Posted on 11 October 2014 by admin
आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार दिनांक 01 अक्टूबर से दिनांक 25 अक्टूबर तक अवैध मदिरा के आवागमन, उत्पादन एवं उपभोग पर नियंत्रण स्थापित करने हेतु विशेष प्रर्वतन अभियान चलाया जा रहा है। उक्त के अनुपालन में जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ के कुशल निर्देशन में आबकारी निरीक्षकगण सर्वश्री विधाल वर्मा, संजय यादव, श्रीराम कनौजिया, एन.एन. पाण्डेय, ओ.एन. अग्रवाल, सीताराम नाथ त्रिपाठी, वाणी विनायक मिश्रा व अखिलेश्वर नाथ सिंह द्वारा अपने अधीनस्थों के साथ दिनांक 07 से 10 अक्टूबर तक ग्राम/स्थल बरावनकलाॅ थाना-ठाकुरगंज, हरदासीखेड़ा व दमरिया थाना-चिनहट भदरूख थाना-आशियाना, काकराबाद व लोधौरा थाना-माल उतरेठिया व कल्ली थाना-पी.जी.आई. लखनऊ में 14 स्थनों पर सघन छापेमारी की गई। इसके अन्तर्गत 12 अभियोग पंजीकृत किये गये व 180 लीटर शराब बरामद हुई तथा लगभग 38 कुन्टल बरामद लहन को मौके पर नष्ट किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 October 2014 by admin
प्रमुख वन संरक्षक श्री जे.एस. अस्थाना ने बताया कि चालू वर्ष 2014-15 में शासन द्वारा वन विभाग को 49582 हे0 क्षेत्र में 3.22 करोड़ पौधों के रोपण का लक्ष्य तथा अन्य विभागों के लिए 18598 हेक्टेयर क्षेत्र में 1.20 करोड़ पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है। वर्षाकाल प्रारम्भ होते ही वृक्षारोपण कार्य प्रारम्भ कर वन विभाग द्वारा 30 सितम्बर, तक 39623.32 हे0 क्षेत्र में 2.93 करोड़ पौधो का रोपण किया गया है। इसी प्रकार अन्य विभागों द्वारा 13474.94 हेक्टेयर क्षेत्र में 8.75 करोड़ पौधों का रोपण किया गया है। इस प्रकार कुल 53098.26 हे0 में 3.81 करोड़ पौधों का रोपण किया गया है। माह जुलाई एवं अगस्त में प्रदेश में सामान्य से कम वर्षा होने के कारण वृक्षारोपण प्रभावित रहा है, परन्तु माह सितम्बर में वर्षा होने के फलस्वरूप वृक्षारोपण कार्य प्रगति पर है।
श्री अस्थाना ने बताया कि 01 जुलाई से 07 जुलाई तक कुल 876 वन महोत्सव स्थलों में 86948 पौधों का रोपण किया गया है। माह जुलाई से अब तक 11 जनपदों में वन महोत्सव में विशिष्ट वृक्षारोपण में कुल 250000 पौधों का रोपण किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014-15 में वृक्षारोपण लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्त करने के लिए जनपद में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। प्रदेश में मृदा एवं जलवायु के अनुकूल शीशम, नीम, अमलतास, गुलमोहर, जकरैण्डा, सिरस, कंजी, आम, छितवन, बरगद, पीपल, पाकड़, मौलश्री, कचनार, कदम्ब, इमली, बेल व महुवा आदि विभिन्न प्रजातियों का रोपण किया गया है। उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कार्य में है कि यह वृक्षारोपण के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु इस अभियान में तेजी लायें तथा लापरवाही पाये जाने पर उन्हें दण्डित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी वृक्ष सूखने पर जिम्मेदारी निर्धारित होगी। उन्होंने कहा कि वन विभाग के कुछ प्रभागों में वनाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण में ढिलाई बरती जा रही है। ऐसे अधिकारियों को चिन्हित करके कार्यवाही होगी। इसी प्रकार वृक्षारोपण कार्यों का स्थलीय सत्यापन भी किया जायेगा, जिससे वृक्षारोपण की फर्जी रिपोर्टिंग पर अंकुश लगाई जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 October 2014 by admin
पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए राज्य सरकार प्रदेश का अधिक से अधिक भू-भाग हरा-भरा, वनों एवं वृक्षों से आच्छादित रखने के लिए विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत अनुदान की सुविधा उपलब्ध करा-कर नवीन उद्यानों का रोपण करा रही है। इन उद्यानों में मुख्यतः फलदार (कलमी एवं बीजू पौधों) तथा कुछ शोभाकार पौधों का रोपण कार्य कराया जाता है।
