयोजन निर्गत किया जायेगा।
लाइन खम्भों के खर्चों में भी भारी कटौती -यदि तीन आवेदक एक साथ नये संयोजन हेतु आवेदन करते हैं तो विस्तार का खर्चा जिसमें स्थापित होने वाले पोल की कीमत भी सम्मिलित है, को विभाग द्वारा वहन किया जायेगा और आवेदकों से उक्त विस्तारीकरण का खर्च नहीं लिया जायेगा। एल0टी0 लाईन के विस्तारीकरण में आने वाला खर्च विभाग द्वारा वहन किया जायेगा। आवेदकों से उपरोक्तानुसार विस्तारीकरण का खर्च नहीं लिया जायेगा। 15 अद्द आवेदकों तक एक साथ नये संयोजन हेतु आवेदन करने की दषा में विभागीय खर्चे पर 3 उपभोक्ता प्रति खम्भे के आधार पर 5 खम्भे की एल0टी0 लाईन का विस्तार कर नये संयोजन निर्गत किये जायेंगे। उपरोक्तानुसार नये संयोजन निर्गत करने हेतु परिवर्तको की क्षमतावृद्धि एवं नये परिवर्तक बिजनेस प्लान अथवा आंतरिक संसाधानों से लगाये जायेंगे तथा आवेदकों से इसका चार्ज नहीं लिया जायेगा। स्पश्ट है कि 5 कि0वा0 के घरेलू उपभोक्ता को संयोजन के समय दिये जाने वाली एस्टीमेट की प्रणाली को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया एवं इस हेतु तन्त्र का विकास का सम्पूर्ण व्यय विभाग द्वारा किया जायेगा। ऐसे उपभोक्ताओं को सिर्फ अपने संयोजन षुल्क को किस्तों में जमा करना होगा।
जनता की सुविधा के लिये कैम्प लगाकर निर्गत किये जायेगे संयोजन-प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं अध्यक्ष पावर कारपोरेषन श्री आलोक कुमार ने बताया है कि घरेलू बत्ती पंखा के संयोजन क्षेत्रों मंे कैम्प लगाकर निर्गत किये जायेंगे। गांवो या षहर के बाहर विकसित होने वाले क्षेत्रो में नये संयोजनांे हेतु कैम्प लगाने का दिन खण्ड के अधिषासी अभियन्ता द्वारा निर्धारित किया जायेगा। प्रत्येक गाँव में दो माह में एक बार कैम्प निष्चित लगाया जायेगा। निर्धारित दिवस पर कैम्प लगाने के 02 दिन पूर्व सम्बन्धित उपकेन्द्र के अवर अभियन्ता अपने लाईन स्टाॅफ के साथ पोशित क्षेत्रों में नये संयोजन हेतु आवष्यक प्रचार प्रसार करते हुए आवेदन पत्र वितरित करेंगे जिससे कि 02 दिन में आवेदकों द्वारा आवष्यक अभिलेख तैयार कर वाॅछित धनराषि की व्यवस्था कर ली जाय।
कैम्प में मीटर एवं केबिल की उपलब्धता सुनिष्चित किये जाने का कार्य अवर अभियन्ता सुनिष्चित करेगें। कैम्प में निर्धारित तिथि पर प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक नये संयोजन देने का अभियान चलाया जायेगा। नये संयोजन के प्रभार जमा करने के तिथि से जहाँ खम्भा विद्यमान है वहाँ संयोजन 7 दिनों के भीतर एवं जहाँ खम्भे की अपेक्षा है वहाँ तीस दिन के भीतर संयोजन निर्गत किया जायेगा। उपभोक्ता से आधार नं0 व मोबाईल नं0 भी एकत्र किये जायेंगे लेकिन यह षर्त संयोजन देने में बाधा नहीं मानी जायेगी। आॅन लाइन संयोजनों को बढ़ावा दिया जायेगा।
ग्रामीण क्षेत्रों के अविद्युतीकृत मजरे एवं शहरी क्षेत्र की अविकसित कालोनियां उक्त व्यवस्था से आवृत्त नही होंगे, इसके लिए अलग से योजना लायी जा रही है।

Comments (0)

