Archive | October 21st, 2014

पी0सी0एस0 संवर्ग के सेवानिवृत्त अधिकारियों को आई0ए0एस0 संवर्ग में उनके चयन वर्ष से प्रोन्नति हेतु मा0 सर्वोच्च न्यायालय से राहत

Posted on 21 October 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सिविल सर्विसेज के अधिकारी आई0ए0एस0 संवर्ग में प्रोन्नति के लिये पिछले कई वर्षों से मा0 न्यायालय का दरवाजा खटखटा रहे थे, जिसके फलस्वरूप पिछले तीन वर्षों में भारी संख्या में उन्हें आई0ए0एस0 संवर्ग में प्रोन्नति मिली और शासन के विभिन्न वरिष्ठ पदों पर पदास्थापित हुये। उक्त न्यायिक प्रक्रिया के चलते कुछ वरिष्ठ अधिकारी इसी बीच सेवानिवृत्त हो गये। यदि प्रोन्नति में आरक्षण से संबंधित एक प्रकरण में मा0 सर्वोच्च न्यायालय का स्थगन आदेश न रहा होता तो वे भी सेवा में रहते हुये आई0ए0एस0 संवर्ग में पदोन्नत होकर वरिष्ठ पदों पर पदास्थापित होते।
इन अधिकारियों का सेवानिवृत्ति के बाद उनकी अर्हता का चयन वर्ष की रिक्तियों के सापेक्ष चयन सूची में चयन तो किया गया, परन्तु उनके सेवानिवृत्ति होने के कारण उन्हें नियुक्ति सूची में नहीं रखा गया। इस संबंध में 1977 बैच के पी0सी0एस0 अधिकारी श्री महेश चंद ने मा0 सर्वोच्च न्यायालय में रिट याचिका संख्या- 844/2013 दायर की जिसमें मा0 सर्वोच्च न्यायालय ने दिनांक 16 अक्टूबर 2014 को आदेश पारित किये कि वह भी वर्ष 2006 की रिक्तियों के सापेक्ष आई0ए0एस0 संवर्ग में तद्दिनांक से नियुक्त माने जायेंगे। इसी आधार पर 1976 बैच के पी0सी0एस0 अधिकारी श्री कृष्ण कांत शुक्ला को भी मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा तद्दिनांक से आई0ए0एस0 में नियुक्ति का लाभ प्रदान किया गया। मा0 सर्वोच्च न्यायालय के उक्त आदेश से अन्य अधिकारी भी लाभान्वित हो सकेंगे। मा0 सर्वोच्च न्यायालय के उक्त आदेश से सभी पी0सी0एस0 अधिकारियों में खुशी की लहर है।
नगर विकास विभाग के सचिव श्री श्रीप्रकाश सिंह, जो पी0सी0एस0 संवर्ग के कई वर्षों तक महासचिव रहे हैं, ने उन सभी अधिकारियों को बधाई दी है। श्री सिंह का इस न्यायिक लड़ाई में सक्रिय योगदान रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

64 नगर निकायांे को आदर्श नगर योजना के तहत 26.46 करोड़ रुपये जारी

Posted on 21 October 2014 by admin

नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने विकास कार्यों मे तेजी लाने के लिये दीपावली के शुभ अवसर पर 64 नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों की 297 परियोजनाओं को स्वीकृत करते हुये लगभग 26.46 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी है। यह धनराशि आदर्श नगर योजना के तहत दी गयी है।
यह जानकारी देते हुये श्री आज़म खाँ ने आज बताया कि इस धनराशि से इन स्थानीय निकायों में सड़क निर्माण, बिजली व्यवस्था, पेयजल सुविधा जैसे विकास कार्यों को तत्काल सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि जारी की गयी धनराशि का शासनादेश सभी संबंधित जिलों को भेज दिया गया है, ताकि मौके पर अविलम्ब कार्य शुरू किया जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम संचालित

Posted on 21 October 2014 by admin

कृषि एवं संवर्गीय क्षेत्रों का समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिये उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत कृषि यंत्रीकरण, राज्य बीज फार्मों को सहायता एवं किसनों के अध्ययन दौरे जैसी योजनाओं के माध्यम से गुणवत्तायुक्त रोपण सामग्री एवं बीज उपलब्ध कराये जाने के कार्यक्रम क्रियान्वित किये जा रहे हैं। 75 जनपदों में चलायी जाने वाली इस योजना में पौधशालाओं/बीज उत्पादन प्रक्षेत्रों/उद्यानों के सुदृढ़ीकरण, संकर/उन्नतशील सब्जियों एवं प्याज के उत्पादन क्षेत्र में विस्तार जैसे प्रमुख कार्य संचालित किये जा रहे हैं।
विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2013-14 मंे 1444 हेक्टेयर के क्षेत्र में यह कार्यक्रम संचालित किये गये तथा वर्ष 2014-15 में इस योजना के लिये 1822.37 लाख रुपये की व्यवस्था की गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निर्माण कामगार पुत्री विवाह योजना में संशोधन