प्रदेश का उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग राज्य को हरा-भरा रखने के अलावा लुप्त हो रही महत्वपूर्ण औषधीय जड़ी-बूटियों की खेती को बढ़ावा देना, उनको संरक्षित कराना व उनके बीज/पौध सामग्री उत्पादन करने की दिशा में भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। यह योजना प्रदेश के 18 जिलों बाराबंकी, मथुरा, सोनभद्र, हरदोई, पीलीभीत, हमीरपुर, बलरामपुर, गाजीपुर, बहराइच, बस्ती, मुजफ्फरनगर, महराजगंज, बलिया, गोण्डा, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, झांसी एवं फैजाबाद में विगत 4 वर्षों से चलाई जा रही है। इस योजना में सतावर तथा सर्वगन्धा के क्षेत्र विस्तार के अन्तर्गत 0.2 हेक्टेयर क्षेत्रफल की इकाई पर फसल प्रदर्शन के लिए क्रमशः 2500 रुपये तथा 6250 रुपये प्रति प्रदर्शन की दर से अनुदान, निवेश के रूप में लाभार्थी को दिया जाता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 October 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के कैराना विधान सभा क्षेत्र (शामली) में आगामी 15 अक्टूबर को होने वाले उप निर्वाचन के दिन वहां स्थित कारखानों में कार्यरत कर्मकारों को मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव, श्रम, श्री शैलेश कृष्ण ने दी है। उन्होंने इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी, शामली को भेजे गये पत्र में निर्देश दिये हैं कि अगले साप्ताहिक अवकाश के दिन श्रमिकों से काम न लिया जाय।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 October 2014 by admin
राज्य परिवहन प्राधिकरण, उ0प्र0 की बैठक आगामी 10 नवम्बर को परिवहन आयुक्त कार्यालय में पूर्वाह्न 11ः00 बजे से होगी।
इस बैठक में उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन के प्रकरणों एवं अन्य तात्कालिक महत्वपूर्ण प्रकरणों के संबंध में विचार किया जायेगा। प्रकरणों से संबंधित व्यक्ति प्राधिकरण के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।
यह जानकारी एस0टी0ए0 के सचिव ने दी है।
Posted on 11 October 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री श्री राजीव कुमार सिंह ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को संबंधित अधिकारी कृषि संबंधी सभी जानकारी समय पर दें, साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही कृषि सुविधाओं को भी समय से उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि रबी बुवाई का समय आ गया है विभाग ने 30 नवम्बर तक बुवाई का समय रखा है। इस निमित्त संबंधित अधिकारी किसानांे को गुणवत्तायुक्त बीज, उर्वरक, कृषि रक्षा रसायन, बायोफर्टिलाइजर, बायोपेस्टीसाइड आदि को किसानों को समय से उपलब्ध करा दें ताकि वे कृषि से अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सके।
श्री राजीव कुमार सिंह आज यहां आयोजित ‘‘राज्य स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी वर्ष 2014’’ को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि देश में कम विकास दर के लिए समीक्षा की गयी जिसमें पाया गया कि भूमि से पोषक तत्वों का अधिक दोहन, पानी के उचित प्रबन्धन का अभाव यानि वर्षा का कम होना, खाद व पोषक तत्वों का असंतुलित मात्रा में प्रयोग, फसलों के चयन का दोषपूर्ण तरीका, प्रमाणित व गुणवत्तायुक्त बीजों की कमी, फसल कटने के बाद उसका प्रबन्धन ठीक न होना, छोटी जोत वाले किसानों के लिए उपयुक्त खेती प्रणाली का अभाव तथा कृषि उत्पाद में विपणन की मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं का अभाव आदि है। इन सबको दूर करने के लिए कृषि उत्पादन एवं कृषि विकास दर बढ़ाने के लिए जिन प्राथमिकताओं को चिन्हित किया गया है उनमें छोटी जोतो को उत्पादक और लाभकारी इकाई में परिवर्तित करना, मृदा स्वास्थ्य सुधारना, कृषि यंत्रीकरण, खरपतवार मुक्त खेती तथा राष्ट्रीय सूचना प्रबन्ध प्रणाली का प्रयोग करते हुए सूचना प्रणाली को विकसित किया जाना है। उन्होंने कहा उ0प्र0 सरकार बीज, उर्वरक, रक्षा रसायनों के बढ़ावा दे रही है ताकि कृषि उत्पादकता बढ़े और किसान खुशहाल हो।
