Posted on 29 September 2014 by admin
विकास खण्ड बल्दीराय के प्राथमिक विद्यालय में प्राथमिक उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बल्दीराय के चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें कई वर्षो से निर्विरोध चुने जा रहे राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा 78 मत पाकर बारह मत से विजयी रहे जबकि विपक्षी राज बक्स मौर्य मात्र 6 मतों तक ही सीमित रहे। बीते दिन चुनावी गहमा गहमी के बीच मतदान में कुल 153 मतदाताओं ने भाग लिया। पूर्व कयास के अनुसार शिक्षकों ने आखिरी मतदान तक शान्तिपूर्वक मतदान कर पहली बार चुनाव द्वारा अध्यक्ष पद का चुनाव किया। जिसमें राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा अध्यक्ष चुने गये, तथा मंत्री पद चुनाव में दूधनाथ यादव निर्विरोध चुने गये। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद दूबे, उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, महामंत्री श्रीचन्द्र मौर्य, राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 September 2014 by admin
नवरात्रि के तीसरे दिन शनिवार को जबरगंज स्थित काली माता के मन्दिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। भक्तों ने माता जी के जयकारें लगाकर पूजा अर्चना की। कतारबद्ध भीड़ में महिलाओं की संख्या ज्यादा रही।
नवरात्रि के तीसरे दिन जबरगंज स्थित काली माता जी के भव्य मन्दिर में भक्त जन प्रातः से ही कतारबद्ध होकर पूजा अर्चना शुरू कर दिये। सुदुर क्षेत्रों से आये श्रद्धालुओं में महिलाओं की तादाद ज्यादा होती है। क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से मन्दिर के बगल ही एक भक्त पण्डाल सजाकर पूरे नवरात्रि काल तक सांस्कृतिक आयोजन के साथ पूजन अर्चन कार्य चलता है। वहीं काली माता के मन्दिर के उत्तर पश्चिम स्थित सर्व मंगल कारक श्री हनुमान जी का मन्दिर है। लोग प्रथम हनुमान जी के दर्शनकर माता के दर्शन करके अपने-अपने शुभकामना की इच्छा करते है। लोगों का मानना है कि जो भी श्रद्धालु श्रद्धा पूर्वक मान्यता करता है तो उसकी इच्छा जरूर पूर्ण होती है। बुजुर्गो के अनुसर वर्षो से ही मान्यतापूर्ण होने पर महिलाओं द्वारा कडाही आयोजन कर पूड़ी चढ़ाना व गोला दगाना माता जी के दरबार की विशेषता रही है। वर्षो से श्रद्धा का केन्द्र बने माता जी के मन्दिर पर श्रद्धालुओं एवं भक्तों की कतारें नवरात्रि पावन पर्व पर भक्तों को माता जी की ममतामयी डोर में बधने को विवश कर देती है। श्रद्धालु दिनेश तिवारी का कहना है कि माता जी की कृपा भक्तों पर बनी रहे एवं क्षेत्र में अमनचैन व भाईचारा रूपी अमृत काली माता जी की कृपा से सदैव बरसता रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 September 2014 by admin
स्टूडेण्ट्स फेडरेशन आॅफ इण्डिया ने अपने आदर्श शहीद-ए-आजम भगत सिंह के 107वें जन्म दिवस पर जिला उपाध्यक्ष कुलदीप यादव के नेतृत्व में जिला कार्यालय से जुलूस निकालकर इंकलाबी नारों के साथ ‘ऐ शहीद तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचायेगें, भगत सिंह तेरे सपनों को साकार बना के छोड़ेगें, देश के कोने-कोने को साकार बना के छोड़ेगें, नारों के साथ जिला पंचायत भवन स्थित शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गोष्ठी का आयोजन किया जिसका संचालन जिला सचिव महेश तिवारी व अध्यक्षता विवेक पाण्डेय ने किया।
