प्रमुख वन संरक्षक श्री जे.एस. अस्थाना ने बताया कि चालू वर्ष 2014-15 में शासन द्वारा वन विभाग को 49582 हे0 क्षेत्र में 3.22 करोड़ पौधों के रोपण का लक्ष्य तथा अन्य विभागों के लिए 18598 हेक्टेयर क्षेत्र में 1.20 करोड़ पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है। वर्षाकाल प्रारम्भ होते ही वृक्षारोपण कार्य प्रारम्भ कर वन विभाग द्वारा 30 सितम्बर, तक 39623.32 हे0 क्षेत्र में 2.93 करोड़ पौधो का रोपण किया गया है। इसी प्रकार अन्य विभागों द्वारा 13474.94 हेक्टेयर क्षेत्र में 8.75 करोड़ पौधों का रोपण किया गया है। इस प्रकार कुल 53098.26 हे0 में 3.81 करोड़ पौधों का रोपण किया गया है। माह जुलाई एवं अगस्त में प्रदेश में सामान्य से कम वर्षा होने के कारण वृक्षारोपण प्रभावित रहा है, परन्तु माह सितम्बर में वर्षा होने के फलस्वरूप वृक्षारोपण कार्य प्रगति पर है।
श्री अस्थाना ने बताया कि 01 जुलाई से 07 जुलाई तक कुल 876 वन महोत्सव स्थलों में 86948 पौधों का रोपण किया गया है। माह जुलाई से अब तक 11 जनपदों में वन महोत्सव में विशिष्ट वृक्षारोपण में कुल 250000 पौधों का रोपण किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014-15 में वृक्षारोपण लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्त करने के लिए जनपद में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। प्रदेश में मृदा एवं जलवायु के अनुकूल शीशम, नीम, अमलतास, गुलमोहर, जकरैण्डा, सिरस, कंजी, आम, छितवन, बरगद, पीपल, पाकड़, मौलश्री, कचनार, कदम्ब, इमली, बेल व महुवा आदि विभिन्न प्रजातियों का रोपण किया गया है। उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कार्य में है कि यह वृक्षारोपण के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु इस अभियान में तेजी लायें तथा लापरवाही पाये जाने पर उन्हें दण्डित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी वृक्ष सूखने पर जिम्मेदारी निर्धारित होगी। उन्होंने कहा कि वन विभाग के कुछ प्रभागों में वनाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण में ढिलाई बरती जा रही है। ऐसे अधिकारियों को चिन्हित करके कार्यवाही होगी। इसी प्रकार वृक्षारोपण कार्यों का स्थलीय सत्यापन भी किया जायेगा, जिससे वृक्षारोपण की फर्जी रिपोर्टिंग पर अंकुश लगाई जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com