गोष्ठी में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री वी0एन0गर्ग ने बताया कि प्रदेश में रबी 2014-15 के लिए 393.200 लाख मी0टन खाद्यान्न उत्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जो कि गत वर्ष के रबी उत्पादन से 61.278 लाख मी0 टन अधिक है। इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु रबी 2014 में 45.05608 लाख कुन्तल विभिन्न फसलों के प्रमाणित बीजों के वितरण का लक्ष्य रखा गया है एवं बीज प्रतिस्थापन दर 36.45 प्रतिशत तक पहंुचानें का लक्ष्य प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि रबी 2014 में 35 मी0टन यूरिया, 12 लाख मी0टन डी0ए0पी0 5 लाख मी0टन एन0पी0के0, 1 लाख मी0टन एम0ओ0पी0 एवं 3.50 लाख मी0टन सिंगल सुपर फाॅस्फेट के वितरण का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही रबी 2014-15 में 42708.83 करोड़ रुपये का ऋण वितरण प्रस्तावित है। वित्तीय वर्ष 2014-15 में 41.21 लाख किसान क्रेडिट कार्ड प्राथमिकता पर वितरित कराये जाने का लक्ष्य भी है।
श्री गर्ग ने रबी 2014 रणनीति के बारे में बताया कि ‘अपनी मिट्टी पहचानें अभियान’, के अन्तर्गत 16.08 लाख मृदा नमूने का एकत्रीकरण कर किसानांे को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। गुणवत्तायुक्त बीज, उर्वरक, कृषि रक्षा रसायन, बायोफर्टिलाइजर, बायोपेस्टीसाइड आदि की कृषकों को समय से उपलब्धता करायी जा रही है। कृषि उत्पादन कार्य से जुड़े संबंधित विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं कृषकों का मण्डल/विकास खण्ड/न्याय पंचायत स्तर पर गोष्ठियों का समय से आयोजन कराकर रबी की नवीनतम तकनीकी जानकारी/संस्तुतियों को अपनाने हेतु कृषकों को प्रेरित करने के दिशा-निर्देश दिये गये हैं। जिप्सम एवं माइक्रोन्यूट्रिएन्ट्स पर कुल 75 प्रतिशत अनुदान किसान को उपलब्ध रहेगा। रबी अभियान के अन्तर्गत त्वरित दलहन उत्पादन कार्यक्रम हरित क्रांति, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन आत्मा योजना एवं अन्य योजनाओं में कृषि प्रदर्शनों की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि बीहड़ बंजर ऊसर एवं जलमग्न भूमियों को सुधार कर कृषि योग्य बनाने हेतु भूमि संरक्षण एवं जल संरक्षण कार्यक्रम का क्रियान्वयन 59105 हे0 क्षेत्र किया जा रहा है।
श्री गर्ग ने बताया कि इस वर्ष रबी में 30 नवम्बर तक 80 प्रतिशत क्षेत्र में गेहूं की बुवाई सुनिश्चित करने का लक्ष्य है तथा शेष क्षेत्र में 10 दिसम्बर तक बुवाई पूर्ण करने का लक्ष्य है। समय से एवं लाइनांे में बुवाई हेतु जीरोटिल सीडड्रिल एवं फर्टिसीडड्रिल का वितरण प्रदेश के किसानों में बड़े पैमाने पर वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। बुन्देलखण्ड एवं विन्ध्य क्षेत्र में सिंचाई हेतु स्प्रिंकलर एवं एच0डी0पी0 पाइप अनुदान पर वितरित करने की व्यवस्था की गयी है। राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना एवं पायलट आधार पर संशोधित राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना व मौसम आधारित फसल बीमा योजना का क्रियान्वयन। मृदा स्वास्थ्य बनाये रखने हेतु 2554700 लाख जैव उर्वरक पैकेट के वितरण रबी 2014-15 में प्रस्तावित है। बायोपेस्टीसाइड एवं बायोएजेन्ट के प्रयेाग का बढ़ावा देने हेतु 75 प्रतिशत अनुदान की व्यवस्था की गयी है। मृदा स्वास्थ्य हेतु सूक्ष्य तत्वों पर कुल 75 प्रतिशत अनुदान किसानों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है।