संचालन करते हुए जिला सचिव महेश तिवारी ने भगत सिंह के जीवन व उनके विचारों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों व नौजवानों से शहीद-ए-भगत सिंह के विचारों को आम जनमानस तक पहुंचाने की अपील की और कहा कि शहीदों के दिखाये रास्ते पर चलकर ही हिन्दुस्तान शहीदों के सपनों का भारत बन सकेगा जिसकी कल्पना शहीदों ने की थी। आगे अपना वक्तव्य जारी रखते हुए कहा कि भगत सिंह व्यक्ति नहीं विचार में थे इसी से सिद्ध हो जाती है कि उन्होंने हिन्दुस्तान रिपब्लिकन सोशलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले भारत के छात्रों नौजवानों व मजदूर, किसानों को जाति धर्म से ऊपर उठकर आजादी की लड़ाई को लामबन्द होकर लड़ने की अपील की। उन्होंने कहा भी था आजादी के बाद अगर सत्ता की कमान को छात्रो, नौजवानों, किसानों और मजदूरों ने अपने हाथ में नहीं लिया तो भारत तो आजाद हो जायेगा। गोरे अंग्रेज भारत से चले जायेगें काले अंग्रेज हम शासन करेगें और व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं होगा यह बात बिल्कुल शत्-प्रतिशत परिणार्थ हो रही है।
इसीक्रम में जिला उपाध्यक्ष कुलदीप यादव ने कहा कि शहीद भगत सिंह जीवन का एक-एक छड़ हम प्रेरणा देता है बाल्यकाल में 14 वर्ष की उम्र में जलिया वाला बाग हत्याकाण्ड के शहीदों के खून से सनी हुई मिट्टी लाकर पूजा घर में रखकर उस पर फूल चढ़ज्ञकर शपथ लेना कि एक दिन भारत से हम ब्रिटिश को भारत से खदेड़कर भारत का आजाद करायेगें। बचपन में देश के प्रति समर्पण व आजादी को लेकर एक अलख जगा दी गयी थी जिसका श्रेय इनके दादा स्वर्ण सिंह व चाचा अजीत सिंह को जाता है।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह, सरिता, दुर्गा प्रसाद यादव, संतोष यादव, शुभम शुक्ला, उदयराज यादव, अखिलेश जायसवाल, मनीष चन्द्र द्विवेदी, प्रशान्त सिंह, विशाल श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, नमन तिवारी, अमन पाण्डेय, अनुराग श्रीवास्तव, अवधेश यादव, बृजेश यादव, रमाकान्त शुक्ल व जिला कमेटी सद्स्य संदीप यादव व साथी देवीलाल समेत 48 की संख्या में छात्र व छात्रा मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 September 2014 by admin
सदर लोकसभा सांसद वरूण गाॅधी के बहुप्रतीक्षित दौरे की ‘शक्तिमान’ सरीखी प्रस्तुति पर सपा मजदूर सभा ने श्री गाॅधी से राज्य के साथ-साथ केन्द्रीय सरकारी विभागों पर भी औचक निरीक्षण और कार्यवाही की अपेक्षा की है।
मजदूर सभा के अध्यक्ष रवीन्द्र तिवारी और मंत्री दीपक यादव ने एक बयान में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के पंचतंत्र की कथा के ‘विक्रम बेताल’ नामक सरीखे दौरे पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि जिले में केन्द्र सरकार के नियंत्रणाधीन एफ.सी.आई., रेलवे, पावर ग्रिड कार्पोरेशन आॅफ इण्डिया, एन.एच. आदि के भ्रष्टाचारी कारनामों से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के धन को एन.जी.ओ. और फ्रेन्चाइजी द्वारा तमामों सफेदपोश हड़प कर जनता की गाढ़ी कमाई का धन बन्दरबाट कर रहे है। सिर्फ अस्पताल के निरीक्षण से ही भ्रष्टाचार मुक्ति और सुशासन नहीं आने वाला है। श्री तिवारी अैर यादव ने क्षेत्रीय सांसद से परदेशी बाबू का स्वांग होड़ प्रस्तावित शाहगंज-अमेठी रेलवे लाइन चुनाव में किये कल कारखाना स्थापना के वादे और केन्द्रीय योजनाओं में दीमक की तरह लगे भ्रष्टाचार पर ठोस पहल की अपेक्षा की है। जिससे लोगों को आपकों प्रतिनिधि बनाने से बसी अधियारी रात है कि जगह अच्छे दिन की अनुभूति हो सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 September 2014 by admin
टी.बी. क्लीनिक मिटिंग हाल में पैरवी बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में आई.सी.टी.सी. प्रभारी डा.एस.के. पाण्डेय, टी.बी. क्लीनिक के एस.टी.एस सुरेश कुमार आई.सी.टी.सी. के परामर्शदाता सत्यनरायन, नेहा विन्धेश्वरी, डी.एस.आर.सी. की परामर्शदात्री मीना सेठ, पी.पी.टी.सी.टी. की परामर्शदात्री दीप शिखा, एल.टी. सुमिरन यादव प्रताप सेवा समिति के परियोजना निदेशक विजय विद्रोही ने भाग लिया। डा. एस. के. पाण्डेय ने सितम्बर माह के सभी विभागो से डाटा का विश्लेषण किया, उन्होने चिन्ता ब्यक्त किया कि आम आदमी में एच.आई.वी. के केस अधिक बढ़ रहे है। उन्होने लोगो से कहा कि एच.आई.वी. को रोकने के लिये अधिक से अधिक लोगो को जागरूक किया जाय जिससे इसको बढ़ने से रोक जा सके। विजय विद्रोही ने लोगो को को जानकारी दिया कि कोर ग्रुप में एच.