आजादी के बाद प्रदेश का पहला बाॅटेनिकल गार्डेन नोएडा में विकसित किया जा रहा है। यह उद्यान नोएडा के सेक्टर-38 ए में विकसित किया जा रहा है। इस उद्यान का नाम भारतीय वनस्पति उद्यान होगा।
यह जानकारी देते हुए आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि लगभग 164 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित किए जाने वाले इस बाॅटेनिकल गार्डेन में अभी तक विभिन्न प्रजातियों के लगभग 09 हजार पौधों का रोपण किया जा चुका है। इस उद्यान में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रजाति के ब्रायोफाइट, टैरीडोफाइट, वुडलैण्ड, सजावटी, औषधीय, फलदार, नागफनी, आॅर्किड, पाम, बांस, जलीय आदि ऐसे पौधे, जो प्रायः लुप्त हो चुके हैं या लुप्त होने की कगार पर हैं, का संरक्षण किया जाएगा।
प्रवक्ता के अनुसार इस उद्यान के विकसित हो जाने पर नोएडा एवं आस-पास के नागरिकों एवं जनसाधारण को पेड़-पौधों के साथ-साथ संरक्षित प्रजातियों व औषधीय पौधों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकेगी। इसके अलावा छात्र-छात्राओं तथा शोधकर्ताओं के लिए भी यह उद्यान ज्ञानवर्धक एवं लाभदायक होगा। इस उद्यान से नोएडा शहर के साथ-साथ आस-पास के इलाकों का पर्यावरण भी बेहतर होगा।
प्रवक्ता ने बताया कि इस उद्यान की स्थापना में आने वाले व्यय को नोएडा प्राधिकरण उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से बराबर-बराबर वहन किया जाएगा। उद्यान का प्रबन्धन दोनों संस्थाओं द्वारा किया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com