Archive | April 1st, 2015

उत्तर प्रदेश के जोनलवार जिला/शहर अध्यक्षों, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मंडल प्रभारी उपाध्यक्षों, प्रदेश कंाग्रेस के जिला

Posted on 01 April 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के जोनलवार जिला/शहर अध्यक्षों, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मंडल प्रभारी उपाध्यक्षों, प्रदेश कंाग्रेस के जिला/शहर प्रभारी महामंत्री/संगठनमंत्री/सचिव की बैठक उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, पूर्व सांसद की अध्यक्षता में कल दिनांक 01 अप्रैल, 2015 को आहूत की गयी है। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री मधुसूदन मिस्त्री, सांसद एवं कंाग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर, कंाग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान सहित प्रदेश कांग्रेस के जोनल प्रभारी राष्ट्रीय सचिवगण भी मौजूद रहेंगे।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस के जोन तीन, चार, पांच, छः, सात के सभी जिलों एवं जोन नं0 आठ के पांच जिलों के सम्बन्धित जिला/शहर अध्यक्षों एवं सम्बन्धित प्रदेश पदाधिकारियों को बुलाया गया है। इस बैठक में उपरोक्त जोनों के अन्तर्गत आने वाले जिलों के जिला/शहर अध्यक्षगण सहित सम्बन्धित प्रदेश पदाधिकारीगण भाग लेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के सभी जिला/शहर अध्यक्षों, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मंडल प्रभारी उपाध्यक्षों, प्रदेश कंाग्रेस के जिला

Posted on 01 April 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के सभी जिला/शहर अध्यक्षों, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मंडल प्रभारी उपाध्यक्षों, प्रदेश कंाग्रेस के जिला/शहर प्रभारी महामंत्री/संगठनमंत्री/सचिव की बैठक उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, पूर्व सांसद की अध्यक्षता में कल दिनंाक 01 अप्रैल, 2015 को आहूत की गयी है। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री मधुसूदन मिस्त्री, सांसद एवं कंाग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर, कंाग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान सहित प्रदेश कांग्रेस के जोनल प्रभारी राष्ट्रीय सचिवगण भी मौजूद रहेंगे। बैठक में प्रदेश कांग्रेस के जोन तीन, चार, पांच, छः, सात के सभी जिलों एवं जोन नं0 आठ के पांच जिलों के सम्बन्धित जिला/शहर अध्यक्षों एवं सम्बन्धित प्रदेश पदाधिकारीगण भाग लेंगे।
आपसे सादर अनुरोध है कि उपरोक्त बैठक के कवरेज हेतु आप अपने समाचारपत्र/विभाग की ओर से अपना सम्मानित छायाकार/कैमराटीम भेजने की कृपा करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मतदाता सूची में एक से अधिक बार नाम होने पर नाम हटवायें

Posted on 01 April 2015 by admin

उप जिला निर्वाचन अधिकारी /अपर जिलाधिकारी वि0रा0 राजकुमार  ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय मतदाता सूची के परिशोधन एवं प्रमाणीकरण के अन्तर्गत स्वैच्छिक प्रकटन कार्यक्रम दिनांक 20-3-2015 से 10-04-15 तक घोषित किया गया है। उन्होंने स्वैच्छिक प्रकटन के अन्तर्गत ऐसे मतदाताओं से अपील की है कि जिन मतदाताओं का नाम विधानसभा निर्वाचक नामावलियों में बहुल पंजीकरण है (एक से अधिक) वह जहां वे समान रूप से निवास कर रहे है, से भिन्न स्थानों से अपने नामों को हटाने के लिए फार्म-7 स्वयं भरकर संबंधित तहसील के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (मतदाता पंजीकरण केन्द्र) को जमा कर सकते है।
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1950 की धारा-31 के उपबंध के अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचक नामावली(वलियों) में बहुल पंजीकरण कराना दंडनीय है, जिसके अन्तर्गत एक वर्ष का करावास या जुर्माने या दोनो से दंडनीय होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दुकानों के पंजीकरण/नवीनीकरण हेतु शिविरों का आयोजन