आई.वी. का दर कम हुआ लेकिन माइग्रशेन पापुलेशन में इसकी संख्या बढ़ रही है। परियोजना प्रबन्धक ने एच.आई.वी. होने के चार कारणो का बताया। एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन सम्बन्ध बनाने से। एच.आई.वी. संक्रमित सूई एवं सिरिंज का साझा प्रयोग करने से एच.आई.वी. संक्रमित ब्लड या उत्पाद चढ़ाने से एच.आई.वी. संक्रमित माॅ से होने वाले बच्चे को हो सकता है। परामर्शदात्री सीमा श्रीवास्तव ने महिलाआंे को गुप्त रोगो के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि इसका इलाज पूर्ण रूप से है। इस कार्यक्रम में लक्ष्मी सोनी, श्याम, इरफाना, शान्ति, रेनु, सीमा कन्नौजिया, प्रीती, राधेश्याम, रमेश आदि ने सराहनीय योगदान दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 September 2014 by admin
जनपद में ऐतिहासिक दुर्गापूजा महोत्सव सकुशल एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अदिति सिंह ने नगर के मूर्ति विसर्जन मार्ग का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया। उन्होनें रास्ते में पडने वाले अवरोध, विद्युत पोलों को हटाने के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया ताकि मूर्ति विसर्जन के समय किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो सके।
जिलाधिकारी प्रातः 10ः00 बजे नगर के शाहगंज की चैकी से चैक, ठठेरी बाजार, पंचरास्ता, नई सब्जी मण्डी, पंजाबी मार्केट, जी.एन.रोड़होती हुयी डाकखाना चैराहा पहुॅची। उन्होनें रास्ते का सघन निरीक्षण करते हुए चैक से पहले स्थित एस.एम. तीन पोल, ठठेरी बाजार तिराहे पर स्थित पोल, पंचरास्ता चैराहा स्थित विद्युत पोल को हटाने का निर्देश अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को दिया। उन्होनें ढीले एवं लटकते तारों को ठीक करने, नंगे तारों की उचित व्यवस्था करने तथा टेढे- झुके विद्युत पोलों को भी दुरूस्त करने का निर्देश दिया। विसर्जन मार्ग पर लगे ठेलों, पटरी पर लगी दुकानों, खराब हैण्डपम्पों को तत्काल ठीक कराने तथा अन्य अवरोधों को तुरन्त हटवाने साथ-साथ साफ-सफाई के लिए ई.ओ. नगर पालिका को निर्देशित किया। उन्होनें कहा जो भी कार्य अधूरे हो विभागीय अधिकारी उसे तत्काल पूरा करायें ताकि जन-सामान्य को किसी प्रकार की असुविधा न हो। भ्रमण के समय केन्द्रीय दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारियों ने अपने सुझाव जिलाधिकारी को दिया।
जिलाधिकारी ने विसर्जन स्थल सीताकुण्ड घाट का भी निरीक्षण किया तथा अब तक की गयी व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होनें बैरीकेटिंग गड्डे में पम्पिंग सेट से पानी भरने के साथ-साथ अन्य व्यवस्था समय से ठीक कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी के भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कृष्णलाल तिवारी, एस.डी.एम. सदर अमित कुमार सिंह, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, ई.ओ. नगर पालिका, चेयरमैन नगर पालिका प्रवीन अग्रवाल, केन्द्रीय दुर्गापूजा समिति के राधेरमण मिश्र वैद्य सहित समिति के अन्य पदाधिकारीगण साथ-साथ रहें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 September 2014 by admin
लोकसेवा आयोग उ0प्र0 इलाहाबाद से डाॅ. रामजीत प्रजापति पुत्र नन्हकू प्रजापति का चयन पशु चिकित्साधिकारी पद पर हुआ है। प्रतिभा के धनी डाॅ. रामजीत मूलतः ग्राम व पोस्ट हरीपुर थाना करौंकला, तहसील-कादीपुर जनपद सुलतानपुर का रहने वाला है। इनके पिता एक साधारण किसान है। किसान के बेटे का चयन पशु चिकित्साधिकारी पद पर होने से जनपद का गौरव बढ़ा है। इनके चयन पर ग्राम एवं क्षेत्र के रामसूरत मौर्य, डाॅ. आर.पी. मौर्य, डाॅ. इन्द्रजीत प्रजापति, डाॅ. एस.आर. प्रजापति, रामसम्भार यादव, रामसेवक, संतराम वर्मा, अनिल प्रजापति, विनय प्रजापति, के.पी. प्रजापति आदि ने खुशी जाहिर की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 September 2014 by admin
