उ0प्र0 सरकार कुक्कुट विकास नीति के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, अण्डांे तथा कुक्कुट मांस के रिकार्ड उत्पादन हेतु लोगों को भरपूर सहयोग दे रही है। शासन के सहयोग से प्रदेश में अब तक कुक्कुट पालन के 45 कामर्शियल लेयर्स फार्मों की स्थापना की जा चुकी है।
यह जानकारी प्रदेश के पशुधन एवं विकास मंत्री श्री राज किशोर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में इन कामर्शियल लेयर्स कुक्कुट फार्मों में 7.50 करोड़ से अधिक अण्डों का उत्पादन सितम्बर माह तक किया जा चुका है। अब तक इस योजना के अन्तर्गत 100.80 करोड़ रुपये धनराशि का पूंजी निवेश किया जा चुका है।
श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश के इच्छुक व्यक्तियों द्वारा कुक्कुट पालन हेतु कामर्शियल लेयर्स फार्मों की स्थापना हेतु 164 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं और सभी प्रस्तावों को पशुपालन विभाग द्वारा स्वीकृत किया जा चुका है। सभी प्रस्तावों को संबंधित बैंकों को ऋण स्वीकृति हेतु भेजा जा चुका है। इसमें से 56 आवेदकों के ऋण स्वीकृत किये जा चुके हैं। 102 इकाइयों हेतु निर्माण कार्य चल रहा है। कुक्कुट फार्मों में पाले गये पक्षियों को खाने के लिये कुक्कुट आहार/दानें के उत्पादन हेतु 40 फीड मिलों की स्थापना की जा चुकी है। इन फीड मिलों द्वारा 5 लाख मीट्रिक कुक्कुट आहार का उत्पादन किया जा चुका है। लाभार्थियों को कामर्शियल लेयर्स फार्म की स्थापना हेतु लाभार्थियों द्वारा क्रय की गयी भूमि पर कुल 17.61 लाख रुपये की धनराशि की स्टाम्प ड्यूटी में छूट भी प्रदान की गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com