उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर दिनांक 8 अक्टूबर, 2014 को संस्थान परिसर में छात्रों की संस्कृत गीत, संस्कृत भाषण एवं संस्कृत श्लोकान्त्याक्षरी प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। समापन समारोह में विजेता छात्रों को प्रथम स्थान 2,000 रुपये, द्वितीय स्थान 1,500 रुपये, तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को 1,000 रुपये सांत्वना पुरस्कार विजेता को 500 रुपये धनराशि प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह तथा पुस्तक से सम्मानित किया गया।
यह जानकारी उ0प्र0 संस्कृत संस्थानम् के निदेशक बृजेश चन्द्र ने दी। उन्होंनेे बताया कि विजेता छात्रों में संस्कृत भाषण प्रतियेागिता में प्रथम स्थान पर श्री धु्रवनारायण शुक्ल, श्री सच्चा आ0 स0उ0मा0, वि0 अरैल, इलाहाबाद, द्वितीय स्थान पर श्री विशालश्री शुकदेव सं0मा0वि0 शुकताल, तृतीय स्थान पर श्री सिद्धान्त चैहान, चैहान, री दादू बलराम सं0 वि0, गवलीखेड़ा बागपत, सांत्वना, श्री विपुल कुमार पाण्डेय, श्रीमती भागीरथी ट्रस्ट सं0 उ0मा0वि0, मिर्जापुर रहे। संस्कृत गीत प्रतियेागिता मे ंप्रथम स्थान पर श्री अनुज वर्मा, श्री आदर्श सं0उ0मा0वि0 उरई, जालौन, द्वितीय स्थान पर ीाी गिरिश कुमार पाण्डेय, श्री सच्चा आ0सं0उ0मा0वि0 अरैल, इलाहाबाद तृतीय स्थान पर कु0 सीमा, सुखदेवी इण्टर कालेज, हमरोहा, सांत्वना श्री वरूण थापा, श्री दुर्गश्वरी सं0वि0ग्याली खेड़ा, बागपत, विशेष पुरस्कार कु0 महसीन बानो, शांति निकेतन सं0मा0वि0 रूदौली को दिया गया। श्लोकान्त्याक्षरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्री गिरिश कुमार पाण्डेय, श्री सच्चा अध्यात्म सं0 उ0गा0बि0 अरैलप्रयाग नैनी इलाहाबाद, द्वितीय स्थान कृष्णकांत मिश्र, श्री सच्चा अध्यात्म सं0 उ0मा0वि0 अरैल प्रयाग नैनी इलाहाबाद तृतीय स्थान रवि शुक्ला श्री आदर्श सं0उ0मा0वि0 उरई पुरस्कार सत्यम मिश्र, श्रीमती भगीरथी ट्रस्ट को मिला।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com