गोष्ठी में विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव प्रदेश के मण्डलीय संयुक्त कृषि निदेशक, उप कृषि निदेशक, कृषि विभाग के जनपदीय अधिकारीगण, कृषि विभाग से जुड़ें विभागों यथा सहकारिता, उद्यान, पशुपालन, सिंचाई, विद्युत, उ0प्र0 बीज विकास निगम, उ0प्र0 बीज प्रमाणीकरण संस्था, यू0पी0 एग्रो, पी0सी0एफ0 आदि के शीर्ष अधिकारियों सहित प्रदेश के प्रगतिशील कृषकों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर कृषि से संबंधित नवीनतम तकनीकी बीज, उर्वरक, कृषि उपकरण आदि हेतु प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें सहयोगी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों एवं कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया।
Posted on 11 October 2014 by admin
मद्यनिषेध विभाग द्वारा सितम्बर में किये गये कार्यक्रम
लखनऊ: दिनांक 10 अक्टूबर, 2014
राज्य मद्यनिषेध विभाग द्वारा सितम्बर 2014 में जनपद गोरखपुर, बलरामपुर, कुशीनगर, लखनऊ, गाजीपुर, मेरठ, मुरादाबाद व सम्भल में विभिन्न मद्यनिषेध प्रतियोगितायें आयोजित कराकर पुरस्कार वितरित कराये गये। पूर्व माध्यमिक विद्यालय खांडेदेव बन्थरा जनपद लखनऊ, साई हायर सेकेण्ड्री स्कूल मीनाश्रीपुरम जनपद मेरठ, ग्राम सभा मलाक चैधरी सोरांव जनपद इलाहाबाद में मद्यनिषेध गोष्ठियों का आयोजन किया गया। ग्राम पथरा चन्दौसी जनपद सम्भल, ग्राम ननियापट्टी जनपद कुशीनगर, ग्राम खांडेदेव बन्थरा जनपद लखनऊ, ग्राम फुलपूर जनपद गाज़ीपुर, मीनाश्रीपुरम जनपद मेरठ व ग्राम सभा मलाक चैधरी, सोरांव जनपद इलाहाबाद में मद्यनिषेध रैलियां निकाली गयी। गणेश चैथ मेला चन्दौसी जनपद सम्भल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्राम खांडेदेव बन्थरा जनपद लखनऊ, साई हायर सेकेण्ड्री स्कूल मीनाश्रीपुरम जनपद मेरठ में मद्यनिषेध प्रदर्शनियां लगायी गयी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय खांडेदेव बन्थरा जनपद लखनऊ तथा ग्राम सभा मलाक चैधरी सोरांव इलाहाबाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम जादू के द्वारा जनता को नशा न करने हेतु प्रेरित किया गया।
Posted on 11 October 2014 by admin
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर दिनांक 8 अक्टूबर, 2014 को संस्थान परिसर में छात्रों की संस्कृत गीत, संस्कृत भाषण एवं संस्कृत श्लोकान्त्याक्षरी प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। समापन समारोह में विजेता छात्रों को प्रथम स्थान 2,000 रुपये, द्वितीय स्थान 1,500 रुपये, तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को 1,000 रुपये सांत्वना पुरस्कार विजेता को 500 रुपये धनराशि प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह तथा पुस्तक से सम्मानित किया गया।
यह जानकारी उ0प्र0 संस्कृत संस्थानम् के निदेशक बृजेश चन्द्र ने दी। उन्होंनेे बताया कि विजेता छात्रों में संस्कृत भाषण प्रतियेागिता में प्रथम स्थान पर श्री धु्रवनारायण शुक्ल, श्री सच्चा आ0 स0उ0मा0, वि0 अरैल, इलाहाबाद, द्वितीय स्थान पर श्री विशालश्री शुकदेव सं0मा0वि0 शुकताल, तृतीय स्थान पर श्री सिद्धान्त चैहान, चैहान, री दादू बलराम सं0 वि0, गवलीखेड़ा बागपत, सांत्वना, श्री विपुल कुमार पाण्डेय, श्रीमती भागीरथी ट्रस्ट सं0 उ0मा0वि0, मिर्जापुर रहे। संस्कृत गीत प्रतियेागिता मे ंप्रथम स्थान पर श्री अनुज वर्मा, श्री आदर्श सं0उ0मा0वि0 उरई, जालौन, द्वितीय स्थान पर ीाी गिरिश कुमार पाण्डेय, श्री सच्चा आ0सं0उ0मा0वि0 अरैल, इलाहाबाद तृतीय स्थान पर कु0 सीमा, सुखदेवी इण्टर कालेज, हमरोहा, सांत्वना श्री वरूण थापा, श्री दुर्गश्वरी सं0वि0ग्याली खेड़ा, बागपत, विशेष पुरस्कार कु0 महसीन बानो, शांति निकेतन सं0मा0वि0 रूदौली को दिया गया। श्लोकान्त्याक्षरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्री गिरिश कुमार पाण्डेय, श्री सच्चा अध्यात्म सं0 उ0गा0बि0 अरैलप्रयाग नैनी इलाहाबाद, द्वितीय स्थान कृष्णकांत मिश्र, श्री सच्चा अध्यात्म सं0 उ0मा0वि0 अरैल प्रयाग नैनी इलाहाबाद तृतीय स्थान रवि शुक्ला श्री आदर्श सं0उ0मा0वि0 उरई पुरस्कार सत्यम मिश्र, श्रीमती भगीरथी ट्रस्ट को मिला।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 October 2014 by admin
