कृषि एवं संवर्गीय क्षेत्रों का समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिये उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत कृषि यंत्रीकरण, राज्य बीज फार्मों को सहायता एवं किसनों के अध्ययन दौरे जैसी योजनाओं के माध्यम से गुणवत्तायुक्त रोपण सामग्री एवं बीज उपलब्ध कराये जाने के कार्यक्रम क्रियान्वित किये जा रहे हैं। 75 जनपदों में चलायी जाने वाली इस योजना में पौधशालाओं/बीज उत्पादन प्रक्षेत्रों/उद्यानों के सुदृढ़ीकरण, संकर/उन्नतशील सब्जियों एवं प्याज के उत्पादन क्षेत्र में विस्तार जैसे प्रमुख कार्य संचालित किये जा रहे हैं।
विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2013-14 मंे 1444 हेक्टेयर के क्षेत्र में यह कार्यक्रम संचालित किये गये तथा वर्ष 2014-15 में इस योजना के लिये 1822.37 लाख रुपये की व्यवस्था की गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com