धनपतगंज ब्लॉक के मायंग गांव में बड़े देवमंदिर के जीर्णोद्धार के लिए वहां खोदाई की जा रही थी, तभी देवी-देवताओं की प्राचीनतम मूर्तियां खंडित अवस्था में मिलीं। साथ ही कुछ पुरातन बर्तन भी मिले। सूचना जिसे मिली वह देखने दौड़ पड़ा। बड़े बुजुर्गो के मतानुसार यह प्रतिमाएं और बर्तन संभवतः भरों के शासनकाल के हैं।
मायंग गांव में सैकड़ों वर्ष पुराना भगवान शंकर का बड़े देव बाबा मंदिर है। कुछ दिनों मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए परिसर में खोदाई का कार्य चल रहा है। गुरुवार को उस वक्त कौतूहल व्याप्त हो गया जब मजदूरों को खोदाई में बेशकीमती धातु की चार छोटी-छोटी देव प्रतिमाएं व तीन बड़ी खंडित प्रतिमाएं मिलीं। साथ-साथ कई मिट्टी के बर्तन भी मिले। जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली तो इन्हें देखने के लिए लोगों का तांता लग गया। कई ग्रामीणों ने देव प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना की। परिसर में भजन-कीर्तन होने लगा। अपराह्न देव प्रतिमाओं और प्राप्त बर्तनों को मंदिर में सुरक्षित रख दिया गया। मंदिर के पुजारी विंध्या तिवारी ने बताया कि प्राप्त प्रतिमाएं किन देवताओं की हैं यह स्पष्ट नहीं हो रहा है। पुराने जमाने में इस स्थल पर भव्य मंदिर था। संभवतः उसी दौर की ये प्रतिमाएं हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 September 2014 by admin
‘एसोसिएशन आॅफ दि डीफ’ लखनऊ के तत्वावधान में आगामी दिनांक 28.09.2014 को सायं 04 बजे से उमराव धर्मशाला, डालीगंज, लखनऊ में ‘मूक-बधिर’ बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के विकलांग जन विकास मंत्री श्री अम्बिका चैधरी होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 September 2014 by admin
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की सेवाओं का अधिक से अधिक प्रचार एवं प्रसार करने हेतु सिफ्सा द्वारा हौसला अभियान के अन्तर्गत ‘चलो गांव की ओर’ अभियान का शुभारम्भ करते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन ने कहा कि प्रदेश के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों मंे बसे लोगों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समस्त योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी देने हेतु ‘चलो गांव की ओर’ अभियान चलाया जा रहा है।
यह बात आज यहां भारतेंदु नाट्य अकादमी के सभागार मंे ‘चलो गांव की ओर’ अभियान का शुभारम्भ करते हुए चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिये सशक्त माध्यम रेडियो, छः लोक विधाओं तथा वेबसाइट ीजजचरूध्ध्ूूूण्पमबतउदबींण्पद का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण दूरस्थ अंचलों एवं मलिन बस्तियों में निवास करने वाली जनता को संदर्भन परिवहन सेवा उपलब्ध न होने के कारण समय से संस्थागत प्रसव सुविधायें उपलब्ध नहीं हो पाती हैं जो मातृ एवं शिशु मृत्यु का एक मुख्य कारण रहा है। इसके निदान हेतु प्रदेश में 102 नेशनल एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध करायी जा रही है, जो गर्भवती माताओं एवं एक वर्ष तक के शिशुओं की बीमारी के इलाज एवं उनके स्वास्थ्य की देख-रेख करने हेतु घर से अस्पताल एवं अस्पताल से घर पहुंचाने का काम किया जा रहा है, इससे प्रदेश में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में 04 अंकों की कमी आई है। उन्होंने कहा कि समाजवादी एम्बुलेंस सेवा 108 जनता में काफी लोकप्रिय है और इससे बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे हैं। भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में निरन्तर गिरावट दर्ज की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डाक्टरों की कमी के बावजूद प्रत्येक माह 08 लाख अधिक मरीज प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में देखे जा रहे हैं। अस्पतालों में दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। सभी को दवा, एक्स-रे, ब्लड टेस्ट आदि निःशुल्क कर दिया गया है।