जिलाधिकारी अदिति सिंह ने कहा कि मूर्ति विसर्जन की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किये गये है। विसर्जन कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मजिस्ट्रेटो के साथ पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों की डियूटी लगाई गयी है। व्यवस्था की निगरानी के लिए नगर के प्रमुख स्थानों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे की व्यवस्था की गयी है। जिलाधिकारी आज पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के सम्बन्ध में मजिस्ट्रेटो तथा पुलिस अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रही थी।
जिलाधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेटो तथा पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने सेक्टर का निरीक्षण करके यह सुनिश्चित कर ले कि उनके क्षेत्र में जिन सुरक्षा कर्मियों की डियूटी लगायी गयी है वे मौके पर उपस्थित रहे। मजिस्ट्रेट बीच-बीच में आकस्मिक रूप से निरीक्षण कर सुरक्षा कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते रहे। उन्होनें मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि वे जिला अस्पताल में आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था 10 अक्टूबर तक सुनिश्चित कराये तथा अस्पताल शाहगंज, सीताकुण्ड घाट पर एम्बुलेन्स सेवा चिकित्सको की टीम के साथ उपलब्ध रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि आबकारी की दुकानें पूर्णतया 09 अक्टूबर तक बन्द रहेगी। सार्वजनिक स्थल अथवा जुलूस में मदिरापान प्रतिबन्धित किया गया है। उन्होनें बताया कि मूर्ति विसर्जन को सफल बनाने हेतु मजिस्ट्रेटो को जिम्मेदारी दी गयी है। प्रतिमा संख्या 01 से 40 तक विसर्जन की अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व ज्वाला प्रसाद तिवारी को जिम्मेदारी दी गयी है। उनके साथ नायब तहसीलदार विवेक सिंह तथा एक क्षेत्राधिकारी की डियूटी लगायी है। इसी प्रकार प्रतिमा संख्या 41 से 80 तक की जिम्मेदारी बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी विक्रमादित्य वर्मा को दी गयी है और उनकी सहायता के लिए सहायक चकबन्दी अधिकारी राम सजीवन व पुलिस के एक राजपत्रित अधिकारी की डियूटी लगायी है। प्रतिमा संख्या 81 से अन्त तक की जिम्मेदारी उपजिला मजिस्ट्रेट सदर अमित कुमार सिंह को दी गयी है और उनके साथ एक क्षेत्राधिकारी की डियूटी लगायी है। उन्होनें बताया कि सीताकुण्ड घाट पर विसर्जन स्थल पर शान्ति व्यवस्था व सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रभारी अपर उपजिला मजिस्ट्रेट राम चन्द्र सरोज और उनके साथ चकबन्दी अधिकारी धन्नजय कुमार द्विवेदी को लगाया गया है। मूर्ति विसर्जन स्थल पर गोताखोरो की व्यवस्था की जिम्मेदारी तहसीलदार सदर कपिलदेव यादव को दी गयी है। उन्होनें बताया कि मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रभार अपर जिलाधिकारी प्रशासन कृष्णलाल तिवारी को दिया गया है।
जिलाधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेटो तथा पुलिस अधिकारियों/सुरक्षा कर्मियों का आवाहन किया कि वे मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने में पूरी सजगता तथा निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेगे। जिलाधिकारी ने बैठक के उपरान्त पुलिस अधीक्षक के साथ विसर्जन स्थल सीताकुण्ड घाट का निरीक्षण किया तथा नगर पालिका, पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव ने बताया कि मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। पुलिस अधिकारियों/सुरक्षा कर्मियों की दो पालियों में 12-12 घण्टे की डियूटी लगायी है। डियूटी पर तैनात कोई भी पुलिस अधिकारी/सुरक्षा कर्मी प्रतिस्थानी के आने के बाद ही डियूटी स्थल से जायेगे। उन्होनें कहा है कि डियूटी में किसी स्तर पर लापरवाही न की जाय। मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम के मद्देनजर नगर क्षेत्र में 22 सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये गये है तथा एल0आई0यू0 के अधिकारी/कर्मचारी सादी वर्दियों में संवेदनशील स्थलों पर एवं जुलूस के आस-पास उपस्थित रहकर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेगंे।
बैठक का संचालन करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने सभी मजिस्ट्रेटो पुलिस के अधिकारियों तथा सुरक्षा कर्मियों का एक दूसरे से परिचय कराया तथा उनकी डियूटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होनें बताया कि प्रत्येक दस मूर्ति पर एक सब इन्सपेक्टर को प्रभारी बनाया गया है और उनके साथ आवश्यक सुरक्षा कर्मी लगाये गये है।
बैठक में अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन कृष्णलाल तिवारी ने बताया कि शाहगंज चैकी पर नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसमें प्रातः 6ः00 बजे से अपरान्ह 2ः00 बजे तक नायब तहसीलदार सुश्री ऋचा सिंह, अपरान्ह 2ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक जिला समाज कल्याण अधिकारी व रात्रि 10ः00 बजे से सुबह 10ः00 बजे तक जिला पंचायतराज अधिकारी की डियूटी लगायी गयी है। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0के0बी0सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में मूर्ति विसर्जन के अवसर पर जिला चिकित्सालय, शाहगंज पुलिस चैकी तथा सीताकुण्ड घाट पर एम्बुलेन्स सेवा के साथ चिकित्सकों/स्टाफ की डियूटी लगायी गयी है। इसके साथ ही 108 एम्बुलेन्स सेवा अमहट में उपलब्ध है। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ज्वाला प्रसाद तिवारी, एस0डी0एम0 सदर अमित कुमार सिंह तथा सम्बन्धित उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 October 2014 by admin
आजादी के बाद प्रदेश का पहला बाॅटेनिकल गार्डेन नोएडा में विकसित किया जा रहा है। यह उद्यान नोएडा के सेक्टर-38 ए में विकसित किया जा रहा है। इस उद्यान का नाम भारतीय वनस्पति उद्यान होगा।
यह जानकारी देते हुए आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि लगभग 164 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित किए जाने वाले इस बाॅटेनिकल गार्डेन में अभी तक विभिन्न प्रजातियों के लगभग 09 हजार पौधों का रोपण किया जा चुका है। इस उद्यान में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रजाति के ब्रायोफाइट, टैरीडोफाइट, वुडलैण्ड, सजावटी, औषधीय, फलदार, नागफनी, आॅर्किड, पाम, बांस, जलीय आदि ऐसे पौधे, जो प्रायः लुप्त हो चुके हैं या लुप्त होने की कगार पर हैं, का संरक्षण किया जाएगा।
प्रवक्ता के अनुसार इस उद्यान के विकसित हो जाने पर नोएडा एवं आस-पास के नागरिकों एवं जनसाधारण को पेड़-पौधों के साथ-साथ संरक्षित प्रजातियों व औषधीय पौधों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकेगी। इसके अलावा छात्र-छात्राओं तथा शोधकर्ताओं के लिए भी यह उद्यान ज्ञानवर्धक एवं लाभदायक होगा। इस उद्यान से नोएडा शहर के साथ-साथ आस-पास के इलाकों का पर्यावरण भी बेहतर होगा।
प्रवक्ता ने बताया कि इस उद्यान की स्थापना में आने वाले व्यय को नोएडा प्राधिकरण उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से बराबर-बराबर वहन किया जाएगा। उद्यान का प्रबन्धन दोनों संस्थाओं द्वारा किया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com