Posted on 21 October 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिकों के कल्याणार्थ चलाई जा रही निर्माण कामगार योजना को श्रमिकों के लिये और अधिक लाभकारी बना दिया है। यह जानकारी प्रमुख सचिव श्रम श्री शैलेश कृष्ण ने दी है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये अब श्रमिकों के लिये उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की सदस्यता की अनिवार्यता 05 वर्ष से घटाकर 03 वर्ष कर दी गयी है तथा बोर्ड में पंजीयन के उपरांत नियमित रूप से 05 वर्ष तक अंशदान जमा करने की अवधि को भी 03 वर्ष कर दिया गया है।
श्री शैलेश कृष्ण ने बताया कि सरकार द्वारा यह अनुदान अब पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की सभी पुत्रियों को दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभी तक यह सहायता श्रमिक की दो पुत्रियों को ही दी जाती थी।
प्रमुख सचिव ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत वे सभी महिला एवं पुरुष पंजीकृत निर्माण श्रमिक पात्र होंगे जो बोर्ड के अद्यतन पंजीकृत सदस्य हैं तथा निर्माण श्रमिक की पुत्री की उम्र कम से कम 18 वर्ष तथा वर की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में 45 कुक्कुट पालन कामर्शियल लेयर्स फार्म स्थापित

Posted on 21 October 2014 by admin

उ0प्र0 सरकार कुक्कुट विकास नीति के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, अण्डांे तथा कुक्कुट मांस के रिकार्ड उत्पादन हेतु लोगों को भरपूर सहयोग दे रही है। शासन के सहयोग से प्रदेश में अब तक कुक्कुट पालन के 45 कामर्शियल लेयर्स फार्मों की स्थापना की जा चुकी है।
यह जानकारी प्रदेश के पशुधन एवं विकास मंत्री श्री राज किशोर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में इन कामर्शियल लेयर्स कुक्कुट फार्मों में 7.50 करोड़ से अधिक अण्डों का उत्पादन सितम्बर माह तक किया जा चुका है। अब तक इस योजना के अन्तर्गत 100.80 करोड़ रुपये धनराशि का पूंजी निवेश किया जा चुका है।
श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश के इच्छुक व्यक्तियों द्वारा कुक्कुट पालन हेतु कामर्शियल लेयर्स फार्मों की स्थापना हेतु 164 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं और सभी प्रस्तावों को पशुपालन विभाग द्वारा स्वीकृत किया जा चुका है। सभी प्रस्तावों को संबंधित बैंकों को ऋण स्वीकृति हेतु भेजा जा चुका है। इसमें से 56 आवेदकों के ऋण स्वीकृत किये जा चुके हैं। 102 इकाइयों हेतु निर्माण कार्य चल रहा है। कुक्कुट फार्मों में पाले गये पक्षियों को खाने के लिये कुक्कुट आहार/दानें के उत्पादन हेतु 40 फीड मिलों की स्थापना की जा चुकी है। इन फीड मिलों द्वारा 5 लाख मीट्रिक कुक्कुट आहार का उत्पादन किया जा चुका है। लाभार्थियों को कामर्शियल लेयर्स फार्म की स्थापना हेतु लाभार्थियों द्वारा क्रय की गयी भूमि पर कुल 17.61 लाख रुपये की धनराशि की स्टाम्प ड्यूटी में छूट भी प्रदान की गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

धन्वन्तरि जयन्ती पर चिकित्सा शिविर 21 अक्टूबर को

Posted on 21 October 2014 by admin

धन्वन्तरि जयन्ती के अवसर पर दिनांक 21 अक्टूबर 2014 को प्रातः 10ः00 बजे से उत्तर प्रदेश संस्कृत परिसर, नया हैदराबद लखनऊ में होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा पद्धतियांे पर व्याख्यान तथा चिकित्सा सलाह एवं दवायें मुफ्त दी जायेगी। इस चिकित्सा शिविर में पुरूष/महिला उक्त समय पर उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा कर मुफ्त में दवायें प्राप्त कर सकते हैं। व्याख्यान का विषय ‘‘उच्च रक्त चाप कारण एवं निवारण तथा आयुर्वेदिक अध्ययन क्षेत्र में संस्कृत की भूमिका’’ रखा गया है। इस चिकित्सा एवं व्याख्यान गोष्ठी में डा0 शिव प्रसाद त्रिपाठी, डा0 राजीव कुमार गुप्ता, डा0 के0के0ठकराल, डा0 जे0एन0पाण्डेय उपस्थ्ति रहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में 7959 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति

Posted on 21 October 2014 by admin

उत्तर प्रदेश में आज दिन में पावर कारपोरेशन द्वारा 7959 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति की जा रही थी।
आज दिन में 2ः00 बजे राज्य विद्युत उत्पादन निगम के विद्युत गृहों से 2372 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था, जिसमें ओबरा से 451 मेगावाट, अनपरा से 935 मेगावाट, पनकी से 77 मेगावाट, हरदुआगंज से 480 मेगावाट तथा पारीछा से 429 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था। इसके अलावा 274 मेगावाट जलीय विद्युत का उत्पादन हो रहा था।
पावर कारपोरेशन द्वारा केन्द्रीय क्षेत्र से 3474 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी। इसके अलावा को-जनरेशन से 50 मेगावाट, रोजा से 810 मेगावाट, बजाज इनर्जी से 199 मेगावाट तथा लैन्को से 780 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में भी रेडियो टैक्सी शुरू की जायेगी -परिवहन आयुक्त

Posted on 21 October 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री दुर्गा प्रसाद यादव कल 21 अक्टूबर को ‘‘क्लब आइफल एल्डिको ग्रीन गोमती नगर’’ लखनऊ में सायं 4ः00 बजे रेडियो टैक्सी सेवा के द्वितीय चरण का शुभारम्भ करेंगे।
प्रदेश के परिवहन आयुक्त श्री के0रविन्द्र नायक ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जी0पी0आर0एस0 तकनीक से युक्त यह रेडियो टैक्सी सेवा लखनऊ के दो और आपरेटरों डिजायर डेस्टीनेशन एवं फ्लैश कैब द्वारा क्रमशः 20 व 10 टैक्सियों से शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक सेवा प्रदाता कम्पनियों को जोड़ने के उद्देश्य से इस योजना में केवल 10 रेडियो टैक्सी से सेवा शुरू करने का विकल्प सेवा प्रदाता को उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही अन्य बड़े शहरों में भी रेडियो टैक्सी सेवा शुरू करने की समुचित व्यवस्था की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विद्यालयों के शैक्षिक समय सारणी में परिवर्तन होगा प्रातः 9 बजेे से दोपहर 2ः30 बजे तक शैक्षिक कार्य होगा

Posted on 21 October 2014 by admin

प्रदेश के मा0 शिक्षा मंत्री श्री महमूद अली ने कहा कि उ0प्र0 बोर्ड परीक्षा हेतु आन लाइन आवेदन तिथि को बढ़ाकर 31 अक्टूबर की गई। प्रदेश में लगभग 22 हजार माध्यमिक विद्यालय हैं जिसमें लगभग तीन करोड़ छात्र/छात्रायें शिक्षा प्राप्त कर रहें हैं। प्रत्येक छात्र-छात्रा अपने-अपने विद्यालय अथवा अपने पास पड़ोस में एक वृक्ष लगायंे तो शिक्षा विभाग के माध्यम से प्रति वर्ष तीन करोड़ वृक्ष लगाये जायेंगे।
श्री महबूब अली आज यहां राजकीय जुबली इण्टर कालेज लखनऊ के प्रांगण में वृक्षारोपण करके राजकीय एवं शासकीय सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ कर रहे थे। उन्हांेने कहा कि वृक्षारोपण एक पुनित कार्य है इसलिए इसमंे सभी का सहयोग आवश्यक है।
माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों का शैक्षिक सत्र आगामी वर्ष से 01 अप्रैल से प्रारम्भ होगा जिससे बच्चों को पढ़ने का अधिक समय प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि विद्यालयांे के शैक्षिक समय सारणी में परिवर्तन किया जा रहा है। अब विद्यालयांे में प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 2ः30 बजे तक शैक्षिक कार्य होगा। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद में आन लाइन आवेदन की तिथि बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दी गयी है जिससे जिन छात्र/छात्राओं ने अभी तक फार्म नहीं भरा है, वह आन लाइन आवेदन कर सकते हैं।
श्री महबूब अली ने कहा कि राष्ट्रपति पुरस्कार तथा राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों की सेवानिवृत्त अवधि का 05 वर्ष बढ़ाई जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा में गिरावट के कारण लोक सेवा आयोग की नौकरियों सहित अन्य बड़ी नौकरियों में अन्य राज्यों की अपेक्षा उ0प्र0 के बच्चे कम आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 बोर्ड के बच्चे अन्य बोर्ड के बच्चों की अपेक्षा बड़ी एवं उच्च स्तर की नौकरियों में कम से कम आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा माफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी तथा वर्ष 2015 की उ0प्र0 बोर्ड की परीक्षायें नकल विहिन कराई जायेंगी। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में बच्चे अधिक हो वहां पर ही दो पाली में कक्षायें चलाई जायं, जहां पर बच्चों की संख्या कम होने पर वहां पर एक पाली में ही कक्षायें चलाई जाय।
श्री महबूब अली ने शिक्षकों से अपेक्षा किया कि वह शिक्षा के स्तर में सुधार लाये जिससे अधिक से अधिक बच्चे उच्च नौकरियां प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जायेगा।
इस अवसर पर निदेशक शिक्षा श्री अवध नरेश शर्मा, मण्डलीय संयुक्त निदेशक लखनऊ मण्डल श्रीमती सुप्ता सिंह तथा जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पी0सी0यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा लखनऊ स्थित विभिन्न सरकारी स्कूलों के बच्च,े शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2014
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in