स्टूडेण्ट्स फेडरेशन आॅफ इण्डिया ने अपने आदर्श शहीद-ए-आजम भगत सिंह के 107वें जन्म दिवस पर जिला उपाध्यक्ष कुलदीप यादव के नेतृत्व में जिला कार्यालय से जुलूस निकालकर इंकलाबी नारों के साथ ‘ऐ शहीद तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचायेगें, भगत सिंह तेरे सपनों को साकार बना के छोड़ेगें, देश के कोने-कोने को साकार बना के छोड़ेगें, नारों के साथ जिला पंचायत भवन स्थित शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गोष्ठी का आयोजन किया जिसका संचालन जिला सचिव महेश तिवारी व अध्यक्षता विवेक पाण्डेय ने किया।
संचालन करते हुए जिला सचिव महेश तिवारी ने भगत सिंह के जीवन व उनके विचारों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों व नौजवानों से शहीद-ए-भगत सिंह के विचारों को आम जनमानस तक पहुंचाने की अपील की और कहा कि शहीदों के दिखाये रास्ते पर चलकर ही हिन्दुस्तान शहीदों के सपनों का भारत बन सकेगा जिसकी कल्पना शहीदों ने की थी। आगे अपना वक्तव्य जारी रखते हुए कहा कि भगत सिंह व्यक्ति नहीं विचार में थे इसी से सिद्ध हो जाती है कि उन्होंने हिन्दुस्तान रिपब्लिकन सोशलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले भारत के छात्रों नौजवानों व मजदूर, किसानों को जाति धर्म से ऊपर उठकर आजादी की लड़ाई को लामबन्द होकर लड़ने की अपील की। उन्होंने कहा भी था आजादी के बाद अगर सत्ता की कमान को छात्रो, नौजवानों, किसानों और मजदूरों ने अपने हाथ में नहीं लिया तो भारत तो आजाद हो जायेगा। गोरे अंग्रेज भारत से चले जायेगें काले अंग्रेज हम शासन करेगें और व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं होगा यह बात बिल्कुल शत्-प्रतिशत परिणार्थ हो रही है।
इसीक्रम में जिला उपाध्यक्ष कुलदीप यादव ने कहा कि शहीद भगत सिंह जीवन का एक-एक छड़ हम प्रेरणा देता है बाल्यकाल में 14 वर्ष की उम्र में जलिया वाला बाग हत्याकाण्ड के शहीदों के खून से सनी हुई मिट्टी लाकर पूजा घर में रखकर उस पर फूल चढ़ज्ञकर शपथ लेना कि एक दिन भारत से हम ब्रिटिश को भारत से खदेड़कर भारत का आजाद करायेगें। बचपन में देश के प्रति समर्पण व आजादी को लेकर एक अलख जगा दी गयी थी जिसका श्रेय इनके दादा स्वर्ण सिंह व चाचा अजीत सिंह को जाता है।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह, सरिता, दुर्गा प्रसाद यादव, संतोष यादव, शुभम शुक्ला, उदयराज यादव, अखिलेश जायसवाल, मनीष चन्द्र द्विवेदी, प्रशान्त सिंह, विशाल श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, नमन तिवारी, अमन पाण्डेय, अनुराग श्रीवास्तव, अवधेश यादव, बृजेश यादव, रमाकान्त शुक्ल व जिला कमेटी सद्स्य संदीप यादव व साथी देवीलाल समेत 48 की संख्या में छात्र व छात्रा मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com