Posted on 01 April 2015 by admin

सहायक श्रमायुक्त प्रभाकर मिश्र ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 के अन्तर्गत आच्छादित दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों के पंजीकरण /नवीनीकरण किये जाने हेतु 15 अप्रैल 2015 तक शिविरों के माध्यम से विशिष्ट अभियान स्वरूप कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त अवधि में कार्यवाही किये जाने हेतु टीमों का गठन किया गया है।
टीमों द्वारा 01 अप्रैल को बिचपुरी एवं मिढ़ाकुर के लिए मैन बाजार मिढाकुर, 04 अप्रैल रूनकता एवं अकोला के लिए मैन बाचार रूनकता, 06 अप्रैल बटेश्वर हेतु मार्केट बाह,07 अप्रैल को खन्दौली एवं मलपुरा के लिए मुख्य बाजार खन्दौली एवं मलपुरा में , 08 अप्रैल  इरादतपुर के लिए इरादत नगर मुख्य बाजार में ,09 अप्रैल को बरहन के मुख्य बाजार में 12 अप्रैल को कागारौल के मुख्य बाजार में 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक कार्यालय उप श्रम आयुक्त आगरा परिसर में आयोजन किया जायेगा।
प्रत्येक शिविर प्रातः 9ः30 बजे समाप्त हो जायेगा। इसके अतिरिक्त कार्यालय उप आयुक्त आगरा क्षेत्र 32 गार्डन रोड, पर भी स्थाई कैम्प का आयोजन रहेगा। अभियान अवधि में फीस की धनराशि नकद प्राप्त की जायेगी तथा सम्बन्धित सेवायोजक को इसकी प्राप्ति रसीद टी0आर0-385 तुरन्त प्राप्त करायी जायेगी।
उन्होंने बताया कि गठित टीमें अभियान अवधि में अपने-अपने क्षेत्र में दुकानों के पंजीयन एवं नवीनी करण हेतु व्यापक प्रचार एवं प्रसार करें ताकि व्यापारियों एवं सेवायोजकको प्रेरित कर पंजीयन एवं नवीनीकरण कराया जा सके। शिविर आयोजन स्थल पर बैनर भी प्रदशित किया जायें जिससे जन सामान्य को शिविरों का ज्ञान हो सकें। इस प्रकार लगाये जाने वाले बैनरों पर यह बात स्पष्ट रूप से उल्लिखित की जायें कि दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान के पंजीयन एवं नवीनीकरण आन लाइन भी किया जा रहा है। जिसका व्यापारी प्रयोग कर सकते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्वच्छकार आश्रम पद्वति विद्यालय में गरीब बच्चों का प्रवेश शुरू

Posted on 01 April 2015 by admin

राजकीय स्वच्छकार आश्रम पद्वति विद्यालय की प्रधानाचार्य ने अवगत कराया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय स्वच्छकार आश्रम पद्वति विद्यालय इटौरा, आगरा में शैक्षिक सत्र 2015-16 के लिए कक्षा 01 से 09 व कक्षा 11 के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अभिभावकों के बच्चों के निःशुल्क प्रवेश  हेतु दिनांक 01 -04-2015 से निःशुल्क प्रवेश फार्म कार्यालय से प्राप्त कर छात्रों के प्रवेश हेतु सम्पर्क किया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मा0 मुख्यमंत्री जी का आगरा भ्रमण कार्यक्रम

Posted on 01 April 2015 by admin

प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 02 अप्रैल को लखनऊ से राजकीय वायुयान द्वारा खेरिया सिविल एयर पोर्ट अपरान्ह 12ः45 बजे पहुंचेगे, इसके पश्चात मा0 मुख्यमंत्री जी अपरान्ह 1ः20 बजे शमशाबाद स्थित महेश एडविल आॅयल इण्डस्ट्री की 5 वीं इकाई का शुभारम्भ करने के पश्चात अपरान्ह 2ः45 बजे प्रस्थान कर अपरान्ह 3ः15 बजे खेरिया सिविल एयरपोर्ट पहंुचकर राजकीय वायुयान द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2015
M T W T F S S
« Mar   May »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
-->









 Type in