भाजपा मुख्यालय पर जनसमस्याओं का समाधान अनवरत जारी

Posted on 03 July 2017 by admin

4 जुलाई को कैबिनेट मंत्री श्री सतीश महाना  जन सहयोग केन्द्र पर रहेगें उपस्थित

13भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर जनसमस्याओं के निराकरण के लिए श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय कैबिनेट मंत्री श्री स्वामी प्रसाद  मौर्य उपस्थित रहे।
श्री मौर्य सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जनसमस्याओं के निस्तारण किया। मा0 मंत्री जी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष जसवन्त सैनी एवं प्रदेश मंत्री कौशलेन्द्र सिंह जनसमस्याओं के निराकरण में जुटे रहे।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर कल दिनांक 04 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे कैबिनेट मंत्री श्री सतीश महाना जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित रहेंगे। साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष जसवन्त सैनी एवं प्रदेश मंत्री कौशलेन्द्र सिंह एवं कार्यालय सहायक आनंद पाण्डेय भी उपस्थित रहेंगे।

Comments (0)

अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार के सख्त तेवर का स्वागत - मनीष शुक्ला

Posted on 03 July 2017 by admin

कानून व्यवस्था दुरुस्त करने से लेकर विकास पर तेजी से काम करी सरकार

भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपराधियों के प्रति सख्त तेवर अखितयार किए जाने का स्वागत किया है। प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने सोमवार को यहां कहा कि भाजपा सुशासन, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त सरकारें देने के लिए जानी जाती है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 100 दिन की सरकार ने विकास की नीव रखी है तो कानून व्यवस्था को लेकर साफ कर दिया है कि अब चेतावनी नहीं सीधे कार्रवाई होगी।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जो लोग कुछ घटनाओं की आड़ में जातिवाद का जहर घोलने के प्रयास में लगे हैं उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा। जातिवाद से राज्य का विकास नहीं हो सकता। भाजपा नीत योगी सरकार बिना किसी भेदभाव के उत्तर प्रदेश का विकास करने में जुटी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद ऐसी घटनाओं पर नजर रख रहे हैं और घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
रायबरेली की घटना बेहद दुखद है। दोषियों की धरपकड़ शुरू है। मुख्यमंत्री ने 10 दिन में जांच कर दोषियों को सजा देने के सख्त निर्देश दिए हैं और पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि भी प्रदान की है। हत्याकांड के मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। हमारी सरकारी राज्य के प्रत्येक पीड़ित, वंचित, शोषित, असहाय और गरीब व्यक्ति के साथ खड़ी है।
भाजपा प्रवक्ता श्री शुक्ला ने कहा कि सपा सरकार की तरह योगी सरकार में अपराधियों को संरक्षण नहीं दिया जा रहा है। अब अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है। कोई भी अपराधी नहीं बचेगा उसे चाहे जितना बड़ा राजनीति संरक्षण क्यों न प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि इस सरकार के पहले 100 दिन में 74 हजार किलोमीटर से अधिक सड़कें गड्ढा मुक्त की गई हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अक्टूबर तक लोक निर्माण विभाग की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएंगी। इस दिशा में चल रहा कार्य रोका नहीं जाएगा।
04शिक्षा, पर्यावरण और ऊर्जा के क्षेत्र में भी तेजी से कार्य हो रहा है। गत सरकारों में राज्य की जनता को बिजली मयस्सर नहीं थी। उत्तर प्रदेश के बारे में कहावत थी कि जब अंधेरा शुरू हो जाए तो समझ लो कि उत्तर प्रदेश आ गया है। कभी चार घंटे, छह घंटे तो कभी उतना भी नहीं मिल पाती थी बिजली। लेकिन अब ऐसा नहीं है। शहरों के साथ-साथ गांवों को भी भरपूर बिजली मिल रही है। जिला मुख्यालयों को 24 घंटे, तहसीलों को 20 और गांवों को 18 घंटे बिजली मिल रही है। अगले साल तक उत्तर प्रदेश के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का योगी सरकार का संकल्प है। योगी सरकार की मंशा साफ है और उस दिशा में निरंतर बढ़ रही है। जल्द ही विरोधी भी योगी सरकार की उपलब्धियों को मानने को विवश होंगे।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2017
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in