श्री हसन ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य सेवायें सम्बन्धी जानकारियां को आम लोगों तक पहुंचाने में आशा कार्यकत्रियों का महत्वपूर्ण योगदान है। आशा कार्यकत्रिओं को शीघ्र ही यूनिफार्म दिया जायेगा। उन्हांेने कहा कि प्रदेश में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में और कमी लाने हेतु लगन से कार्य करने की आवश्यकता है। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा को देश में सबसे अच्छी स्वास्थ्य सेवा बनाई जायेगी। इस अवसर पर उन्होंने आशा कार्यकत्रियों को रेडियो सेट का वितरण भी किया।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री शंख लाल मांझी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी देने हेतु ‘चलो गांव की ओर’ अभियान चलाया जा रहा है, ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में और कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर 40 एवं प्रदेश में 50 प्रति हजार मातृ एवं शिशु मृत्यु दर है, जो गत वर्ष 53 प्रति हजार थी। प्रदेश में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में बराबर कमी आ रही है। हमें जनसंख्या वृद्धि पर भी नियंत्रण करना होगा। गत वर्ष प्रदेश में जन्म दर 3.4 प्रतिशत थी जो घटकर 3.3 प्रतिशत हो गयी है, यह अच्छी बात है, लेकिन हमें जन्म दर को और नीचे की ओर ले जाना होगा, तभी हम स्वस्थ प्रदेश का सपना साकार कर सकेंगे।
प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण श्री अरविन्द कुमार ने बताया कि ‘चलो गांव की ओर’ अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रमों एवं आशा की भूमिका पर आधारित 1640 लोकविधा के कार्यक्रमों का प्रदर्शन उत्तर प्रदेश के 820 ब्लाक में लगने वाली ब्लाक स्तरीय हाटों पर किया जायेगा, जिससे अधिक से अधिक ग्रामीण जनता तक संदेश पहुंच सके। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक चलाने के लिये 6 लोक विधाओं- कव्वाली, बिरहा, नौटंकी, जादू, कठपुतली एवं नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम से जुड़े प्रतिभागियों को स्वास्थ्य संबंधी विषयों एवं आशा की भूमिका पर सिफ्सा द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि रेडियो ड्रामा सीरीज ‘सुनहरे सपने संवरती राहें’ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समस्त जानकारियाँ जैसे आशा एवं एएनएम की भूमिका, उनका समुदाय के प्रति व्यवहार के साथ-साथ आरएमएनसीएच$ए के समस्त विषयों को शामिल करते हुए 26 कडि़यों के धारावाहिक का प्रसारण आकाशवाणी के सभी 12 प्राइमरी चैनलों पर किया जायेगा। धरावाहिक को सफल बनाने हेतु प्रदेश के 75 जिलों में 150 श्रोता संघों का आशाओं के संरक्षण में किया तैयार गया है।
श्री कुमार ने बताया कि समुदाय के साथ संवाद स्थापित करने एवं काय्रक्रम को अधिक से अधिक जनता को इस अभियान से जोड़ने हेतु ईनामी सवाल भी पूछे जायेंगे। सही जवाब देने वाले दस श्रोताओं को आकर्षक इनाम दिये जायेंगे और उनका नाम भी धारावाहिक में प्रसारित किया जायेगा। जिन श्रोता संघों से सर्वाधिक पत्र प्राप्त होंगे, ऐसी 20 आशाओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा। अधिक से अधिक पत्र प्राप्त करने हेतु सिफ्सा द्वारा जी0पी0ओ0 लखनऊ में पोस्ट बाक्स नं0 411 भी खोला गया है जिसका पता धारावाहिक के हर एपीसोड में बताया जायेगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन डायरेक्टर श्री अमित कुमार घोष ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम में सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री संजय प्रसाद, डी0जी0 हेल्थ डाॅ0 विजय लक्ष्मी तथा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, आशा कार्यकत्री तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com